झारखंड के देवघर जिले में आज (22 जनवरी 2026) सुबह एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। जसीडीह-मधुपुर रेलखंड पर रोहिणी-नावाडीह रेलवे फाटक (गुमटी नंबर 27) के पास गोंडा से आसनसोल जा रही ट्रेन नंबर 13510 गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस ने पटरी पर फंसे चावल (धान) से लदे ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। फाटक जाम होने या बंद न होने के कारण ट्रक पटरी पर अटक गया था। टक्कर से ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके साथ खड़ी दो बाइक भी चपेट में आ गईं, जिसमें 2 बाइक सवार घायल हुए हैं। गनीमत रही कि ट्रेन नहीं पलटी और कोई यात्री घायल नहीं हुआ। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन की टक्कर और अफरा-तफरी का मंजर साफ दिख रहा है। रेलवे ने जांच शुरू कर दी है।vr हादसा देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र में रोहिणी-नावाडीह रेलवे फाटक पर हुआ। सुबह के समय ट्रैफिक अधिक होने से फाटक बंद नहीं हो सका या सिग्नल नहीं दिया गया। चावल से भरा ट्रक (ट्रक नंबर JH 15 EX 8874) फाटक क्रॉस करने की कोशिश में पटरी पर फंस गया। इसी बीच डाउन लाइन पर गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस आ गई और ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गेटमैन पंकज कुमार ने बताया कि ट्रैफिक के कारण फाटक बंद नहीं हो सका। ट्रक चालक और खलासी मौके से फरार हो गए टक्कर से ट्रक के साथ खड़ी दो मोटरसाइकिलें भी चपेट में आईं, जिसमें 2 बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
झारखंड के देवघर जिले में आज (22 जनवरी 2026) सुबह एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। जसीडीह-मधुपुर रेलखंड पर रोहिणी-नावाडीह रेलवे फाटक (गुमटी नंबर 27) के पास गोंडा से आसनसोल जा रही ट्रेन नंबर 13510 गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस ने पटरी पर फंसे चावल (धान) से लदे ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। फाटक जाम होने या बंद न होने के कारण ट्रक पटरी पर अटक गया था। टक्कर से ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके साथ खड़ी दो बाइक भी चपेट में आ गईं, जिसमें 2 बाइक सवार घायल हुए हैं। गनीमत रही कि ट्रेन नहीं पलटी और कोई यात्री घायल नहीं हुआ। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन की टक्कर और अफरा-तफरी का मंजर साफ दिख रहा है। रेलवे ने जांच शुरू कर दी है।vr हादसा देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र में रोहिणी-नावाडीह रेलवे फाटक पर हुआ। सुबह के समय ट्रैफिक अधिक होने से फाटक बंद नहीं हो सका या सिग्नल नहीं दिया गया। चावल से भरा ट्रक (ट्रक नंबर JH 15 EX 8874) फाटक क्रॉस करने की कोशिश में पटरी पर फंस गया। इसी बीच डाउन लाइन पर गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस आ गई और ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गेटमैन पंकज कुमार ने बताया कि ट्रैफिक के कारण फाटक बंद नहीं हो सका। ट्रक चालक और खलासी मौके से फरार हो गए टक्कर से ट्रक के साथ खड़ी दो मोटरसाइकिलें भी चपेट में आईं, जिसमें 2 बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
- *शराब माफिया चला नेता बनने,अमरपाटन में सवालों के घेरे में ‘कथित नेता’,जरा आप भी सुने नेता जी ने किसको कहा हिजडा* अमरपाटन में हाल ही में आयोजित एक जन्मदिन समारोह ने स्थानीय राजनीति ने नई बहस को जन्म दे दिया है। जिस व्यक्ति ने मंच से ताकत और प्रभाव का प्रदर्शन करने की कोशिश की उसके अतीत को लेकर अब गंभीर सवाल उठने लगे हैं लोगों का कहना है कि ये वही है जो कुछ वर्ष पहले तक गली-गली घूमकर अवैध शराब की पैकारी करता था। 