✍️ *यूपी में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, सत्ता के ब्राह्मण-ठाकुर भी खुलकर शक्ति प्रदर्शन करने लगे हैं..!* कल यूपी विधानसभा के शीत कालीन सत्र के दूसरे दिन ब्राह्मण नेताओं की एक बैठक ने सियासी गलियारों से लेकर गलियों-चौराहों और नुक्कड़ की चर्चाओं में ये मुद्दा फिर से गरमा दिया.. ये बैठक लखनऊ में कुशीनगर से भाजपा विधायक पीएन पाठक के घर पर हुई. सूत्रों का कहना है कि बैठक में 46 ब्राह्मण MLA/MLC आये थे.. खाने में लिट्टी-चोखा था. मंगलवार के व्रत की संभावना के चलते फलाहार का भी इंतजाम था.. आयोजन में नृपेन्द्र मिश्र के बेटे MLC साकेत मिश्र भी मौजूद थे. बैठक में रत्नाकर मिश्र, उमेश द्विवेदी, MLC, प्रकाश द्विवेदी, रमेश मिश्र, शलभमणि त्रिपाठी, विपुल दूबे, राकेश गोस्वामी, रवि शर्मा, विनोद चतुर्वेदी, संजय शर्मा, विवेकानंद पाण्डेय, अनिल त्रिपाठी, अंकुर राज तिवारी, एमएलसी बाबूलाल तिवारी, विनय द्विवेदी, सुभाष त्रिपाठी, अनिल पाराशर, कैलाशनाथ शुक्ला, प्रेमनारायण पाण्डेय, ज्ञान तिवारी, सुनील दत्त द्विवेदी, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह भूमिहार शामिल थे. यूपी में 52 ब्राह्मण विधायक एमएलसी हैं जिसमें से 46 भाजपा के हैं.. विधानसभा के पिछले मॉनसून सत्र के दौरान ठाकुर विधायकों का जुटान हुआ था जिसे "कुटुंब" नाम दिया गया था. तब बीजेपी के साथ ही अन्य दलों के ठाकुर विधायक भी उस सम्मेलन में पहुंचे थे. हालांकि, विधायकों ने उस आयोजन को पारिवारिक मिलन बताया था लेकिन उस मिलन के बाद से ठाकुर/ब्राह्मण का माहौल गरम हो गया था. कल की बैठक उसी आयोजन का जवाब मानी जा रही है।
✍️ *यूपी में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, सत्ता के ब्राह्मण-ठाकुर भी खुलकर शक्ति प्रदर्शन करने लगे हैं..!* कल यूपी विधानसभा के शीत कालीन सत्र के दूसरे दिन ब्राह्मण नेताओं की एक बैठक ने सियासी गलियारों से लेकर गलियों-चौराहों और नुक्कड़ की चर्चाओं में ये मुद्दा फिर से गरमा दिया.. ये बैठक लखनऊ में कुशीनगर से भाजपा विधायक पीएन पाठक के घर पर हुई. सूत्रों का कहना है कि बैठक में 46 ब्राह्मण MLA/MLC आये थे.. खाने में लिट्टी-चोखा था. मंगलवार के व्रत की संभावना के चलते फलाहार का भी इंतजाम था.. आयोजन में नृपेन्द्र मिश्र के बेटे MLC साकेत मिश्र भी मौजूद थे. बैठक में रत्नाकर मिश्र, उमेश द्विवेदी, MLC, प्रकाश द्विवेदी, रमेश मिश्र, शलभमणि त्रिपाठी, विपुल दूबे, राकेश गोस्वामी, रवि शर्मा, विनोद चतुर्वेदी, संजय शर्मा, विवेकानंद पाण्डेय, अनिल त्रिपाठी, अंकुर राज तिवारी, एमएलसी बाबूलाल तिवारी, विनय द्विवेदी, सुभाष त्रिपाठी, अनिल पाराशर, कैलाशनाथ शुक्ला, प्रेमनारायण पाण्डेय, ज्ञान तिवारी, सुनील दत्त द्विवेदी, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह भूमिहार शामिल थे. यूपी में 52 ब्राह्मण विधायक एमएलसी हैं जिसमें से 46 भाजपा के हैं.. विधानसभा के पिछले मॉनसून सत्र के दौरान ठाकुर विधायकों का जुटान हुआ था जिसे "कुटुंब" नाम दिया गया था. तब बीजेपी के साथ ही अन्य दलों के ठाकुर विधायक भी उस सम्मेलन में पहुंचे थे. हालांकि, विधायकों ने उस आयोजन को पारिवारिक मिलन बताया था लेकिन उस मिलन के बाद से ठाकुर/ब्राह्मण का माहौल गरम हो गया था. कल की बैठक उसी आयोजन का जवाब मानी जा रही है।
- #AligarhNews #KhairPolice #DogBiteAwareness #RabiesSeBachav #JaanSeKhilaadNahi #SwasthyaJagrukta #PublicAwareness #SamayParIlaj #LifeSavingMessage #UPNews1
- अयोध्या जिले में थाना कोतवाली नगर अंतर्गत हवाई पट्टी पुलिस चौकी के सामने ओवर ब्रिज के नीचे कुछ दिनों से रह रही एक मानसिक विक्षिप्त महिला कड़कड़ाती ठंड व कोहरे से कपकपाती हुई मिली,आते जाते लोग इस ठंड से कपकपाती महिला को जो खुले आसमान के नीचे रह रही थी नजरअंदाज करते नजर आए,सूचना पर पहुंची वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी प्रभा मणि पाल का लावारिस महिला को आश्रय घर भेजने का प्रयास रंग लाया,लगभग 3,4 दिनो के अथक प्रयास से कोतवाली नगर अयोध्या के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार पाण्डेय हवाई पट्टी पुलिस चौकी इंचार्ज द्वारा कानूनी औपचारिकता पूरी कर महिला का जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य परीक्षण करवाकरमहिला अस्पताल के आशा राम के सहयोग से महिला को वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी प्रतिभा मणि पाल,चिकित्सालय के आशाराम के सहयोग से स्टाफ नर्स नगर कोतवाली की महिला आरक्षी के सहयोग से मातृ छाया उम्मीद संस्था लखनऊ भेजवाया गया।1
