श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ श्रवण करने के लिए उमडा जन सैलाब श्रीमद्भागवत कथा प्रांगण में पहुंचने मात्र से ही 20 सालों के पाप नष्ट हो जाते हैं - व्यास रामाअनुज महाराज हैदरगढ़ बाराबकी। विकासखंड त्रिवेदीगंज के ग्राम सभा बहुता धाम में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के मर्मज्ञ को जानने के लिए बहुता धाम मे भक्तों ने बड़ी संख्या मे पहुँचकर कथा श्रवण किया आचार्य किंकर जी ने बताया की यह कथा सामूहिक रूप से की जा रही है जिसका उद्देश्य आम जनमानस को सुख, संपत्ति, ऐश्वर्य प्राप्त हो और रोग, शोक, से मुक्ति प्रदान हो क्योंकि हर व्यक्ति श्रीमद् भागवत कथा नहीं करा सकता इसलिए हम सभी मिलकर यह श्रीमद् भागवत सामूहिक रूप से कर रहे है ताकि हमारे गाँव के प्रत्येक व्यक्ति को कथा का पुण्य लाभ मिल सके कथा के तृतीय दिवस पर प्रख्यात कथा व्यास श्री रामानुजाचार्य जी महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा भक्तों को श्रवण करायी गई इस अवसर पर आचार्य धर्मेंद्र मिश्र किंकर, जटा पाण्डेय, रामकमल तिवारी, हरिमोहन मिश्र,अवधेश शुक्ला,सोनू बाजपेई, राज अवस्थी, महेंद्र मिश्रा, शोभित त्रिपाठी, विकास पाण्डेय, मोहित मिश्र,राज पाण्डेय, विकास बाजपेई, प्रभात बाजपेई, कुंजबिहारी पाण्डेय, दुर्गेश सिंह, शिवम सिंह,राममूर्ति मौर्य एवं सैकड़ो की संख्या मे भक्त जन एवं महिलाये भागवत कथा मे सम्मिलित हुई। कथा व्यास श्री रामानुजाचार्य जी ने कहीं की मात्र श्रीमद् भागवत कथा प्रांगण में पहुंचने से ही 20 सालों के पाप भागवत भगवान् "ईश्वर" की कृपा से नष्ट हो जाते हैं।
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ श्रवण करने के लिए उमडा जन सैलाब श्रीमद्भागवत कथा प्रांगण में पहुंचने मात्र से ही 20 सालों के पाप नष्ट हो जाते हैं - व्यास रामाअनुज महाराज हैदरगढ़ बाराबकी। विकासखंड त्रिवेदीगंज के ग्राम सभा बहुता धाम में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के मर्मज्ञ को जानने के लिए बहुता धाम मे
भक्तों ने बड़ी संख्या मे पहुँचकर कथा श्रवण किया आचार्य किंकर जी ने बताया की यह कथा सामूहिक रूप से की जा रही है जिसका उद्देश्य आम जनमानस को सुख, संपत्ति, ऐश्वर्य प्राप्त हो और रोग, शोक, से मुक्ति प्रदान हो क्योंकि हर व्यक्ति श्रीमद् भागवत कथा नहीं करा सकता इसलिए हम सभी मिलकर यह श्रीमद् भागवत सामूहिक
रूप से कर रहे है ताकि हमारे गाँव के प्रत्येक व्यक्ति को कथा का पुण्य लाभ मिल सके कथा के तृतीय दिवस पर प्रख्यात कथा व्यास श्री रामानुजाचार्य जी महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा भक्तों को श्रवण करायी गई इस अवसर पर आचार्य धर्मेंद्र मिश्र किंकर, जटा पाण्डेय, रामकमल तिवारी, हरिमोहन मिश्र,अवधेश शुक्ला,सोनू बाजपेई, राज अवस्थी, महेंद्र मिश्रा, शोभित त्रिपाठी, विकास
