बुरनखेड़ी में लापता युवती का शव मिलने से आक्रोश, ग्रामीणों ने लगाया जाम शाकिर खान रामगंजमंडी कोटा जिले के खैराबाद के समीप बुरानखेड़ी गांव से करीब एक महीने से लापता युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया। रविवार को राजपूत करणी सेना और ग्रामीणों ने शव को ट्रैक्टर में रखकर खेराबाद पुलिस चौकी के सामने स्टेट हाइवे 9B पर जाम लगा दिया। मृतका की मां भी ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गईं। ग्रामीणों का आरोप है कि यह हत्या का मामला है, लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के बाद भी समय पर कार्रवाई नहीं की। ग्रामीण मृतका की मां को मुआवजा देने और लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे ग्रामीणों ने लगातार पुलिस विरोधी नारेबाजी की ।युवती के शव के साथ ग्रामीणों ने दोपहर 12 बजे धरना प्रदर्शन किया सूचना मिलने पर तहसीलदार राहुल वर्मा, डिप्टी घनश्याम मीणा और सीआई मनोज सीकरवार मौके पर पहुंचे और समझाइश की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, हालांकि पुलिस ने यातायात को वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट किया, 30 दिन पहले हुई थी लापता ग्रामीणों और मृतका के परिजनों का कहना है कि गोयंदा निवासी युवती 30 दिन पहले अचानक लापता हो गई थी। उसकी मां ने बुरनखेड़ी निवासी हीरालाल धाकड़ पर बेटी को परेशान करने और जबरन ले जाने का आरोप लगाया था। मृतका की मां के अनुसार 6 जुलाई को हीरालाल अपने साथियों के साथ घर आया और बेटी को जबरन उठाकर ले गया। इस संबंध में थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।सीआई मनोज सीकरवार ने बताया कि पुलिस की जांच में सामने आया कि युवती आरोपी हीरालाल के साथ प्रेम प्रसंग के चलते भीलवाड़ा में रह रही थी। शनिवार रात अचानक युवती की तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी हीरालाल शव को अपने गांव बुरनखेड़ी के घर लाया और फरार हो गया। शव मिलने पर युवती के हाथ में कैनुला (इंट्रावेनस कैनुला) भी लगा हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
बुरनखेड़ी में लापता युवती का शव मिलने से आक्रोश, ग्रामीणों ने लगाया जाम शाकिर खान रामगंजमंडी कोटा जिले के खैराबाद के समीप बुरानखेड़ी गांव से करीब एक महीने से लापता युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया। रविवार को राजपूत करणी सेना और ग्रामीणों ने शव को ट्रैक्टर में रखकर खेराबाद पुलिस चौकी के सामने स्टेट हाइवे 9B पर जाम लगा दिया। मृतका की मां भी ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गईं। ग्रामीणों का आरोप है कि यह हत्या का मामला है, लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के बाद भी समय पर कार्रवाई नहीं की। ग्रामीण मृतका की मां को मुआवजा देने और लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे ग्रामीणों ने लगातार पुलिस विरोधी नारेबाजी की ।युवती के शव के साथ ग्रामीणों ने दोपहर 12 बजे धरना प्रदर्शन किया सूचना मिलने पर तहसीलदार राहुल वर्मा, डिप्टी घनश्याम मीणा और सीआई मनोज सीकरवार मौके पर पहुंचे और समझाइश की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए। सड़क के दोनों ओर वाहनों की
लंबी कतारें लग गईं, हालांकि पुलिस ने यातायात को वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट किया, 30 दिन पहले हुई थी लापता ग्रामीणों और मृतका के परिजनों का कहना है कि गोयंदा निवासी युवती 30 दिन पहले अचानक लापता हो गई थी। उसकी मां ने बुरनखेड़ी निवासी हीरालाल धाकड़ पर बेटी को परेशान करने और जबरन ले जाने का आरोप लगाया था। मृतका की मां के अनुसार 6 जुलाई को हीरालाल अपने साथियों के साथ घर आया और बेटी को जबरन उठाकर ले गया। इस संबंध में थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।सीआई मनोज सीकरवार ने बताया कि पुलिस की जांच में सामने आया कि युवती आरोपी हीरालाल के साथ प्रेम प्रसंग के चलते भीलवाड़ा में रह रही थी। शनिवार रात अचानक युवती की तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी हीरालाल शव को अपने गांव बुरनखेड़ी के घर लाया और फरार हो गया। शव मिलने पर युवती के हाथ में कैनुला (इंट्रावेनस कैनुला) भी लगा हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। आज सारा देश उस महान क्रांतिकारी गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें नमन किया है। स्पीकर ओम बिरला ने भी उन्हें नमन किया है और कई केंद्रीय मंत्रियों ने। मुख्यमंत्री भजनलाल ने सख्त लिहाजे में कहा है। कि भ्रष्ट अधिकारी भ्रष्ट जनप्रतिनिधि विधायकों को वकसा नही जाएगा उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल जी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने वालों का तात लगा हुआ है।1
- ब्रेकिंग न्यूज़ स्वर्ण-रजत मार्केट में दुकान के बाहर शॉर्ट सर्किट, बड़ा हादसा टला स्वर्ण-रजत मार्केट क्षेत्र में एक दुकान के बाहर अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया। मौके पर लगे सेफ्टी उपकरण प्रभावी साबित नहीं हुए, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया, किसी प्रकार की जनहानि या बड़ा नुकसान नहीं हुआ।1
- #CrimeNews झालावाड़: ऑपरेशन ऊर्जा प्रहार: अवैध ट्रांसफॉर्मर के विरुद्ध कार्यवाही करती विद्युत विभाग की टीम...1
- The government runs so many campaigns to save water, but they can't even fix one pipeline with those efforts , Kunhadi hanuman gadi ward no. 51 area' condition .2
- जंगल में एकत्रित की गई रुपए लाख रुपए कीमत की कुरेठा की छाल जप्त शाहाबाद। उप वन संरक्षक बारां विवेकानंद माणिक्य राव बड़े के आदेश की पालना में चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्रीय वन अधिकारी शाहाबाद मोहम्मद हफीज के द्वारा गठित गस्ती दल ने नाका बीलखेड़ा डांग वन क्षेत्र कुंडा कोटरा से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जंगल में एकत्रित करवाए गए कुरेठा की छाल को जप्त कर कार्यालय नाका बीलखेड़ा डांग परिसर मे रख कर राजस्थान वन अधिनियम 1953 की धारा 32,33 के तहत मामला दर्ज किया है नाका प्रभारी बीलखेड़ा डांग मुकेश सहरिया के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। लगभग डेढ़ क्विंटल बेशकीमती कुरेठा की छाल है जिसकी अनुमानित कीमत एक से डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।2
- दिलीप राणावत पिपल्दा विधानसभा आपनेता पहुंचें कुम्हारिया गांव की समस्या को लेके इटावा पावर हॉउस में1
- Post by Dilnawaj Khan1
- #kotacrime कोटा में चाकू बाजी की घटनाओं में कमी: पिछले साल के 124 के मुकाबले इस साल 88 मामले अभी तक दर्ज: सिटी एसपी- तेजस्विनी गौतम...1