*अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर नगर के दिव्यांगों का हुआ सम्मान, भोपाल गैस त्रासदी मे मृत लोगो को याद कर दी गई श्रद्धांजलि* नागौद। आज अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर *फकीर टोली* दिव्यांग जनों को कचहरी प्रांगण में आमंत्रित कर स्वागत सम्मान किया गया तथा उपहार सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिन दिव्यांगों की कई समस्याएं थी उनके निराकरण का भी प्रयास किया गया। फकीर टोली द्वारा आस्वस्त किया गया कि जब भी आप दिव्यांग जनों को हमारी आवश्यकता होती है तो हम हर संभव सहयोग करने का प्रयास करेंगे। दिव्यांगों ने अपनी गाड़ियों के रिपेयरिंग की सुविधा तथा पेंशन आदि की समस्याओं से अवगत कराया गया तो टोली ने इसका समाधान करने का निश्चय किया। सम्मानित होने वाले दिव्यांगों में लोकेश अग्निहोत्री, पवन तिवारी, राकेश साहू, राजू बुनकर, कल्लू कोरी, कृष्ण कुमार कुशवाहा, कासिम खान, आशा अहिरवार, रामानंद गर्ग, अंशिका भुंजवा, श्याम भाई कुशवाहा रहे। आज ही भोपाल गैस त्रासदी की 40वी वर्षगांठ भी है। इस अवसर पर भोपाल में 2-3 दिसंबर 1984 की दरम्यानी रात को जहरीली गैस के रिसने से जिन लोगों की अकाल मौतें हुई है, उन्हें याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।आज के इस कार्यक्रम में फकीर टोली के इंजी प्रमोद कुमार द्विवेदी, उमेश कुमार पयासी, रामजी श्रीवास्तव, संतोष सोनी, जितेंद्र सिंह जित्तू , डां एस एन पाल, विनोद कुमार रैकवार, नरेद्र गुप्ता, सत्यराज लोधी एड, अरुण कुमार सिंह, मोहम्मद चांद, लवकेश अग्निहोत्री, के अतिरिक्त तहसीलदार नागौद, समाज सेवी विनीत सिंह बिन्नू, राणा प्रताप सिंह, मनोज सिंह एड, ब्रज किशोर वर्मा एड, सुशील गुर्जर, अरुण खरे, डॉ राजवेन्द सिंह, सत्येंद्र त्रिपाठी एड, मिंटू सिंह, जित्तू सिंह , पत्रकार धर्मेन्द्र रजक हिलौंधा तथा कचहरी प्रांगण में उपस्थित भारी संख्या में अभिभावक गण, कर्मचारी और आम नागरिक उपस्थित रहे।
*अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर नगर के दिव्यांगों का हुआ सम्मान, भोपाल गैस त्रासदी मे मृत लोगो को याद कर दी गई श्रद्धांजलि* नागौद। आज अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर *फकीर टोली* दिव्यांग जनों को कचहरी प्रांगण में आमंत्रित कर स्वागत सम्मान किया गया तथा उपहार सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिन दिव्यांगों की कई समस्याएं थी उनके निराकरण का भी प्रयास किया गया। फकीर टोली द्वारा आस्वस्त किया गया कि
जब भी आप दिव्यांग जनों को हमारी आवश्यकता होती है तो हम हर संभव सहयोग करने का प्रयास करेंगे। दिव्यांगों ने अपनी गाड़ियों के रिपेयरिंग की सुविधा तथा पेंशन आदि की समस्याओं से अवगत कराया गया तो टोली ने इसका समाधान करने का निश्चय किया। सम्मानित होने वाले दिव्यांगों में लोकेश अग्निहोत्री, पवन तिवारी, राकेश साहू, राजू बुनकर, कल्लू कोरी, कृष्ण कुमार कुशवाहा, कासिम खान, आशा अहिरवार, रामानंद गर्ग, अंशिका भुंजवा,
श्याम भाई कुशवाहा रहे। आज ही भोपाल गैस त्रासदी की 40वी वर्षगांठ भी है। इस अवसर पर भोपाल में 2-3 दिसंबर 1984 की दरम्यानी रात को जहरीली गैस के रिसने से जिन लोगों की अकाल मौतें हुई है, उन्हें याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।आज के इस कार्यक्रम में फकीर टोली के इंजी प्रमोद कुमार द्विवेदी, उमेश कुमार पयासी, रामजी श्रीवास्तव, संतोष सोनी, जितेंद्र सिंह जित्तू , डां एस एन पाल,
विनोद कुमार रैकवार, नरेद्र गुप्ता, सत्यराज लोधी एड, अरुण कुमार सिंह, मोहम्मद चांद, लवकेश अग्निहोत्री, के अतिरिक्त तहसीलदार नागौद, समाज सेवी विनीत सिंह बिन्नू, राणा प्रताप सिंह, मनोज सिंह एड, ब्रज किशोर वर्मा एड, सुशील गुर्जर, अरुण खरे, डॉ राजवेन्द सिंह, सत्येंद्र त्रिपाठी एड, मिंटू सिंह, जित्तू सिंह , पत्रकार धर्मेन्द्र रजक हिलौंधा तथा कचहरी प्रांगण में उपस्थित भारी संख्या में अभिभावक गण, कर्मचारी और आम नागरिक उपस्थित रहे।
- *अखिल भारतीय रजक महासंघ सतना के द्वारा रैगांव विधायक एव मध्यप्रदेश राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी जी का फूलमाला से भव्य स्वागत* रजक समाज ने किया भाग्य स्वागत लौहरौरा मोड़ कार्य क्रम में भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सेमरवारा एवं रजक समाज के युवा कार्य कारी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र रजक डियर लौहरौरा सरपंच केशलता फूलचंद रजक, सचिन रजक, युवा ब्लॉक अध्यक्ष उ चेहरा सतिश रजक सबिता रजक अनिल रजक , विमल रजक, रवि रजक, छोटू रजक, अशीष रजक , अरबिंद रजक, सोम रजक, विजय रजक, सैकड़ो लोग उपासथित रहे ।रजक समाज के मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र रजक हिलौंधा ।3
- Struggle 📸🙏1
- Draft ❤️1
- Maine Sahi Kaha Na 😟😂🤣1
- बागेश्वर बाबा के बाद अब एमपी के इस महिला मंत्री ने निकाली यात्रा, 2 दिनों तक 50 किमी चलेंगी पैदल उन्होंने इस यात्रा की वजह भी बताई है। उनकी यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह है। sach_tak_hamesha1
- बिना शादी के फूफा 😂🥸😎1
- शारदा माई दर्शन संकल्प पदयात्रा प्रेम नगर सतना मध्य प्रदेश1
- मा अनुसूइया आश्रम-चित्रकूट, सतना, मध्य प्रदेश.एक बार जरूर देखने आइए।1