पाण्डेय, मोहित मिश्र,राज पाण्डेय, विकास बाजपेई, प्रभात बाजपेई, कुंजबिहारी पाण्डेय, दुर्गेश सिंह, शिवम सिंह,राममूर्ति मौर्य एवं सैकड़ो की संख्या मे भक्त जन एवं महिलाये भागवत कथा मे सम्मिलित हुई। कथा व्यास श्री रामानुजाचार्य जी ने कहीं की मात्र श्रीमद् भागवत कथा प्रांगण में पहुंचने से ही 20 सालों के पाप भागवत भगवान् "ईश्वर" की कृपा से नष्ट हो जाते हैं।
- भारतीय किसान यूनियन के नेता ने नहर विभाग के अधिकारी को रोक लिया लिखित आदेश 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम किसान नेता ने किया कई बड़े खुलासे1
- ➡️ पत्रकार रामजी दीक्षित बाराबंकी राधा सीड्स एंड पेस्टीसाइड एंड मनीराम पहलवान बीज भण्डार श्री राम कालोनी बाराबंकी नीतेश कुमार वैश्य द्वारा जरूरत लोगों को कमल वितरण किया गया धनोखर चौराहा बस अड्डे रेलवे स्टेशन ठंड से बचने के लिए कमल वितरण किया गया जरुरत मंद लोगों के दिया गया कि ठंड से आराम मिल सके उपस्थित लोग राम जी दीक्षित अंकित वर्मा शिवम पटेल4
- जिम्मेदारी सिर्फ खबर लिखने तक सीमित नहीं रहती कार्य भी अपने आप में मायने रखता है अलाव जलाने की जिम्मेदारी को क्रियान्वित करवाते पत्रकार (राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी ए )श्री विवेक प्रताप सिंह जी।1
- राजधानी लखनऊ के थाना गोमती नगर पुलिस व क्राइम टीम को मिली बड़ी सफलता!! लखनऊ में फर्जी मार्कशीट-डिग्री बनाने वाले गिरोह का खुलासा!! पीएचडी होल्डर चलाता था फर्जी डिग्री बनाने का गैंग!! 25 हज़ार से 4 लाख तक में बेचते थे फर्जी डिग्री!! लखनऊ के गोमतीनगर में प्रिंटिंग शॉप में छपती थी फर्जी डिग्री!! सतेंद्र,अखिलेश,सौरभ की गोमतीनगर से गिरफ्तारी!! 923 फर्जी मार्कशीटें15 फर्जी मोहरें 2 लाख कैश मिला!! नीला इंक पैड 65 मार्कशीट पेपर 6 लैपटॉप बरामद!! देश भर के 25 विश्वविद्यालयों की बेचते थे नकली डिग्री!! DCP शशांक सिंह ने दी जानकारी!!1
- Post by Sameer ahmad1
- सफदरगंज में रात्रि के अंधेरे में धड़ल्ले से चल रही अवैध खनन जिम्मेदार बेखबर1
- Post by स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़ 241
- मनरेगा ऐसा क्रांतिकारी कदम था, जिसका फायदा करोड़ों ग्रामीण व गरीब परिवारों को मिला। इसने लोगों को रोजगार का कानूनी हक़ दिया और ग्राम पंचायतों को ताकत मिली। लेकिन मोदी सरकार ने मनरेगा पर बुलडोजर चला दिया है। न सिर्फ महात्मा गांधी का नाम हटाया, बल्कि मनरेगा का स्वरूप मनमाने ढंग से बदल दिया। मोदी सरकार ने इस कानून को कमजोर करके देश के करोड़ों किसानों, श्रमिकों और गरीबों के हितों पर हमला किया है। 20 साल पहले अपने गरीब भाई-बहनों को रोजगार का अधिकार दिलवाने के लिए मैं भी लड़ी थी, आज भी इस काले कानून के खिलाफ लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हूं। जय हिंद 🇮🇳 -श्रीमती सोनिया गांधी जी, CPP चेयरपर्सन4