प्रिंस खान गैंग के 06 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार..। धनबाद: झारखंड की आर्थिक राजधानी धनबाद में संगठित अपराध यानी ऑर्गेनाइज्ड क्राईम को खत्म करने के लिए धनबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दिया है ..वर्ष 2024 के आखिर माह के अंत में एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक साथ तीन कांडों का उद्वेदन कर दिया है.. धनबाद SSP एचपी जनार्दनन ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर मीडिया को बताया कि 01 अक्तूबर 2024 को जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन की हत्या का मामला हो या तेतुलमारी में रेलवे साइडिंग के पास हवाई फायरिंग करने के मामला हो , या फिर सीमेंट व्यवसायी चेतन साव को गोली मारने के मामला या फिर बलियापुर थाना के क्षेत्र में रेलवे ठेका कर्मी विनोद सिन्हा के ऊपर फायरिंग करने का मामला हो, सभी तीन मामले में पुलिस ने कुल 6अपराधी को गिरफ्तार किया है..साथ ही पुलिस ने बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में शामिल तीन अपराधियों को पीछा करके पकड़ा है .. SSP एचपी जनार्दनन ने बताया कि सभी मामलों की उद्वेदन के लिए सिटी एसपी अजीत कुमार और ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी की मॉनिटरिंग में अलग-अलग तीन एसआईटी टीम गठित किया गया था.जिसका नेतृत्व संबंधित एसडीपीओ और ट्रैफिक डीएसपी के साथ पुलिस अधिकारियों की विशेष टीम कर रही थी.. टेक्निकल सेल के सहयोग से इन सभी अपराधियों को ट्रैक करने की कोशिश की गई जिसके तहत गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन जगह अलग-अलग जगहों छापामारी की थी… केंदुआडीह थाना के शिमला बहाल ब्रिज के पास से तीन अपराधी पकड़े गए जिसमें कतरास का राजेश कुमार बधावन उर्फ बब्लू , कतरास का अजय कुमार सिंह और कतरास का सागर कुमार मल्लाह उर्फ बिट्टू को हथियार के साथ पकड़ा गया वही कतरास थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने गणेश गुप्ता और करण सिंह को पीछा कर पकड़ा ..गणेश जहां कतरास के भगत मुहल्ले का रहने वाका है वहीं करण सिंह मधुवन थाना क्षेत्र का निवासी है.. पुलिस ने इन दोनों को उस वक्त पकड़ा जब ये बाइक से भाग रहे थे ..वहीं धनबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने बस स्टैंड के पास से पीछा कर पलामू का रहने वाला प्रियेश कुमार सिंह ऊर्फ राहुल उर्फ देव को गिरफ्तार किया है इन सभी अपराधियों के पास से पुलिस ने 03 पिस्तौल ,16 कारतूस बरामद, 01पल्सर बाइक और 01स्विफ्ट डिजायर और 07मोबाइल बरामद किए गएधनबाद SSP एचपी जनार्दनन ने अपराधियों को चेताते हुए कहा कि कोई भी धनबाद में आकर रंगदारी वसूल करेगा और फायरिंग करके भगाना चाहेगा तो पुलिस के हाथ से बच नहीं सकेगा प्रिंस खान गैंग से जुड़े सभी अपराधियों को दबोचने के लिए पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई शुरू की हैSSP ने आम लोगों से अपील की करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति उसके बहकावे में नहीं आए जो अपराधी दुबई में बैठकर रंगदारी मांग रहा है और उसके कहने पर कोई धनबाद में फायरिंग करने की कोशिश करेगा पुलिस “जैसा को तैसा” ही जवाब देगी SSP के अनुसार धनबाद के कुछ बेरोजगार युवा पैसे की लालच में आकर प्रिंस खान गैंग के लिए काम करने के लिए तैयार हो जाते हैं वैसे लोगों को हिदायत दी जाती है कि वो किसी के झांसे में नहीं आए..SSP के अनुसार धनबाद में प्रिंस खान गैंग का मुख्य सरगना कतरास के भगत मोहल्ला निवासी गणेश गुप्ता नाम का व्यक्ति कर रहा था जो मूल रूप से बिहार बोधगया का रहने वाला है .. हाल ही में यह अपराधी 26 9.2024 को धनबाद जेल से जमानत पर बाहर निकाला है..