सिसई : *उन्नत टूलकिट से बाँस के उत्पाद तैयार करेंगे सिसई के कारीगर* सिसई (गुमला)। सिसई प्रखंड के ग्राम लकेया में 20 उद्यमियों को कौशल उन्नयन योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के बाद कारीगरों के बीच टूलकिट का वितरण किया गया | मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के सहयोग से कौशल उन्नयन योजना अंतर्गत बाम्बु क्राफ्ट में प्रशिक्षण लेकर विभिन्न प्रकार की मोरहा, पेन स्टैंड, मोबाइल स्टैंड, फ्लॉवर पोर्ट, फुल टोकरी, वाल हैंगिंग इत्यादि उत्पाद का निर्माण करेगें। यह प्रशिक्षण 25 दिन का था। जिसके बाद प्रशिक्षणार्थी आत्मनिर्भर होकर अपना काम करेंगे साथ ही मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के सहयोग से इसके लिए मार्केटिंग की व्यवस्था की जा रही है। यह प्रशिक्षण जगरनाथ विकास केंद्र एजेंसी के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के बाद उन्नत टूलकिट के वितरण से कारीगर पर्याप्त मात्रा में अपने उत्पादन को बढ़ा पाने में सक्षम हो पाएंगे और अपने उत्पाद में गुणवत्ता भी लाएंगे। मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के प्रयास से जिले के लोगों के लिए लगातार विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही साथ यहाँ के लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है। टूलकिट वितरण के मौके पर जिला परिषद सदस्य सिसई उतरी विजयलक्ष्मी कुमारी, लकेया पंचायत के मुखिया सुगिया देवी, डालसा के शिवकुमारी एवं प्रखंड उद्यमी समन्वयक सिसई अमृता कच्छप मौजूद थे।
सिसई : *उन्नत टूलकिट से बाँस के उत्पाद तैयार करेंगे सिसई के कारीगर* सिसई (गुमला)। सिसई प्रखंड के ग्राम लकेया में 20 उद्यमियों को कौशल उन्नयन योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के बाद कारीगरों के बीच टूलकिट का वितरण किया गया | मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के सहयोग से कौशल उन्नयन योजना अंतर्गत बाम्बु क्राफ्ट में प्रशिक्षण लेकर विभिन्न प्रकार की मोरहा, पेन स्टैंड, मोबाइल स्टैंड, फ्लॉवर पोर्ट, फुल टोकरी, वाल हैंगिंग
इत्यादि उत्पाद का निर्माण करेगें। यह प्रशिक्षण 25 दिन का था। जिसके बाद प्रशिक्षणार्थी आत्मनिर्भर होकर अपना काम करेंगे साथ ही मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के सहयोग से इसके लिए मार्केटिंग की व्यवस्था की जा रही है। यह प्रशिक्षण जगरनाथ विकास केंद्र एजेंसी के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के बाद उन्नत टूलकिट के वितरण से कारीगर पर्याप्त मात्रा में अपने उत्पादन को बढ़ा पाने में सक्षम हो पाएंगे और अपने उत्पाद में
गुणवत्ता भी लाएंगे। मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के प्रयास से जिले के लोगों के लिए लगातार विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही साथ यहाँ के लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है। टूलकिट वितरण के मौके पर जिला परिषद सदस्य सिसई उतरी विजयलक्ष्मी कुमारी, लकेया पंचायत के मुखिया सुगिया देवी, डालसा के शिवकुमारी एवं प्रखंड उद्यमी समन्वयक सिसई अमृता कच्छप मौजूद थे।
- सतरंगी जहानाबादी पब्लिक न्यूज़ रिपोर्टर और सिटी स्टार नमस्कार सर मैं सिटी स्टार होने के नाते किसी भी कार्य क्रम में आपकी सेवा करने के लिए निशुल्क तैयार रहूंगा कृपया हमें भी फॉलो करें आपका सदआभारी रहूंगाSisai, Gumla🙏7 hrs ago
- राज्यपाल के आगमन को लेकर तैयारियां तेज, परमवीर अल्बर्ट एक्का के पैतृक गांव जारी में साफ-सफाई के निर्देश** झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के 15 जनवरी के प्रस्तावित आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर आज चैनपुर अनुमंडल की एसडीओ पूर्णिमा कुमारी एवं अंचलाधिकारी दिनेश गुप्ता ने परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद अल्बर्ट एक्का के पैतृक गांव जारी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने परमवीर अल्बर्ट एक्का की समाधि स्थल एवं उनके पैतृक आवास परिसर की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण सुनिश्चित करने का आदेश संबंधित कर्मियों को दिया। अधिकारियों ने कहा कि महामहिम राज्यपाल के आगमन को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं समय पर और सुव्यवस्थित तरीके से पूरी की जाएं। प्रशासन द्वारा यह पहल शहीद के सम्मान और गौरव को बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।2
- सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसके एक्सप्रेशन पर यूज़र्स ने लिखा, अब होगी पूरी फैमिली की फील्डिंग सेट।वीडियो को ह्यूमर और रिएक्शन मीम के तौर पर खूब शेयर किया जा रहा है। #Viral #TrendingReels #InternetBuzz #FunnyVideo #MemeCulture #Reels1
- Today Breaking News। #india #hindinews #breakingnews #dlsnews #tajakhabar #topnews #viralnewstoday1
- bigl dacha❤️♥️❤️❤️1
- 2000 क्या 5000 भी जरूरत पड़ेगी तो बाटेंगे? पूर्व वार्ड पार्षद मो० असलम रांची के वार्ड नंबर 22 में लोगों को बांटे 2000 से अधिक कंबल।1
- Post by Ranthi Kumari1
- 🕉️ J.M.D + C GROUP, JAMSINGH गर्व के साथ प्रस्तुत करता है 🌟🔥 DANCE PE CHANCE – 2026 🔥🌟 A Mega Dance Competition 💃 अपनी कला को दीजिए एक बड़ा मंच 🕺 जहाँ टैलेंट बनेगा पहचान 🎶 संगीत • नृत्य • जोश • जुनून 📅 दिनांक: 23 जनवरी 2026 💰 प्रवेश शुल्क: मात्र ₹100 🏆 बंपर पुरस्कार 🥇 प्रथम पुरस्कार – ₹3100/- 🥈 द्वितीय पुरस्कार – ₹2100/- 🥉 तृतीय पुरस्कार – ₹1100/- 🌼 माँ सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर भव्य आयोजन 🎁 विजेताओं के लिए आकर्षक उपहार एवं सर्टिफिकेट ✨ सीमित सीटें – जल्दी पंजीकरण करें ✨ 📍 कार्यक्रम स्थल: जामसिंघ 📞 अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें: 📱 93345 07615 | 95709 227471
- #todayjharkhandnews Top News Jharkhand | Jharkhand News Today |#breakingnews #shorts #hindinews1