मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सागर में दशहरा उत्सव में होंगे शामिल, शस्त्र पूजन व रावण दहन कार्यक्रम में लेंगे भाग सागर, 01 अक्टूबर 2025 मंत्री गोविंद सिंह राजपूत गुरुवार, 02 अक्टूबर 2025 को सागर जिले में आयोजित विभिन्न दशहरा कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वह मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को संजोए हुए विजयदशमी के पावन पर्व पर शस्त्र पूजन और रावण दहन जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों में शामिल होंगे। मंत्री राजपूत दोपहर 2:30 बजे पुलिस लाइन, सागर में आयोजित शस्त्र पूजन समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद शाम 6:00 बजे वे नगर परिषद राहतगढ़ द्वारा दशहरा मैदान, राहतगढ़ में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इसके पश्चात शाम 7:00 बजे जनपद प्रांगण, जैसीनगर में विशाल सांस्कृतिक कार्यक्रम और रावण दहन समारोह में शामिल होंगे। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा, "विजयदशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। यह हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का महत्वपूर्ण हिस्सा है। शस्त्र पूजन और रावण दहन जैसे आयोजन हमें हमारी परंपराओं से जोड़ते हैं और समाज में एकता व सकारात्मकता का संदेश देते हैं। मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे इन कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लें और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को और समृद्ध करें। आयोजकों ने सभी नागरिकों से इन कार्यक्रमों में शामिल होकर उन्हें सफल बनाने की अपील की है। यह आयोजन सागर जिले में दशहरा उत्सव की भव्यता को और बढ़ाएंगे, जिसमें स्थानीय जनता के साथ-साथ सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं का उत्साहपूर्ण प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सागर में दशहरा उत्सव में होंगे शामिल, शस्त्र पूजन व रावण दहन कार्यक्रम में लेंगे भाग सागर, 01 अक्टूबर 2025 मंत्री गोविंद सिंह राजपूत गुरुवार, 02 अक्टूबर 2025 को सागर जिले में आयोजित विभिन्न दशहरा कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वह मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को संजोए हुए विजयदशमी के पावन पर्व पर शस्त्र पूजन और रावण दहन जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों में शामिल होंगे। मंत्री राजपूत दोपहर 2:30 बजे पुलिस लाइन, सागर में आयोजित शस्त्र पूजन समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद शाम 6:00 बजे वे नगर परिषद राहतगढ़ द्वारा दशहरा मैदान, राहतगढ़ में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इसके पश्चात शाम 7:00 बजे जनपद प्रांगण, जैसीनगर में विशाल सांस्कृतिक कार्यक्रम और रावण दहन समारोह में शामिल होंगे। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा, "विजयदशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। यह हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का महत्वपूर्ण हिस्सा है। शस्त्र पूजन और रावण दहन जैसे आयोजन हमें हमारी परंपराओं से जोड़ते हैं और समाज में एकता व सकारात्मकता का संदेश देते हैं। मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे इन कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लें और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को और समृद्ध करें। आयोजकों ने सभी नागरिकों से इन कार्यक्रमों में शामिल होकर उन्हें सफल बनाने की अपील की है। यह आयोजन सागर जिले में दशहरा उत्सव की भव्यता को और बढ़ाएंगे, जिसमें स्थानीय जनता के साथ-साथ सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं का उत्साहपूर्ण प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
- करणी सेना के सदस्य निकले आंदोलन को हरदा,, 21 सूत्री मांगों को लेकर, भाजपा सरकार को चुनौती से मांग रखने की बात बड़ा आंदोलन1
- “कुमारी जिला पंचायत में चुनावी तूफान 🌪️ — ‘साहिल लोधी जिंदाबाद’ के नारों से गूंजा पूरा क्षेत्र”1
- Post by Nathuram Ahirwar1
- अशोकनगर के ग्राम कोलुआ स्थित भूमि सर्वे कमांक 262, 221, 216, 222 कुल रकबा 0.4930 हे. भूमि पर शहनाज बानो पत्नि अलीमखांन निवासी वार्ड नंबर 10 संजय स्टेडियम अशोकनगर द्वारा अवैध निर्माण कर अतिक्रमण किया गया था। जिला प्रशासन द्वारा आज अतिक्रामक के अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्यवाही की गई। कार्यवाही के पूर्व एवं कार्यवाही के बाद की अवैध निर्माण की स्थिति। Dr Mohan Yadav CM Madhya Pradesh Department Of Revenue, Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh #Collectorashoknagar #ashoknagar1
- टीकमगढ़ जिले की एक ऐसी अनोखी आंगनबाड़ी जो एक साल में ही धराशाही जिसमें सरिया की जगह बांस के डंडे और सीमेंट की जगह छरिया आखिर क्यों इतनी भ्रष्टाचारी देखिए खास रिपोर्ट राम सिंह यादव जी के साथ1
