बाल भारती पब्लिक स्कूल एन टी पी सी गाडरवारा में भारतीय संविधान पर विशेष प्रार्थना सभा का भव्य आयोजन एंकर - बाल भारती पब्लिक स्कूल, गाडरवारा में 30 अक्टूबर 2025 को भारतीय संविधान के महत्व को समर्पित एक विशेष प्रार्थना सभा का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम सभी स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण एवं प्रेरणादायक अनुभव था। इस अवसर पर उप महानिरीक्षक (सीआईएसएफ) दयाशंकर, मुख्य प्रबंधक - श्याम कुमार (एनटीपीसी गाडरवारा) और गणमान्य अतिथियों ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। सर्वप्रथम संविधान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया उसके बाद प्रार्थना सभा में पहुंचकर विधिवत दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसके बाद सभी ने गायत्री मंत्र का सामूहिक उच्चारण किया, जिससे वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुराग पाण्डे द्वारा अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया गया। और विद्यार्थियों को संविधान के प्रति जागरूक करने एवं इसके महत्व को समझाने का संदेश दिया गया।कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति की कविताओं का सुमधुर पाठ किया गया, साथ ही ‘हमारा संविधान’ विषयक नाट्य प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। इसके अतिरिक्त मौलिक अधिकारों पर आधारित नृत्य ने संविधान की गरिमा एवं इसके सार को सुंदर रूप में प्रदर्शित किया। इन प्रस्तुतियों ने प्रार्थना को अत्यंत अर्थपूर्ण एवं उत्साहवर्धक बना दिया। मुख्य अतिथि उप महानिरीक्षक दयाशंकर, ने अपने सम्बोधन में संविधान के आधार स्तंभों, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, विविधता में एकता और नागरिकों के अधिकारों एवं दायित्वों की गहराई से व्याख्या की। अतिथियों को स्मृति चिन्ह के माध्यम से सम्मानित किया गया और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।विद्यालय प्रशासन द्वारा इस जागरूकता और शिक्षा कार्यक्रम की उच्च स्तरीय सफलता की सराहना की गई। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को विशेष मान्यता दी गई। यह आयोजन न केवल एक शैक्षिक अवसर था, बल्कि हर उपस्थित सदस्य के लिए भारतीय संविधान के प्रति गर्व और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करने वाला था।इस प्रकार, बाल भारती पब्लिक स्कूल की यह विशेष प्रार्थना विद्यार्थियों के विचारों में राष्ट्रीयता और संविधान के प्रति गहरी समझ उत्पन्न करने में सफल रही तथा एक प्रेरक एवं यादगार अनुभव प्रदान किया।
बाल भारती पब्लिक स्कूल एन टी पी सी गाडरवारा में भारतीय संविधान पर विशेष प्रार्थना सभा का भव्य आयोजन एंकर - बाल भारती पब्लिक स्कूल, गाडरवारा में 30 अक्टूबर 2025 को भारतीय संविधान के महत्व को समर्पित एक विशेष प्रार्थना सभा का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम सभी स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण एवं प्रेरणादायक अनुभव था। इस अवसर पर उप महानिरीक्षक (सीआईएसएफ) दयाशंकर, मुख्य प्रबंधक - श्याम कुमार (एनटीपीसी गाडरवारा) और गणमान्य अतिथियों ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। सर्वप्रथम संविधान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया उसके बाद प्रार्थना सभा में पहुंचकर विधिवत दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसके बाद सभी ने गायत्री मंत्र का सामूहिक उच्चारण किया, जिससे वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुराग पाण्डे द्वारा अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया गया। और विद्यार्थियों को संविधान के प्रति जागरूक करने एवं इसके महत्व को समझाने का संदेश दिया गया।कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति की कविताओं का सुमधुर पाठ किया गया, साथ ही ‘हमारा संविधान’ विषयक नाट्य प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। इसके अतिरिक्त मौलिक अधिकारों पर आधारित नृत्य ने संविधान की गरिमा एवं इसके सार को सुंदर रूप में प्रदर्शित किया। इन प्रस्तुतियों ने प्रार्थना को अत्यंत अर्थपूर्ण एवं उत्साहवर्धक बना दिया। मुख्य अतिथि उप महानिरीक्षक दयाशंकर, ने अपने सम्बोधन में संविधान के आधार स्तंभों, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, विविधता में एकता और नागरिकों के अधिकारों एवं दायित्वों की गहराई से व्याख्या की। अतिथियों को स्मृति चिन्ह के माध्यम से सम्मानित किया गया और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।