किशनी ग्राम पंचायत के परेवा किशनी गांव में स्वीकृत धान क्रय केंद्र पिछले दो माह से केवल कागजों पर चल रहा है। अधिकारियों की कथित अनदेखी के कारण अभी तक किसी भी किसान के धान की खरीद नहीं हो पाई है, जिससे किसान परेशान हैं। जिला प्रशासन ने अक्टूबर माह में इस तहसील क्षेत्र में 36 धान क्रय केंद्र स्वीकृत किए थे। बताया जाता है कि इनमें से 35 केंद्रों पर धान की खरीद शुरू हो चुकी है, लेकिन परेवा किशनी का पीसीयू केंद्र अभी तक निष्क्रिय है। इस केंद्र पर न तो कांटे की व्यवस्था की गई है, न बारदाना उपलब्ध कराया गया है और न ही पल्लेदारों का इंतजाम है। यह केंद्र गांव की सहकारी समिति परिसर में स्वीकृत हुआ था, जहां समिति के चौकीदार श्यामा चरण को केंद्र प्रभारी बनाया गया है। नियमानुसार, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को केंद्र प्रभारी नहीं बनाया जा सकता। किसानों का कहना है कि केंद्र पर होर्डिंग लगाने के बावजूद खरीद शुरू नहीं हुई है। किसान महावीर ने बताया कि अक्टूबर माह से अब तक यहां कोई खरीद नहीं हुई है, केवल कागजों में खरीद दिखाई जा रही है। उन्होंने गांव में कोई क्रय केंद्र न चलने की शिकायत एसडीएम नागेंद्र पांडे और डीएम ज्ञानेंद्र सिंह से की है। इस संबंध में मंडी समिति के सचिव नाजिम से पूछने पर उन्होंने दावा किया कि केंद्र पर नियमित रूप से धान की खरीद हो रही है। हालांकि, उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि अब तक कितना धान खरीदा गया है। वहीं, सहकारी समिति के सचिव अरविंद मिश्रा ने बताया कि क्रय केंद्र स्वीकृत हुआ था, लेकिन वहां खरीद हुई या नहीं, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। एसडीएम नागेंद्र पांडे ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा है कि परेवा किशनी क्रय केंद्र के संबंध में रिपोर्ट मांगी जाएगी।
किशनी ग्राम पंचायत के परेवा किशनी गांव में स्वीकृत धान क्रय केंद्र पिछले दो माह से केवल कागजों पर चल रहा है। अधिकारियों की कथित अनदेखी के कारण अभी तक किसी भी किसान के धान की खरीद नहीं हो पाई है, जिससे किसान परेशान हैं। जिला प्रशासन ने अक्टूबर माह में इस तहसील क्षेत्र में 36 धान क्रय केंद्र स्वीकृत किए थे। बताया जाता है कि इनमें से 35 केंद्रों पर धान की खरीद
शुरू हो चुकी है, लेकिन परेवा किशनी का पीसीयू केंद्र अभी तक निष्क्रिय है। इस केंद्र पर न तो कांटे की व्यवस्था की गई है, न बारदाना उपलब्ध कराया गया है और न ही पल्लेदारों का इंतजाम है। यह केंद्र गांव की सहकारी समिति परिसर में स्वीकृत हुआ था, जहां समिति के चौकीदार श्यामा चरण को केंद्र प्रभारी बनाया गया है। नियमानुसार, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को केंद्र प्रभारी नहीं बनाया जा सकता। किसानों का कहना
है कि केंद्र पर होर्डिंग लगाने के बावजूद खरीद शुरू नहीं हुई है। किसान महावीर ने बताया कि अक्टूबर माह से अब तक यहां कोई खरीद नहीं हुई है, केवल कागजों में खरीद दिखाई जा रही है। उन्होंने गांव में कोई क्रय केंद्र न चलने की शिकायत एसडीएम नागेंद्र पांडे और डीएम ज्ञानेंद्र सिंह से की है। इस संबंध में मंडी समिति के सचिव नाजिम से पूछने पर उन्होंने दावा किया कि केंद्र पर
नियमित रूप से धान की खरीद हो रही है। हालांकि, उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि अब तक कितना धान खरीदा गया है। वहीं, सहकारी समिति के सचिव अरविंद मिश्रा ने बताया कि क्रय केंद्र स्वीकृत हुआ था, लेकिन वहां खरीद हुई या नहीं, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। एसडीएम नागेंद्र पांडे ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा है कि परेवा किशनी क्रय केंद्र के संबंध में रिपोर्ट मांगी जाएगी।
- बड़ी खबर : बीसलपुर में टोल टैक्स पर मारपीट का वीडियो वायरल, मामला बना चर्चा का विषय पीलीभीत के बीसलपुर का मामला #pilibhit #fasbookviral #newspilibhit1
- हिंदू संगठन द्वारा पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई उसके संबंध में सोनू ठाकुर ने दिया बयान1
