टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरसहायगंज की शानदार जीत सिकंदरपुर। भारतीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित अंतर्जनपदीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को जेड़ी क्रिकेट क्लब गुरसहायगंज ने सीजी स्पोर्ट्स मैनपुरी को 49 रन से हराकर प्रभावशाली जीत दर्ज की। टॉस जीतकर मैनपुरी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरसहायगंज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से मोहसिन (44 रन) और रसेल (46 रन) ने तेजतर्रार पारियां खेलीं। मैनपुरी के लिए नीरज कुमार और अमित यादव ने तीन-तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैनपुरी की टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन मध्य व अंतिम क्रम में लड़खड़ा गई और 16.3 ओवर में 172 रन पर ऑलआउट हो गई। मैनपुरी की ओर से पारस कश्यप ने 50 रन और मनीष यादव ने 40 रन बनाए। गुरसहायगंज के गेंदबाजों में धीरेंद्र ने चार विकेट और मोहसिन ने तीन विकेट लेकर जीत पक्की की। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मोहसिन को समाजसेवी दीपू शर्मा द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका नितिन गुप्ता और सुधाकर द्विवेदी ने निभाई। कमेंट्री कामरान अहमद और राजू ठाकुर ने की, जबकि थर्ड अंपायर के रूप में हनी सिंह सत्येंद्र यादव अमित दीक्षित प्रभाकर रावत अचल सक्सेना सनी सक्सेना भूरे दुबे आदि लोग मौजूद रहे।
टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरसहायगंज की शानदार जीत सिकंदरपुर। भारतीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित अंतर्जनपदीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को जेड़ी क्रिकेट क्लब गुरसहायगंज ने सीजी स्पोर्ट्स मैनपुरी को 49 रन से हराकर प्रभावशाली जीत दर्ज की। टॉस जीतकर मैनपुरी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरसहायगंज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से मोहसिन (44 रन) और रसेल (46 रन) ने तेजतर्रार पारियां खेलीं। मैनपुरी के लिए नीरज कुमार और अमित यादव ने तीन-तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैनपुरी की टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन मध्य व अंतिम क्रम में लड़खड़ा गई और 16.3 ओवर में 172 रन पर ऑलआउट हो गई। मैनपुरी की ओर से पारस कश्यप ने 50 रन और मनीष यादव ने 40 रन बनाए। गुरसहायगंज के गेंदबाजों में धीरेंद्र ने चार विकेट और मोहसिन ने तीन विकेट लेकर जीत पक्की की। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मोहसिन को समाजसेवी दीपू शर्मा द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका नितिन गुप्ता और सुधाकर द्विवेदी ने निभाई। कमेंट्री कामरान अहमद और राजू ठाकुर ने की, जबकि थर्ड अंपायर के रूप में हनी सिंह सत्येंद्र यादव अमित दीक्षित प्रभाकर रावत अचल सक्सेना सनी सक्सेना भूरे दुबे आदि लोग मौजूद रहे।
- फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट धूप निकलने से लोगों को मिली राहत भरी साँस1
- 𝐠𝐚𝐝𝐚𝐫𝐢𝐲𝐚 𝐬𝐚𝐦𝐚𝐣 𝐮𝐩 84 𝐦𝐚𝐢𝐧𝐩𝐮𝐫𝐢1
- कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा: डिवाइडर से टकराई स्कॉर्पियो, आग में जलकर हुई राख, ड्राइवर सुरक्षित #kannauj #breakingnews #ddtodaynews #kannaujnews #trending1
- मैनपुरी सदर तहसील पर लेखपाल को दबंगों ने धमकाया और कानून को से की अब्दरता वीडियो व वायरल गलत काम के दवा बनाने का कर रहे थे प्रयास1
- Post by विक्रम सिंह पत्रकार1
- Post by VIKRAM Singh1
- जिला मैनपुरी रिपोर्टर अमित कौशिक *श्री भीमसेन मंदिर के पावन धाम में श्रीमद् भागवत कथा विश्रामोपरांत,पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे का हुआ आयोजन* मैनपुरी। शहर के मोहल्ला गाड़ीवान स्थित श्री भीमसेन मंदिर के पावन धाम में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह के विश्रामोपरांत आज अष्टम दिवस में पूर्णाहुति यज्ञ एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। पूर्णाहुति यज्ञ में सर्वप्रथम कथा यजमान डॉ जितेंद्र सक्सेना एवं श्रीमती नीरजा सक्सेना, पुत्री दिव्या सक्सेना एवं अमन सक्सेना,पुत्री साक्षी सक्सेना एवं पीयूष भटनागर, पुत्र सिद्धार्थ सक्सेना ने प्रख्यात कथा व्यास आचार्य डॉ पंकज मिश्रा का तिलक लगाकर कर एवं मल्यार्पण कर पूजन किया तत्पश्चात आचार्य डॉ पंकज मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण कराते हुए यज्ञ सम्पन्न कराया। कथा व्यास आचार्य डॉ पंकज मिश्रा ने पूर्णाहुति के बाद भगवान की आरती की। इस अवसर पर आयोजक सिद्धार्थ सक्सेना एवं युग, कास्वी, दिव्या सक्सेना,अमन सक्सेना, साक्षी, पियूष भटनागर,अंजना सक्सेना, राजेश सक्सेना, दीपाली, दिव्या सक्सेना, आचार्य चंदन मिश्रा,आचार्य श्री कृष्ण दुबे, डॉ चंद्रमोहन सक्सेना, राजू रंगशाल,आकाश तिवारी,मृदुल कुलश्रेष्ठ, अमित कौशिक, प्रशांत कुलश्रेष्ठ,अल्का,निशा, निहारिका,मधु चौहान,निधि सक्सेना,दीपा,गोरी, सुरभि,विकास सक्सेना, मोहित, स्मृति,सोनेश,सुशील,गौरव, सुनील,अरुण, सोनेश, निशा सक्सेना, क्रांति कुमार सक्सेना,राजेंद्र बाबू, दीपक, मोहित,गौरव,आदित्य सक्सेना, शगुन सक्सेना,मुवार,पायल,ईशान, गौरव,सचिन, नेहा शुक्ला,पूजा, सचिन, कुलदीप आदि के अलावा बड़ी संख्या में भक्तगढ़ मौजूद रहे।1
- फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट मेला गांव नगरिया में रासलीला का आयोजन1