विद्यालय प्रशासन द्वारा इस जागरूकता और शिक्षा कार्यक्रम की उच्च स्तरीय सफलता की सराहना की गई। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को विशेष मान्यता दी गई। यह आयोजन न केवल एक शैक्षिक अवसर था, बल्कि हर उपस्थित सदस्य के लिए भारतीय संविधान के प्रति गर्व और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करने वाला था।इस प्रकार, बाल भारती पब्लिक स्कूल की यह विशेष प्रार्थना विद्यार्थियों के विचारों में राष्ट्रीयता और संविधान के प्रति गहरी समझ उत्पन्न करने में सफल रही तथा एक प्रेरक एवं यादगार अनुभव प्रदान किया।
- SUShuru UserNarsimhapur, Narsinghpur😂on 2 November
- UUser4845Agar, Agar Malwa😡on 2 November
- सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर में एक गर्भवती महिला की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर जांच शुरू कर दी है।1
- विदिशा में धरने पर बैठे पार्षदों ने आज जल सत्याग्रह आंदोलन कर अपना प्रदर्शन कर विकास की मांग की1
- चलती बस पलटी गई जिस करना से कही मासूम लोगों की जान चली गई1
- 🔴 फिल्मी स्टाइल पुलिस चेज, शराब तस्कर की कार पकड़ी गई — VIDEO देखिए 》 📍 Navsari, Gujarat 📰 "सच तक पत्रिका न्यूज, ✒️ "संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, 《 जबलपुर 》 --- 🔴 घटना का पूरा विवरण गुजरात के नवसारी जिले में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पुलिस और एक शराब तस्कर के बीच फिल्मी अंदाज़ में हाई-स्पीड चेज देखने को मिला। यह पूरी घटना किसी एक्शन फिल्म के दृश्य जैसी थी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। --- 🚓 कैसे शुरू हुआ पीछा? पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नवसारी पुलिस की टीम नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान एक संदिग्ध कार पुलिस की नजर में आई। 👉 पुलिस ने जब कार चालक को रुकने का इशारा किया, तो वह अचानक तेज रफ्तार में कार भगाकर फरार हो गया। 👉 स्थिति को गंभीर मानते हुए पुलिस ने तुरंत उसका पीछा शुरू कर दिया। --- 💨 कई किलोमीटर तक चला हाई-स्पीड चेज पुलिस और तस्कर की कार के बीच यह पीछा कई किलोमीटर तक चला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक— 🚗 तस्कर तेज रफ्तार में ट्रैफिक के बीच से निकलने की कोशिश करता रहा 🚓 पुलिस की गाड़ियाँ सायरन बजाते हुए उसके पीछे लगी रहीं इस दौरान सड़क किनारे खड़े लोग यह नज़ारा देखकर हैरान रह गए। --- 🏃♂️ कार छोड़कर भागा तस्कर लगातार पीछा होने और पुलिस के दबाव में आकर— 👉 तस्कर ने अचानक बीच सड़क पर कार रोक दी 👉 मौका पाकर वह अंधेरे का फायदा उठाते हुए पैदल ही फरार हो गया हालांकि पुलिस ने तत्काल इलाके में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन आरोपी मौके से निकलने में सफल रहा। --- 🍾 कार से मिली भारी मात्रा में अवैध शराब जब पुलिस ने छोड़ी गई कार की तलाशी ली, तो उसमें से— ✔ बड़ी मात्रा में अवैध शराब की पेटियाँ बरामद की गईं ✔ आशंका है कि शराब को जिले के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई किया जाना था पुलिस ने पूरी कार को जब्त कर लिया है और शराब तस्करी के नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है। --- 👮♂️ पुलिस की आगे की कार्रवाई पुलिस अधिकारियों के अनुसार— 🔎 फरार तस्कर की पहचान के लिए CCTV फुटेज और वायरल वीडियो की जांच की जा रही है 🔎 यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि तस्कर किस गिरोह से जुड़ा है 🔎 शराब सप्लाई चेन में शामिल अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। --- ❓ उठते सवाल इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं— ❓ क्या शराब तस्करों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं? ❓ क्या अवैध शराब के नेटवर्क पर और सख्त कार्रवाई की जरूरत है? ❓ क्या ऐसे मामलों में सजा और निगरानी और कड़ी होनी चाहिए? --- 📌 निष्कर्ष नवसारी की यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि अवैध शराब तस्करी किस तरह कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती बनती जा रही है। पुलिस की तत्परता से जहां बड़ी खेप पकड़ी गई, वहीं तस्कर का फरार होना चिंता का विषय भी है। 》 📰 सच तक पत्रिका न्यूज़ ✒️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 》 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।” 》 ↪️ "सच और ज़मीन से जुड़ी खबरों के लिए, हमें फॉलो करें: Instagram Facebook YouTube 👇 》 👉 @SachTakPatrikaNews 👉@deepak_vishwakarma_891
