तस्वीर न्यूज गोंडा ब्यूरों अजीत कुमार यादव युवाओं ने दी शहीदे आजम सरदार भगत सिंह को श्रद्धांजलि गोंडा-( सालपुर बाजार ) - हमें जीवन मे कभी भी सच्चाई के राह का त्याग नहीं करना चाहिए। सरदार भगत सिंह के क्रांतिकारी जीवन से यहां के युवाओं को हमेशा सीख लेना चाहिए! उक्त बातें सालपुर पुलिस चौकी प्रभारी सौरभ सिंह ने सालपुर युवा मंडल के द्वारा आयोजित सरदार भगत सिंह के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कही ,उन्होंने कहा सरदार भगत सिंह जैसे महान क्रांतिकारी का जीवन यूथ को हमेशा प्रेरणा प्रदान करने वाला है इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रेश शास्त्री ने कहा सरदार भगत सिंह ने राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व ने उच्चारण कर दिया था स्वतंत्र भारत के युवाओं को हमेशा महान क्रांतिकारी का आदर करना चाहिए जीवन मार्ग में संकल्प और क्रिया का समन्वय होता है तो ईश्वर को भी कृपा करनी पड़ती है । युवाओं को हमेशा जीवन में अच्छे संकल्प को धारण करना चाहिए और पुनीत संकल्प को पूरा करने के लिए संघर्ष मार्ग का चयन करना चाहिए ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्र प्रकाश मिश्रा ने की,इससे पूर्व कार्यक्रम अध्यक्ष चंद्रप्रकाश मिश्रा, मुख्य अतिथि सालपुर चौकी प्रभारी सौरभ सिंह ,सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रेश शास्त्री ने युवा मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ सरदार भगत सिंह जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। कार्यक्रम समापन के पूर्व युवाओं ने सरदार भगत सिंह के रंगोली पर कैंडल जलाकर रंगोली को सुशोभित किया । उपस्थित युवाओं ने 2 मिनट मौन धारण करके भी सरदार भगत सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके शुभम गुप्ता ,शिवम यादव ,सूरज यादव ,प्रियांशु ,आकाश गुप्ता ,कुलदीप ,शेखर वर्मा, चंद्र देव वर्मा,अभय शुक्ल सहित सैकड़ों युवा मंडल के लोग मौजूद रहे।
तस्वीर न्यूज गोंडा ब्यूरों अजीत कुमार यादव युवाओं ने दी शहीदे आजम सरदार भगत सिंह को श्रद्धांजलि गोंडा-( सालपुर बाजार ) - हमें जीवन मे कभी भी सच्चाई के राह का त्याग नहीं करना चाहिए। सरदार भगत सिंह के क्रांतिकारी जीवन से यहां के युवाओं को हमेशा सीख लेना चाहिए! उक्त बातें सालपुर पुलिस चौकी प्रभारी सौरभ सिंह ने सालपुर युवा मंडल के द्वारा आयोजित सरदार भगत सिंह के श्रद्धांजलि
कार्यक्रम में कही ,उन्होंने कहा सरदार भगत सिंह जैसे महान क्रांतिकारी का जीवन यूथ को हमेशा प्रेरणा प्रदान करने वाला है इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रेश शास्त्री ने कहा सरदार भगत सिंह ने राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व ने उच्चारण कर दिया था स्वतंत्र भारत के युवाओं को हमेशा महान क्रांतिकारी का आदर करना चाहिए जीवन मार्ग में संकल्प और क्रिया का समन्वय होता है
तो ईश्वर को भी कृपा करनी पड़ती है । युवाओं को हमेशा जीवन में अच्छे संकल्प को धारण करना चाहिए और पुनीत संकल्प को पूरा करने के लिए संघर्ष मार्ग का चयन करना चाहिए ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्र प्रकाश मिश्रा ने की,इससे पूर्व कार्यक्रम अध्यक्ष चंद्रप्रकाश मिश्रा, मुख्य अतिथि सालपुर चौकी प्रभारी सौरभ सिंह ,सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रेश शास्त्री ने युवा मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ सरदार भगत
सिंह जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। कार्यक्रम समापन के पूर्व युवाओं ने सरदार भगत सिंह के रंगोली पर कैंडल जलाकर रंगोली को सुशोभित किया । उपस्थित युवाओं ने 2 मिनट मौन धारण करके भी सरदार भगत सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके शुभम गुप्ता ,शिवम यादव ,सूरज यादव ,प्रियांशु ,आकाश गुप्ता ,कुलदीप ,शेखर वर्मा, चंद्र देव वर्मा,अभय शुक्ल सहित सैकड़ों युवा मंडल के लोग मौजूद रहे।
- देखो सुनो दिल्ली वालो सरकार अटल कैंटीन खुल रही है नई दिल्ली/दिल्ली में 5, रुपया में पौष्टिक भोजन 25 DEC 25 को अटल कैंटीन शुरुआत होने जा रही है देखे दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता जी गरीब बेसहारा लोगों के लिए दिल्ली सरकार अटल कैंटीन सीएम रेखा गुप्ता जी 25 दिस 25 को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा यह भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिन के शुभ अवसर पर अटल कैंटीन की शुरुआत होने जा रही है दिल्ली में न कोई भूखा रहे न कोई भूखा सोय इसी उद्देश्य के साथ दिल्ली में अटल कैंटीन की शुरुआत होने जा रही है।।।।।।। रिपोर्टिंग Lal Chand Soni, ।। आज सुबह टाइम्स।।। ।। नई दिल्ली न्यूज नेटवर्क ।।1
