पंचायत सहायकों कोआपदा की दी जानकारी - राजाराम यादव बदायूं - दातागंज रोड स्थित पटेल गार्डन बदायू में पंचायत सहायकों के प्रशिक्षण में मुख्य अग्निशमन अधिकारी राम राजा यादव ने दिए अग्नि आपदा से बचाव की जानकारी । चार दिवसीय पंचायत सहायक प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अग्नि शमन अधिकारी राम राजा यादव एवं अशोक तोमर राज्य प्रशिक्षक पंचायती राज द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए राजा राम यादव मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायतों में अग्नि शमन की घटनाएं हो इसके लिए सभी को अग्नि से बचाव और अगर लग जाए तो अग्नि से बचाव की जानकारी होनी आवश्यक है। यह जानकारी ही घटना होने के स्थान को सुरक्षित करने के साथ ही जन हानि और होने वाले संभावित हानि को कम कर सकता है। दीपावली का त्यौहार नजदीक है इसमें प्रयोग किए जाने वाले पटाखों से भी बहुत नुकसान होते है। जब किसी पटाखे से निकली एक चिंगारी विकराल रूप ले लेती है और एक बड़ी हानि होती है। आग से बचाव का उपाय जागरूकता है। पटाखों का प्रयोग करते समय हम ढीले कपड़े न पहने , महिलाएं साड़ी में पटाखे न चलाए , पटाखे खुले में और सुरक्षित स्थान पर चलाए। नकली और ज्यादा आवाज के पटाखे न चलाए। पटाखों को चलाते समय अग्नि शमन यंत्र और पानी ,रेत इत्यादि की भी व्यवस्था रखे तो अच्छा रहेगा जिससे कि अग्नि को लगते ही इसके प्रारंभ में रोका जा सके। प्रशिक्षण में विकास खंड दातागंज एवं दहगवां के समस्त पंचायत सहित प्रशिक्षक अशोक तोमर , विकास पटेल , अनुज सक्सेना ,सुषमा राठौर , रूपेंद्र पटेल एवं ट्रेनिंग मैनेजर लव कुमार सिंह उपस्थित रहे । कार्यशाला के समापन अवसर पर राज्य प्रशिक्षक अशोक तोमर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
पंचायत सहायकों कोआपदा की दी जानकारी - राजाराम यादव बदायूं - दातागंज रोड स्थित पटेल गार्डन बदायू में पंचायत सहायकों के प्रशिक्षण में मुख्य अग्निशमन अधिकारी राम राजा यादव ने दिए अग्नि आपदा से बचाव की जानकारी । चार दिवसीय पंचायत सहायक प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अग्नि शमन अधिकारी राम राजा यादव एवं अशोक तोमर राज्य प्रशिक्षक पंचायती राज द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए राजा राम यादव मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायतों में अग्नि शमन की घटनाएं हो इसके लिए सभी को अग्नि से बचाव और अगर लग जाए तो अग्नि से बचाव की जानकारी होनी आवश्यक है। यह जानकारी ही घटना होने के स्थान को सुरक्षित करने के साथ ही जन हानि और होने वाले संभावित हानि को कम कर सकता है। दीपावली का त्यौहार नजदीक है इसमें प्रयोग
किए जाने वाले पटाखों से भी बहुत नुकसान होते है। जब किसी पटाखे से निकली एक चिंगारी विकराल रूप ले लेती है और एक बड़ी हानि होती है। आग से बचाव का उपाय जागरूकता है। पटाखों का प्रयोग करते समय हम ढीले कपड़े न पहने , महिलाएं साड़ी में पटाखे न चलाए , पटाखे खुले में और सुरक्षित स्थान पर चलाए। नकली और ज्यादा आवाज के पटाखे न चलाए। पटाखों को चलाते समय अग्नि शमन यंत्र और पानी ,रेत इत्यादि की भी व्यवस्था रखे तो अच्छा रहेगा जिससे कि अग्नि को लगते ही इसके प्रारंभ में रोका जा सके। प्रशिक्षण में विकास खंड दातागंज एवं दहगवां के समस्त पंचायत सहित प्रशिक्षक अशोक तोमर , विकास पटेल , अनुज सक्सेना ,सुषमा राठौर , रूपेंद्र पटेल एवं ट्रेनिंग मैनेजर लव कुमार सिंह उपस्थित रहे । कार्यशाला के समापन अवसर पर राज्य प्रशिक्षक अशोक तोमर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
- Post by Thakur Sobran singh ptrkar1
- बरेली में गौ रक्षक ऋषभ ठाकुर के समर्थन में उतरे तमाम हिंदू संगठन मौलाना मदनी के बयान के बाद किया था ऋषभ ठाकुर ने विरोध मिल रही है जान से मारने की धमकियां1
