Shuru
Apke Nagar Ki App…
SN
Satendra Nageshwar
- UUser5385Balaghat, Madhya Pradesh🤝on 14 October
- UUser8455Katangi, Balaghat👏on 13 October
- TKTahir KhanDelhi💣on 10 October
- GunjanLalbarra, Balaghat💣on 9 October
- GGGa GoudAraria, Bihar😡on 9 October
More news from Chhattisgarh and nearby areas
- एक महिला कॉन्स्टबल का पुरे पुलिस वालो से सम्बन्ध थे सभी लोगो किया खुली पोल :-2
- नवोदय विद्यालय कक्षा पांचवी की परीक्षा हुई हमने विस्तार से बच्चों के माता-पिता से जानकारियां ली। मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला साईंखेड़ा में, देखें क्या कहा माता-पिता ने।1
- लियोने मेसी ने की राहुल गांधी को अर्जेंटीना वाली टीशर्ट गिफ्ट, अमित शाह बोले हमने लाल आतंक खत्म किया, पंकज चौधरी होंगे उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री गोपी ने किया भाजपाई डांस और थल सी अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने लगाई डिप्स... देखिए 6 बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर....1
- “ग्रामीणों के लिए खुशखबरी! अब इलाज होगा गांव में ही”1
- जिला बैतूल थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार द्वारा शहर में बीच सड़क खड़े वाहनों से आवागमन में हो रही परेशानी के चलते चालानी कार्यवाही की गई मुलताई थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार द्वारा शहर के मध्य से चलने वाले बड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई l जिससे बड़े वाहन चालकों में हड़कंप मच गया lथाना प्रभारी द्वारा कृषि उपयोग में आने वाले बड़े-बड़े थ्रेसरों को हार्वेस्टरों को नाका नंबर 1 से पकड़कर लाया गया एवं चालानी कार्रवाई की गई l थाना प्रभारी का कहना है की बड़े वाहनों की आवागमन पर सुबह 6:00 से रात के 9:00 तक पाबंदी लगाई गई है जिसका प्रचार प्रसार हेतु एल ई डी स्क्रीन पर विज्ञापन भी चलाया जा रहा है lउसके बाद भी बड़े वाहन निरंतर मध्य शहर से गुजरते रहते है l जिससे नगर के मध्य में हर दस मिनट में जाम की स्थिति बन जाती है l नगर वासियों का कहना है इस तरह की बड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई करने से शहर के बीच आवागमन की सुविधा अच्छे से रहेगी एवं जाम की स्थिति नहीं बनेगीl आज थाना प्रभारी द्वारा की गई चालानी कार्यवाही से नगर वासी प्रसन्नचित नजर आएlइस स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी ने आज शाम 6:00 बजे से नागपुर नाके से लेकर बस स्टैंड तक बड़े वाहनों को पकड़कर चालानी कार्यवाही की गईl एवम चालान काटे गए l इसी तरह अगर पुलिस द्वारा प्रतिदिन नगर के मध्य गुजरते हुए वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई तो शहर के मध्य से गुजरने वाले बड़े वाहनों पर अंकुश लगेगा एवं ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार होगा l लगता है मुलताई के नगर वासियों को ट्रैफिक जाम की स्थिति से जल्दी छुटकारा मिल जाएगा l पुलिस विभाग की ये कार्यवाही वाकई काबिले तारीफ है l नगर वासियों को इस कार्य के लिए हर संभव पुलिस की सहायता करनी चाहिए lताकि मुल्ताई आवागमन की सुविधा सुचारु रूप से बनी रहे l क्योंकि जब तक नगरवासी इस ट्रैफिक व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग नहीं करेंगे lतब तक नगर के बीच के सड़क की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चल नहीं सकती l लेकिन जब से नवागत थाना प्रभारी ने मुलताई थाने की कमान संभाली है l तब से ट्रॉफीक व्यवस्था काफी हद तक चुस्त दुरुस्त नजर आई।1