- सिधौली कोतवाली क्षेत्र के सदरापुर निवासी 25 वर्षीय राहुल यादव की गोली मारकर हत्या के बाद क्या बोली मृतक की मां1
- राष्ट्रीय लोक अदालत में परिवार न्यायालय की पहल पर 14 जोड़ो के घर दोबारा बसे।1
- अयोध्या के सहादतगंज स्थिति हनुमान मंदिर पर शीतकालीन जन सेवा शिविर के तहत सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट ने बांटे कंबल1
- श्री राम कथा अष्टम दिवस कथा व्यास परम पूज्य श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज जी भक्ति में बाधक बनता है लालच। शबरी पर कृपा कर श्रीराम ने दिया सामाजिक समरसता का संदेश। कथा व्यास: परमपूज्य श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज जी महाराज श्रीराम कथा में पूज्य श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज जी महाराज ने श्रोताओं से कहा कि शबरी की भक्ति से प्रभावित होकर श्रीराम ने उसके जूठे बेर खाकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त सीता हरण, जटायु मोक्ष, शबरी भेंट एवं हनुमान मिलन के प्रसंगों को भाव-विभोर होकर सुनाया, जिससे सभी श्रोता भाव-विभोर हो गए। श्रीराम कथा में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहे हैं। कथा के दौरान व्यास जी ने स्वर्ण मृग (सोने का हिरण) की घटना का बड़े ही रोचक ढंग से वर्णन करते हुए कहा कि जब भक्ति भगवान से विमुख होकर केवल भौतिक साधनों की ओर आकर्षित हो जाती है, तब जीव को भगवान-प्राप्ति के लिए भटकना ही पड़ता है। जैसे—माता सीता जानकी सोने का हिरण नहीं चाहती थीं, परंतु सोने के प्रति आकर्षण के कारण वे प्रभु श्रीराम जैसे ‘सोने’ को भूल गईं। जटायु के प्रसंग की व्याख्या करते हुए व्यास जी ने कहा कि जो दूसरों की सेवा में लगा रहता है, उसकी चिंता स्वयं भगवान करते हैं। जैसे—जटायु ने माता सीता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए, तब प्रभु श्रीराम ने उस गिद्ध जाति के पक्षी को उठाकर अपनी गोद में बैठाया और हृदय से लगाया। इसी कारण श्री तुलसीदास जी ने जटायु को ‘मानस में परम बड़भागी’ कहा है। जटायु को भगवान के हाथों मोक्ष प्राप्त हुआ और वह सीधे स्वर्गलोक को गया। इसी प्रकार शबरी भगवान की अनन्य भक्त थीं। श्रीराम यह जानते हुए भी कि वह भीलनी जाति की हैं, उनके जूठे बेर प्रेमपूर्वक खाए और सामाजिक समरसता का महान संदेश दिया। भगवान की साधना में जाति-पाति का कोई भेदभाव नहीं होता। भगवान श्रीराम ने शबरी को नवधा भक्ति का उपदेश भी दिया। व्यास जी ने सुग्रीव मिलन और बालि वध के प्रसंग के माध्यम से समाज को यह संदेश दिया कि अधर्म कितना ही शक्तिशाली क्यों न हो, अंततः उसका पतन निश्चित है और धर्म की विजय सदा होती है। संवाददाता रवि गुप्ता4
- viral video accident news1
- इकौना श्रावस्ती विधायक राम फेरन पाण्डेय ने ओम पाली क्लीनिक का फीता काटकर किया उद्घाटन 👇 इकौना बाईपास पर भारतीय जीवन बीमा कार्यालय के बगल ओम पाली क्लीनिक का उद्घाटन श्रावस्ती विधायक राम फेरन पाण्डेय नेफीता काटकर किया इस मौके पर अस्पताल के संचालक डा. अरविन्द, समाजसेवी नरेन्द जायसवाल, भाजपा नेता सतीश जायसवाल व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ल इस अस्पताल के खुलने से नगरवासियो व क्षेत्रवासियों में काफ़ी खुशी की लहर देखने को मिली l पी. एन. पाठक1
- नई दिल्ली/दिल्ली में 5, रुपया में पौष्टिक भोजन 25 DEC 25 को अटल कैंटीन शुरुआत होने जा रही है देखे दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता जी गरीब बेसहारा लोगों के लिए दिल्ली सरकार अटल कैंटीन सीएम रेखा गुप्ता जी 25 दिस 25 को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा यह भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिन के शुभ अवसर पर अटल कैंटीन की शुरुआत होने जा रही है दिल्ली में न कोई भूखा रहे न कोई भूखा सोय इसी उद्देश्य के साथ दिल्ली में अटल कैंटीन की शुरुआत होने जा रही है।।।।।।। रिपोर्टिंग Lal Chand Soni, ।। आज सुबह टाइम्स।।। ।। नई दिल्ली न्यूज नेटवर्क ।।1