Shuru
Apke Nagar Ki App…
Midia
More news from Jalaun and nearby areas
- Post by Midia1
- जालौन...... सरकार की योजना बिजली बिल माफी के तहत आज ग्राम औरेखी मे जालौन बिजली विभाग द्वारा बिल माफी के लिए कैंप लगाया गया जिसे जिसमें 20 लोगों को लाभ मिला है1
- जालौन: नेशनल हाइवे पर बाइक सवारों की जानलेवा स्टंटबाजी का वीडियो वायरल। उरई कोतवाली क्षेत्र, कालपी रोड, संकट मोचन मंदिर के पास का मामला1
- *ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया* *भावनात्मक मामला आया सामने ज़ब एक युवक चढ़ा ऊंचे पोल पर* औरैया --औरैया में पारिवारिक अनबन के बीच एक युवक की भावनात्मक आवेश में उठाई गई कदम ने बड़ा हादसा होने से बचा लिया। मामले के अनुसार, युवक ने अपनी चचेरी बहन को पड़ोसी युवक द्वारा टोका-टाकी करने पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ गई। इसी नाराज़गी में युवक अचानक एक ऊंचे विद्युत पोल पर चढ़ गया, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष बेला गंगादास गौतम टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। उन्होंने धैर्य और समझदारी के साथ युवक से संवाद किया और उसे शांत कराया। लगभग कुछ देर की कड़ी मशक्कत और समझाइश के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया। स्थानीय लोगों ने थाना बेला पुलिस और विशेष रूप से थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम की त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ की सराहना की।3
- दारू मत पिया करो भाई रात में लुगाई ने बहुत मारा भाई#🥰😄🤪🤣#हंसते मुस्कुराते रहो कमेंट करते रहो भाई1
- कानपुर के जाजमऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही एक महिला की 14 वर्षीय बेटी के साथ उसके प्रेमी ने एक साल तक शोषण किया। मां मजदूरी पर जाती थी और उसी दौरान आरोपी अजीत बच्ची को धमकाकर अत्याचार करता रहा। जब बच्ची ने हिम्मत जुटाकर अपनी मां को सच्चाई बताई, तो उसने तुरंत जाजमऊ थाने में FIR दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेके क्रॉसिंग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसीपी आकांक्षा पांडे ने पुष्टि की कि नाबालिग बेटी लंबे समय से शोषण का शिकार हो रही थी। यह घटना लिव-इन रिश्तों के पीछे छिपे जोखिमों और बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।1
- *मौदहा नगर में मेडिकल स्टोर पर छापे मेरी से मचा हड़काम* *सैकड़ो कफ सिरप की खाली सीसी बरामद गोदाम किया सीज* *मेडिकल स्टोर मालिक को नोटिस मालिकुआ चौराहा स्थित श्री नारायण मेडिकल स्टोर में शुक्रवार को* *उप जिला अधिकारी करणवीर सिंह,ड्रग इंस्पेक्टर मनोज कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजकुमार पांडे,व कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार सिंह की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की* *टीम ने स्टोर से आधा दर्जन से अधिक दावों के सैंपल भी लिए हैं* *अधिकारियों ने मेडिकल स्टोर मालिक को 3 दिन के भीतर सभी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने का नोटिस दिया है* *टीम की इस कार्रवाई के बाद नगर के कई मेडिकल स्टोर्स ने एहतियातन अपने शटर बंद कर लिए* *जिस कारण स्थानीय मरीज को दवा न मिलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा*1
- Post by Midia1