Shuru
Apke Nagar Ki App…
लड़की अपहरण मामले मे आरोपी खुद को बता रहा निर्दोष
Bheem rajawat 9628800458
लड़की अपहरण मामले मे आरोपी खुद को बता रहा निर्दोष
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- TTN24 National Broadcastsl Live 24x7 जिला संवाददाता श्याम करण फ़ोन न0 9452652551 विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें1
- जालौन : गहाई वैश्य सेवा संस्थान की प्रेरणा से कार्यक्रम भव्य रूप से सम्पन्न, चार कन्याओं का वैदिक रीति-रिवाज से विवाह कराया गया, शंकर बैंकेट हॉल से भव्य बरात यात्रा निकाली गई, बरात में संत-महात्माओं एवं समाज के गणमान्य लोग रहे मौजूद, नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर बरात का स्वागत किया गया, आयोजन स्थल पर पारंपरिक द्वारचार व जयमाल की रस्म अदा हुई, दूल्हों को चांदी का सिक्का व उपहार भेंट किए गए, नवदंपत्तियों को गृहस्थ जीवन हेतु घरेलू सामान प्रदान किया गया, बड़ी संख्या में समाज के लोग कार्यक्रम में शामिल रहे!! *वीडियो के अंत में चैनल को सब्सक्राइब, लाइक एवं शेयर करना ना भूलें..!!*1
- सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री को ले जाती दिखी पुलिस बरेली में समर्थक गाड़ी के आगे, सड़क पर लेटे; रोते हुए बोले- कहां ले जा रहे हैं जानकारी दीजिए जिसमें मौजूद कुछ अधिवक्ता यह पूछते हुए नजर आए कहां ले जा रहे हैं1
- औरैया के बिधूना कोतवाल मुकेश बाबू चौहान को भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला मुख्यालय पर किया गया सम्मानित।1
- ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन पुलिस को बड़ी सफलता, कोंच में डकैती की योजना बनाते 6 शातिर अपराधी गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध और चोरी के उपकरण बरामद किए हैं 02 अदद अवैध देशी तमंचे (315 बोर) और 03 अदद जिंदा कारतूस। 01 अदद बिना नंबर की अर्टिगा कार जिस पर 02 अदद नंबर प्लेट भी बरामद हुई। 01 अदद अवैध चापड़, लोहा काटने वाले आरी के ब्लेड, 02 लोहे की सब्बल (बेल्चा), लोहे की रॉड, हथौड़ी, पेंचकश, प्लास, वायर कटर, टार्च, मोमबत्ती, माचिस और ताला खोलने वाली चाभियों का गुच्छा।गिरफ्तार अभियुक्तों में जालौन के उरई निवासी केशव सिंह यादव उर्फ सोनू और अमरीश मिश्रा के साथ कानपुर नगर से उस्मान रसूल, इमरान उर्फ अफरोज, जुनैद और मुहम्मद नफीस शामिल हैं।1
- Post by Bablu Sengar1
- जालौन के सिकरी राजा मे हुआ टूर्नामेंट का सुभारम्भ1
- अशू पाल गोविंद नगर उत्तरी वार्ड नंबर 18 औरैया नगर जनपद औरैया उत्तर प्रदेश की समस्या नगर पालिका ने हमारी 60 फुट की सड़क जो निर्माण करवाने में छोड़ दी है जो अपने मकान का नगर पालिका में टैक्स भी जमा करते हैं जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से सड़क की शिकायत करने पर जांच आख्या यां रिपोर्ट में यह कहा गया है बजट फंड नहीं है बाद में होगा निर्माण प्रार्थी ने औरैया सदर विधायक श्रीमती गुड़िया कठेरिया जी से यह सड़क बनवाने की है मांग रखी है 28/01/20261
- औरैया. नगर स्थित पक्का तालाब पर सर्व दलीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में सपा के पूर्व एमएलसी कमलेश पाठक के पुत्र तिलक राज पर पुलिस प्रशासन द्वारा गलत एवं मनमाने तरीके से मनगढ़ंत रूप से मुकदमे लिख दिए गयें, जिसको लेकर जनपद की जनता के अलावा राजनीतिक दलों ने इसका जबरदस्त विरोध करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। वक्ताओं ने यहां तक कहा कि आत्मदाह से लेकर न्याय नहीं मिलने तक वह शासन-प्रशासन को कोई भी कुर्बानी देने से बिल्कुल नहीं हिचकेंगे। .समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी कमलेश पाठक के पुत्र तिलक राज पर प्रशासन ने मुकदमा पंजीकृत किया है। इसी को लेकर आज सोमवार को भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीकांत पाठक की अध्यक्षता में हुई। महाबैठक के दौरान भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीकांत पाठक ने कहा कि उनका कमलेश पाठक से आमने-सामने चुनाव होता रहा, जिसमें दोनों लोग स्वस्थ राजनीति के तहत चुनाव लड़ते रहें। धमकी व उत्पीड़न की बात कभी सामने नहीं आई। जेल में 70 माह से बंद कमलेश पाठक के खिलाफ एक मोहरा बनाकर प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कराया। जिसका पटाक्षेप 24 घंटे के अंदर नहीं करने पर भारतीय जनता पार्टी की कब्र खोदने का काम प्रशासन द्वारा किया गया। कहा कि इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। . प्रेस क्लब के पूर्व जिलाअध्यक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर अग्निहोत्री ने कहा कि उन्हें ताज्जुब होता है कि जिला प्रशासन के उच्च कुर्सियों पर बैठे अधिकारियों ने शासन के इसारे पर फर्जी मुकदमे कमलेश पाठक के पुत्र पर दर्ज कर रहे हैं। अधिकारियों को यह समझ लेना चाहिए कि सत्ता तो आती जाती है। अधिकारियों को संवैधानिक व्यवस्था के तहत अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल की मांग पर विचार करते हुए उक्त मुकदमे का पटाक्षेप करना चाहिए था। कहा कि प्रशासन ऐसा नहीं करके पार्टी बनने का काम कर रहा है। जिला बचाओं आंदोलन रहा हो चाहे एनटीपीसी से विद्युत मांगने का आंदोलन रहा हो इस इतिहास को अधिकारियों को पढ़ने की जरूरत है। औरैया की जनता अन्याय अत्याचार को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। . महाबैठक के दौरान अपने उद्बोधन में औरैया व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रमेश पुरवार ने कहा कि इस अन्याय अत्याचार के खिलाफ शहर के सभी व्यापारी कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे। इसके अलावा समाजवादी पार्टी महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय सचिव पल्लवी पाल ने कहा कि घटिया और झूठे आरोप लगाकर किसी के हौसले को तोड़ा नहीं जा सकता है। यह पूरी तरह से राजनीतिक द्वेष की करवाई है। इसके उपरांत पूर्व मंत्री कमलेश पाठक के पुत्र तिलक राज ने भावुक उद्बोधन देते हुए कहा कि प्रशासन कानून का राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहा है, यदि उनके पिता बाहर होते तो ना गरीबों का शोषण होता और ना ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता। उन्होंने आगे कहा कि उनके खिलाफ दर्ज 34 मुकदमों में से 29 मुकदमें प्रशासन द्वारा लिखवाएं गए हैं। . महाबैठक के दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख सपा के वरिष्ठ नेता विश्वनाथ सिंह सेंगर एडवोकेट ने अपने वक्तव्य में कहा कि वे स्वस्थ राजनीति करने वाले लोग हैं। अन्याय अत्याचार के खिलाफ एकजुट होना भी जानते हैं। कहा कि प्रशासन में बैठे लोगों को जान लेना चाहिए कि औरैया पंडित गेंदालाल दीक्षित,भारत सिंह चौहान एवं महान विचारक धर्मेश दुबे जैसे क्रांतिकारियों की धरती रही है। जिला प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि 48 घंटे के अंदर पूर्व मंत्री कमलेश पाठक व उनके पुत्र रत्नेश पाठक पर लगाएं गयें फर्जी मुकदमे को बंद नहीं किया गया तो क्रमिक अनशन से लेकर निर्णायक भूमिका तक आंदोलन जारी रहेगा। इस क्रांतिकारी धरती पर हमेशा अन्याय के खिलाफ आंदोलन होते रहे हैं। बैठक की अध्यक्षता कर रहें श्री पाठक ने महाबैठक के अंत में आयें हुए लोगों का आभार व्यक्त किया। जबकि मुक्त कंठ से संचालन शिव किशोर त्रिपाठी ने किया। बैठक के दौरान विनोद दुबे, पूरन पांडे, नवनीत पाठक, रमेश चंद मिश्रा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहें।3