Shuru
Apke Nagar Ki App…
Sonu kumar Dev
- User6442Aurangabad, Bihar🙏3 hrs ago
More news from बिहार and nearby areas
- प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में गड़बड़ी मधेपुर प्रखंड के करहारा पंचायत में1
- Mithila minority Dental College Darbhanga Sports day1
- उजियारपुर के महेशपट्टी पंचायत मे मुखिया के द्वारा झंडातोलन किया गया! लोहिया स्वक्षता अभियान के तहत अपने पंचायतो मे गाड़ी, ठेला, टोपी, वर्दी बाटी गई समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के महेशपट्टी पंचायत के मुखिया बेनजीर बानो एवं पूर्व मुखिया मो0 रिजवी उर्फ़ भाई जान के द्वारा लोहिया स्वक्षता अभियान के तहत अपने पंचायतो मे ठेला, कूड़ादान,टोपी,सिटी कम्बल देकर सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया! देश मे मोदी सरकार के द्वारा स्वक्षता अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत महेश पट्टी पंचायत मे सबसे पूर्व झंडातोलन किया गया तत्पश्चात स्वक्षता अभियान के तहत सफाई कर्मियों को सफाई के लिए कूड़ादान, ठेला गाड़ी सफाई कर्मी की गाड़ी और अपने पंचायतो मे हजारों कम्बल का वितरण हर साल के तहत इस बार भी कम्बल का वितरण किया गया!1
- Post by Sahil Parsauni1
- Post by LAXMI SAH RADHA KRISHNA JEWELLERS1
- समस्तीपुर के कई वार्डों में सड़क-नाला निर्माण अधर में1
- गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें सुनिए मिथिला की बेटी तृप्ति कुमारी को1
- समस्तीपुर मे जहां सरस्वती मां की मूर्ति का विसर्जन कर लौट रहा ट्रैक्टर पलट गया दो आदमी की मौत। ट्रेक्टर पलटने से चार लोग दब गए। जिसमें एक ट्रैक्टर ड्राइवर और तीन शामिल है। दो लोगों के मौत हो गई है। घटना चकमहेशी थाना क्षेत्र के नामापुर शांति नदी पुल के पास की है। घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ जुड़ गई है। लोगों ने ट्रैक्टर को उठा कर अंदर दबे चारों लोगों को कल्याणपुर पीएचसी भेजा है, जहां दो लोगों की जान चली गई गई। कल्याणपुर पीएचसी की ओर से सभी को सदर अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के संबंध में बताया गया है कि सभी लोग चकमहेसी के भुसकौल गांव से एक ट्रैक्टर पर सवार होकर सरस्वती प्रतिमा विसर्जन करने के लिए सोरमार ढाल से नामापुर शांति नदी किनारे गये थे। लोगों ने बताया की सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के बाद सभी लोग ट्रैक्टर से वापस भुसकौल लौट रहे थे। ट्रैक्टर पर 25 से 30 लोग सवार थे। इसी दौरान शांति नदी पुल के पास एक चार चक्का वाहन से साइड लेने के दौरान ट्रैक्टर असंतुलित हो गया। जिस कारण ट्रेक्टर करीब 20 फीट नीचे गड्ढे में पलट गया। ट्रैक्टर के पलटने से कई लोग नीचे दब गए। हल्ला होने पर नामापुर एवं आसपास के गांव के लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई। साथ ही लोगों ने जेसीबी आदि बुलाकर तत्काल ट्रैक्टर के ढाला को उठाया गया जिसमें चार की स्थिति नाजुक बनी हुई थी। बाद में सभी लोगों को उपचार के लिए कल्याणपुर पीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने चकमहेसी थाना क्षेत्र के भूसकौल गांव निवासी उमाशंकर ठाकुर के 7 वर्षीय पुत्र अभिराज और उनकी पुत्री अनुष्का 4 वर्ष को मृत घोषित कर दिया । जबकि इसी गांव के विजय त्रिवेदी और बिट्टू राम का पुत्र सुमन कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है। विजय त्रिवेदी ट्रैक्टर का चालक बताया गया है। गंभीर रूप से जख्मी दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है। बाइट:स्थानीय ग्रामीण1
- ye dekhiye mere gav kala dikhane ayega hai1