अजमेर बनेगा उन्नत, सैकड़ों करोड़ों रूपये के होगे विकास कार्य-श्री देवनानी विधानसभा अध्यक्ष ने रखी 37.96 करोड़ के विकास कायों की आधारशिला पृथ्वीराज नगर योजना में होंगे जल वितरण व्यवस्था और विद्युतीकरण संबंधी कार्य विजयाराजे सिंधिया नगर योजना में भी होंगे विकास कार्य अजमेर, 21 दिसम्बर। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर शहर का योजनाब़द्ध आधारभूत विकास किया जाएगा। इस कार्य में धनराशि एवं संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। पानी, सड़क, शिक्षा, रोजगार और आईटी जैसे क्षेत्रों में काम करवाया जाएगा। आईटी पार्क, सर्विस रिजर्व वायर के लिए भी भूमि आंवटित हो चुकी है। कोटड़ा सैटेलाइट अस्पताल का कार्य शुरू हो गया है। शेष कार्य भी जल्द शुरू होंगे। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने शनिवार को पृथ्वीराज नगर योजना एवं विजयाराजे सिंधियां नगर में 37.96 करोड़ रूपये की विकास कार्यों की नींव रखी । इसके तहत 27.47 करोड़ रूपये की लागत से पृथ्वीराज नगर में जल वितरण व्यवस्था के कार्य होंगे। 3.97 करोड़ रूपये से पृथ्वीराज नगर योजना में सड़क विकास कार्यों करवाएं जाएंगे। इसी प्रकार 6.52 करोड़ रूपये की लागत से पृथ्वीराज नगर योजना के विभिन्न ब्लॉकों में विद्युतिकरण आदि कार्य करवाएं जाएंगे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि किसी भी शहर एवं संस्कृति की उन्नति एवं वैचारिक विकास तभी सार्थक है जब वह अपनी संस्कृति, इतिहास एवं विरासत पर गर्व कराना सीखे। इसी सोच के साथ अजमेर के विकास में प्राचीन इतिहास, संस्कृति एवं देशी नायकों को जोड़ा जा रहा है ताकि हमारी युवा पीढ़ी और भावी पीढ़ियां अपने शानदार अतीत से सीख ले सकें। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव में वादा किया था कि कोटड़ा क्षेत्र के लोगों की भावनाओं के विपरीत बनाए जा रहे तेलंगाना हाउस का आवंटन निरस्त होगा। यह आवंटन निरस्त कराया जा चुका है। इसी तरह अजमेर के लोगों और अजमेर आने वाले सैलानियों, श्रद्धालुओं को प्राचीन इतिहास से रूबरू कराने के लिए होटल खादिम का नाम बदल कर होटल अजयमेरू किया गया है। अजयमेरू अजमेर का प्राचीन नाम है और अजमेर के संस्थापक राजा अजयराज चौहान से जुड़ा हुआ है। अब अजमेर आने वाले व्यक्ति जब भी होटल अजयमेरू जाएंगे, उन्हें अजमेर के गौरव की अनुभूति होगी। इसी कड़ी में आने वाले दिनों में फॉयसागर का नाम बदल कर वरूण सागर किया जाएगा। फॉयसागर नाम अंग्रेजी मानसिकता और उनके कुराज का परिचायक है। इसे बदल कर भारतीय शास्त्रों में वर्णित वरूण देवता के नाम पर किया जाएगा। इसी तरह अंग्रेजों के कुराज के ही प्रतीक नाम किंग एडवर्ड मेमोरियल केईएम का नाम भी बदला जाएगा। इसका नाम महान भारतीय संत महर्षि दयानन्द सरस्वती के नाम पर महर्षि दयानन्द मेमोरियल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में अजमेर के विकास के लिए अथक प्रयास किए गए हैं। राजस्थान सरकार के बजट में अजमेर जिले के लिए 1500 करोड़ रूपए की घोषणाएं हुई हैं। इतनी बड़ी राशि अजमेर को कभी नहीं मिली। आजादी के बाद पहली बार किसी बजट में अजमेर को कभी नहीं मिली। आजादी के बाद पहली बार किसी बजट में अजमेर को इतनी बड़ी राशि मिली है। इसका बड़ा हिस्सा अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में खर्च होने जा रहा है। कोटड़ा क्षेत्र में सैटेलाइट अस्पताल की शुरूआत हो चुकी है। इसी तरह 56 करोड़ रूपए की लागत से सड़कें व नाले अजमेर उत्तर में बनने जा रही है। अजमेर में सुपर स्पेशलिटी अस्पतालए आईटी पार्क, आयुर्वेद यूनिवर्सिटी, स्पोट्र्स कॉलेज, स्पोटर्स अकादमी सहित विभिन्न कार्य होंगे। इन बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की शुरूआत हो चुकी है। शीघ्र ही यह सभी कार्य धरातल पर दिखाई देंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष रमेश सोनी, सतीश बंसल, महेन्द्र जादम, दीपेन्द्र लालवानी, प्रकाश बसंल, राजेश शर्मा, विक्रम सिंह नीमडी, रचित कच्छावा, गजेन्द्र शर्मा, सौरभ गौड, संदीप