Shuru
Apke Nagar Ki App…
दमोह नवरात्रि में नवजात 'दुर्गा ' को झाड़ियों में फेंकने वाली मां की तलाश EXPRESS MP CG NEWS Narsinghpur
Ashish Dubey
दमोह नवरात्रि में नवजात 'दुर्गा ' को झाड़ियों में फेंकने वाली मां की तलाश EXPRESS MP CG NEWS Narsinghpur
- MRMansharam RaiMadhya Pradesh💣on 4 October
- UUser8179Madhya Pradesh💣on 2 October
More news from Narsinghpur and nearby areas
- https://youtu.be/tnI9hVuYPRY?si=5tDLwbkkgDp4o0yU Gadarwara कौड़ियां में चल रही भूख हड़ताल की कहानी, किसानों, सुनीता पटेल, डॉक्टर एवं SDO की जुबानी1
- करणी सेना द्वारा हरदा में सफल आयोजन के लिए जी तोड़ मेहनत की जा रही रायसेन जिला के पदाधिकारी से चर्चा हुई।।।1
- 🔴 जबलपुर | पनागर क्षेत्र में 7 संदिग्ध व्यक्तियों को हिंदू संगठनों द्वारा पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस के अनुसार, सभी दस्तावेजों की जांच जारी है और पूछताछ की जा रही है। 》 📌 पूरी खबर पढ़िए — Sach Tak Patrika News 》 🟥 जबलपुर में 7 संदिग्ध जमाती पकड़े गए, पुलिस कर रही दस्तावेजों की जांच 📍 जबलपुर | Sach Tak Patrika News ✍️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 》 जबलपुर जिले के पनागर थाना क्षेत्र में रविवार को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सात संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। आरोप है कि ये सभी लोग बिना स्पष्ट जानकारी के पनागर क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे, जिससे स्थानीय लोगों को संदेह हुआ। --- 🔴 कैसे सामने आया मामला? जानकारी के अनुसार, बजरंग दल के कार्यकर्ता पनागर स्थित शिशु मंदिर के पास एक गौशाला में कार्य कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने पठानी मोहल्ला की ओर से आते हुए सात लोगों को देखा, जिनके पास बड़े-बड़े बैग और एक साइकिल थी। 👉 जब उनसे यहां आने का कारण पूछा गया, तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। 👉 इसके बाद संगठन के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। --- 🧳 तलाशी में क्या मिला? बैग की जांच के दौरान— दिल्ली के पते वाले आधार कार्ड खाने-पीने का सामान धार्मिक पुस्तकें (उर्दू/इस्लामिक साहित्य) मिले, जिसके बाद तत्काल पनागर थाना पुलिस को सूचना दी गई। --- 👮♂️ पुलिस ने क्या कहा? पनागर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि— > “सातों व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। वे खुद को जमाती बता रहे हैं और कहना है कि वे दिल्ली से झांसी और सागर होते हुए जबलपुर आए थे, यहां से पन्ना जाने की योजना थी। सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है।” पुलिस के अनुसार, फिलहाल कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया गया है, जांच जारी है। --- 🗣️ हिंदू संगठनों का पक्ष विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों का कहना है कि— ये लोग पीछे के रास्ते से पनागर में दाखिल हुए स्थानीय स्तर पर उनका कोई पूर्व कार्यक्रम दर्ज नहीं था पूछताछ के दौरान वे चुप्पी साधे हुए थे, जिससे संदेह गहराया संगठनों ने पुलिस से गहन जांच की मांग की है। --- 🧾 पकड़े गए लोगों की जानकारी पुलिस के अनुसार, सभी सातों व्यक्ति— दिल्ली और झांसी के निवासी बताए जा रहे हैं आधार कार्ड में पूर्वी दिल्ली का पता दर्ज है (नामों की पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही मानी जाएगी) --- 🔍 फिलहाल स्थिति क्या है? ✔ सभी सातों व्यक्तियों से पूछताछ जारी ✔ दस्तावेजों की सत्यता की जांच ✔ यात्रा उद्देश्य और संपर्कों की जानकारी जुटाई जा रही है पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। --- 🧠 निष्कर्ष (SAFE ENDING) पनागर क्षेत्र में सामने आया यह मामला फिलहाल जांच के दायरे में है। पुलिस का कहना है कि किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी तथ्यों की पुष्टि की जाएगी। --- 📡 Sach Tak Patrika News 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।” ✍️ रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर1
- “नेता उड़ते हैं जहाज में, बच्चे बैठते हैं जर्जर स्कूल में!”1
- मध्य प्रदेश जोड़ों अभियान .... दुर्भाग्य यहां के जन प्रतिनिधियों के कारण जनता का इस प्रकार हैं क्या1
