ब्लॉक अमानपुर की ग्राम पंचायत मिढ़ोल बुजुर्ग मैं गंदगी और गन्दी नालियों का अम्बार जनपद कासगंज की ब्लॉक अमानपुर की ग्राम पंचायत मिढ़ोल बुजुर्ग के ग्राम प्रधान अनमोल की सरकारी धन के दुरूपयोग की लगातार खबरें आ रहीं सामने बता दें कि ग्राम प्रधान अनमोल के द्वारा ग्रामीणों के मुताबिक कई महीनों से कोई सफाई कार्य नहीं कराया गया नालियों और सड़कों पर गंदगी का अम्बार जमा है गांव के मुख्य रास्ते पर गंदगी का अम्बार लगा है वही गाँव की गंदगी उठाने के लिए प्रधान द्वारा सरकारी धन का उपयोग कर एक इ रिक्शा लाया गया जिसका कभी उपयोग नहीं किया गया वहीँ ग्रामीणों के मुताबिक उसका उपयोग प्रधान दवारा निजी कार्यों मैं किया गया बिना सफाई कर्मी के आये लगातार प्रधान अनमोल और सफाई कर्मी विनोद क़ी मिलीभगत से लगातार सफाई कर्मी के तनख्वाह का भी बंदरबाट किया गया है सूत्रों के अनुसार ग्रामीणों का कहना है क़ी ग्राम प्रधान अनमोल द्वारा लाखों का घोटाला किया गया है जिसका जल्द खुलासा किया जाएगा
ब्लॉक अमानपुर की ग्राम पंचायत मिढ़ोल बुजुर्ग मैं गंदगी और गन्दी नालियों का अम्बार जनपद कासगंज की ब्लॉक अमानपुर की ग्राम पंचायत मिढ़ोल बुजुर्ग के ग्राम प्रधान अनमोल की सरकारी धन के दुरूपयोग की लगातार खबरें आ रहीं सामने बता दें कि ग्राम प्रधान अनमोल के द्वारा ग्रामीणों के मुताबिक कई महीनों से कोई सफाई कार्य नहीं कराया गया नालियों और सड़कों पर गंदगी का अम्बार जमा है गांव के मुख्य रास्ते पर गंदगी का अम्बार लगा है वही गाँव की गंदगी उठाने के लिए प्रधान द्वारा सरकारी धन का उपयोग कर एक इ रिक्शा लाया गया जिसका कभी उपयोग नहीं किया गया वहीँ ग्रामीणों के मुताबिक उसका उपयोग प्रधान दवारा निजी कार्यों मैं किया गया बिना सफाई कर्मी के आये लगातार प्रधान अनमोल और सफाई कर्मी विनोद क़ी मिलीभगत से लगातार सफाई कर्मी के तनख्वाह का भी बंदरबाट किया गया है सूत्रों के अनुसार ग्रामीणों का कहना है क़ी ग्राम प्रधान अनमोल द्वारा लाखों का घोटाला किया गया है जिसका जल्द खुलासा किया जाएगा
- Mohan DubeyTirwa, Kannauj😡1 day ago
- Post by देवेन्द्र प्रताप सिंह1
- *🟢 थाना सहावर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 18 पउआ अवैध देशी शराब बरामद ।* पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सुशील कुमार गंगा प्रसाद के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सहावर सुश्री शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में दिनांक 06.01.2026 को थाना सहावर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त संजू पुत्र भीकम सिंह नि0 ग्राम भरसौली नगला थाना ढोलना जनपद कासगंज को सहावर–सोरों रोड पर ग्राम ताली से पहले फुलवारे महाराज मंदिर के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 18 पउआ अवैध देशी शराब बरामद हुआ है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं फर्द बरामदगी के आधार पर थाना सहावर पर मु0अ0सं0 07/2026 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता–* * संजू पुत्र भीकम सिंह निवासी ग्राम भरसौली नगला, थाना ढोलना, जनपद कासगंज । *बरामदगी–* * 18 पउआ अवैध देशी शराब। *2
- उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दातागंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पापड़ हमजापुर में तीन दिन पूर्व लूट की घटना को अंजाम देने के बाद और बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाले 25000/- रूपये के इनामिया वांछित 01 अभियुक्त को आज दातागंज पुलिस द्वारा मुठभेड़ में गिरफ्तार करने के बाद पूरे प्रकरण पर जानकारी देते हुए सीओ दातागंज कृष्ण कुमार तिवारी1
