Shuru
Apke Nagar Ki App…
01 अगस्त 2025 को NH543 पर हुई दो बाइको की आपसी सीधी भिड़ंत में 03 लोगो की मौत के बाद कलेक्टर बालाघाट ने घटना स्थल का किया निरक्षण,अंडरपास को बहाल करने एंव मीडियम कट बनाने को लेकर NH 543 के अधिकारियों एंव ग्रामीणों से की चर्चा,फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सुचारू रूप से संचालन को लेकर पुलिस एंव स्थानीय प्रशासन को किया है निर्देशित ताकि ना हो सके दुर्घटनायें,,
INDRAJEET SINGH DASHMER
01 अगस्त 2025 को NH543 पर हुई दो बाइको की आपसी सीधी भिड़ंत में 03 लोगो की मौत के बाद कलेक्टर बालाघाट ने घटना स्थल का किया निरक्षण,अंडरपास को बहाल करने एंव मीडियम कट बनाने को लेकर NH 543 के अधिकारियों एंव ग्रामीणों से की चर्चा,फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सुचारू रूप से संचालन को लेकर पुलिस एंव स्थानीय प्रशासन को किया है निर्देशित ताकि ना हो सके दुर्घटनायें,,
- User1232Gondiya, Gondia😡on 8 August
- Shyam malghamBalaghat, Madhya Pradesh💣on 8 August
More news from Mandla and nearby areas
- सिवनी में दिल को झकझोर देने वाला हादसा, मौत के बीच जन्म… और हमारे कचरे की सच्चाई अब्दुल काबिज़ खान सिवनी। आज सुबह सिवनी–नागपुर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर एक ऐसा दृश्य सामने आया, जिसने हर संवेदनशील व्यक्ति की आत्मा को हिला दिया। ट्रेन की चपेट में आने से एक गाय की दर्दनाक मौत हो गई। लेकिन इस हादसे के बीच एक चमत्कार भी हुआ। मृत गाय के पेट में मौजूद उसका बच्चा जीवित था। मौके पर मौजूद लोगों ने साहस और संवेदनशीलता दिखाते हुए उसे सुरक्षित बाहर निकाला। यह दृश्य देखकर वहां खड़े लोगों की आंखें नम हो गईं—मौत के सन्नाटे में जीवन की एक हल्की सी सांस। इसी दौरान एक और भयावह सच्चाई सामने आई। गौमाता के पेट से लगभग 10 से 15 किलो पॉलिथीन का गुच्छा निकला। यही वह पॉलिथीन थी, जिसे हम रोज़ लापरवाही से सड़कों, बाजारों और नालियों में फेंक देते हैं—यह जाने बिना कि वह अंततः निरीह जीवों की मौत बन जाती है। यह केवल एक हादसा नहीं, 👉 यह हमारे व्यवहार पर कठोर सवाल है। 👉 यह हमारे शहर की स्वच्छता और जिम्मेदारी की परीक्षा है। घटना की सूचना मिलते ही गौभक्त धनराज माना ठाकुर अपनी टीम के साथ तथा वार्ड पार्षद पं. विजय मिश्रा (गोलू पंडित) मौके पर पहुंचे। नगर पालिका के संसाधन बुलाकर विधिवत गड्ढा खुदवाया गया और गौमाता का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार किया गया। ल⁰। यह घटना हमें झकझोरती है… ❓ क्या हम अब भी नहीं समझेंगे? ❓ क्या एक और ऐसी मौत का इंतजार करेंगे? आज यह गौमाता थी, कल कोई और निर्दोष जीवन हो सकता है। अब समय है कि— ♻️ पॉलिथीन का बहिष्कार करें 🐄 बेसहारा पशुओं के प्रति संवेदनशील बनें 🌱 अपने शहर और समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाएं कभी-कभी एक तस्वीर पूरी सोच बदलने के लिए काफी होती है। #Seoni #दिल_दहला_देने_वाली_घटना #गौमाता #संवेदनशील_घटना #मौत_के_बीच_जिंदगी #पॉलिथीन_बन_होगा #SayNoToPlastic #गौ_संरक्षण #मानवता_जिंदा_है #जागरूक_सिवनी #स्वच्छ_सिवनी #पर्यावरण_बचाओ #निरीह_जीवों_की_आवाज़ #सोच_बदलिए #एक_हादसा_एक_सबक1
- *_हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े🙏_* https://chat.whatsapp.com/Jz5nOqN3ekqCmkjIHUDaKV?mode=ems_qr_c1
