ईश्वर की आशिम अनुकंपा से अब हमने अपनी निजी दुकान बनवा ली हैं। जो कि नगर पालिका रोड घाटमपुर में नगर पालिका ऑफिस के बगल में सानिया ब्यूटी पार्लर के पीछे घर में स्थित है। अब आप हेयर सैलून का सामान सुबह 6:00 बजे से रात के 9:00 तक किसी भी समय आकर ले सकते हैं। कुछ सामान के दाम अब इस प्रकार होंगे मेजर सेविंग क्रीम 20 वाली अब आपको 35 की *दो* और 50 की *तीन* मिलेगी 7up सेविंग क्रीम ₹25 वाली 45 की *दो* और 70 रुपए की *तीन* मिलेगी चाइना कूल मसाज क्रीम 1 किलो वाली ₹50 आई फेयर मसाज क्रीम 1 किलो वाली ₹55 1 लीटर नंबर एक का एक लीटर लोशन 80 नंबर दो का 1 लीटर लोशन 45 रुपए सेविंगजेल 1 किलो वाला ₹70 आधा किलो वाला ₹40 पंप वाला जो वैक्स कलर ₹40 वंडरसॉफ्ट कलर ₹50 सेविंग फोम जोवेक्स ₹70 रिवेरा ट्यूब वाला स्क्रब ₹25 अरोमा ट्यूब स्क्रब ₹35 1 किलो माइल स्क्रब ₹90 डेनिम शेविंग क्रीम ₹65 बड़ी डेटॉल सेविंग क्रीम ₹75 बड़ी वाली विजान सेविंग क्रीम 25 वाली 45 की *दो* गुलाब जल 1 लीटर 40 वाला *अब* 30 रुपए काला मोटा पाइप फोल्डिंग कुर्शी 2000 वाली 1650 रुपए की स्टील निकील मोटा पाइप फोल्डिंग कुर्सी 2700 वाली ₹2400 घूमने वाली प्रेशर कुर्सी 6000 वाली 5700
ईश्वर की आशिम अनुकंपा से अब हमने अपनी निजी दुकान बनवा ली हैं। जो कि नगर पालिका रोड घाटमपुर में नगर पालिका ऑफिस के बगल में सानिया ब्यूटी पार्लर के पीछे घर में स्थित है। अब आप हेयर सैलून का सामान सुबह 6:00 बजे से रात के 9:00 तक किसी भी समय आकर ले सकते हैं। कुछ सामान के दाम अब इस प्रकार होंगे मेजर सेविंग क्रीम 20 वाली अब आपको 35 की *दो* और 50 की *तीन* मिलेगी 7up सेविंग क्रीम ₹25 वाली 45 की *दो* और 70 रुपए की *तीन* मिलेगी चाइना कूल मसाज क्रीम 1 किलो वाली ₹50 आई फेयर मसाज क्रीम 1 किलो वाली ₹55 1 लीटर नंबर एक का एक लीटर लोशन 80 नंबर दो का 1 लीटर लोशन 45 रुपए सेविंगजेल 1 किलो वाला ₹70 आधा किलो वाला ₹40 पंप वाला जो वैक्स कलर ₹40 वंडरसॉफ्ट कलर ₹50 सेविंग फोम जोवेक्स ₹70 रिवेरा ट्यूब वाला स्क्रब ₹25 अरोमा ट्यूब स्क्रब ₹35 1 किलो माइल स्क्रब ₹90 डेनिम शेविंग क्रीम ₹65 बड़ी डेटॉल सेविंग क्रीम ₹75 बड़ी वाली विजान सेविंग क्रीम 25 वाली 45 की *दो* गुलाब जल 1 लीटर 40 वाला *अब* 30 रुपए काला मोटा पाइप फोल्डिंग कुर्शी 2000 वाली 1650 रुपए की स्टील निकील मोटा पाइप फोल्डिंग कुर्सी 2700 वाली ₹2400 घूमने वाली प्रेशर कुर्सी 6000 वाली 5700
- कानपुर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला आया सामने।कलयुगी मां नवजात को रोड पर छोड़ गई। नवजात के रोने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अस्पताल में कराया भर्ती नवजात खतरे से बाहर कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र का मामला। #kanpurpolice #viralvedio #kanpur #UPPolice #viral #trending #मां1
- कानपुर ब्रेकिंग कानपुर का किन्नर समाज चकेरी थाने की पुलिस से नाराज़ है। थाने के गेट पर जमकर तालियां पीटी गईं |1