प्रिंस खान गैंग से जुड़े होने के मामले में पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है .. प्रिंस खान गैंग के लिए रंगदारी वसूलने ,दहशत फैलाने के लिए भाड़े का शूटर के तौर पर काम कर रहें सभी अपराधियों को पकड़ने में पुलिस रात दिन जुटी हुई है.. SSP एचपी जनार्दनन ने कहा कि दुबई में बैठा प्रिंस अगर धनबाद की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने में लगा है तो पुलिस भी विधि व्यवस्था और कानून को अपने हाथ में लेने वाले सभी गुर्गों को पकड़ने और सख्त कार्रवाई करने में जुटी है.कोई भी हो पुलिस के हाथों वो बच नहीं सकेगा.जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उनकी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.. SSP ने यह भी कहा कि इस कांड के उद्भेदन में शामिल बाघमारा SDPO पीके सिंह ,डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम , SDPO सिंदरी आशुतोष सत्यम ..डीएसपी शंकर कामती और डीएसपी ट्रैफिक अरविंद कुमार सिंह समेत इस आपराधिक नेटवर्क को पकड़ने वाले SIT टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी को रिवॉर्ड देने के साथ ही प्रशस्ति पत्र देने के लिए पुलिस मुख्यालय को पत्र भेजा जाएगा.. *ब्यूरो चीफएमडी वसीम अंसारी*
प्रिंस खान गैंग के 06 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार..। धनबाद: झारखंड की आर्थिक राजधानी धनबाद में संगठित अपराध यानी ऑर्गेनाइज्ड क्राईम को खत्म करने के लिए धनबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दिया है ..वर्ष 2024 के आखिर माह के अंत में एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक साथ तीन कांडों का उद्वेदन कर दिया है.. धनबाद SSP एचपी जनार्दनन ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर मीडिया को बताया कि 01 अक्तूबर 2024 को जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन की हत्या का मामला हो या तेतुलमारी में रेलवे साइडिंग के पास हवाई फायरिंग करने के मामला हो , या फिर सीमेंट व्यवसायी चेतन साव को गोली मारने के मामला या फिर बलियापुर थाना के क्षेत्र में रेलवे ठेका कर्मी विनोद सिन्हा के ऊपर फायरिंग करने का मामला हो, सभी तीन मामले में पुलिस ने कुल 6अपराधी को गिरफ्तार किया है..साथ ही पुलिस ने बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में शामिल तीन अपराधियों को पीछा करके पकड़ा है .. SSP एचपी जनार्दनन ने बताया कि सभी मामलों की उद्वेदन के लिए सिटी एसपी अजीत कुमार और ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी की मॉनिटरिंग में अलग-अलग तीन एसआईटी टीम गठित किया गया था.जिसका नेतृत्व संबंधित एसडीपीओ और ट्रैफिक डीएसपी के साथ पुलिस अधिकारियों की विशेष टीम कर रही थी.. टेक्निकल सेल के सहयोग से इन सभी अपराधियों को ट्रैक करने की कोशिश की गई जिसके तहत गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन जगह अलग-अलग जगहों छापामारी की थी… केंदुआडीह थाना के शिमला बहाल ब्रिज के पास से तीन अपराधी पकड़े गए जिसमें कतरास का राजेश कुमार बधावन उर्फ बब्लू , कतरास का अजय कुमार सिंह और कतरास का सागर कुमार मल्लाह उर्फ बिट्टू को हथियार के साथ पकड़ा गया वही कतरास थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने गणेश गुप्ता और करण सिंह को पीछा कर पकड़ा ..गणेश जहां कतरास के भगत मुहल्ले का रहने वाका है वहीं करण सिंह मधुवन थाना क्षेत्र का निवासी है.. पुलिस ने इन दोनों को उस वक्त पकड़ा जब ये बाइक से भाग रहे थे ..