तंवर, दरियाव सिंह, लोकेन्द्र सिंह, अरूणा टांक, भगवान रावत, ललित केसवानी, महेन्द्र सिंह बोराज तथा पार्षद भारती श्रीवास्तव, रूबी जैन, अतीश माथुर, प्रतिभा पाराशर, मनोज मामनानी, रमेश चेलानी, अशोक मुद्गल सहित आमजन उपस्थित रहे। जयपुर घटना पर बोले विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि निश्चित रूप से यह घटना पीड़ा दायक और दर्दनाक है। कल का दिन हमारे लिए काला दिन था यदि मैं कहूं अतिशयोक्ति नहीं होगी। अस्पताल गया था और सबसे मिलकर बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है। घायल और दिवंगत हुए परिवारों को 13 लाख रुपए देने की घोषणा की है। जांच कमेटी निश्चित रूप से बताएगी कि आखिर इसका कारण क्या था। कारण आने के बाद ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। व्यवस्थाओं में सुधार की आवश्यकता होगी तो उसे भी सुधारा जाएगा। अभी पहली प्राथमिकता यही है कि सभी घायलों को इलाज मिले और वह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि घायलों के जो परिजन आए हुए हैं तब तक उनके लिए निशुल्क रहने और खाने की व्यवस्था अस्पताल प्रशासन को करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो दिवंगत हुए हैं, ईश्वर उन्हें अपने स्थान पर ध्यान दें और जो लोग अस्पताल में है वह जल्दी ठीक होकर घर पहुंचे ऎसी प्रार्थना करता हूं।
अजमेर बनेगा उन्नत, सैकड़ों करोड़ों रूपये के होगे विकास कार्य-श्री देवनानी विधानसभा अध्यक्ष ने रखी 37.96 करोड़ के विकास कायों की आधारशिला पृथ्वीराज नगर योजना में होंगे जल वितरण व्यवस्था और विद्युतीकरण संबंधी कार्य विजयाराजे सिंधिया नगर योजना में भी होंगे विकास कार्य अजमेर, 21 दिसम्बर। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर शहर का योजनाब़द्ध आधारभूत विकास किया जाएगा। इस कार्य में धनराशि एवं संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। पानी, सड़क, शिक्षा, रोजगार और आईटी जैसे क्षेत्रों में काम करवाया जाएगा। आईटी पार्क, सर्विस रिजर्व वायर के लिए भी भूमि आंवटित हो चुकी है। कोटड़ा सैटेलाइट अस्पताल का कार्य शुरू हो गया है। शेष कार्य भी जल्द शुरू होंगे। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने शनिवार को पृथ्वीराज नगर योजना एवं विजयाराजे सिंधियां नगर में 37.96 करोड़ रूपये की विकास कार्यों की नींव रखी । इसके तहत 27.47 करोड़ रूपये की लागत से पृथ्वीराज नगर में जल वितरण व्यवस्था के कार्य होंगे। 3.97 करोड़ रूपये से पृथ्वीराज नगर योजना में सड़क विकास कार्यों करवाएं जाएंगे। इसी प्रकार 6.52 करोड़ रूपये की लागत से पृथ्वीराज नगर योजना के विभिन्न ब्लॉकों में विद्युतिकरण आदि कार्य करवाएं जाएंगे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि किसी भी
शहर एवं संस्कृति की उन्नति एवं वैचारिक विकास तभी सार्थक है जब वह अपनी संस्कृति, इतिहास एवं विरासत पर गर्व कराना सीखे। इसी सोच के साथ अजमेर के विकास में प्राचीन इतिहास, संस्कृति एवं देशी नायकों को जोड़ा जा रहा है ताकि हमारी युवा पीढ़ी और भावी पीढ़ियां अपने शानदार अतीत से सीख ले सकें। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव में वादा किया था कि कोटड़ा क्षेत्र के लोगों की भावनाओं के विपरीत बनाए जा रहे तेलंगाना हाउस का आवंटन निरस्त होगा। यह आवंटन निरस्त कराया जा चुका है। इसी तरह अजमेर के लोगों और अजमेर आने वाले सैलानियों, श्रद्धालुओं को प्राचीन इतिहास से रूबरू कराने के लिए होटल खादिम का नाम बदल कर होटल अजयमेरू किया गया है। अजयमेरू अजमेर का प्राचीन नाम है और अजमेर के संस्थापक राजा अजयराज चौहान से जुड़ा हुआ है। अब अजमेर आने वाले व्यक्ति जब भी होटल अजयमेरू जाएंगे, उन्हें अजमेर के गौरव की अनुभूति होगी। इसी कड़ी में आने वाले दिनों में फॉयसागर का नाम बदल कर वरूण सागर किया जाएगा। फॉयसागर नाम अंग्रेजी मानसिकता और उनके कुराज का परिचायक है। इसे बदल कर भारतीय शास्त्रों में वर्णित वरूण देवता के नाम पर किया जाएगा। इसी तरह अंग्रेजों के कुराज के ही प्रतीक नाम किंग एडवर्ड मेमोरियल केईएम
