Shuru
Apke Nagar Ki App…
हीना नाज़ से तीखे सवाल, देखिये पुरी विडयो कैसे दिया हमारे सवालो का जवाब, #iqrahsan #nahidhasn #rashidchaimen #pk7news #indianews #vairal #uttarpardesh
MOHD TAUSEEF NEWS REPORTER
हीना नाज़ से तीखे सवाल, देखिये पुरी विडयो कैसे दिया हमारे सवालो का जवाब, #iqrahsan #nahidhasn #rashidchaimen #pk7news #indianews #vairal #uttarpardesh
More news from Haryana and nearby areas
- बहुत ही अच्छा कदम बहन मुकेश डेढा पार्षद दिल्ली. अपने अपने क्षेत्र में राजनीतिक एवं सामाजिक लोग सड़कों एवं पार्कों में एसी मुहिम चलाई जाए तो माहौल बदल सकता है....... .........1
- उत्तर प्रदेश में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी...ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में 2.89 करोड़ नाम कटे.. उत्तर प्रदेश में अब 12.55 करोड़ मतदाता यूपी में 18.70% लोगों के नाम काटे गए!! यूपी में पहले 15.44 करोड़ मतदाता थे SIR प्रक्रिया में 44.23 लाख वोटर्स मृत मिले!! 2.17 करोड़ शिफ्टेड,25.47 लाख वोटर डुप्लीकेट!! 1 महीने में मतदाता कर सकेंगे दावे-आपत्ति 6 मार्च को फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी!! लखनऊ में सबसे ज्यादा 12,00,138 नाम कटे,प्रयागराज में 11,56,306 वोटर्स के नाम काटे गए!! कानपुर नगर में 9,02,150 वोटर्ट के नाम कटे,आगरा में 8,36,943 मतदाताओं के नाम कटे!! गाजियाबाद में 8,18,139 वोटर्स के नाम कटे,बरेली में 7,14,753 मतदाताओं के नाम काटे गए!! मेरठ में 6,65,637 वोटर्स के नाम काटे गए,शाहजहांपुर में 5,03,922 वोटर्स के नाम काटे गए!! गौतमबुद्धनगर में 4,47,472 वोटर्स के नाम कटे,बलरामपुर में 4,11,201 वोटर्स के नाम काटे गए!!सरधना जिला मेरठ की मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती उमा त्यागी जी ने बताया ऐसा यार की प्रक्रिया में सभी जिलों से काफी वोट कटे हैं उमा त्यागी जी ने बताया है जिन लोगों के वोट काटे हैं वह अपने 2003 की लिस्ट लेकर अपनी नई वोट भी बनवा सकते हैं अगर किसी का 2003 में नाम नहीं है अपने माता-पिता का वह अपने ताऊ चाचा व खानदान के किसी भी परिवार का नाम 2003 में लिस्ट देकर अपनी वोट बनवा सकते हैं पहले मूल निवास दूसरा जाति प्रमाण पत्र पासपोर्ट अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स6
- HKRN के कर्मचारियों की मांग रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष तथा सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए HKRN कर्मचारी।1
- मुज़फ्फरनगर | से बड़ी खबर मुज़फ्फरनगर में लिव-इन रिलेशनशिप का मामला अब गंभीर आपराधिक आशंकाओं में बदलता नजर आ रहा है, जहां एक युवक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अपनी प्रेमिका की हत्या की आशंका जताई है। पीड़ित युवक के अनुसार वह और युवती दोनों बालिग हैं और बीते एक वर्ष से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे, जिसका लिखित डिक्लेरेशन भी मौजूद है। आरोप है कि 4 जनवरी 2025 को युवती की मां, मामा और फूफा पुलिस के साथ मिलकर दोनों को जबरन उठाकर थाना सिविल लाइन ले गए, जहां दस्तावेज दिखाने के बावजूद युवती को परिजनों के हवाले कर दिया गया। इसके बाद युवती ने युवक को फोन कर बताया कि उसके परिजन मिलकर उसे ज़हर देकर मारने की साजिश रच रहे हैं और उसकी जान को गंभीर खतरा है। युवक का कहना है कि इसके बाद से युवती से कोई संपर्क नहीं हो पाया, जिससे अनहोनी की आशंका गहरा गई है। पीड़ित ने एसएसपी से युवती को तत्काल बरामद कर बयान दर्ज कराने और उसकी जान की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की है, वहीं मामले ने पुलिस की भूमिका पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।1
- राष्ट्रीय महिला एकता संगठन पंहुचा गाजियाबाद पिंकी भैया के समर्थन मे1
- राष्ट्रीय महिला एकता संगठन पिंकी भैया के समर्थन मे गाजियाबाद कमिश्नर ऑफिस पर पहुंची1
- बाबा साहब ने हमे समानता का जो हक दिया है भाजपा की पुलिस पूरी तरह उसका हनन करने में लगी हुई है और जो पुलिस बल परिवार के दुख में शामिल होने से रोके जाने के लिये लगाया जा रहा है, क्या वही पुलिस बल उस बेटी को बचाने के लिये नही लगाया जा सकता है। #जय_भीम #इंकलाब_जिन्दाबाद1
- तितावी: मुजफ्फरनगर के बघरा ब्लॉक के खेल के मैदान पर नवनिर्मित सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन किया गया। ब्लॉक प्रमुख गौरव पंवार ने इसका लोकार्पण किया। ग्रामीण लंबे समय से बघरा के खेल मैदान पर सार्वजनिक शौचालय की मांग कर रहे थे, जिसे पहले नजरअंदाज किया जा रहा था। यह मामला ब्लॉक प्रमुख गौरव पंवार के संज्ञान में आने पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने सार्वजनिक शौचालय की आवश्यकता को समझते हुए शासन-प्रशासन के सहयोग से इसका निर्माण कराया।इस शौचालय में महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। आज भारी संख्या में ग्रामीणों और समर्थकों की उपस्थिति में इसका उद्घाटन हुआ। उपस्थित लोगों ने इस कार्य के लिए ब्लॉक प्रमुख गौरव पंवार की सराहना की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं। ब्लॉक प्रमुख गौरव पंवार ने कहा कि यह सार्वजनिक संपत्ति सभी के लिए निःशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने लोगों से इसकी सुरक्षा और उचित देखभाल के साथ उपयोग करने की अपील की।2
- ने खुद को गरीब मजदूर बताते हुए कहा कि वह इतनी बड़ी रकम खर्च करने में असमर्थ है और डॉक्टर की लापरवाही के कारण उसकी पत्नी की हालत बेहद गंभीर हो चुकी है। पीड़ित ने जिलाधिकारी से मांग की है कि संबंधित डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए और उसका रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जाए, ताकि भविष्य में किसी और मरीज के साथ इस तरह की लापरवाही न हो सके। अब यह देखना अहम होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले में क्या कदम उठाता है। वही पूरे मामले को लेकर ACMO अशोक कुमार से बात की तो बताया की मामला संज्ञान मे आने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा जाँच टीम गठित करते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दीं है!1