20 सितम्बर 2025 को दिख गया कोहरा ■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■ सण्डीला, हरदोई। सण्डीला तहसील के क्षेत्रों में आज बीती रात्रि करीब 2 बजे के करीब कोहरा गिरना शुरू हो गया। कोहरा गिरने से तापमान में भी गिरावट आई। साथ ही गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी पड़ गयी। आज कोहरे के गिरने ठंड जल्द होने की सम्भावनाये भी जताई जा रही है। विजिबिलिटी करीब 200 मीटर सुबह में आज रही, जिससे गाड़ी चलाने वालों को असुविधा का सामना करना पड़ा। किन्तु अंबकिसानों के लिए कोहरा वरदान साबित होगी, जिन्होंने धान, जौ आदि कुछ फसलों के बेहतर होगा किन्तु कुछ फसलों आलू, सरसों, टमाटर, धनिया, मेथी, लहसुन और मटर आदि को नुकसान भी पहुंचेगा। इस वर्ष 2025 में बरसात भी हर बार की अपेक्षा सण्डीला में ठीक रहा। किसानों से हुई बात चीत में उन्होंने बताया कि वाटर लेवल घट जाने से नलों से पानी कम आता था किंतु इस बार समय से बरसात होने के कारण वाटर लेवल बढ़ा है और नल भी भरपूर पानी उठा रहे है। किसानों ने बताया कि हल्का और कम समय तक रहने वाला कोहरा धान की फसलों के लिए फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि यह नमी बनाए रखता है और तापमान को नियंत्रित करता है, किन्तु यदि घना और लंबे समय तक कोहरा रहने से भी फसलों के प्रकाश संश्लेषण को बाधित कर सकता है और बीमारियों व कीटों के बढ़ने का जोखिम बढ़ा सकता है। यही नही कई अन्य फसलों को नुकसान भी पहुंचता।
20 सितम्बर 2025 को दिख गया कोहरा ■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■ सण्डीला, हरदोई। सण्डीला तहसील के क्षेत्रों में आज बीती रात्रि करीब 2 बजे के करीब कोहरा गिरना शुरू हो गया। कोहरा गिरने से तापमान में भी गिरावट आई। साथ ही गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी पड़ गयी। आज कोहरे के गिरने ठंड जल्द होने की सम्भावनाये भी जताई जा रही है। विजिबिलिटी करीब 200 मीटर सुबह में आज रही, जिससे गाड़ी चलाने वालों को असुविधा का सामना करना पड़ा। किन्तु अंबकिसानों के लिए कोहरा वरदान साबित होगी, जिन्होंने धान, जौ आदि कुछ फसलों के बेहतर होगा किन्तु कुछ फसलों आलू, सरसों, टमाटर, धनिया, मेथी, लहसुन और मटर आदि को नुकसान भी पहुंचेगा। इस वर्ष 2025 में बरसात भी हर बार की अपेक्षा सण्डीला में ठीक रहा। किसानों से हुई बात चीत में उन्होंने बताया कि वाटर लेवल घट जाने से नलों से पानी कम आता था किंतु इस बार समय से बरसात होने के कारण वाटर लेवल बढ़ा है और नल भी भरपूर पानी उठा रहे है। किसानों ने बताया कि हल्का और कम समय तक रहने वाला कोहरा धान की फसलों के लिए फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि यह नमी बनाए रखता है और तापमान को नियंत्रित करता है, किन्तु यदि घना और लंबे समय तक कोहरा रहने से भी फसलों के प्रकाश संश्लेषण को बाधित कर सकता है और बीमारियों व कीटों के बढ़ने का जोखिम बढ़ा सकता है। यही नही कई अन्य फसलों को नुकसान भी पहुंचता।
- Post by Anoopshukla1
- गुजरात के अहमदाबाद से एक अनोखा तलाक़ मामला सामने आया है, जहां पति-पत्नी के बीच झगड़े की वजह न कोई बड़ा विवाद था और न ही मैरिटल अफ़ेयर, बल्कि रसोई का साधारण मसला—प्याज और लहसुन। पत्नी स्वामीनारायण संप्रदाय की थीं और ये खाद्य पदार्थ नहीं खाती थीं, जबकि पति और सास नियमित रूप से सेवन करते थे। शुरुआत में अलग-अलग खाना बनाना सह लिया गया, लेकिन धीरे-धीरे यह मतभेद घर में तनाव और झगड़ों का कारण बन गया। पत्नी बच्चा लेकर मायके चली गई और पति ने 2013 में क्रूरता के आधार पर तलाक़ की याचिका दायर की। फैमिली कोर्ट ने 2024 में तलाक़ मंजूर कर दिया और पति को भरण-पोषण का आदेश दिया। पत्नी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी, लेकिन सुनवाई के दौरान उन्होंने तलाक़ पर कोई आपत्ति नहीं जताई। आखिरकार हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट का फैसला कायम रखा। यह मामला साबित करता है कि कभी-कभी सबसे छोटे मतभेद भी बड़े विवाद का रूप ले सकते हैं।1
- नाज़ खान का विवादित वीडियो वायरल! किन्नर समाज में उबाल लकी किन्नर ने मांगी सुरक्षा, पुलिस जांच में जुटी उन्नाव। उन्नाव में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। वीडियो में नाज़ खान द्वारा किन्नर समाज पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी ने मामले को गरमा दिया है। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, किन्नर समाज में नाराज़गी की लहर दौड़ गई और विरोध के सुर तेज हो गए।विवाद बढ़ने के बाद किन्नर समाज से जुड़ी लकी किन्नर सामने आईं और उन्होंने अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए साफ कहा हम किसी से दुश्मनी नहीं रखते!2
- Post by Warish Miya1
- कानपुर/शिवराजपुर ब्रेकिंग शिवराजपुर पुलिस ने लूट का किया खुलासा कुछ दिन पूर्व टोल प्लाजा पास ई रिक्शा चालक साथ हुई थी लूट थाना प्रभारी निरीक्षक वरुण शर्मा ने टीम गठित कर किया खुलासा पुलिस ने खुलासे में चोरों के पास से ई रिक्शा सहित 11 सौ रुपए बरामद किए पकड़े गए तीनों चोर उत्तरीपुरा क्षेत्र के निवासी है वरुण शर्मा साथ एसआई राहुल यादव,साधना कुमारी,शिवम,हेमंत,शुभम,नरसिंह साथ अन्य पुलिस टीम रही मौजूद डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी के समक्ष हुआ खुलासा2
- अंधेर नगरी चौपट राजा ये हे बीजेपी सरकार की कहानी सिर्फ लूट लो जो मिले हर तरफ केवल लुट क्या नगर पालिका हे और बीजेपी सरकार का स्वच्छ भारत1
- #हरदोई बीती रात पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा सर्दियों में जनपद मैं अपराध नियंत्रण #svbharatnews #todaytopnews #todaynews #hardoinews #Hardoicity #hardoipolice1
- Post by Anoopshukla1