वहीं धनबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने बस स्टैंड के पास से पीछा कर पलामू का रहने वाला प्रियेश कुमार सिंह ऊर्फ राहुल उर्फ देव को गिरफ्तार किया है इन सभी अपराधियों के पास से पुलिस ने 03 पिस्तौल ,16 कारतूस बरामद, 01पल्सर बाइक और 01स्विफ्ट डिजायर और 07मोबाइल बरामद किए गएधनबाद SSP एचपी जनार्दनन ने अपराधियों को चेताते हुए कहा कि कोई भी धनबाद में आकर रंगदारी वसूल करेगा और फायरिंग करके भगाना चाहेगा तो पुलिस के हाथ से बच नहीं सकेगा प्रिंस खान गैंग से जुड़े सभी अपराधियों को दबोचने के लिए पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई शुरू की हैSSP ने आम लोगों से अपील की करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति उसके बहकावे में नहीं आए जो अपराधी दुबई में बैठकर रंगदारी मांग रहा है और उसके कहने पर कोई धनबाद में फायरिंग करने की कोशिश करेगा पुलिस “जैसा को तैसा” ही जवाब देगी SSP के अनुसार धनबाद के कुछ बेरोजगार युवा पैसे की लालच में आकर प्रिंस खान गैंग के लिए काम करने के लिए तैयार हो जाते हैं वैसे लोगों को हिदायत दी जाती है कि वो किसी के झांसे में नहीं आए..SSP के अनुसार धनबाद में प्रिंस खान गैंग का मुख्य सरगना कतरास के भगत मोहल्ला निवासी गणेश गुप्ता नाम का व्यक्ति कर रहा था जो मूल रूप से बिहार बोधगया का रहने वाला है .. हाल ही में यह अपराधी 26 9.2024 को धनबाद जेल से जमानत पर बाहर निकाला है..प्रिंस खान गैंग से जुड़े होने के मामले में पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है .. प्रिंस खान गैंग के लिए रंगदारी वसूलने ,दहशत फैलाने के लिए भाड़े का शूटर के तौर पर काम कर रहें सभी अपराधियों को पकड़ने में पुलिस रात दिन जुटी हुई है.. SSP एचपी जनार्दनन ने कहा कि दुबई में बैठा प्रिंस अगर धनबाद की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने में लगा है तो पुलिस भी विधि व्यवस्था और कानून को अपने हाथ में लेने वाले सभी गुर्गों को पकड़ने और सख्त कार्रवाई करने में जुटी है.कोई भी हो पुलिस के हाथों वो बच नहीं सकेगा.जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उनकी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.. SSP ने यह भी कहा कि इस कांड के उद्भेदन में शामिल बाघमारा SDPO पीके सिंह ,डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम , SDPO सिंदरी आशुतोष सत्यम ..डीएसपी शंकर कामती और डीएसपी ट्रैफिक अरविंद कुमार सिंह समेत इस आपराधिक नेटवर्क को पकड़ने वाले SIT टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी को रिवॉर्ड देने के साथ ही प्रशस्ति पत्र देने के लिए पुलिस मुख्यालय को पत्र भेजा जाएगा.. *ब्यूरो चीफएमडी वसीम अंसारी*
- बलियापुर के आंगनबाड़ी केंद्रों में किया स्वेटर वितरण बलियापुर : बढ़ती ठंड को देखते हुए और सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए स्वेटर उपलब्ध कराया गया है। इसी क्रम में बलियापुर प्रखंड के बलियापुर पूर्वी पंचायत के डांगापाड़ा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 4 और पलानी पंचायत के गुलूडीह केंद्र संख्या 2 और पलानी आदिवासी टोला में शनिवार को मुख्य अतिथि उप प्रमुख आशा देवी एवं विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी नारायण महतो ने आंगनबाड़ी केंद्रों में दर्जनों बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया। इस अवसर पर उप प्रमुख ने कहा कि शीत लहरी जारी है और ठंड बढ़ने की संभावना है। इसको देखते हुए सरकार ने नौनिहालों को स्वेटर उपलब्ध कराया। निश्चय ही सरकार का एक सराहनीय कदम है।सराहनीय है। बच्चे स्वेटर पाकर काफी खुश थे। मौके पर उप प्रमुख आशा देवी, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी नारायण महतो, सेविका शाहिदा खातून, कविता कुमारी, कुमारी दुलाली, सहायिका अनीता देवी, सुनीता देवी, पोषण सखी प्रतिमा देवी, पिंकी देवी, वार्ड सदस्य चंपा देवी, समाजसेवी सुबल महतो, स्वपन महतो आदि उपस्थित थे। संवाददाता :- एस के तौफिक की रिपोर्ट।1
- || Bhatinda waterfall || Most beautiful waterfall ||1
- Bhatinda falls1
- ST. Mary's Church School Dhanbad Jharkhand // My FriendVlog Video // #sabinamarandiofficial ||1
- New public shorts jharkhand DHANBAD video public1
- Get pc build under 29,500 only in dhanbad, jharkhand - jhajharia computer1
- Tora jab se dekhlo||1