*कृषि कानूनों पर धमकाने के लिए जेटली को भेजा गया था… राहुल के बयान पर बीजेपी हमलावर- झूठ के लिए माफी मांगें* राहुल गांधी ने अरुण जेटली पर बड़ा बयान दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि मुझे वो दिन आज भी याद है जब मैं कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ रहा था. उस समय अरुण जेटली जी को मुझे धमकाने के लिए भेजा गया था. वहीं अब राहुल गांधी के बयान पर अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली की प्रतिक्रया भी सामने आई है. राहुल गांधी के इस बयान पर दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा की प्रतिक्रया सामने आई है. मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि राहुल गांधी की राजनीति निम्न स्तर पर पहुंच गई. अरुण जेटली जी जैसे सम्मानित नेता का नाम कृषि कानूनों से जोड़ना जब वो उस समय जीवित ही नहीं थे, ये झूठ है, और देश का अपमान भी है. अरुण जेटली जी ने सच्चाई से देश की सेवा की, उनकी विरासत पर इस तरह से अनादर करने के लिए माफी मांगनी चाहिए. *वहीं अरुण जेटली को लेकर राहुल के दावे पर बेटे रोहन का पलटवार* वहीं अब राहुल गांधी के बयान पर अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली की प्रतिक्रया भी सामने आई है. रोहन जेटली ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने बयान में दावा किया है कि मेरे दिवंगत पिता अरुण जेटली ने उन्हें कृषि कानूनों को लेकर धमकाया था. मैं उन्हें याद दिलाना चाहूंगा कि मेरे पिता का निधन 2019 में हुआ था, जबकि कृषि कानून 2020 में लाए गए थे, लेकिन उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि मेरे पिता कभी किसी को भी विरोधी विचार के लिए धमकाने के पक्षधर नहीं थे. वो एक प्रखर लोकतांत्रिक सोच रखने वाले व्यक्ति थे, जो सहमति में विश्वास रखते थे. राजनीति में मतभेद होना स्वाभाविक है, वो मतभेदों को भी सम्मान के साथ स्वीकार करते थे. यही उनकी विरासत है.
*कृषि कानूनों पर धमकाने के लिए जेटली को भेजा गया था… राहुल के बयान पर बीजेपी हमलावर- झूठ के लिए माफी मांगें* राहुल गांधी ने अरुण जेटली पर बड़ा बयान दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि मुझे वो दिन आज भी याद है जब मैं कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ रहा था. उस समय अरुण जेटली जी को मुझे धमकाने के लिए भेजा गया था. वहीं अब राहुल गांधी के बयान पर अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली की प्रतिक्रया भी सामने आई है. राहुल गांधी के इस बयान पर दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा की प्रतिक्रया सामने आई है. मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि राहुल गांधी की राजनीति निम्न स्तर पर पहुंच गई. अरुण जेटली जी जैसे सम्मानित नेता का नाम कृषि कानूनों से जोड़ना जब वो उस समय जीवित ही नहीं थे, ये झूठ है, और देश का अपमान भी है. अरुण जेटली जी ने सच्चाई से देश की सेवा की, उनकी विरासत पर इस तरह से अनादर करने के लिए माफी मांगनी चाहिए. *वहीं अरुण जेटली को लेकर राहुल के दावे पर बेटे रोहन का पलटवार* वहीं अब राहुल गांधी के बयान पर अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली की प्रतिक्रया भी सामने आई है. रोहन जेटली ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने बयान में दावा किया है कि मेरे दिवंगत पिता अरुण जेटली ने उन्हें कृषि कानूनों को लेकर धमकाया था. मैं उन्हें याद दिलाना चाहूंगा कि मेरे पिता का निधन 2019 में हुआ था, जबकि कृषि कानून 2020 में लाए गए थे, लेकिन उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि मेरे पिता कभी किसी को भी विरोधी विचार के लिए धमकाने के पक्षधर नहीं थे. वो एक प्रखर लोकतांत्रिक सोच रखने वाले व्यक्ति थे, जो सहमति में विश्वास रखते थे. राजनीति में मतभेद होना स्वाभाविक है, वो मतभेदों को भी सम्मान के साथ स्वीकार करते थे. यही उनकी विरासत है.