- श्रीराम कन्ट्रकशन डामर प्लाट पेन्ड्रीडीह मे अचानक हार्ड अटेक आने से कर्मचारी की हुई मौत हिर्री पुलिस जांच मे जुटी शनिवार की रात 10 बजे हिर्री पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नाम सूचक - धर्मेन्द्र कुमार नापित पिता स्व. श्री छोटेलाल नापित उम्र 29 साल साकिन सिरौली थाना मंझौली जिला सिंधी मध्य प्रदेश मृतक का नाम - राजेश कुमार पिता अमरनाथ मारन पता ग्राम जरही थाना राजेन्द्र नगर जिला अनुपपुर मध्य प्रदेश विवरण- सूचक धर्मेन्द्र कुमार नापित पिता स्व. श्री छोटेलाल नापित उम्र 29 साल साकिन सिरौली थाना मंझौली जिला सिंधी मध्य प्रदेश हमराह नफिस खान पिता स्व. मिराज खान उम्र 29 साल साकिन राज नगर कालोनी थाना रामनगर जिला अनुपपुर मध्य प्रदेश के साथ शनिवार की सुबह 11.20 बजे थाना उपस्थित आकर मौखिक मर्ग इंटीमेशन चाक कराया कि श्रीराम कन्ट्रकशन डामर प्लाट पेन्ड्रीडीह चौक में काम करने वाला राजेश कुमार पिता अमरनाथ मारन ग्राम जरही थाना राजेन्द्र ग्राम जिला अनुपपुर मध्य प्रदेश का दिनांक 12.12.2025 के रात्रि को मेस में खाना खा कर अपने साथीयों के साथ रूम में सो गये थे कि दिनांक 13.12.2025 के रात्रि 01.30 बजे राजेश कुमार उठ कर बताये कि मेरे सिने में दर्द हो रहा है और बोला कि मुझे ईलाज कराने कही ले चलो तो हम लोग उसको पानी पिलाये फिर ज्यादा दर्द होने से उसको ईलाज कराने के लिये मै एवं मेरे साथी अलाम असारी ड्रायवर प्रकाश शुक्ला के साथ फोर वीलर वाहन से बिलासपुर के लाईफ केयर अस्पताल ले गये जहाँ डांक्टर द्वारा चेक करने पर डांक्टर साहब ने मृत होना बताया तब हम लोग उसके शव को श्रीराम कन्ट्रकशन डामर प्लाट पेन्ड्रीडीह वापस ले आये वहां उसके रूम के सामने शव को रखे है फिर उसके बाद फोन से घटना कि सूचना उसके परिजन को दिये है कि सूचक की सूचना पर मर्ग क्रमांक 50/2025 धारा 194 बी एन एस एस कायम कर मर्ग पंचनामा कार्यवाही में लिया गया है जिसके बाद परिजनों के आने के बाद शव को बिल्हा के चिर घर ले जा कर पी एम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया हैं इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मृतक के दो बेटे और एक पत्नी हैं जिनके खातिर मृतक राजेश मध्यप्रदेस से बिलासपुर कमाने खाने आया हुवा था उसे भी पता नहीं था की उसकी मौत अचानक हार्ड अटेक से हों जाएगी फिलहाल पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई हैं1
- *मवई ब्लॉक की 52 पंचायत—एक भी जगह सुचारू नल-जल व्यवस्था नही* *एक किलोमीटर दूर झिरिया से पानी लाने मजबूर ग्रामीण—बारिश में पानी पूरी तरह गंदा #pro #मंडला #facebookreel #mandala #FacebookPage #news PRO Jansampark Mandla1
- पूर्व मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर की सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई बड़ी की है ।1
- वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन। खबर बैतूल जिले के मुलताई से जहां अदालत परिसर में वर्ष की अंतिम लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत की शुरुआत माँ सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर विधिवत पूजन के साथ की गई। लोक अदालत में एडीजे संदीप पाटिल,एडीजे संजय भलावी, न्यायाधीश वास्कले, लोक अभियोजन अधिकारी मालिनी देशराज, नायब नाजिर देवेंद्र मौखलगाये सहित अन्य न्यायिक अधिकारी कर्मचारी, अधिवक्ता एवं पक्षकार उपस्थित थे। लोक अदालत के इस भव्य आयोजन के दौरान नगर पालिका, विद्युत विभाग सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद हुए जहाँ आपसी सहमति से प्रकरणों के निराकरण का प्रयास किया गया, जिससे पक्षकारों को त्वरित एवं सुलभ न्याय मिल सके।1