मेजा में राम कथा के बाद विशाल भंडारा और 11 कन्याओं का विवाह हुआ संपन्न प्रयागराज मेजा के टाइम सरैया में राम कथा समाप्त होने के बाद विशाल भंडारा एवं 11 निर्धन कन्याओं का विवाह संपन्न इस मौके पर क्षेत्र की तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे और आज 2 नवंबर को राम कथा समाप्त होने के बाद विशाल भंडारा का आयोजन हुआ इस मौके पर लगभग 15 हज़ार से ज्यादा लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया डेली भारत के प्रधान संपादक एवं कार्यक्रम के आयोजक श्री प्रदीप कुमार पटेल ने बताया कि हमें बहुत खुशी हुई हमारा कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ हम अपने क्षेत्र और सुभ चिन्तक के लोगों को बधाई देना चाहता हूं इस कार्यक्रम में सहयोग किया वही प्रदीप कुमार पटेल ने बताया कि हमारे इस कार्यक्रम में आज विशाल भंडारा का आयोजन हुआ है जो कि 11 कन्याओं की विवाह भी संपन्न हुआ हर कन्याओं को गृहस्थी का सभी जरूरत मंद चीज भी दिया गया टीवी कूलर फ्रिज स्कूटी कुछ जेवरात भी दिए गए प्रदीप कुमार पटेल ने बताया कि अगर ऊपर वाला चाहा तो हम प्रतिवर्ष गरीब कन्याओं का विवाह करवाते रहेंगे कार्यक्रम में सभी क्षेत्र का आभार व्यक्त करता हूं सभी लोगों ने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया सहयोग किया और प्रशासन का भी आभार ब्यक्त करता हूं कि प्रशासन का भी इस कार्यक्रम में बड़ा सहयोग रहा एसीपी मेंजा और थाना प्रभारी रामनगर चौकी प्रभारी अभिनव उपाध्याय का बड़ा ही सराहनी सहयोग रहा साथ साथ पूरा पुलिस प्रशासन का सहयोग मिल रहा है
मेजा में राम कथा के बाद विशाल भंडारा और 11 कन्याओं का विवाह हुआ संपन्न प्रयागराज मेजा के टाइम सरैया में राम कथा समाप्त होने के बाद विशाल भंडारा एवं 11 निर्धन कन्याओं का विवाह संपन्न इस मौके पर क्षेत्र की तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे और आज 2 नवंबर को राम कथा समाप्त होने के बाद विशाल भंडारा का आयोजन हुआ इस मौके पर लगभग 15 हज़ार से ज्यादा लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया डेली भारत के प्रधान संपादक एवं कार्यक्रम के आयोजक श्री प्रदीप कुमार पटेल ने बताया कि हमें बहुत खुशी हुई हमारा कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ हम अपने क्षेत्र और सुभ चिन्तक के लोगों को बधाई देना चाहता हूं इस कार्यक्रम में सहयोग किया वही प्रदीप कुमार पटेल ने बताया कि हमारे इस कार्यक्रम में आज विशाल भंडारा का आयोजन हुआ है जो कि 11 कन्याओं की विवाह भी संपन्न हुआ हर कन्याओं को गृहस्थी का सभी जरूरत मंद चीज भी दिया गया टीवी कूलर फ्रिज स्कूटी कुछ जेवरात भी दिए गए प्रदीप कुमार पटेल ने बताया कि अगर ऊपर वाला चाहा तो हम प्रतिवर्ष गरीब कन्याओं का विवाह करवाते रहेंगे कार्यक्रम में सभी क्षेत्र का आभार व्यक्त करता हूं सभी लोगों ने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया सहयोग किया और प्रशासन का भी आभार ब्यक्त करता हूं कि प्रशासन का भी इस कार्यक्रम में बड़ा सहयोग रहा एसीपी मेंजा और थाना प्रभारी रामनगर चौकी प्रभारी अभिनव उपाध्याय का बड़ा ही सराहनी सहयोग रहा साथ साथ पूरा पुलिस प्रशासन का सहयोग मिल रहा है
- Post by Raju Yadav1
- चीन में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान टेक्नोलॉजी ने नया इतिहास रच दिया। Unitree का G1 robot पहली बार स्टेज पर डांसर बना। Wang Leehom के चेंगदू कॉन्सर्ट में रोबोट्स ने उनके साथ परफॉर्म किया। जैसे ही गाना Open Fire शुरू हुआ, रोबोट्स ने इंसानों की तरह तालमेल में डांस कर दर्शकों को हैरान कर दिया। #AI #Robots #FutureTech #China #AIDance #LiveConcert #Automation #TechNews #FutureIsHere #ArtificialIntelligence1
- *दैहिक-भौतिक सुख के लिए बेटी ने माँ-बाप को छोड़ कर प्रेमी को चुना...माता-पिता ने शहर में गाजे बाजे के साथ शव यात्रा निकाल कर रिश्ते का अंतिम संस्कार कर दिया..!!* *मध्य प्रदेश :विदिशा में 23 वर्षीय सविता कुशवाह लापता हो गई। पुलिस ढूंढकर लाई तो उसने फैमिली संग जाने से मना कर दिया। वो बॉयफ्रेंड संजू मालवीय से शादी कर चुकी थी।* *फैमिली ने आटे से सविता का प्रतीक स्वरूप पुतला बनाया। उसे अर्थी पर लेटाया। गाजे–बाजे से अंतिम यात्रा निकाली। फिर सविता को मृत मानकर पुतले का अंतिम संस्कार कर दिया।* *भाई राजेश कुशवाह ने कहा– "हमने उसे लाड़ प्यार से पाला। उसकी हर इच्छा पूरी की। वो सबको छोड़कर चली गई। इसलिए हमने अपने अरमानों की अर्थी निकाली है"।*1
- Post by Brijkishor Tiwari1
- क्रिसमस डे मनाते हुए पंजाब2
- वाराणसी चोलापुर - *चोलापुर में युवती का शव मिला, हत्या की आशंका...*1
- बिजली बिल के नाम पर संविदा कर्मचारी कर रहे है गरीबों से ठगी1
- Post by Raju Yadav1
- *बुलंदशहर में 29 जुलाई 2016 को हाईवे पर मां–बेटी से हुए गैंगरेप में 9 साल बाद कोर्ट ने 5 आरोपी दोषी करार दिए।* जुबेर उर्फ सुनील, साजिद, धर्मवीर, नरेश को 22 दिसंबर को सजा सुनाई जाएगी। एक फैमिली नोएडा से शाहजहांपुर जा रही थी। बुलंदशहर में लुटेरों ने हाईवे पर कोई भारी वस्तु फेंककर कार रोकी। मां–बेटी को खेत में ले गए और ढाई घंटे तक पांचों ने रेप किया। 14 साल की लड़की उस वक्त पीरियड से थी। लड़की ने ये बात लुटेरों को बताई। इसके बावजूद उन्होंने रेप किया। ये केस पूरे देश में बहुचर्चित रहा था। 19 पुलिसकर्मी सस्पेंड हुए थे। उपरोक्त घटना में गिरफ्तार चल रहे अभियुक्त की बेशर्मी तो देखिए.2