10–10 रुपये के लालच में घर-घर पऊआ सप्लाई करने वाला यह व्यक्ति आज खुद को बाहुबली और नेता के रूप में स्थापित करने का प्रयास कर रहा है। मानना है कि अपराध की पृष्ठभूमि से राजनीति में प्रवेश करने की यह प्रवृत्ति समाज के लिए घातक है। जिस तरह से जन्मदिन समारोह को शक्ति प्रदर्शन में बदला गया, उससे साफ है कि यह आयोजन सामाजिक नहीं बल्कि राजनीतिक संदेश देने का प्रयास था। हालांकि सवाल यह भी है कि इस कथित शक्ति प्रदर्शन में वास्तव में कितने लोग स्वेच्छा से आए और कितने सिर्फ दिखावे का हिस्सा बने। इतिहास गवाह है कि शराब माफिया और बाहुबल के दम पर खड़ी की गई सियासत ज्यादा दिन टिक नहीं पाती—ऐसे कई उदाहरण पहले भी मिट्टी में मिल चुके हैं। अमरपाटन की जनता अब जागरूक है और वह अच्छे चरित्र, साफ छवि और जनहित के मुद्दों पर काम करने वाले प्रतिनिधियों को ही स्वीकार करेगी। ऐसे में अवैध धंधों से राजनीति में छलांग लगाने वालों को सचेत हो जाना चाहिए, क्योंकि कानून और जनता दोनों की नजरें खुली हैं। *आप भी वीडियो देखिये और सुनिये, नेता जी कह रहे है "ठाकुर हिजडा" होता है*1
- Post by Habeeb Khan1
- 》लव मैरिज के 4 महीने बाद पति बना कातिल, पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा — बोला “साहब, गला घोट दिया” ● 》 कानपुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां लव मैरिज के महज 4 महीने बाद पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। ● 》 आरोपी सचिन सिंह (22) ने पुलिस से रोते हुए कहा — 》“साहब, मैंने अपनी पत्नी श्वेता की हत्या कर दी… उसकी लाश घर पर कंबल में पड़ी है।” ● 》 पुलिस आरोपी को लेकर घटनास्थल पहुंची, जहां कमरे में चारपाई पर कंबल में लिपटा पत्नी का शव बरामद हुआ। ● 🔹 क्या है पूरा मामला ● 》आरोपी ने 4 महीने पहले कोर्ट मैरिज की थी 》पत्नी के चरित्र पर शक को लेकर विवाद चल रहा था 》आरोपी का दावा है कि उसने पत्नी को दूसरे युवकों के साथ रंगे हाथ देखा 》गुस्से में आकर उसने पत्नी का गला घोंट दिया ● 🔹 हत्या के बाद ● 》आरोपी घंटों इधर-उधर भटकता रहा 》बाद में खुद थाने पहुंचकर सरेंडर किया 》पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा 》मामले की जांच जारी है ● ❗ बड़ा सवाल ● 》क्या शक और गुस्सा किसी को हत्यारा बना सकता है? --- 📍 LOCATION Kanpur, Uttar Pradesh ● 🗣️ रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News ● 👉 वीडियो LIKE करें 👉 चैनल SUBSCRIBE करें 👉 वीडियो SHARE करें ---1
- Post by Raju lodhi1
- प्रतिमा की स्थापना की गईं उत्कृष्ट विद्यालय पटेरा मे अमर सेन की रीपोर्ट बसंत पंचमी का त्यौहार बड़े ही उत्साह के साथ स्कूलों में आयोजित किया गया इसी कड़ी में उत्कृष्ट विद्यालय पटेरा में मां सरस्वती जी की प्रतिमा की स्थापना की गई मंदिर का निर्माण दीपक ताम्रकार के द्वारा करवाया गया | वहीं प्रतिमा डॉ सत्यम राजपूत के सौजन्य से भेंट की गई कार्यक्रम में विधि विधान से माता रानी का पूजन हुआ उसके उपरांत हवन प्रसाद वितरण हुआ प्राचार्य वंदना भोज की विशेष सहभागिता रही कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा नृत्य पेश किया गया कार्यक्रम में हटा विधायक प्रतिनिधि के रूप में लालचंद खटीक, मोहन ताम्रकार, दिनेश गुप्ता, राजेश ताम्रकार, दीपक उपाध्याय, रघुवीर सिंह,प्राचार्य मुकेश गुजरे जनपद अध्यक्ष मल्लू बाई उपस्थिति रही कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया वहीं छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती जी की आरती का गायन किया सभी ने जयकारा लगे |1
- प्रेमानंद महाराज श्री सत्संग प्रेमानंद जी का साक्षात् प्रमाण राधे राधे श्री किशोरी राधा रानी सरकार जी की जय हो श्री बिहारी जू सरकार की जय हो1
- शारदा माता मंदिर मे पूजन हुआ, क्षेत्र का पहला मंदिर अमर सेन की रीपोर्ट बसंत पंचमी के पावन मां सरस्वती जी का प्रकट उत्सव मनाया जाता है ज्ञान की देवी शारदा माँ संगीत प्रेमी माता रानी शारदा के नाम से पूजन करते हैं | पंचायत पटेरिया अंतर्गत शारदा माता का मंदिर बना हुआ है जहां तीसरी बार बसंत पंचमी के अवसर पर विधि विधान से पूजन हुआ हवन भंडारा संपन्न हुआ भक्ति श्रद्धालुओं की बड़ी आस्था जुडी हुई है जुड़े हुए गांव शांति नगर, सगोनी,गाड़ाघाट,कुसमी,आदि जगहों से श्रद्धालु पहुंचते हैं विशेष सहयोग के रूप में ऋषिकांत पौराणिक और अनिल नामदेव जो मंदिर की समिति में संचालन करते हैं | मंदिर में आए हुए भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है |1
- Post by Abhishek Pandey1
- उत्तर प्रदेश के कोरेक्स के बाद, अब गुजरात का टैबलेट व्यापार जोरो पर,1