धौलपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की मिली धमकी राजस्थान में एक बार फिर बम धमकी वाले ईमेल से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मामला धौलपुर जिले का है जहां मंगलवार को धौलपुर कलेक्ट्रेट को एक धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें कलेक्ट्रेट को बम से उड़ानें की घमकी मिला है। कलेक्ट्रेट में धमकी के बाद पुलिस प्रशासन तुरंत सक्रिय हो गया और कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करा लिया गया. इससे पहले बाड़मेर जिला कलेक्ट्रेट को भी इसी तरह की धमकी मिली थी. एसपी विकास सांगवान के साथ अन्य अफसर मौके पर मौजूद पहुंचे और हर पहलू की जांच की जा रही है. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर कलेक्ट्रेट से सटे पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय को भी खाली कराया गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भरतपुर से एक डॉग स्क्वायडटीम को जांच के लिए बुलाया गया है।अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिला। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान खुद पुलिस बल के साथ कलेक्ट्रेट परिसर की गहनता से जांच कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि रमेश कैला@आउट लुक डॉट के नाम से आया कि कलेक्ट्रेट की मेल पर धमकी भरी ईमेल आया है, पुलिस की टीम मेल को लेकर भी जांच कर रही है। जांच में अभी तक किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है. एसपी ने बताया दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने और शांति बनाए रखने की अपील की है।
धौलपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की मिली धमकी राजस्थान में एक बार फिर बम धमकी वाले ईमेल से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मामला धौलपुर जिले का है जहां मंगलवार को धौलपुर कलेक्ट्रेट को एक धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें कलेक्ट्रेट को बम से उड़ानें की घमकी मिला है। कलेक्ट्रेट में धमकी के बाद पुलिस प्रशासन तुरंत सक्रिय हो गया और कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करा लिया गया. इससे पहले बाड़मेर जिला कलेक्ट्रेट को भी इसी तरह की
धमकी मिली थी. एसपी विकास सांगवान के साथ अन्य अफसर मौके पर मौजूद पहुंचे और हर पहलू की जांच की जा रही है. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर कलेक्ट्रेट से सटे पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय को भी खाली कराया गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भरतपुर से एक डॉग स्क्वायडटीम को जांच के लिए बुलाया गया है।अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिला। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान खुद पुलिस बल के साथ कलेक्ट्रेट परिसर की गहनता से जांच कर रहे
थे। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि रमेश कैला@आउट लुक डॉट के नाम से आया कि कलेक्ट्रेट की मेल पर धमकी भरी ईमेल आया है, पुलिस की टीम मेल को लेकर भी जांच कर रही है। जांच में अभी तक किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है. एसपी ने बताया दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने और शांति बनाए रखने की अपील की है।
- जय जय श्री राम1
- यदि आपको लगता है खबर जरूरी है तो उठाइए। फोन बना यह वीडियो भेजिए हमारे व्हाट्सएप नंबर पर। भारत तक न्यूज़ #bharattaknews #viral #news #trending #video #breakingnews1
- BIG BREAKING NEWS ये गुजरात के मोरबी निवासी साहिल मोहम्मद हुसैन है! साहिल पढ़ाई के लिए स्टडी वीजा लेकर रूस गए थे! यूक्रेन में फंसे साहिल की वीडियो सुने– "साल 2024 में मैं रूस पढ़ने के लिए आया था! यहां रूस में मुझे ड्रग्स केस में झूठा फंसाकर जेल में डाल दिया! मेरी रिहाई के लिए उन्होंने एक शर्त रखी कि अगर मैं रूसी सेना में भर्ती हो जाऊं तो मुझे रिहा कर दिया जाएगा! फिर रूस ने मुझे यूक्रेन से युद्ध करने के लिए भेज दिया! मैं अब यूक्रेनी सेना के कब्ज़े में हूं! मुझे नहीं पता कि आगे क्या होगा! पर मैं रूस आने वाले सारे भारतीय छात्रों के लिए यह कहूंगा कि वे सतर्क रहे! मैं भारत सरकार से मदद करने के लिए अपील करता हूं" रूस भारतीय छात्रों को ज़बरदस्ती युद्ध में धकेल रहा है! भरता सरकार को इस मुद्दे पर संज्ञान लेना चाहिए!1
- बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में फूंका पुतला3
- सर्दी के कारण लोगों का जनजीवन प्रभावित1
- 200 साल पुराने कब्रस्तान की जमीन पर चला बुल्डोजर, जीवाजी यूनिवर्सिटी बना रहा पीएम उषा योजना के तहत इंजीनियर संस्थान, शाहरुख ने कहा हमारे बाप दादाओं की है जमीन... #NewsImpact #GwaliorNews #gwaliorpolice #collectorgwalior Collector Office Gwalior Gwalior Police1
- Post by Shree Bhagwan Sisodiya1
- यह बात किसके ऊपर सही फिट बैठती है, कमेंट में जरूर बताएं? भारत तक न्यूज़ #CMYogi #PMModiji #UPNews #UttarPradesh #BreakingNews1
- बीती रात करीब 12 बजे गोले का मंदिर थाना क्षेत्र में बिड़ला हॉस्पिटल जा रहे युवक के साथ रस्ते में ही कुछ बदमाशो ने कार का शीशा फोड़ युवक से 1 लाख 20 हजार की सनसनीखेज लूट की घटना को अंजाम दिया है #NewsImpact #gwaliorpolice #GwaliorNews Gwalior Police1