न्यूज़ स्क्रिप्ट – अंबिकापुर वाटर पार्क ट्रैफिक जाम---------- एम.डी. न्यूज़ छत्तीसगढ़ वाइस ब्यूरो चीफ अंबिकापुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ वीओ (वॉइस ओवर): अंबिकापुर के वाटर पार्क में 15 अगस्त के दिन मस्ती का प्लान बना रहे लोगों को भारी ट्रैफिक जाम ने परेशान कर दिया। छुट्टी का दिन और स्वतंत्रता दिवस होने के चलते पार्क में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही पब्लिक जाम में फंस गई। विजुअल्स: सड़क पर लंबी कतार में फंसे दोपहिया और चारपहिया वाहन। पब्लिक वाहन से उतरकर पैदल चलते हुए। वाटर पार्क गेट के पास भीड़ का जमावड़ा। वीओ: दोनों ओर से वाहनों की लाइन लग गई और घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही। लोग गर्मी में फंसे रहे, लेकिन ट्रैफिक पुलिस की कोई टीम मौके पर नजर नहीं आई। – स्थानीय नागरिक: "हम काफी देर से यहां फंसे हुए हैं, ट्रैफिक को मैनेज करने वाला कोई नहीं है, परिवार के साथ आए थे लेकिन सारा मजा खराब हो गया।" वीओ: स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल छुट्टियों पर वाटर पार्क के आसपास यही स्थिति बनती है, लेकिन इस बार ट्रैफिक पुलिस के वाहन और जवान पूरी तरह नदारद रहे। विजुअल्स: सड़क किनारे परेशान खड़े लोग। बच्चे और बुजुर्ग जाम में फंसे हुए। सुपर: "प्रशासन कब लेगा सबक?" वीओ: लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि वाटर पार्क और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में छुट्टियों के दिन अतिरिक्त ट्रैफिक व्यवस्था की जाए, ताकि लोग बिना परेशानी के छुट्टी का आनंद ले सकें।
न्यूज़ स्क्रिप्ट – अंबिकापुर वाटर पार्क ट्रैफिक जाम---------- एम.डी. न्यूज़ छत्तीसगढ़ वाइस ब्यूरो चीफ अंबिकापुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ वीओ (वॉइस ओवर): अंबिकापुर के वाटर पार्क में 15 अगस्त के दिन मस्ती का प्लान बना रहे लोगों को भारी ट्रैफिक जाम ने परेशान कर दिया। छुट्टी का दिन और स्वतंत्रता दिवस होने के चलते पार्क में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही पब्लिक जाम में फंस गई। विजुअल्स: सड़क पर लंबी कतार में फंसे दोपहिया और चारपहिया वाहन। पब्लिक वाहन से उतरकर पैदल चलते हुए। वाटर पार्क गेट के पास भीड़ का जमावड़ा। वीओ: दोनों ओर से वाहनों की लाइन लग गई और घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही। लोग गर्मी में फंसे रहे, लेकिन
ट्रैफिक पुलिस की कोई टीम मौके पर नजर नहीं आई। – स्थानीय नागरिक: "हम काफी देर से यहां फंसे हुए हैं, ट्रैफिक को मैनेज करने वाला कोई नहीं है, परिवार के साथ आए थे लेकिन सारा मजा खराब हो गया।" वीओ: स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल छुट्टियों पर वाटर पार्क के आसपास यही स्थिति बनती है, लेकिन इस बार ट्रैफिक पुलिस के वाहन और जवान पूरी तरह नदारद रहे। विजुअल्स: सड़क किनारे परेशान खड़े लोग। बच्चे और बुजुर्ग जाम में फंसे हुए। सुपर: "प्रशासन कब लेगा सबक?" वीओ: लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि वाटर पार्क और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में छुट्टियों के दिन अतिरिक्त ट्रैफिक व्यवस्था की जाए, ताकि लोग बिना परेशानी के छुट्टी का आनंद ले सकें।
- सब लोग बोल रहे थे सेट करके दिखाओ हम खरीद के दिखा दिए1
- संपर्क करे -73547870541
- Orissa rengali Shyam metali ke gate gate number 52
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- रंका हुन्हे कला गांव में वृद्ध महिला एवं पुरूस को ठंड से बचने हेतु कंबल का हुआ वितरण1
- जनपद सीतापुर, तहसील सिधौली ऊंचाखेरा अजई , विजिट करने पहुंची पूरी टीम , ग्रामीण अंचल की रहन सहन , लोगों की पुरानी यादें आप लोगों तक पहुंचाने का छोटा प्रयास , आप भी चैनल को शास्क्राइब करके सहयोग कीजिए1
- *गुमला तर्री बाईपास रोड में 30 एकड़ भू-भाग में वन एवं पर्यावरण विभाग के द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से इको टूरिज्म योजना के तहत बने शहीद तेलंगा खड़िया जैव विविधता पार्क का हुआ उद्घाटन, गुमला विधायक भूषण तिर्की, एसपी हारीश बिन जमां, डीएफओ अहमद बेलाल अनवर सहित अन्य अतिथि रहे मौजूद।*4
- रंका भाजपा दक्षिणी एवं उतरी मंडल अध्यक्षों ने विडिओ एवं थाना प्रभारी से किया शिष्टाचार मुलाक़ात1