Shuru
Apke Nagar Ki App…
Aaj ka Yug news channel
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- Post by Golu Mewade1
- इंदौर में फिल्मी अंदाज में डीजल के टैंक में नशे की तस्करी करते हुए पकड़ाया तस्कर तेजाजी नगर पुलिस द्वारा मामले में की कार्यवाही 87 किलो डोडा चूरा बरामद किया है बूटा सिंह निवासी जालंधर पंजाब के रहने वाले ट्रक क्रमांक PB 13 AR 6587 को जप्त किया गया है मोडिफाई कैबिन और डीजल टैंक बनाया गया था बताया जा रहा पंजाब लेकर जा रहा था पुलिस मामले की जांच करते हुए पंजाब भी जा सकती है एंकर इंदौर के तेजाजी नगर पुलिस ने रात में ढाबे पर खड़े वाहनों की चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान फिल्मी अंदाज में लाखों रुपए का डोडा चूरा छुपा कर तस्करी करने वाले तक चालक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से 87 किलोग्राम डोडा चूरा जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है उसे बरामद करते हुए ट्रक को जप्त कर लिया गया है। वियो डीसीपी कृष्ण लाल चंदानी के मुताबिक एसीपी रविंद्र बिलवाल और तेजाजी नगर थाना प्रभारी देवेंद्र मरकाम को बायपास पर बने ढाबों पर खड़े हुए वाहनों की चेकिंग के दिशा निर्देश दिए गए थे और इसी के तहत एक बड़ी सफलता मिली है जिसमें बाईपास पर स्थित यादव ढाबे पर खड़े हुए ट्रक क्रमांक PB 13 AR 6587 को चेकिंग के लिए चालक बूटा सिंह निवासी जालंधर पंजाब के रहने वाले चालक को बुलाया गया शुरुआत में तो वह आनाकानी करने लगा जब उससे चेकिंग का हवाला देकर ट्रैक चेक करने का कहा गया तो अंदर और बाहर कुछ भी नजर नहीं आया लेकिन टूल बॉक्स सहित फॉल्स डीजल के टैंक में छुपा कर रखी हुई 87 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया है फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही कि वह यह कहां पर देने आया था साथ ही कहां पर ले जा रहा था संभव था यह डोडा चूरा अवैध खेती से जुड़ा हुआ होने की बात सामने आ रही है ए पुलिस ट्रक मालिक सहित ट्रांसपोर्ट से यह ट्रक संचालित होता था उसके तार जोड़ने में जुटी हुई है। बाइट कृष्णा लाल चंदानी, डीसीपी इंदौर1
- विकासखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी आयोजितः छात्रों ने दिखाया अपना हुनर1
- कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी कुशलगढ़ मां बाड़ी/डे-केयर शिक्षा सहयोगीयो का प्रशिक्षण शुरू कुशलगढ़ स्वच्छ परियोजना बांसवाडा द्वारा संचालित मां बाड़ी/ डे-केयर में कार्यरत शिक्षा सहयोगीयो का 3 दिवस गैर आवासिय प्रशिक्षण राजेन्द्र वाटिका में दिनांक 07/01/2026 से आरम्भ हुआ जिसमें दक्ष प्रशिक्षक श्री संजय जोशी तथा श्री सुभाष नाहटा द्वारा न ई शिक्षा नीति के बारे में बताया गया न ई शिक्षा नीति 2020 में आने वाली समस्या समाधान सम्बंधित जानकारी दी गई। स्वच्छ परियोजना प्रभारी किशोर ठाकुर ने परियोजना द्वारा संचालित मां बाड़ी केन्द्रों की साफ़ सफाई तथा सम्बंधित रिकॉर्ड संधारण सहित दिशा निर्देश दिए। मुख्य समन्वयक श्रीमती करिश्मा बारिया श्री वालु मछार श्री मोहन देवदा आदि मौजूद रहे। यह जानकारी ब्लॉक अध्यक्ष सुनिल रावत ने दी2
- बेहतर उपचार और स्वास्थ्य के लिए भागीरथपुरा क्षेत्र के नागरिकों से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इंदौर की अपील। अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर जाने पर क्या-क्या सावधानियां रखें इस विषय पर पूर्ण जानकारी दी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर माधव प्रसाद हसनानी ने1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- बड़वानी कड़ाके की ठंड में आस्था की साधना महंत बालकमुनि 41 दिन की जलधारा तपस्या में लीन ब्रह्ममुहूर्त में 108 मटकों से होता स्नान1
- इंदौर में जिम ट्रेनिंग की आड में मादक पदार्थ की तस्करी का मामला एक पकड़ाया अशद शेख नामक युवक पास 10 ग्राम मादक पदार्थ जप्त किया गया है बताया जा रहा है कि जिम ट्रेनिंग की आड़ में कर रहा था तस्करी मोबाइल फोन जप्त किया गया है मोबाइल के माध्यम से कई और आरोपी पकड़े जा सकते हैं एंकर इंदौर में लॉयन के नाम से मशहूर जिम ट्रैनर को क्राइम ब्रांच के द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया जिसके पास से 2 लाख कीमत का माधव पदार्थ बरामद किया गया है बताया जा रहा है बताया जा रहा है कि उसके मोबाइल फोन से और भी कई तस्कर गृह पकड़े जाने की संभावना है। वियो डीसीपी राजेश त्रिपाठी के मुताबिक अशद शेख निवासी खजराना तो गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से ₹200000 कीमत की 10 ग्राम अवैध मादक पदार्थ बरामद किया गया है पड़ा युवक का मोबाइल फोन भी जप्त किया गया है जिसे खंगाल जा रहा है जिसके माध्यम से अन्य तस्करों को भी पकड़ा जा सकेगा बताया जा रहा है कि वह जिम ट्रेनर के रूप में भी काम करता है। फिलहाल वह मादक पदार्थ कहां से लेकर आया था इसको लेकर क्राइम ब्रांच के अधिकारी पूछताछ में जुटे हुए हैं। बाइट राजेश त्रिपाठी डीसीपी, इंदौर1
- इन्दौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र गाड़ी मे चल रही शराब पार्टी के दौरान टक्कर होने से लगी गाड़ी मै भीषण आग इस घटना मै 7 लोग गंभीर घायल सभी घायलों का नजदीकी अस्पताल मै इलाज़ जारी है1