- मध्य प्रदेश के सिवनी में.... VHP-बजरंग दल के सदस्यों ने एक ईसाई मिशनरी स्कूल में विरोध प्रदर्शन किया, आरोप लगाया कि छात्रों से बाइबिल की प्रार्थनाएं पढ़वाई जा रही थीं और "आमीन" बुलवाया जा रहा था। उन्होंने दावा किया कि यह जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिश थी और सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी जारी की। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, छात्रों से बात की और क्लासरूम से मिली एक बाइबिल ज़ब्त कर ली। स्कूल परिसर के चारों ओर शांति बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया।1
- *सिवनी में लोकायुक्त का छापा — धनौरा वेयरहाउस प्रबंधक 15,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार* संवाददाता – मोहित यादव जिला ब्यूरो चीफ़ सिवनी *9584667143* सिवनी! सिवनी जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन, धनौरा शाखा के वेयरहाउस प्रबंधक मुकेश परमार (41 वर्ष) को ₹15,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि कार्रवाई पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त श्री योगेश देशमुख के निर्देश पर की गई। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ा! *आवेदक की शिकायत* *आवेदक – सुरेन्द्र जैन (58 वर्ष), निवासी ग्राम धनौरा, जिला सिवनी* आवेदक ने लोकायुक्त को शिकायत दी थी कि उनके ग्राम वई पिपरिया स्थित जैन वेयरहाउस से धान व अन्य अनाज ख़रीद से संबंधित दस्तावेज़ों पर कार्रवाई में आरोपी प्रबंधक अनुचित दबाव बना रहा था। *शिकायत के अनुसार*— आरोपी मुकेश परमार दस्तावेज़ों में“पर्याप्त सुविधाएं न होने” का हवाला देकर कार्यवाही रोक रहा था और इसके बदले ₹25,000 की रिश्वत की मांग कर रहा था।बातचीत में आरोपी ₹15,000 में सौदा करने को तैयार हुआ, जिसके बाद टीम ने ट्रैप प्लान किया। *ट्रैप कार्रवाई* आज 12 दिसम्बर 2025 को पूर्व निर्धारित योजना के तहत लोकायुक्त टीम धनौरा पहुंची।जैसे ही आरोपी मुकेश परमार ने रिश्वत की राशि ₹15,000 स्वीकार की, जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने उसे मौके पर ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन, धनौरा के कार्यालय कक्ष से की गई। *आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार पर कानूनी कारवाही* निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धाराएं—धारा 7,धारा 13(1)(B),धारा 13(2)के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। *ट्रैप दल* निर्देशक – शशि मर्सकोले (ट्रैप प्रभारी) निर्देशक – राहुल गजभिए निर्देशक – बृजमोहन सिंह नरवरिया लोकायुक्त जबलपुर की विशेष टीम *कार्रवाई के बाद माहौल* इस कार्रवाई के बाद स्थानीय क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वेयरहाउस से जुड़े कई किसान और व्यापारी लंबे समय से कार्य में देरी तथा दबाव की शिकायत कर रहे थे। लोकायुक्त की कार्रवाई को आम जनता ने स्वागत योग्य बताया है।1
- चलती बस पलटी गई जिस करना से कही मासूम लोगों की जान चली गई1
- यह विदिशा की सिटी कोतवाली जहां हो रही है पुरानी दोपहिया गाड़ियों की नीलामी देखिए आप किस तरह का आलम यहां हुआ सिटी कोतवाली में भारी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई मानो ऐसा की सिटी कोतवाली में कोई मेला लगा हो3
- ₹99 से Service Started in Seoni! My City Service लेकर आया है affordable और professional Kitchen Cleaning, House Cleaning और Home Services अब एक App पर – आसान, भरोसेमंद और लोकल। #99SeServiceStarted #MyCityService #CleaningService #HomeCleaning #KitchenCleaning #HouseCleaningService #CleaningNearMe #AffordableService #LocalService #TrustedService #Seoni #SeoniCity #SeoniService #MadhyaPradesh #IndianStartup #VocalForLocal #cityservice #nearbycleaningservice #nearbyplumber1