Shuru
Apke Nagar Ki App…
ग्राम पंचायत तजपुरा मध्य प्रदेश के सीहोर जिले का goan है इस goan की खासियत ये है इस goan के लोग अपनी बेटियों को शादी के बाद जमाई गांव में घर बनवा देते है और किराया खर्चा आने जाने की परेशानी से निजात पा लेते है नल जल योजना बाधित होने से बेटियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
सत्यनारायण panwar
ग्राम पंचायत तजपुरा मध्य प्रदेश के सीहोर जिले का goan है इस goan की खासियत ये है इस goan के लोग अपनी बेटियों को शादी के बाद जमाई गांव में घर बनवा देते है और किराया खर्चा आने जाने की परेशानी से निजात पा लेते है नल जल योजना बाधित होने से बेटियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
More news from Harda and nearby areas
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- पिपरिया के प्रसिद्ध चौरागढ़ मंदिर के महंत 1008 बाबा गरीबदास का बुधवार को शाम 4:00 बजे निधन हो गया है वह करीब 90 वर्ष के थे उनके निधन की खबर मिलते ही पचमढ़ी और आसपास के इलाकों सहित देश भर में एन एक लाखों भक्त के बीच 100 की लहर दौड़ गई महंत जी का आध्यात्मिक प्रभाव मध्य प्रदेश और विदर्भ महाराष्ट्र सहित पूरे देश में फैला हुआ था महंत गरीबदास जी महाराज के अनुयाई न केवल आम जनता में थे बल्कि कई बड़ी हस्तियां भी उन्हें अपना गुरु मानती थी पचमढ़ी के तहसीलदार वैभव बैरागी ने उनके निधन की पुष्टि की है उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार के समय और कार्यक्रम की जानकारी जल्द ही आधिकारिक तौर पर दी जाएगी निदान की खबर फैलते ही भक्त पचमढ़ी और मठ परिसर की ओर पहुंचने लगे हर कोई अपने गुरु के अंतिम दर्शन के लिए व्याकुल नजर आ रहा है भक्ति का कहना है कि चौरागढ़ महादेव मंदिर के विकास और सामाजिक कार्यों में महाराज का योगदान कभी बुलाया नहीं जा सकेगा छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू ने देहरादून व्यक्त किया है कहा महाराज जी के समाधि लेने का समाचार अत्यंत दुखद है छिंदवाड़ा पांढुर्णा और महाराष्ट्र में आनेk लाखों शिष्य हैं यह मेरी व्यक्तिगत क्षति है सोशल मीडिया पर भी लोग महाराज जी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं1
- कन्नौद के ग्राम भिलाई में सरकारी कुएं पर किया दबंगों ने कब्जा ग्रामीण जन पानी को तरसे एसडीएम को की लिखी शिकायत कन्नौद जनपद की ग्राम पंचायत भिलाई में पानी का गंभीर संकट — सरकारी कुआँ निर्मल नीर योजना का दबंगो का कब्जा निजी हाथों में, आदिवासी मोहल्ले को नहीं मिल रहा पानी कन्नौद जनपद पंचायत के ग्राम भिलाई में शासकीय कुए पर दबंगों ने कब्जा कर आदिवासी मोहल्ले के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है जिसको लेकर ग्राम भिलाई के बड़ी संख्या में लोग एसडीएम कार्यालय कन्नौद पहुंचकर एसडीएम कन्हैया लाल तिलवारी को एक आवेदन सोपा जिसमें बताया गया है कि हमारे ग्राम में निर्मल नीर के तहत पुराने कुएं में शासकीय मोटर व निजी मोटरे पानी के डाली है जिन्हें दबंग के द्वारा मोटर के पाइप काट दिए गए जिससे कि हम आदिवासियों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिसको लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा गया है ग्रामीणों का आरोप कुआं से खेतों में की जा रही सिंचाई ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं महिलाओं को लाना पड़ रहा है दूर-दराज से पानी पंचायत सचिव पवन प्रजापति एवं पी एच ई विभाग के इंजीनियर ने कुआं एवं ट्यूब वेल को सुखा घोषित करने का बनाया पंचनामा1
- जमा से बदहाल भोपाल करोद चौराहे पर मेट्रो निर्माण कार्य के चलते और सड़कों पर ठेले वालों के अवैध अतिक्रमण से डेली कठिनाइयों का सामना करते हुए आम जनता।1
- भोपाल पुलिस को मिली बड़ी सफलता रातीबड़ थाने में चोर को पकड़ा 4 घंटे के भीतर1
- वर्कतुल्ला यूनिवर्सिटी भोपाल में छात्रों का हंगामा छात्रों ने लगाए यूनिवर्सिटी पर गंभीर आरोप अभी तो ये स्पष्ट है वर्कतुल्ला यूनिवर्सिटी भ्रष्ट हैं ऐसे नारे छात्रों ने लगाए संवाददाता सिद्धार्थ ब्रजपुरिया की रिपोर्ट1
- भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेकाबू कार ने लोगों को और वाहनों को मारी टक्कर हास्य में करीब आधा दर्जन लोगों को ही चोटे1
- पिपरिया विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आज बुधवार को 2:00 बजे से दावे और आपत्तियां प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है तहसील रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय की निर्वाचन शाखा में मतदाता अपने दस्तावेज लेकर पहुंचे यह प्रक्रिया मतदाता सूची के गहन पुण्य निरीक्षण एस ए आर का काम पूरा होने के बाद शुरू की गई उन मतदाताओं को नाम जुड़वाने का अवसर दिया जा रहा है जिनके नाम वोटर लिस्ट के अंतिम प्रकाशन में शामिल नहीं हो पाए थे बीएलओ घर-घर पहुंचे थे लेकिन 2003 की वोटर लिस्ट से सैकड़ो मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो पाई थी सहायक रिटर्निग अधिकारी वैभव बैरागी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में कुल 1811 जो मैपिंग मतदाताओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगे थे पिछले दो दिनों से इन दागों और आपत्तियों पर सुनवाई चल रही है अब तक 200 से अधिक नोटिस ऑन में से 141 लोगों ने अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का दावा पेश किया है निर्वाचन आयोग के निर्देशनों के तहत इन दस्तावेजों की जांच के बाद नाम जोड़े जाएंगे1