का नाम भी बदला जाएगा। इसका नाम महान भारतीय संत महर्षि दयानन्द सरस्वती के नाम पर महर्षि दयानन्द मेमोरियल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में अजमेर के विकास के लिए अथक प्रयास किए गए हैं। राजस्थान सरकार के बजट में अजमेर जिले के लिए 1500 करोड़ रूपए की घोषणाएं हुई हैं। इतनी बड़ी राशि अजमेर को कभी नहीं मिली। आजादी के बाद पहली बार किसी बजट में अजमेर को कभी नहीं मिली। आजादी के बाद पहली बार किसी बजट में अजमेर को इतनी बड़ी राशि मिली है। इसका बड़ा हिस्सा अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में खर्च होने जा रहा है। कोटड़ा क्षेत्र में सैटेलाइट अस्पताल की शुरूआत हो चुकी है। इसी तरह 56 करोड़ रूपए की लागत से सड़कें व नाले अजमेर उत्तर में बनने जा रही है। अजमेर में सुपर स्पेशलिटी अस्पतालए आईटी पार्क, आयुर्वेद यूनिवर्सिटी, स्पोट्र्स कॉलेज, स्पोटर्स अकादमी सहित विभिन्न कार्य होंगे। इन बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की शुरूआत हो चुकी है। शीघ्र ही यह सभी कार्य धरातल पर दिखाई देंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष रमेश सोनी, सतीश बंसल, महेन्द्र जादम, दीपेन्द्र लालवानी, प्रकाश बसंल, राजेश शर्मा, विक्रम सिंह नीमडी, रचित कच्छावा, गजेन्द्र शर्मा, सौरभ गौड, संदीप तंवर, दरियाव सिंह, लोकेन्द्र सिंह, अरूणा टांक, भगवान रावत, ललित केसवानी, महेन्द्र सिंह बोराज
तथा पार्षद भारती श्रीवास्तव, रूबी जैन, अतीश माथुर, प्रतिभा पाराशर, मनोज मामनानी, रमेश चेलानी, अशोक मुद्गल सहित आमजन उपस्थित रहे। जयपुर घटना पर बोले विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि निश्चित रूप से यह घटना पीड़ा दायक और दर्दनाक है। कल का दिन हमारे लिए काला दिन था यदि मैं कहूं अतिशयोक्ति नहीं होगी। अस्पताल गया था और सबसे मिलकर बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है। घायल और दिवंगत हुए परिवारों को 13 लाख रुपए देने की घोषणा की है। जांच कमेटी निश्चित रूप से बताएगी कि आखिर इसका कारण क्या था। कारण आने के बाद ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। व्यवस्थाओं में सुधार की आवश्यकता होगी तो उसे भी सुधारा जाएगा। अभी पहली प्राथमिकता यही है कि सभी घायलों को इलाज मिले और वह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि घायलों के जो परिजन आए हुए हैं तब तक उनके लिए निशुल्क रहने और खाने की व्यवस्था अस्पताल प्रशासन को करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो दिवंगत हुए हैं, ईश्वर उन्हें अपने स्थान पर ध्यान दें और जो लोग अस्पताल में है वह जल्दी ठीक होकर घर पहुंचे ऎसी प्रार्थना करता हूं।
- خواجہ غریب نواز1
- जयपुर: 8 लोग जिंदा जले, 60 से ज्यादा गाड़ियां जलकर राख, अजमेर-हाइवे किया बंद! *जयपुर:* राजधानी जयपुर में आज सुबह करीब 5 बजे अजमेर हाईवे पर भांकरोटा के पास एलपीजी गैस से भरे टैंकर में धमाका हो गया। हादसे में 8 लोग जिंदा जल गए और 60 से ज्यादा लोग झुलस गए। वहीं, 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। धमाके की आवाज़ 10 किलोमीटर दूर तक सुनी दी, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए।1
- KʜWAJAJɪ🌏🙏 aaliya_chishty_07 zeba_chishty_07 ali #reelitfeelit #urdu #urdupoetry #reelkarofeelkaro #allah #islam #muslim #sunni #alhamdulillah #islamic #reels #subhanallah #instagramreels #khwaja #madinah #reelsinstagram #mumbai #india #instagram #trending #ajmer #ajmersharif #foryou #mashallah #islamicpost #video #kgn #viral #lovers aaliyachishty071
- गोरीनागोरी की Energy कहाँ से आती है देखलो ! Thank you Lucknow real_gorinagori1
- Jaipur Fire Accident: Jaipur Ajmer Highway वर LPG टॅंकरचा स्फोट अनेकांचा जीव घेणारा अपघात कसा घडला?1
- गिर क्रॉस गाय अजमेर #chouhandairyfarmajmer for sell 96800970601
- वही अजमेर जाते हैं जिसे ख्वाजा1
- Ajmer Sharif Hazrat Khwaja Garib Nawaz R'A1