- मां दुर्गा यहां विराजमान है, 9 पिंडियों के स्वरूप में😱😳| Shri Nav Durga Jhalari Mata Mandir Katra | Nav Durga Mandir | Nav Durga Mata Mandir Katra 9 दुर्गा मंदिर कटरा, जिसे नौ देवी मंदिर भी कहते हैं, कटरा से लगभग 8-9 किलोमीटर दूर एक गुफा मंदिर है, जहाँ माँ दुर्गा के नौ स्वरूप प्राकृतिक चट्टानों (पिंडियों) के रूप में विराजमान हैं और यह वैष्णो देवी यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो भक्तों को आध्यात्मिक शांति प्रदान करता है. नौ देवियों के स्वरूप (Nine Forms of Goddess Durga): यहाँ महाकाली, महालक्ष्मी, महासरस्वती, महा दुर्गा, महा गौरी, महा चंडिका, महा वैष्णो देवी, महा अन्नपूर्णा और महा ज्वाला देवी है #NavDurgaMandir #ShriNavDurgaJhalariMataMandirKatra #VaishnoDevi #NavDeviMandir #Katra1
- ➡️ *थाना मण्डी पुलिस को मिली सफलता मुठभेड़ के दौरान, लूट के मुकदमे का वांछित 01 हिस्ट्रीशीटर शातिर लूटेरा अभियुक्त घायलवस्था में गिरफ्तार, जिसके कब्ज़े से 01 तमंचा .315 बोर , 01 जिन्दा कारतूस 01 खोखा कारतूस .315 बोर , 01 बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल एवं थाना बेहट पर पंजीकृत लूट के मकुदमें से संबंधित 6,900/- रुपये नगद बरामद ।* ➡️ *जिसके संबंध में क्षेत्राधिकारी प्रथम,सहारनपुर द्वारा दी गयी बाईट।*1
- दिल्ली में अटल कैंटीन शुरुआत कल होने वाली है नई दिल्ली/दिल्ली में 5, रुपया में पौष्टिक भोजन 25 DEC 25 को अटल कैंटीन की शुरुआत होने जा रही है1
- जौनपुर के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के पूरा रजवार गाँव में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गाँव निवासी यादवेन्द्र यादव का लगभग 11 वर्षीय पुत्र अखंड यादव घर में लगे नल से पानी चलाने गया था। नल में समरसेबल पंप लगा हुआ था, जिसमें किसी तकनीकी खराबी के चलते विद्युत करंट प्रवाहित हो रहा था। जैसे ही अखंड ने नल का हैंडिल पकड़ा, वह अचानक करंट की चपेट में आ गया और तेज आवाज में चिल्लाने लगा। बच्चे की चीख सुनते ही घर में मौजूद परिजन घबरा गए और तुरंत मौके पर पहुंचे। करंट प्रवाहित होने के कारण अखंड का हाथ नल के हैंडिल से चिपक गया था, जिससे वह खुद को छुड़ा नहीं पा रहा था। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए परिजनों ने बिना देर किए घर का मेन फ्यूज बंद किया। बिजली सप्लाई कटते ही अखंड का हाथ नल से छूटा और उसकी जान बच सकी। घटना के बाद परिजन आनन- फानन में अखंड को इलाज के लिए बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया और बताया कि करंट का असर हल्का है तथा बच्चा अब पूरी तरह खतरे से बाहर है। फिलहाल अखंड की हालत सामान्य है और वह सुरक्षित है।1
- ट्रेन के नीचे लेता बच्चा।। ये छोटा बच्चा पटरी के अंदर लेट ऐसे गया जैसे डर नाम की चीज़ हो ही नहीं ट्रेन ऊपर से गुजरती रही पर इसका जिगरा पत्थर जैसा रह1
- हाईवे के एक तरफ नहीं स्ट्रीट लाइट रात में वाहन चलाना खतरों से भरा..? कोहरे की स्थिति में वाहन चलाते समय कृपया हैज़र्ड लाइट अवश्य चालू रखें। सुरक्षित दूरी बनाए रखें,अचानक ब्रेक व ओवरटेक से बचें और निर्धारित गति सीमा का पालन करें। आपकी सावधानी, सबकी सुरक्षा। रिपोर्ट - @विकास गुप्ता बोले प्रयागराज यमुनानगर : हाईवे पर स्ट्रीट लाइटें बंद, रखरखाव वाली एजेंसी बेखबर..? हाईवे और जारी बजट में स्ट्रीट लाइटों की खराब स्थिति के कारण नागरिक परेशान हैं। एनएचएआई और स्थानीय एजेंसियों की लापरवाही के चलते कई जगह लाइटें बंद हैं, जिससे दुर्घटनाएं और लूटपाट की घटनाएं बढ़ी हैं।... स्ट्रीट लाइट खराब:रोड लाइट बंद, ग्रामीण व वाहन चालक परेशान.?1
- गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में छोटे साहिबजादे जी की मीठी याद को मनाते हुए आज जरूरतमंदों को साइकिल रजाई कंबलों का वितरण किया गया।1