- आप देख रहे हैं एस भारत न्यूज़ 7 गौ सेवा के साथ-साथ लगातार अच्छे कार्य करते आ रहे हैं ठाकुर अभय प्रताप सिंह।1
- संभल में सडक हादसे मे घायल व्यक्ति की मदद करने वाले युवक जितेन्द्र कुमार को पुलिस अधीक्षक जनपद सम्भल कृष्ण कुमार की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, व आमजन से सडक हादसे मे घायल लोगो की ज्यादा से ज्यादा मदद करने हेतू अपील की गयी।1
- बरेली के मीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा बहुओं का धरना दूसरे दिन भी जारी है। अपनी लंबित मांगों को लेकर आशा बहुएं बीती रात से ही CHC परिसर में डटी हुई हैं। #Bareilly #AshaWorkers #protest1
- कैफे संचालक से रंगदारी मांगने वाली महिला गिरफ्तार शाहजहाँपुर। रोजा पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कैफे संचालक को ब्लैकमेल कर पहले ₹50 हजार की रंगदारी लेने और इसके बाद ₹1 लाख की और मांग करने वाली महिला शहाना बेग को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी महिला द्वारा लगातार कैफे संचालक को धमकाकर धन की मांग की जा रही थी। पीड़ित की शिकायत पर रोजा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद शहाना बेग को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में रोजा पुलिस टीम की तत्परता और सक्रियता की सराहना की जा रही है।1
- *प्रेस नोट- साइबर हेल्प डेस्क थाना कांट* *जनपद शाहजहाँपुर* *सराहनीय कार्य दिनांक : 17.12.2025* *“साइबर हेल्प डेस्क थाना कांट जनपद शाहजहाँपुर द्वारा 01 शिकायत में शिकायतकर्ता के साथ हुई आनलाइन धोखाधड़ी की शत प्रतिशत कुल धनराशि रु0 3500/- वापस कराई गयी”* श्री राजीव कृष्ण, पुलिस महानिदेशक महोदय उ0प्र0 के आदेशानुसार जनपद मे साइबर अपराध मे Golden Hour की महत्ता को समझा जाए एवं उस दौरान की जाने वाली कार्यवाहीयो को भी समय के अन्दर किया जाए, जिससे ज्यादा से ज्यादा धनराशी फ्रीज कर वापस करायी जाए इसी क्रम में श्री रमित शर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली व श्री अजय कुमार साहनी, पुलिस उप महानिरीक्षक बरेली, परिक्षेत्र बरेली महोदय के निर्देशानुसार, श्री राजेश द्विवेदी पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन मे, श्री देवेन्द्र कुमार पुलिस अधीक्षक नगर शाहजहाँपुर व श्री शुभम वर्मा क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम जनपद शाहजहाँपुर के कुशल पर्यवेक्षण में आवेदक को धनराशी वापस दिलाने मे बडी सफलता प्राप्त हुई। *संक्षिप्त विवरणः-* श्री हरदीप पुत्र खुशीराम निवासी ग्राम इन्देपुर थाना कांट जनपद शाहजहांपुर द्वारा साइबर कम्पलेंट नं0 33106250063235 दिनांक 28.06.2025 को दर्ज करायी गयी । अन्जान व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता से धोखाधडी कर गूगल-पे के माध्यम से अपना खाता में ट्रांसफर कर लिये गये है । इसी क्रम में उपरोक्त शिकायतकर्ता की प्राप्त शिकायत का साइबर हेल्पडेस्क थाना कांट की टीम द्वारा तत्परता से संज्ञान लिया गया तथा शिकायतकर्ता से संबंधित शिकायत की डिटेल्स प्राप्त कर गहनता से छानबीन करते हुए उनके साथ हुई आनलाइन धोखाधडी की शत प्रतिशत धनराशि वापस करायी गयी । *पुलिस टीम का विवरण:-* 1. निरीक्षक अपराध दिगम्बर सिंह प्रभारी साइवर हेल्प डेस्क थाना कांट जिला शाहजहाँपुर 2. म0का0 2865 शालू सोम नोडल साइबर हेल्प डेस्क थाना कांट शाह0 *जागरुक रहे-सजक रहे, साइबर अपराध से सुरक्षित रहे ।* *साइबर अपराध होने पर तत्काल साइबर क्राइम* *हेल्पलाइन नं0 1930 पर काल कर अपनी शिकायत दर्ज कराये ।*1
- भाजपा के मंत्री संजय निसाद के खिलाफ बरेली में सड़कों पर उतरी महिलाएं1