ग्राम पंचायत मोहपानी की अनियमितता हुई उजागर भारी भ्रष्टाचार 22,14,770 रूपए की रिकवरी गाडरवारा। नरसिंहपुर जिला की तहसील गाडरवारा जनपद पंचायत चीचली की ग्राम पंचायत लगातार अपने भ्रष्टाचार का अवार्ड लेकर मध्यप्रदेश में अपना परिचम लहरा रही है, ग्राम पंचायत धमेटा पर जहां 23 लाख 84 हजार 619 रूपए की रिकवरी सामने आई थी वही लगातार धरना प्रदर्शन कर आदिवासी समाज ने भी ग्राम पंचायत मोहपानी मे हुए भ्रष्टाचार की अर्थी लेकर मोहपानी पंचायत से कलेक्टर कार्यालय नरसिंहपुर तक 85 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर जिम्मेदार सरपंच, सचिव और ग्राम रोजगार सहायक द्वारा गरीबों के हक की राशि निकाल कर डकार जाने के विरोध में प्रदर्शन करने पर निष्पक्ष जांच हुई जिसमें लगभग 29 बिन्दुओ पर जिला पंचायत नरसिंहपुर की जांच दल ने बारीकी से जांच की जिसमें 22 लाख 14 हजार 770 रूपए का गमन पाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि दोशियों और भ्रष्टाचारियों को पद से हटाकर कठोर दंडात्मक कार्रवाई होना चाहिए ताकि क्षेत्र में गरीब और शासन की राशि गमन करने में भ्रष्टाचारियों को सोचना पड़े।
ग्राम पंचायत मोहपानी की अनियमितता हुई उजागर भारी भ्रष्टाचार 22,14,770 रूपए की रिकवरी गाडरवारा। नरसिंहपुर जिला की तहसील गाडरवारा जनपद पंचायत चीचली की ग्राम पंचायत लगातार अपने भ्रष्टाचार का अवार्ड लेकर मध्यप्रदेश में अपना परिचम लहरा रही है, ग्राम पंचायत धमेटा पर जहां
23 लाख 84 हजार 619 रूपए की रिकवरी सामने आई थी वही लगातार धरना प्रदर्शन कर आदिवासी समाज ने भी ग्राम पंचायत मोहपानी मे हुए भ्रष्टाचार की अर्थी लेकर मोहपानी पंचायत से कलेक्टर कार्यालय नरसिंहपुर तक 85 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर जिम्मेदार
सरपंच, सचिव और ग्राम रोजगार सहायक द्वारा गरीबों के हक की राशि निकाल कर डकार जाने के विरोध में प्रदर्शन करने पर निष्पक्ष जांच हुई जिसमें लगभग 29 बिन्दुओ पर जिला पंचायत नरसिंहपुर की जांच दल ने बारीकी से जांच की जिसमें 22
लाख 14 हजार 770 रूपए का गमन पाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि दोशियों और भ्रष्टाचारियों को पद से हटाकर कठोर दंडात्मक कार्रवाई होना चाहिए ताकि क्षेत्र में गरीब और शासन की राशि गमन करने में भ्रष्टाचारियों को सोचना पड़े।
- मृगन नाथ धाम चंदन पिपरिया तहसील सिलवानी जिला रायसेन मध्य प्रदेश उदयपुरा के पास1
- नरसिंहपुर :- बरमान नर्मदा स्नान करने जा रहे यात्रियों से भरा छोटा हाथी वाहन पलटा1
- नरसिंहपुर शहर में मोटू पतलू की कहानी1
- नरसिंहपुर शहर में जेल के अंदर काफिला1
- ऋषि शांडिल्य वेद विद्या पीठ पिपरिया जिला नर्मदापुरम द्वारा वेद पाठ बटुक विद्यार्थी के मुख से1
- आज सोहागपुर के पं.जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव के अवसर पर, महाविद्यालय परिवार के द्वारा संकल्प फाउंडेशन के माध्यम से किया जा रहे कार्यों की प्रशंसा की गई तथा मुझे सम्मानित किया गया। यह सम्मान मेरे जैसे सामान्य व्यक्ति के लिए बहुत बड़ा प्रोत्साहन का कार्य करेगा। यह मुझ में असीम ऊर्जा का संचार करेगा। इस सम्मान के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय एवं समस्त स्टाफ का हृदय की गहराइयों से आभार 👏👏4
- एक बार फिर हुआ पत्रकार पर हमला अब आवाज उठाने वाले पत्रकार क्या सुरक्षित नहीं गोटेगांव:- मध्य प्रदेश में सामाजिक कार्य मे लगे पत्रकारों पर लगातार हमले जारी हैं, क्या मध्यप्रदेश में अवैध कार्य और अवैध शासकीय जमीनों पर कब्जे की आवाज उठाना पत्रकारों के लिए गुनाह हो गया है, आवाज उठाने वाले पत्रकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं, मध्यप्रदेश में प्रतिदिन कहीं ना कहीं पत्रकारों पर हमले की खबर आती ही रहती हैं। ऐसा ही एक मामला नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव के समीपवर्ती ग्राम बगासपुर से सामने आया है जहां मैन रोड पर निवासरत पत्रकार मोहनसिंह राजपूत के घर पहुंचकर कुछ असामाजिक तत्वों ने प्राण घातक हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें घायल अवस्था में परिजनों द्वारा थाना गोटेगांव लाया गया, जहां उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें उन्होंने उल्लेखित कर बताया कि बीती शाम लगभग 7:45 बजे वह अपनी दुकान पर बैठे थे तभी बगासपुर निवासी अज्जू पटेल(राइजर) वहां आया और पुरानी रंजिश को लेकर गंदी गंदी गालियां देने लगा वहीं इसी दौरान अज्जू पटेल का साथी राहुल पटेल भी पहुंचा और दोनों ने मिलकर बाहर खींचने की कोशिश की इसके बाद राहुल पटेल ने लाठी से हमला कर दिया इस हमले में पीड़ित पत्रकार को सिर पीठ और दाहिने कंधे पर गंभीर चोटें आई, पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद आरोपी धमकी देकर वहां से चले गए और जाते हुए उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर हमने उनके काम में हस्तक्षेप किया तो वह हमें बख्सेंगें नहीं जिसकी गोटेगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।1
- आरोपियों द्वारा मीडिया कर्मी से की गई मारपीट देखिए पूरी खबर जानिए क्या था मामला1
- jaitpur copra Devri copra Jaipur. #devri #ravindrasagar RavindraSagar1