वोट चोर गद्दी छोड़ वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के अगले चरणों में जिले के समस्त ब्लॉक, मण्डल, नगर व बूथ स्तर तक हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से जिले में जनसमर्थन जुटाएगी जिला कांग्रेस-बिशनाराम सियाग देशनोक/बीकानेर 19 सितम्बर 2025 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्देशित वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के प्रथम चरण में जिला स्तरीय अभियान की शुरुआत देशनोक स्थित श्री करणी मण्डल सेवा सदन में प्रातः 11 बजे से जिला कांग्रेस कमेटी देहात की राष्ट्रीय सचिव व सह प्रभारी चिरंजीव राव, जिला कांग्रेस प्रभारी शिमला नायक,वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान की जिला प्रभारी शबनम गोदारा के सानिध्य में हुई। जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग द्वारा अतिथियों का साफा,शॉल व मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया गया फिर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के अगले चरणों में जिले के समस्त ब्लॉक, मण्डल, नगर व बूथ स्तर तक यह हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगातथा घर घर जाकर इस मुद्दे पर जनसमर्थन जुटाएंगे। उन्होंने कहा कि वोट चोरी लोकतंत्र के विरुद्ध अक्षम्य अपराध है।मोदी सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने का काम कर रही है।हमें एकजुटता से आगे आकर लोकतंत्र को बचाना होगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व राजस्थान सहप्रभारी चिरंजीव राव कहा कि हमारा लोकतंत्र हर वोट की ताकत पर टिका है। आज यही नींव खतरे में है।देशभर की अनेक विधानसभाओं में लाखों मतदाताओं की प्रविष्टियों में गंभीर खामियाँ पाई गई हैं। कई जगह मतदाताओं की सही तस्वीरें उपलब्ध नहीं हैं, कई नामों की दोहरी प्रविष्टियाँ मिली हैं और लाखों नाम मतदाता सूची से गायब हैं। कुछ समुदायों को चुनकर निशाना बनाया जा रहा है और धोखाधड़ी के तरीके अपनाकर वास्तविक मतदाताओं को वंचित किया जा रहा है।यह अभियान जनता के अधिकारों मतों की गरिमा और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की लड़ाई का प्रतीक है।हम पूरी मजबूती के साथ इस हस्ताक्षर अभियान के जरिए इस मुद्दे पर जनसमर्थन हासिल करें। अनूपगढ़ विधायक और जिला कांग्रेस प्रभारी शिमला नायक ने कहा कि हम, भारत के नागरिक, मतदाता सूची में हेरफेर और मताधिकार छीनने की प्रवृत्ति को समाप्त करने की मांग करते हैं।यह सब-कुछ और नहीं बल्कि वोट चोरी जनता की आवाज़ की चोरी है।केंद्र में सत्तासीन मोदी सरकार हमारे वोट की चोरी बंद करो। वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान की जिला प्रभारी शबनम गोदारा ने कहा कि सत्ता पर काबिज मोदी सरकार ने वोट चोरी और हेराफेरी से सरकार बनाई, जिसने गरीब का,युवाओं का और मातृशक्ति का वोट चुराया।उन्होंने भाजपा सरकार पर लोकतंत्र को कमजोर करने और जनता की आवाज़ दबाने के आरोप लगाया। जिला संगठन महामंत्री मार्शल प्रहलादसिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री गोविन्दराम मेघवाल, भूदान बोर्ड अध्यक्ष लक्षमण कड़वासरा, पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी, विधानसभा प्रत्याशी डाॅ.राजेन्द्र मुण्ड, मंगलाराम गोदारा, जिल प्रमुख मोडाराम मेघवाल, पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सीवर, पूर्व मंत्री महेन्द्र गहलोत, प्रदेश महासचिव गजेन्द्र सांखला, पूर्व मंत्री मदन गोपाल मेघवाल, प्रदेश महासचिव प्रद्युमनसिंह, प्रदेश प्रवक्ता रायंसिंह गोदारा, वि. स. प्रभारी प्रवीणा जगदीश मेघवाल, प्रदेश सचिव शिवलाल गोदारा,पूर्व प्रधान लालचन्द आसोपा, प्रधान प्रतिनिधि झंवरलाल सेठिया, रेवन्त राम पंवार, पी.