उत्तर प्रदेश जनपद बुलंदशहर के गांव रुन्शी से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर के सामने आ रही है दबंग के हो रहे हौसले बुलंद पराई जमीन पर कर रहा जबरदस्ती कब्जा जनपद बुलंदशहर विकासखंड पहासू के गांव रुन्शी का है यह पूरा मामला मामचंद पुत्र चक्खन वाल्मीकि निवासी ग्राम रुन्शी, परगना पहासू, तहसील शिकारपुर, जिला बुलंदशहर वासी ने बताया कि मैं नरोरा प्लांट में टेक्नीशियन के पद पर तैनात था वहां से मेरा स्थानांतरण मुंबई को कर दिया गया था, जिसके कारण में अपनी भूमि को गांव के ही लोगों को दो-दो वर्ष के लिए हिस्से पर देता चला आ रहा था,अबकी बार मैंने अपनी भूमि को ग्राम के ही धीर सिंह पुत्र शिवलाल वाल्मीकि को हिस्से पर दे दी, इसी बात पर बौखलाए पूर्व ग्राम प्रधान रुंशी देवेंद्र जाटव ने अवैध रूप से दबंगई दिखाते हुए मेरी भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है, जो कि पूर्व प्रधान देवेंद्र जाटव गांव में दबंगई, सरकसी तथा भूमाफिया के रूप में प्रसिद्ध रहा है, जिसने कि मेरे खिलाफ ही अवैध रूप से झूठा मुकदमा तहसील से दायर करा दिया, जिसके लिए मामचंद पुत्र चक्खन निवासी रुन्सी ने बताया कि तहसील प्रशासन शिकारपुर से गुहार लगाई है कि दबंग देवेंद्र जाटव से मेरी भूमि को कब्जा मुक्त करा कर मुझे न्याय दिलाया जाए । इस वक्त मौके पर चंद्रभान सिंह ठाकुर, रतन सिंह, प्रेमपाल ठाकुर मंगल सिंह, ऋषिपाल, अमित कुमार, आकाश कुमार ,सोमवीर सिंह, छोटेलाल, राजवीरसिंह, सनी कुमार, सुरेश चंद्र, विजेंद्र सिंह, राकेश कुमार, रतनपाल सिंह ,पप्पू सिंह ठाकुर आदि लोग मौके पर मौजूद रहे । उजाला स्पीड न्यूज चैनल से जिला क्राइम रिपोर्टर अनिल कुमार चौहान की खास रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश जनपद बुलंदशहर के गांव रुन्शी से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर के सामने आ रही है दबंग के हो रहे हौसले बुलंद पराई जमीन पर कर रहा जबरदस्ती कब्जा जनपद बुलंदशहर विकासखंड पहासू के गांव रुन्शी का है यह पूरा मामला मामचंद पुत्र चक्खन वाल्मीकि निवासी ग्राम रुन्शी, परगना पहासू, तहसील शिकारपुर, जिला बुलंदशहर वासी ने बताया कि मैं नरोरा प्लांट में टेक्नीशियन के पद पर तैनात था वहां से मेरा स्थानांतरण मुंबई को कर दिया गया था, जिसके कारण में अपनी भूमि को गांव के ही लोगों को दो-दो वर्ष के लिए हिस्से पर देता चला आ रहा था,अबकी बार मैंने अपनी भूमि को ग्राम के ही धीर सिंह पुत्र शिवलाल वाल्मीकि को हिस्से पर दे दी, इसी बात पर बौखलाए पूर्व ग्राम प्रधान रुंशी देवेंद्र जाटव ने अवैध रूप से दबंगई दिखाते हुए मेरी भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है, जो कि पूर्व प्रधान देवेंद्र जाटव गांव में दबंगई, सरकसी तथा भूमाफिया के रूप में प्रसिद्ध रहा है, जिसने कि मेरे खिलाफ ही अवैध रूप से झूठा मुकदमा तहसील से दायर करा दिया, जिसके लिए मामचंद पुत्र चक्खन निवासी रुन्सी ने बताया कि तहसील प्रशासन शिकारपुर से गुहार लगाई है कि दबंग देवेंद्र जाटव से मेरी भूमि को कब्जा मुक्त करा कर मुझे न्याय दिलाया जाए । इस वक्त मौके पर चंद्रभान सिंह ठाकुर, रतन सिंह, प्रेमपाल ठाकुर मंगल सिंह, ऋषिपाल, अमित कुमार, आकाश कुमार ,सोमवीर सिंह, छोटेलाल, राजवीरसिंह, सनी कुमार, सुरेश चंद्र, विजेंद्र सिंह, राकेश कुमार, रतनपाल सिंह ,पप्पू सिंह ठाकुर आदि लोग मौके पर मौजूद रहे । उजाला स्पीड न्यूज चैनल से जिला क्राइम रिपोर्टर अनिल कुमार चौहान की खास रिपोर्ट
- ताइवान के ताइपे में एक सनकी युवक ने एक के बाद एक दो मेट्रो स्टेशनों पर स्मोक बमों से हमला कर दिया...हालांकि बाद में हुए पुलिस एक्शन में इस सनकी को मौत के घाट उतार दिया गया...1
- Natkhat boy Viyan sehgal of faridabad /1
- एनडीए सरकार की नाकामयाबी की एक और तस्वीर सामने है बिहार के गया जी में अपराधियों ने सरेआम फायरिंग की और जनता डर के साये में जीने को मजबूर है। सम्राट चौधरी जी, क्या पुलिस-प्रशासन सोया हुआ है या अपराधियों के आगे सिस्टम ने घुटने टेक दिए हैं?1
- Post by Abdul Kuddus Abdul Kuddus1
- दिल्ली : शास्त्री पार्क से खजूरी चौक रोड पर पांचवें पुस्ते के आगे पावर हाउस के पास नमो ग्राउंड से पहले, भुमाफियाओं ने डीडीए की जमीन पर कब्जा कर अवैध पार्किंग बना लीं है, दिल्ली सरकार अपना ध्यान आकर्षित कर इस डीडीए की जमीन को मुक्त कराएं,1
- खबर बिलासपुर से1
- यूपी, गाजियाबाद में खौफनाक वारदात। फ्लैट का किराया मांगने गईं मालकिन दीपशिखा शर्मा की किराएदार दंपति ने हत्या कर दी। लाश लाल रंग के बैग में पैक की और वो बैग बेडबॉक्स के अंदर छुपा दिया। किराएदार अजय गुप्ता व पत्नी आकृति गुप्ता गिरफ्तार हैं। दोनों 6 महीने से किराया नहीं दे रहे थे, इसलिए ऑनर किराया मांगने फ्लैट पर पहुंची थीं।1
- Post by Koushal Current reporter1
- Natkhat boy viyan sehgal of faridabad /1