युवा दिवस के अवसर पर सेवानिवृत्ति शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया माकड़ौन संकुल शासकीय रविंद्र उमावि माकड़ौन स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस युवा दिवस के अवसर पर संकुल अंतर्गत गत वर्ष सेवानिवृत्ति शिक्षकों का सामूहिक सम्मान समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक में पूर्व प्राचार्य श्री कैलाश चंद्र पीएम श्री रविंद्र के वरिष्ठ शिक्षक श्री बहादुर सिंह नागर कन्या उमावि माकड़ौन के श्री मणि शंकर गामी प्रावि नयापुरा माकड़ौन के श्री गोकुल प्रसाद मालवीय एवं शासकीय मा वि कांठड़ी के श्री अब्दुल वसीम शेख का शाल श्रीफल भेटकर पुष्प हारो से स्वागत किया गया सेवानिवृत्ति ले रहे शिक्षक बहादुर सिंह नगर द्वारा विद्यालय को 10 सीमेंट की चेयर प्रदान की गई तथा शेख अब्दुल वसीम द्वारा परिसर के मुख्य गेट से विद्यालय के विद्यालय गेट तक 5 फीट के रास्ते में छात्रों को बारिश में कीचड़ से बचने हेतु पेवर ब्लॉक लगाने की घोषणा की गई संकुल अंतर्गत आने वाले सभी शिक्षकों द्वारा सेवानिवृत्ति लेने वाले शिक्षकों का पुष्पहारों से स्वागत किया गया कन्या उमावि के श्री किशोर कुमार द्वारा सेवानिवृत्ति लेने वाले शिक्षकों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए आगे का जीवन स्वास्थ्य एवं सुख मेही होने की कामना की इस अवसर पर संकुल प्राचार्य मनोहर नागर ने भी अपने अध्यक्ष उद्बोधन में सेवानिवृत्ति लेने वाले शिक्षकों के कार्य व्यवहारतथा उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक कभी सेवा निवृत नहीं होता वह समाज के हर क्षेत्र में कहीं ना कहीं अपना योगदान देता है शिक्षक उस दीपक की तरह है जो स्वयं अंधेरे में रहता है तथा दूसरों को प्रकाशवान करता है श्री नगर ने सेवानिवृत्ति ले रहे शिक्षकों से।समय-समय पर विद्यालय को सहयोग तथा मार्गदर्शन प्रदान करने की बात कही इस अवसर पर संकुल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अतिथि शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे सभी ने सहभोज का आनंद लिया कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक श्री कैलाश गामी द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन शिक्षक श्री बद्रीलाल गामी द्वारा व्यक्त किया गया
युवा दिवस के अवसर पर सेवानिवृत्ति शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया माकड़ौन संकुल शासकीय रविंद्र उमावि माकड़ौन स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस युवा दिवस के अवसर पर संकुल अंतर्गत गत वर्ष सेवानिवृत्ति शिक्षकों का सामूहिक सम्मान समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक में पूर्व प्राचार्य श्री कैलाश चंद्र पीएम श्री रविंद्र के वरिष्ठ शिक्षक श्री बहादुर सिंह नागर कन्या उमावि माकड़ौन के श्री मणि शंकर गामी प्रावि नयापुरा माकड़ौन के श्री गोकुल प्रसाद मालवीय एवं शासकीय मा वि कांठड़ी के श्री अब्दुल वसीम शेख का शाल श्रीफल भेटकर पुष्प हारो से स्वागत किया गया सेवानिवृत्ति ले रहे शिक्षक बहादुर सिंह नगर
द्वारा विद्यालय को 10 सीमेंट की चेयर प्रदान की गई तथा शेख अब्दुल वसीम द्वारा परिसर के मुख्य गेट से विद्यालय के विद्यालय गेट तक 5 फीट के रास्ते में छात्रों को बारिश में कीचड़ से बचने हेतु पेवर ब्लॉक लगाने की घोषणा की गई संकुल अंतर्गत आने वाले सभी शिक्षकों द्वारा सेवानिवृत्ति लेने वाले शिक्षकों का पुष्पहारों से स्वागत किया गया कन्या उमावि के श्री किशोर कुमार द्वारा सेवानिवृत्ति लेने वाले शिक्षकों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए आगे का जीवन स्वास्थ्य एवं सुख मेही होने की कामना की इस अवसर पर संकुल प्राचार्य मनोहर नागर ने भी अपने अध्यक्ष उद्बोधन में सेवानिवृत्ति लेने वाले शिक्षकों के कार्य
व्यवहारतथा उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक कभी सेवा निवृत नहीं होता वह समाज के हर क्षेत्र में कहीं ना कहीं अपना योगदान देता है शिक्षक उस दीपक की तरह है जो स्वयं अंधेरे में रहता है तथा दूसरों को प्रकाशवान करता है श्री नगर ने सेवानिवृत्ति ले रहे शिक्षकों से।समय-समय पर विद्यालय को सहयोग तथा मार्गदर्शन प्रदान करने की बात कही इस अवसर पर संकुल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अतिथि शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे सभी ने सहभोज का आनंद लिया कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक श्री कैलाश गामी द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन शिक्षक श्री बद्रीलाल गामी द्वारा व्यक्त किया गया
- विशेष सूचना है हमारे खेड़ा चितावलिया रावण खेड़ी सुमराखेडी क्षेत्र वासियों से निवेदन है की सभी खेती किसानी के काम में अपना ध्यान रखें हमारे गांव में होकर शेर रावण खेड़ी क्षेत्र में गया है माकडोन क्षेत्रवासी सभी सावधानी बरते तथा किसी के पास कुछ सूचना हो तो माकड़ौन पुलिस तथा वन विभाग को दें1
- Post by Bheru lal Malviya2
- Post by Chetan Patel1
- Post by Kfbkm4
- 💔🔥🌹♥️💫💥🤗😅 मेरी जाने जाना मैं तुझे प्यार किया सारी दुनिया के आगे इकरार किया 💥🌈🇨🇮😁😂🫣🎉😚1
- सारंगपुर में बेरोजगार भर्ती1
- Post by Sunil जाट1
- Post by Bheru lal Malviya1