सी.सी. सदस्य हरिराम बाना, जिला देहात महिला अध्यक्ष शान्ति बेनीवाल, देहात यूथ अध्यक्ष भंवर कुकणा, एन. एस. यू आई श्रीकृष्ण गोदारा, नगर पालिका चैयरमैन ओमप्रकाश मून्धड़ा, नगर अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने भी अपना सम्बोधन दिया। इस कार्यक्रम में जिले के ब्लाॅक, मण्डल, बूथ अध्यक्षगण, चैयरमैनगण , जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्यगण सहित जिले की कांग्रेस के सेंकडों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें। मंच संचालन मुरली गोदारा ने किया।
वोट चोर गद्दी छोड़ वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के अगले चरणों में जिले के समस्त ब्लॉक, मण्डल, नगर व बूथ स्तर तक हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से जिले में जनसमर्थन जुटाएगी जिला कांग्रेस-बिशनाराम सियाग देशनोक/बीकानेर 19 सितम्बर 2025 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्देशित वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के प्रथम चरण में जिला स्तरीय अभियान की शुरुआत देशनोक स्थित श्री करणी मण्डल सेवा सदन में प्रातः 11 बजे से जिला कांग्रेस कमेटी देहात की राष्ट्रीय सचिव व सह प्रभारी चिरंजीव राव, जिला कांग्रेस प्रभारी शिमला नायक,वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान की जिला प्रभारी शबनम गोदारा के सानिध्य में हुई। जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग द्वारा अतिथियों का साफा,शॉल व मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया गया फिर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के अगले चरणों में जिले के समस्त ब्लॉक, मण्डल, नगर व बूथ स्तर तक यह हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगातथा घर घर जाकर इस मुद्दे पर जनसमर्थन जुटाएंगे। उन्होंने कहा कि वोट चोरी लोकतंत्र के विरुद्ध अक्षम्य अपराध है।मोदी सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने का काम कर रही है।हमें एकजुटता से आगे आकर लोकतंत्र को बचाना होगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व राजस्थान सहप्रभारी चिरंजीव राव कहा कि हमारा लोकतंत्र हर वोट की ताकत पर टिका है। आज यही नींव खतरे में है।देशभर की अनेक विधानसभाओं में लाखों मतदाताओं की प्रविष्टियों में गंभीर खामियाँ पाई गई हैं। कई जगह मतदाताओं की सही तस्वीरें उपलब्ध नहीं हैं, कई नामों की दोहरी प्रविष्टियाँ मिली हैं और लाखों नाम मतदाता सूची से गायब हैं। कुछ समुदायों को चुनकर निशाना बनाया जा रहा है और धोखाधड़ी के तरीके अपनाकर वास्तविक मतदाताओं को वंचित किया जा रहा है।यह अभियान जनता के अधिकारों मतों की गरिमा और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की लड़ाई का प्रतीक है।हम पूरी मजबूती के साथ इस हस्ताक्षर अभियान के जरिए इस मुद्दे पर जनसमर्थन हासिल करें। अनूपगढ़ विधायक और जिला कांग्रेस प्रभारी शिमला नायक ने कहा कि हम, भारत के नागरिक, मतदाता सूची में हेरफेर और मताधिकार छीनने की प्रवृत्ति को समाप्त करने की मांग करते हैं।यह सब-कुछ और नहीं बल्कि वोट चोरी जनता की आवाज़ की चोरी है।केंद्र में सत्तासीन मोदी सरकार हमारे वोट की चोरी बंद करो। वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान की जिला प्रभारी शबनम गोदारा ने कहा कि सत्ता पर काबिज मोदी सरकार ने वोट चोरी और हेराफेरी से सरकार बनाई, जिसने गरीब का,युवाओं का और मातृशक्ति का वोट चुराया।