- #घाटमपुर कानूनगो का ऑडियो हुआ वायरल#मांग रहे थे#रिश्वत हो गए#निलंबित@ #kanoongo #blackmoney1
- थाना रामपुरा क्षेत्र के ग्राम छौना में दिल दहला देने वाली सनसनीखेज हत्या से हड़कंप मच गया। शुक्रवार दोपहर वीरेंद्र दोहरे (55) अपनी पत्नी गुड्डी देवी के साथ खेत में गेहूँ की फसल में यूरिया डालने गए थे। शाम के समय गांव का ही अखिलेश पुत्र रामभजन दोहरे शराब के नशे में कुल्हाड़ी लेकर खेत पर पहुंचा। करीब शाम 6:30 बजे गुड्डी देवी घर के काम के लिए खेत से वापस लौट आईं। देर रात तक वीरेंद्र घर नहीं लौटा तो पत्नी को अनहोनी की आशंका हुई। तलाश करते हुए गुड्डी देवी खेत की ओर पहुंची तो चकरोड पर मढ़ैया के पास पति का शव पड़ा मिला। वीरेंद्र की गर्दन कटी हुई थी, शव देख पत्नी के होश उड़ गए। हत्या की खबर गांव में आग की तरह फैल गई, ग्रामीणों में दहशत का माहौल। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक रजत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि शराब के दौरान विवाद के बाद कुल्हाड़ी से हमला किया गया। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज उरई भेजा गया। मृतक की पत्नी गुड्डी देवी ने नामजद तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर क्षेत्राधिकारी अम्बुज कुमार भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस का दावा—आरोपी की तलाश जारी, जल्द गिरफ्तारी कर न्यायालय में किया जाएगा पेश।1
- कटपटकअं थाना अरौल क्षेत्रान्तर्गत अजय कटियार द्वारा अपने आवास में अपने दो नाबालिग पुत्रों पर हमला कर स्वयं विषाक्त पदार्थ का सेवन किए जाने की दुखद घटना प्रकाश में आई है।सूचना पर दरवाजा खुलवाने पर छोटे पुत्र की मृत्यु हो चुकी थी, जबकि उपचार के दौरान अजय कटियार की भी मृत्यु हो गई है और बड़े पुत्र का इलाज जारी है।घटनास्थल से सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है, प्रकरण के संबंध में आवश्यक विधिक कार्यवाही के सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री दिनेश त्रिपाठी द्वारा दी गई बाइट।1
- Post by Anoopshukla1
- नुसरत परवीन का हिजाब खींचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जगह जगह विरोध हो रहा है , अहमदाबाद मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ लोगो ने सड़को पर उतरकर ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन किया, नीतीश कुमार को लेकर पूरे भारत के लोगो मे गुस्सा है ,1
- ब्रेकिंग जालौन जालौन झूला का सामान ले जा रहा ट्रक घने कोहरे के चलते अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया, हादसे में ट्रक चालक व परिचालक बाल-बाल बचे,दोनों को मामूली चोटें आईं, घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, सूचना पर पहुंची पुलिस क्रेन की मदद से ट्रक को खाई से निकाला गया, कोंच कोतवाली क्षेत्र के तूमरा गांव के नकटेला की पुलिया के पास की घटना।1
- Post by Anoopshukla1