निजी भूमि पर मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर विवाद, ग्रामीणों में रोष 📍 भोगपुर/डोईवाला डोईवाला ब्लॉक की ग्राम पंचायत रखवाल गांव के पाली गांव में कोड़सी मोटर मार्ग पर स्थित मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर विवाद गहरा गया है। लोक निर्माण विभाग में अतिक्रमण की शिकायत किए जाने पर ग्रामीणों और ग्राम प्रधान दीपक रावत ने कड़ा विरोध जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित भूमि पूरी तरह निजी नाप भूमि है, जो राजस्व रिकॉर्ड में सरोज बाला व उनके परिवार के नाम दर्ज है। खाले में आई बाढ़ से मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके चलते उसका जीर्णोद्धार किया जा रहा है। आरोप है कि चुनावी रंजिश के चलते पूर्व प्रधान द्वारा गलत शिकायत की गई, जिससे गांव में अनावश्यक विवाद उत्पन्न हुआ। ग्राम प्रधान दीपक रावत ग्रामीणों के साथ पूर्व प्रधान के आवास पहुंचे और शिकायत पर नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि मंदिर पूर्व से ही स्थापित था और निर्माण पूरी तरह वैधानिक है। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मंदिर निर्माण में सहयोग की अपील करते हुए आपसी सौहार्द और गांव के विकास के लिए एकजुट रहने का संदेश दिया।
निजी भूमि पर मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर विवाद, ग्रामीणों में रोष 📍 भोगपुर/डोईवाला डोईवाला ब्लॉक की ग्राम पंचायत रखवाल गांव के पाली गांव में कोड़सी मोटर मार्ग पर स्थित मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर विवाद गहरा गया है। लोक निर्माण विभाग में अतिक्रमण की शिकायत किए जाने पर ग्रामीणों और ग्राम प्रधान दीपक रावत ने कड़ा विरोध जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित भूमि पूरी तरह निजी नाप भूमि है, जो राजस्व रिकॉर्ड में सरोज बाला व उनके परिवार के नाम दर्ज है। खाले में आई बाढ़ से मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके चलते उसका जीर्णोद्धार किया जा रहा है। आरोप है कि चुनावी रंजिश के चलते पूर्व प्रधान द्वारा गलत शिकायत की गई, जिससे गांव में अनावश्यक विवाद उत्पन्न हुआ। ग्राम प्रधान दीपक रावत ग्रामीणों के साथ पूर्व प्रधान के आवास पहुंचे और शिकायत पर नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि मंदिर पूर्व से ही स्थापित था और निर्माण पूरी तरह वैधानिक है। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मंदिर निर्माण में सहयोग की अपील करते हुए आपसी सौहार्द और गांव के विकास के लिए एकजुट रहने का संदेश दिया।
- हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र मे सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी करने व्यक्ति ने सर्व समाज की मीटिंग में आकर मांगी माफी। लिखित में हुआ माफीनामा कहा आगे से भविष्य में ऐसी कोई गलती नही करूँगा दो दिन की सेवा गुरुद्वारा में करेगा। सर्व समाज ने इसको माफ् किया और कानूनी कार्यवाही को खत्म करने की बात कही1
- हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण ने समस्याओं और समाधान के लिए आमजन की सुविधा हेतु सुझाव एवं शिकायत दर्ज कराने के लिए प्राधिकरण हेल्पलाइन जारी किया है। जिसके न0- 9084700674, 9084700675 है। इस हेल्पलाइन पर प्रत्येक दिन प्रातः 10:00 बजे से सायः 5:00 बजे तक लोग अपने सुझाव व शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। सचिव हविप्रा मनीष सिंह ने बताया कि इससे जहां लोगों की शिकायतों और समस्याओं का त्वरित समाधान हो सकेगा वहीं पारदर्शिता भी बनी रहेगी। उल्लेखनीय है कि 1986 में हरिद्वार के नियोजित विकास के लिए गठित हरिद्वार विकास प्राधिकरण के अस्तित्व में आने के बावजूद धर्मनगरी अवैध निर्माणों से पट गई। लोगों ने धर्म शाला, आश्रम और आवासीय के नाम पर नक्शे स्वीकृत कराकर वहां फ्लैट्स, विलाज, माल और होटल बना डाले। प्राधिकरण द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी करने से कुछ हद तक ऐसे निर्माणों पर रोक लग सकेगी। (-कुमार दुष्यंत)1
- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर संविधान के प्रति आस्था, हरिद्वार पुलिस ने ली मतदान की शपथ हरिद्वार। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हरिद्वार पुलिस द्वारा लोकतंत्र को मजबूत करने और संविधान के प्रति आस्था प्रकट करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस कर्मियों ने निर्भीक, निष्पक्ष और जिम्मेदारी से अपने मताधिकार के प्रयोग की शपथ ली। पुलिस लाइन रोशनाबाद में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में SP/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलाई गई। शपथ के माध्यम से पुलिस कर्मियों को यह संदेश दिया गया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर नागरिक का वोट अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही जनपद हरिद्वार के सभी थाना, कार्यालयों एवं शाखाओं में भी यह शपथ कार्यक्रम उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। पुलिस कर्मियों ने संविधान के मूल्यों की रक्षा करने, लोकतांत्रिक परंपराओं का सम्मान करने और आम नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान यह संदेश दिया गया कि “लोकतंत्र सशक्त हो, हर मत महत्वपूर्ण हो” और मतदान केवल अधिकार ही नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य भी है। हरिद्वार पुलिस का यह प्रयास समाज में लोकतांत्रिक जागरूकता बढ़ाने और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।1
- इन तीनों पत्रकारों की फोटो कीजिए!! इन्होंने मेरा गंगा स्नान करते हुए वीडियो बनाया है..... अपर्णा बिष्ट हरिद्वार गई थी स्नान करने तब तक वहां मीडिया वाले पहुंच गए और उनकी निजी जिंदगी को लेकर सवाल करने लगे,अपर्णा मना करती रही लेकिन मीडिया वाले नहीं माने.... अपर्णा ने आरोप लगाया की गंगा स्थान करते हुए मेरा वीडियो बनाया गया है1
- गंभीर मन से देखा गया एक वीडियो अचानक हँसी का तूफ़ान बन गया। जो पल दुखभरा लग रहा था, वही अगले ही सेकंड लोगों को हँसी के आँसू दे गया। सोशल मीडिया पर यह क्लिप तेज़ी से वायरल हो रही है। यूज़र्स कह रहे हैं“सोचा था serious होगा,पर निकली फुल कॉमेडी!” यही अनएक्सपेक्टेड ट्विस्ट इस वीडियो को खास बना रहा है। #ViralVideo #FunnyReels #Unexpected #ComedyGold #TrendingNow #SocialMedia #ReelsIndia #LaughOutLoud1
- पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै ने किया निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय का औचक निरीक्षण, खेल मैदान मे आ रही अड़चनों को लेकर की DFO से वार्ता1
- डोईवाला डोईवाला ब्लॉक सभागार में प्रोत्साहन सामग्री का वितरण कार्यक्रम संपन्न। डोईवाला ब्लॉक सभागार में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग, डोईवाला द्वारा क्षेत्र के महिला मंगल दलों एवं युवा मंगल दलों को प्रोत्साहन सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम में डोईवाला ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर महिला एवं युवा मंगल दलों को सामग्री वितरित की और उनके सामाजिक योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि महिला और युवा मंगल दल ग्रामीण विकास, सामाजिक जागरूकता और सांस्कृतिक संरक्षण में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं महिला एवं युवा सदस्य उपस्थित रहे।1
- टिहरी मे कांग्रेस ने किया कार्यालय का उद्घाटन,आगामी चुनाव को लेकर कसी कमर1
- # जनपद देहरादून क्षेत्र विकासनगर हरबर्टपुर :-हिन्दू संगठनों ने CO विकासनगर से कहा तत्काल युवकों को जेल न भेजा गया तो 26 जनवरी के दिन तिरंगे के बाद काले झंडे को भी फहराया जायेगा काली थार में सवार समुदाय विशेष के युवकों द्वारा हर्बटपुर में एक बालिका का पीछा और अपहरण की कोशिश ,पुलिस ने गिरफ्तार कर युवकों पर किया मुकदमा दर्ज, तत्काल हुई जमानत से भड़के हिन्दू संगठन सवाल यह है कि क्या बालिकाओं की सुरक्षा पर उठे गंभीर आरोपों के बाद भी जमानत पर रिहाई जनता के भरोसे को कमजोर नहीं करती?1