उन्होंने भाजपा सरकार पर लोकतंत्र को कमजोर करने और जनता की आवाज़ दबाने के आरोप लगाया। जिला संगठन महामंत्री मार्शल प्रहलादसिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री गोविन्दराम मेघवाल, भूदान बोर्ड अध्यक्ष लक्षमण कड़वासरा, पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी, विधानसभा प्रत्याशी डाॅ.राजेन्द्र मुण्ड, मंगलाराम गोदारा, जिल प्रमुख मोडाराम मेघवाल, पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सीवर, पूर्व मंत्री महेन्द्र गहलोत, प्रदेश महासचिव गजेन्द्र सांखला, पूर्व मंत्री मदन गोपाल मेघवाल, प्रदेश महासचिव प्रद्युमनसिंह, प्रदेश प्रवक्ता रायंसिंह गोदारा, वि. स. प्रभारी प्रवीणा जगदीश मेघवाल, प्रदेश सचिव शिवलाल गोदारा,पूर्व प्रधान लालचन्द आसोपा, प्रधान प्रतिनिधि झंवरलाल सेठिया, रेवन्त राम पंवार, पी.सी.सी. सदस्य हरिराम बाना, जिला देहात महिला अध्यक्ष शान्ति बेनीवाल, देहात यूथ अध्यक्ष भंवर कुकणा, एन. एस. यू आई श्रीकृष्ण गोदारा, नगर पालिका चैयरमैन ओमप्रकाश मून्धड़ा, नगर अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने भी अपना सम्बोधन दिया। इस कार्यक्रम में जिले के ब्लाॅक, मण्डल, बूथ अध्यक्षगण, चैयरमैनगण , जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्यगण सहित जिले की कांग्रेस के सेंकडों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें। मंच संचालन मुरली गोदारा ने किया।
- सोशल मीडिया ने क्या से क्या सिखा दिया घरवाली रहती है मुझसे बात करनी हो तो मैं फुरसत का टाइम नहीं है जब भी आते हो मोबाइल लेकर बैठ जाते हो पाल 2 मिनट की मेरे साथ भी बात कर लो ऐसा क्या रखा जो मोबाइल के अंदर जो मुझ में नहीं है आपके हाथ में मोबाइल को देखते हुए मेरे बच्चे ही मुझे बिगड़ने लगे जब आप मोबाइल बंद कर दोगे जब आप मोबाइल घर में दाखिल हो तो स्विच ऑफ रहना चाहिए बच्चों के सामने अपने मोबाइल देखना बंद करें मेरे बच्चे बिगड़ने लगे हैं आए रे दुनिया यह ऐसा सोशल मीडिया मोबाइल आया है अनलिमिटेड डाटा देना लग गया कुछ समय था हम पोस्ट ऑफिस लिक में पैसा इकट्ठा करते थे आज का समय ऐसा आ गया हम 399 अनलिमिटेड रिचार्ज करते हैं मेरे बच्चे बिगड़ रहे हैं कुछ तो मेरे पति देव अब तो समझ जाओ दुनिया की बातों में मत आओ अपना घर बताओ जब भी दफ्तर से या डिप्टी से आते हो घर के अंदर घुसते मोबाइल स्विच ऑफ करके रखा करो बच्चों के सामने मोबाइल मत निकाला करो अन्यथा बच्चे मोबाइल लेकर बैठ जाते हैं बड़ी मेहरबानी होगी अगर यह सोच चलोगे तो मैं तो कर आंसू काट लूंगी फिर यह मत कहना आपके बच्चे बिगड़ गए क्यों वह भी चाहेंगे की टच वाला मोबाइल मम्मी मुझे भी दिलाओ पापा से तो वह मैं कैसे दिलाऊंगी मेरे मन करने के बाद फिर वह ढाका डालेंगे कोरिया करेंगे उनका काम करेंगे तो मेरे पति देव मैं आपको कुछ चीज समझ रही हूं जब भी आओ आप मोबाइल स्विच ऑफ करो और अनीता नहीं तो बटन वाला मोबाइल रखें जिससे पहले आता था टाटा का जिओ का रिलायंस का वाइट वाला मोबाइल आता था बटन वाला अभी भी वह बटन वाला मोबाइल रखें तो आपका परिवार सुधर जाएगा बड़ी मेहरबानी होगी शुक्रिया1
- सोलर प्लांट की लापरवाही से मासूम झुलसा, 12 वर्षीय बालक को लगा करंट1
- Post by रमेश सिंह1
- दो परिवारों ने वृद्ध आश्रम अनूपगढ़ में भोजन सेवा करवाई आप भी करवा सकते हैं।96721853661
- दीप प्रज्ज्वलित कर कुरजां महोत्सव का आज साम दुर्ग में शुभारंभ हुआ । फलोदी जिला कलेक्टर श्वेता चौहान ने फलोदी दुर्ग में दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव की शुरुआत करके महोत्सव के बारे में दी जानकारी ।1
- जीवो की मोहब्बत असली होती है।1
- SSC GD 2026 ऑन लाइन फॉर्म अंतिम तिथि1
- Post by Sakir Husen1983 news reporter 88246157233