- बंदर ने मासूम पर मारा झपट्टा, भिड़ गया छह साल का बालक; VIDEO1
- पशु प्रेमी एक गऊ माता के लिए दफनाते हुऎ सुपर1
- फर्रुखाबाद व्यूरो उपयुक्त विषयक के संबंध में अवगत कराना है कि निकाय शमशाबाद क्षेत्र में आपके विभाग द्वारा शासन से संचालित अमित 2.0 योजना अंतर्गत पानी की पाइपलाइन बिछाई जाने के कार्य किया जा रहा है1
- *भूमाफियाओं का बेलगाम आतंक: तहसीलदार की सरपरस्ती में महिलाओं पर बर्बर हमला, पुलिस ने पीड़ितों को ही पुलिस गाड़ी में खींचा* एटा (जलेसर), 07 जनवरी 2026: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में भूमाफियाओं का खुल्लमखुल्ला राज चल रहा है। जलेसर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख गीतम सिंह की पैतृक जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश के दौरान सैकड़ों की भीड़ में आए माफिया गिरोह ने उनके परिवार की महिलाओं पर जानलेवा हमला बोल दिया। मारपीट इतनी क्रूर थी कि एक महिला की हड्डी टूट गई और दूसरी बेहोश हो गई। पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन मूकदर्शक बनी रही और पीड़ित पक्ष की महिलाओं को जबरन पुलिस की गाड़ी में खींचकर बैठा लिया।विवाद गाटा संख्या 306 (रकबा 1.627 हेक्टेयर) की पैतृक भूमि का है, जिसका मुकदमा अलीगढ़ मंडल के अपर आयुक्त न्यायालय में विचाराधीन है और अगली सुनवाई 16 जनवरी 2026 को तय है। इसके बावजूद तहसीलदार संदीप सिंह बिना हल्का लेखपाल अरुण कुमार जादौन की मौजूदगी के इंची टेप से पैमाइश करने पहुंच गए। वीडियो में तहसीलदार खुद दावा करते सुनाई दे रहे हैं - "जब मैं मौजूद हूं तो लेखपाल की क्या आवश्यकता है?" सवाल उठता है कि बिना लेखपाल के तहसीलदार कब से पैमाइश करने लगे? क्या यह माफिया गिरोह की मिलीभगत का सबूत नहीं?घटना के दौरान मजिस्ट्रेट लिखी सरकारी गाड़ी (नंबर UP82 AS4469) का शीशा मारपीट में टूट गया, जिसे तहसीलदार वीडियो में खुद स्वीकार करते सुनाई दे रहे हैं। महिलाओं को खींचकर इसी मजिस्ट्रेट गाड़ी में नहीं, बल्कि पुलिस लिखी गाड़ी में जबरन बैठाया गया। वीडियो फुटेज में सब साफ दिख रहा है - माफिया की भीड़ बेखौफ हमला कर रही है, पुलिस पीड़ितों को ही दबा रही है।गीतम सिंह ने पहले ही एसएसपी एटा को शिकायत देकर जान का खतरा बताया था। आरोपियों में सतेंद्र सिंह (महापुर याना शकरौली), माधवेंद्र सिंह (बदनपुर), जय सिंह (ममला महायुत्र), अमर सिंह (नगला धारा), संजीव कुमार गुप्ता उर्फ वासी (गंडी जवाहरगंज), पुष्पेंद्र कुमार उर्फ बड्डन (शंकरगढ़) और गौहर सिंह उर्फ टीक शामिल हैं। इन पर 03 मार्च 2025 को छद्म महिला लोंगश्री से फर्जी बैनामा कराने और "कब्जा नहीं छोड़ा तो परिवार समेत मार डालेंगे" जैसी खुली धमकियां देने के आरोप हैं।सूत्र बताते हैं कि तहसील के कुछ कर्मचारी माफिया के साथ मिलकर फर्जी नामों से जमीन खरीद-फरोख्त करते हैं और बाद में सांठ-गांठ से कब्जा करा देते हैं। पूर्व ब्लॉक प्रमुख होने से मामला राजनीतिक भी हो गया है।गीतम सिंह ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई, सुरक्षा और निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस शिकायत पर "विचार" कर रही है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया। योगी सरकार का 'भूमाफिया पर जीरो टॉलरेंस' का दावा एटा में महज खोखला साबित हो रहा है। जब तहसीलदार खुद नियम तोड़कर माफिया के पक्ष में खड़े हों, पुलिस पीड़ितों को ही सताए, तो आम आदमी की सुरक्षा कौन करेगा? प्रशासन की यह नाकामी कब तक बर्दाश्त की जाएगी?2
- ग्राम चंदवा पुख्ता में घर में फंदे पर लटका मिला महिला का शव1