- संयुक्त आल प्रेस पत्रकार एसोसिएशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बरेली दौरा पत्रकारों से की एकजुटता और निष्पक्ष पत्रकारिता की अपील बरेली /संयुक्त आल प्रेस पत्रकार एसोसिएशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष बबलू श्रीवास्तव एकदिवसीय दौरे पर बरेली पहुंचे उनके आगमन पर जिले के पत्रकारों ने फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया इस अवसर पर उन्होंने पत्रकार साथियों से मुलाकात कर संगठन की मजबूती और पत्रकारों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने दौरे के दौरान तहसील फरीदपुर एवं तहसील नवाबगंज का भ्रमण किया इस दौरान आयोजित संवाद कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज की आंख और आवाज होते हैं समाज में सत्य और न्याय की स्थापना के लिए सभी पत्रकारों को एकजुट होकर निष्पक्ष निर्भीक और जिम्मेदार पत्रकारिता करनी चाहिए उन्होंने कहा कि पत्रकारों का कर्तव्य है कि वह बिना किसी दबाव के सच्चाई को सामने लाएं और गलत के खिलाफ मजबूती से आवाज़ उठाएं ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके और दोषियों को सजा संगठन का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों के हितों की रक्षा करना उनकी समस्याओं को मजबूती से उठाना और उन्हें एक मजबूत मंच प्रदान करना है दौरें के समापन के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष बबलू श्रीवास्तव बरेली से लखनऊ के लिए रवाना हो गए इस अवसर पर जिले के कई वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार उपस्थित रहे4
- बरेली में एक कैफे पर हुए हिंसक हमले के मामले में पाँच हमलावर—प्रिंस सिंह, आकाश, आशीष कुमार, मृदुल दुबे और दीपक—की गिरफ्तारी हुई है। लेकिन यह साफ़ दिखता है कि ये सिर्फ़ मोहरे हैं, असली साज़िशकर्ता नहीं। इस हमले का नेतृत्व करने और इसे अंजाम दिलाने वाला मुख्य आरोपी रिशभ ठाकुर अब तक फरार है। जब तक इस हिंसा के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर कानून के कठघरे में नहीं लाया जाता, तब तक न्याय अधूरा रहेगा। कानून व्यवस्था का तक़ाज़ा है कि जो लोग हिंसा की योजना बनाते हैं, उकसाते हैं और निर्देश देते हैं—उन्हें किसी भी सूरत में बचने न दिया जाए। प्रशासन को तुरंत, निष्पक्ष और सख़्त कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करनी चाहिए—ताकि कानून का डर कायम रहे और दोषियों को स्पष्ट संदेश मिले कि हिंसा की साज़िश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।1
- उत्तर प्रदेश दहशत फैलाने वालों की खैर नहीं सूचना मिलते ही ठोकने का काम करेंगे प्रशासन, #vairalvideoシ #upnmedia #upcmyogiadityanath #bjppilibhit #पी #BJPGovernment लीभीत #UttarPradesh ZEE TV Naresh Mallick Mahesh Saxena Ranjeet Kahlon Jaykisan Mandal Sahul Prank1
- पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को किया गिरफ्तार। पूरनपुर पुलिस की हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैरों में लगी गोली दो गोकशी के आरोपी बदमाश हुए गिरफ्तार पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में कराया भर्ती। पीलीभीत के पूरनपुर सीओ के नेतृत्व में 28 दिसंबर की रात के लगभग 8 बजे माधव टांडा रोड़ पर माइनर की पुलिया के पास चैकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई की चेकिंग के वक्त मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया पीछा किए जाने पर उनकी मोटरसाइकिल खेतों में गिर गई और खुद को घिरा देखकर आरोपियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी पुलिस द्वारा आत्मरक्षा मे की गई जवाबी फायरिंग में दो अभियुक्तों के पैरों में गोली लगी घायल अभियुक्त की पहचान बब्बू और अफजाल के रूप में हुई दोनों घायलों को पूरनपुर के सीएचसी इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां की हालत सामान्य बताई गई पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।3
- पीलीभीत मरौरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत ढेरम मंडरिया सहराई मे ग्राम पंचायत की भूमि बता कर, किसान सुधीर मंडल के क़ृषि भूमि पर आरआरसी सेंटर का निर्माण, जबरन किया जा रहा है, जबकि सुधीर मंडल 60 साल से वहीं कृषि भूमि जोत रहे हैं जो सरकार द्वारा आवंटित किया गया था, सुधीर मंडल के आपत्ति और कोर्ट के स्टे के बावजूद भी निर्माण कार्य जारी है। #vairalvideoシ #upcmyogiadityanath #BJPGovernment #Dmpilibhit #पीलीभीत #UttarPradesh #upnmedia #bjppilibhit #PMModiji1
- समाजवादी पार्टी की बैठक आई मेहाल बरेली में हुई2
- Post by संदीप निडर1