- 🔴 ID कार्ड गिरते ही भड़का पुलिस अफसर, बीच सड़क युवती को जड़े थप्पड़ — VIDEO वायरल > 📍अहमदाबाद से सामने आया यह मामला एक बार फिर पुलिस के व्यवहार और महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। बीच सड़क एक युवती के साथ हुई कथित मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग हैरानी, गुस्से और चिंता का इज़हार कर रहे हैं। > 🔹 क्या है पूरा मामला? पीड़ित युवती की पहचान बंसारी ठक्कर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब युवती सड़क से गुजर रही थी। इसी दौरान एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे रोका और ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने को कहा। > युवती ने पुलिसकर्मी को अपना लाइसेंस दिखाया। इसके बाद जब बातचीत के दौरान पुलिस अधिकारी का ID कार्ड युवती के हाथ से गलती से गिर गया, तो अधिकारी अचानक भड़क गया। > प्रत्यक्षदर्शियों और वायरल वीडियो में आरोप लगाया जा रहा है कि इसी बात पर पुलिसकर्मी ने युवती से ऊंची आवाज़ में बात करना शुरू किया और देखते ही देखते बीच सड़क उसे थप्पड़ मार दिए। > 🔹 चोट, डर और अफरा-तफरी थप्पड़ों के बाद युवती की आंख के ऊपर चोट लगने और खून निकलने की बात सामने आई है। मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही हालात तनावपूर्ण हो गए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि घटना के बाद युवती घबराई हुई और डरी-सहमी नजर आती है। > इस पूरी घटना ने सड़क पर मौजूद लोगों को भी स्तब्ध कर दिया। कई लोग यह सवाल करते नजर आए कि क्या एक छोटी-सी गलती पर इस तरह का व्यवहार उचित है। 🔹 FIR कराने पहुंची तो वहां भी परेशानी? पीड़िता का आरोप है कि वह जब इस घटना की शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंची, तो वहां भी उसे धमकाया गया और शिकायत दर्ज करने से इनकार किया गया। बताया गया कि युवती देर रात तक थाने में बैठी रही और आखिरकार उसने लिखित शिकायत दी। इस दौरान कथित तौर पर उसे यह भी कहा गया कि उसके खिलाफ क्रॉस कंप्लेंट दर्ज की जा सकती है। > 🔹 वीडियो वायरल, सवाल तेज इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि— > क्या पुलिस को नागरिकों के साथ ऐसा व्यवहार करने का अधिकार है? क्या महिलाओं की सुरक्षा सिर्फ कागज़ों तक सीमित रह गई है? क्या कानून सभी के लिए बराबर है? सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। > 🔹 अहम समय पर सामने आया मामला यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब हाल ही में पुलिस अधिकारियों को नागरिकों से सम्मान, संयम और संवेदनशीलता के साथ पेश आने की सख्त हिदायतें दी गई थीं। खास तौर पर महिलाओं, बुजुर्गों और आम नागरिकों के साथ व्यवहार को लेकर पुलिस विभाग को बार-बार निर्देश दिए जाते रहे हैं। ऐसे में यह घटना इन निर्देशों पर भी सवाल खड़े करती है। > 🔹 महिला सुरक्षा पर फिर बहस महिला अधिकार संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि— > “अगर एक महिला के साथ बीच सड़क पुलिस द्वारा इस तरह का व्यवहार होता है, तो आम नागरिक खुद को कितना सुरक्षित महसूस करेगा?” उनका कहना है कि पुलिस व्यवस्था पर भरोसा तभी मजबूत होगा जब गलत करने वालों पर बिना भेदभाव के कार्रवाई होगी। > 🔹 पुलिस की छवि और जवाबदेही पुलिस को समाज का रक्षक माना जाता है। लेकिन जब इसी व्यवस्था से जुड़े किसी अधिकारी पर इस तरह के आरोप लगते हैं, तो पूरी व्यवस्था की छवि पर असर पड़ता है। विशेषज्ञों का मानना है कि— ऐसी घटनाओं में त्वरित और पारदर्शी जांच जरूरी है दोषी पाए जाने पर कड़ी विभागीय कार्रवाई होनी चाहिए पीड़िता को न्याय और सुरक्षा का भरोसा मिलना चाहिए > 🔹 अब आगे क्या? फिलहाल यह मामला जांच का विषय बताया जा रहा है। संबंधित विभाग द्वारा तथ्यों की पुष्टि की जा रही है। वीडियो और शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल मजबूती से खड़ा कर दिया है कि— ❓ क्या खाकी कानून से ऊपर है? ❓ महिलाओं की गरिमा और सम्मान की रक्षा कौन करेगा? ❓ ऐसी घटनाओं पर कब सख्त और उदाहरणात्मक कार्रवाई होगी? --- 📌 संपादकीय नोट यह खबर उपलब्ध जानकारी, वायरल वीडियो और पीड़िता के आरोपों पर आधारित है। मामले की जांच संबंधित विभाग द्वारा की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही अंतिम स्थिति स्पष्ट होगी। --- 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- रेलवे गुड्स मिडिल केबिन में अज्ञात व्यक्ति का कंगाल मिलने से फैली सनसनी पुलिस जांच में जुटी @हाइलाइट1
- “नारे बता रहे हैं चुनाव का मूड? कुमारी क्षेत्र में देवकीनंदन पटेल के समर्थन में ज़बरदस्त उत्साह”1
- क्रिकेट के दीवानों का शहर कहां जाने वाले नौगांव में भीषण ठंड और कोहरे में क्रिकेट प्रेमी जमकर कर रहे हैं प्रैक्टिस । इस भीषण ठंड और कोहरे में क्रिकेटर बच्चों का जुनून निश्चित रूप से सराहनीय है ।1