- विजयराघवगढ़ में अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, योग्यता पर लगी मुहर... आर के सैनी संजय सत्येंद्र पाठक रहे मुख्य अतिथि, अधिवक्ताओं की हर मांग पूरी करुगा.... संजय पाठक विजयराघवगढ़ तहसील अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 13 दिसंबर को सत्र न्यायालय परिसर में गरिमामय रूप से संपन्न हुआ।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक शामिल हुए और अधिवक्ताओं को न्याय, सत्य और सेवा के प्रति निष्ठावान रहने का संदेश दिया। मंचासीन अतिथियों मे मुख्य अतिथि विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक वशिष्ठ अतिथि वाईस चेयरमैन स्टेट बार काउंसिल जबलपुर के आर के सैनी तथा वरिष्ठ अधिवक्ता मिथिलेश जैन कार्यक्रम की अध्यक्षा रवि दिक्षित विजयराघवगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष राजेश्वरी हरीश दुवे कैमोर नगर परिषद अध्यक्ष पलक नमीत ग्रोवर शिवदत्त उर्मलीया जनपद उपाध्यक्ष उदयराज सिंह चौहान राजेश सोनी अमित सिंड उद्योगपति पीडी अवस्थी अमित शुक्ला संजू परौहा रंगलाल पटेल आदी अतिथियों ने सरस्वती पूजन कर दिप प्रज्वलित किया। अतिथियों का स्वागत सभी अधिवक्ताओं ने किया तथा नव निर्वाचित अधिवक्ता पदाधिकारियों का स्वागत छेत्री विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने किया सर्व प्रथम नव निर्वाचित अध्यक्ष नूर मोहम्मद सिद्धकी ने अपने उद्वोधन मे अभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए अधिवक्ता संग की कुछ समस्याएं बताई व चिंहित विभिन्न कार्य कराने के लिए विधायक से मांग की। उद्बोधन की कडी मे आर के सैनी वाईस चेयरमैन स्टेट बार काउंसिल ने अपने उद्बोधन मे कहा की नूर मोहम्मद सिद्धकी मे वह सारी खुशियां है जो एक अच्छे निर्णायक अधिवक्ता मे होनी चाहिए अधिवक्ताओं ने उचित व्यक्ति को अपना मद दिया योग्यता पर मुहर लगी इस बात की खुशी है। तदपरांत विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने उदारता पूर्व माईक लेते ही कहा वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने मुझे पर भरोसा जताया है उनका मानना है की मै नव निर्वाचित अध्यक्ष नूर मोहम्मद सिद्धकी की मांगो को पूरा करुगा तो मै वरिष्ठों का सम्मान करते हुए अपने अधिवक्ताओं साथियों को निराश नही करुगा इनकी सभी मांगे पूरी करने की घोषणा कर्ता हू इन कार्यों मे चाले दस लाख लगे या पचास लाख कार्य गुडवत्ता के साथ कर अधिवक्ताओं को सौप दिया जाएगा। विधायक की उदारता देख उपस्थिति जनो ने जम कर तालियो के साथ संजय सत्येंद्र पाठक का सम्मान पढाया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ताओं की मौजूदगी में विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में बड़ी संख्या में अधिवक्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।2
- सागर में शीतलहर जारी।।1
- 🔴"फेरों से पहले दूल्हे ने मांगी कार और ₹20 लाख, दुल्हन ने शादी से किया इंकार 》 🔴 क्या है पूरा मामला? उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से दहेज का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद, फेरों से ठीक पहले दूल्हे ने दहेज में कार और 20 लाख रुपये की मांग रख दी। 》 👉 अचानक बढ़ी इस मांग से दुल्हन और उसका परिवार स्तब्ध रह गया। 👉 दुल्हन ने साहस दिखाते हुए शादी से सीधे इंकार कर दिया। --- 💬 दुल्हन का बयान दुल्हन ने मीडिया से बातचीत में कहा— 🗣️ “हमने शादी में हैसियत से ज्यादा सब कुछ दिया था। लेकिन दूल्हे की मांगें लगातार बढ़ती जा रही थीं। ऐसे में मैंने यह शादी न करने का फैसला लिया।” --- ⚠️ फेरों से पहले बदला माहौल प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार— ✔ शादी स्थल पर बारात आ चुकी थी ✔ जयमाला और अन्य रस्में पूरी हो चुकी थीं ✔ जैसे ही फेरों की तैयारी शुरू हुई, दूल्हे पक्ष ने नई मांग रख दी इसके बाद शादी समारोह में तनाव का माहौल बन गया। --- 🚨 परिवार ने लिया सख्त फैसला दुल्हन के परिवार ने बताया कि— 👉 पहले ही नकद, जेवर और अन्य सामान दिया जा चुका था 👉 इसके बावजूद दूल्हे और उसके परिजन कार और ₹20 लाख पर अड़ गए 》 परिवार ने दुल्हन के फैसले का समर्थन किया और शादी रोक दी। --- 👮♀️ पुलिस कार्रवाई की संभावना फिलहाल मामले में— 🔎 स्थानीय स्तर पर समझाने की कोशिश हुई 🔎 दुल्हन पक्ष ने दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने की तैयारी जताई है पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत मिलने पर दहेज प्रताड़ना अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। --- ❓ उठते सवाल इस घटना ने समाज में कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं— ❓ क्या आज भी दहेज प्रथा खत्म नहीं हुई है? ❓ क्या शादी को सौदे में बदल दिया गया है? ❓ कब बेटियां अपने हक के लिए खड़ी होंगी? --- ✊ दुल्हन का साहस बना मिसाल बरेली की यह घटना एक मिसाल बनकर सामने आई है, जहां दुल्हन ने— ✔ गलत मांगों के आगे झुकने से इंकार किया ✔ आत्मसम्मान को सबसे ऊपर रखा ✔ समाज को मजबूत संदेश दिया --- 📡 Sach Tak Patrika News ✒️ संवाददाता दीपक विश्वकर्मा जबलपुर, 》 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।” Follow/ Subscribe1