- नगर परिषद चंद वार्ड क्रमांक 13 के पिछले 5 सालों से शासकीय भूमि पर कब्जा करके रह रहे लोगों को हटाने हेतु सारी नोटिस । जबकि नगर परिषद द्वारा भूमि आवंटन के लिए पट्टा प्रदान करने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। रह रहे कब्जा धारी द्वारा नोटिस नहीं लिए जाने की स्थिति में आज दिनांक 19 दिसंबर तारीख को नोटिस करके दरवाजे पर चिपकाए जा रहा है ।2
- hatya taaza khabar😭🥺1
- छत्तीसगढ शासन मुख्य मंत्री सेतगंगा रिपोट्र्स मोबाइल नंबर 9209052534/77740525341
- ब्रेकिंग न्यूज़: #GuruKhushwantSahab #GuruGhasidasJayanthi #ChhattisgarhNews गुरु खुशवंत साहेब ने गुरु घासीदास जयंती पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की बड़ी घोषणाओं का किया स्वागत! Writing by: Anujkumar रायपुर। गुरु घासीदास बाबा ने समाज को समानता, सद्भाव और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। बाबा के विचार आज भी सामाजिक एकता, भाईचारे और समरसता को सुदृढ़ करते हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज मुंगेली जिले के खैरा-सेतगंगा धाम में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने जैतखंभ में विधिवत पूजा-अर्चना कर पालो चढ़ाया तथा गुरुगद्दी एवं राम जानकी मंदिर में दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि, खुशहाली और जनकल्याण की कामना की। मुख्यमंत्री श्री साय ने सेतगंगा धाम के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं करते हुए सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 50 लाख रुपये, राम जानकी मंदिर पर्यटन क्षेत्र विकास के लिए 50 लाख रुपये तथा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम आयोजन के लिए 10 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल, अनुसूचित जाति विकास मंत्री गुरु श्री खुशवंत साहेब, विधायक सर्वश्री पुन्नूलाल मोहले, धरमलाल कौशिक, सुशांत शुक्ला, डोमन लाल कोरसेवाड़ा तथा श्रीमती भावना बोहरा उपस्थित थीं। मुख्यमंत्री श्री साय ने राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने एवं छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क, बिजली, सुरक्षा और विकास के कार्य तेज़ी से किए जा रहे हैं। गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ निरंतर दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जा रही है और किसानों के धान का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख से अधिक महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से राशि प्रदान की जा रही है। प्रशासनिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ई-ऑफिस प्रणाली को बढ़ावा दिया जा रहा है तथा नक्सलवाद उन्मूलन की दिशा में भी ठोस और प्रभावी कार्य किए जा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने सेतगंगा धाम के ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब एवं खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने भी गुरु घासीदास जयंती की शुभकामनाएं देते हुए समाज के हित में सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले ने गुरु घासीदास बाबा के जीवन, विचारों और आदर्शों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में सतनाम पंथ के अनुयायी उपस्थित थे।1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- #अतिक्रमण के खिलाफ #भेदभाव ना किया जाए क्योंकि कुछ #हद तक हम देखते आ रहे हैं बड़े पहुंच वाले लोग बच जाते हैं और #गरीब #परेशान हो जाते हैं। #Bjp #mohsnyadav #mandla #bhrashtachar1
- *_हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े🙏_* https://chat.whatsapp.com/Jz5nOqN3ekqCmkjIHUDaKV?mode=ems_qr_c1