- सर्वजन आम पार्टी1
- हुसैनगंज क्षेत्र में दबंगों ने पहले रिसेप्शन में घुसकर की छेड़छाड़ मारपीट अब छूट के आने के बाद पीड़ित परिवार को दे रहे है धमकी1
- लखनऊ की जनता ने किया प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत मोदी मोदी नारे से गूंज पूरा राष्ट्र प्रेरणा स्थल1
- प्रयागराज के थाना करेली अंतर्गत चली गोली महिला की गोली मारकर हत्या दामाद ने मारी गोली! *------- गया दर्पण हिंदी दैनिक पत्रिका --------- दिनांक 26 दिसंबर 2025---------* प्रयागराज में शाम 4:00 की घटना गोली दामाद ने सड़क पर दौड़ा का मारी गोली महिला के सिर पर लगी गोली मौके पर ही मौत बता दे करैली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मामला अकबरपुर पुरानी #मस्जिद के पास मुस्ताक अपनी पत्नी आयशा खातून 50 के साथ रहते थे आशिया खातून की बेटी चांद बीबी 10 साल पहले मोहम्मद इरफान से लव मैरिज की थी इसके बाद एक बेटी एक बेटा है इरफान और चांद बीबी में विवाद हुआ जिसके बाद पति आरोपी #इरफान की पत्नी मायके रहने लगी इरफान ससुराल पर पहुंच गया झगड़ा होने लगा विवाद के बाद इरफान अपनी सास को घसीटते हुए घर से बाहर सड़क पर ले गया और उसके सिर में गोली मार दी घटना के बाद इलाके में खलबली और सनसनी मच गई मौके पर पुलिस पहुंची शव को अपने कब्जे में ले लिया घटना में चांद बीबी का कहना है मुझसे सेक्स रैकेट का काम करवाना चाहता था इसी वजह से झगड़ा होता था जिसके कारण मैं अपने मायके चली आई थीआरोपी अभी फरार चल रहा है जल्द गिरफ्तारी होगी और पूरे मामले पर खुलासा होगा2
- उन्नाव (हसनगंज) हसनगंज क्षेत्र के मौलाबकीपुर गांव के पास रहमलीनगर में आज सुबह से दिनदहाड़े अवैध मिट्टी खनन बड़े पैमाने पर जारी है। आरोप है कि खनन से निकाली गई मिट्टी को टाली के माध्यम से रहमलीनगर में डाला जा रहा है। वहीं पर बड़े पैमाने पर अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है1
- New Hindustan Elevator — Your Safety is Our Responsibility1
- पति और बच्चे की जिम्मेदारी पति की, पैसे नहीं दिए तो पति को होगी जेल परिवार न्यायालय ने एक अहम फैसले में साफ किया है कि पत्नी और बच्चे का भरण-पोषण करना पति की कानूनी जिम्मेदारी है। कोर्ट ने कहा कि यदि पति भरण-पोषण की तय राशि समय पर नहीं देता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जेल भेजे जाने का प्रावधान भी शामिल है। मामला उस समय सामने आया जब पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई कि पति अलग रहने के बावजूद न तो पत्नी का खर्च उठा रहा है और न ही बच्चे की पढ़ाई व पालन-पोषण की जिम्मेदारी निभा रहा है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पति की दलीलों को खारिज करते हुए कहा कि आर्थिक जिम्मेदारी से बचना कानूनन अपराध है। न्यायालय ने आदेश दिया कि पति हर महीने तय राशि पत्नी और बच्चे को दे। साथ ही चेतावनी दी कि आदेश की अवहेलना करने पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा सकता है और जेल भी भेजा जा सकता है। इस फैसले को महिलाओं और बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। कानूनी जानकारों का कहना है कि यह निर्णय ऐसे मामलों में नजीर बनेगा, जहां पति अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ लेते हैं।1
- सीतापुर : PRV में तैनात आरक्षियों ने की शराब पार्टी ➡वायरल वीडियो का SP ने लिया संज्ञान ➡CO बिसवां को जांच करने के दिये निर्देश ➡सकरन थाना इलाके का मामला ... कैसे लोग पार्टी देकर चुपके चाल चल देते। सतर्क रहकर पार्टी में शामिल हो।1