*पति की प्रताड़ना से पत्नी नें लगाई फ़ासी मायके पक्ष नें ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप* कटनी के मूंगाबाई कालोनी का एक मामला सामने आया है जंहा आरती मालवी उम्र 27 वर्ष नें बीती रात को ससुराल वालों और पति असीष मालवी की प्रताड़ना और मारपीट के चलते बीती रात फ़ासी लगा कर अपनी जान दे मायके पक्ष नें मिडिया से बातचीत करते हुये बताया और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुये बताया की पति असीष मालबी और ससुराल वालों के द्वारा रात दिन मानसिक पीड़ित और साररिक पीड़ित करते थे मायके वालों नें मिडिया से बातचीत करते हुये बताया की हमारी बेटी की शादी करीब 16 महीने ही हुये थे और असीष मालवी के द्वारा हमारी बेटी को मार पीट करता रहता था और आये दिन पैसो की मांग करता था और मायके पक्ष के लोगो नें असीस मालवी के ऊपर नंबर दो काम करने का आरोप भी लगाया है और बताया है की आसीश मालवी ऑनलाइन सट्टे का भी काम करता था दुबई से भी तार जुड़े होना बताया है जिस कारण बीती रात आरती मालवी उम्र 27 वर्ष नें फ़ासी लगा कर अपनी जान दे दी है घटना मूंगा बाई कालोनी एन के जे थाना की बताई जा रही है पीड़ित परिवार के द्वारा ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुये बेटी की मौत का कारण मायके पक्ष के लोगो नें ससुराल पक्ष को बताया जिसमे लड़की की माँ -पिता और भाई नें ससुराल वालों के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुये मिडिया को अपनी आप बीती सुनाई और कहा की अभी तक कोई भी ससुराल पक्ष का जिला अस्पताल के पास पोस्टमार्टम के पास मौजूद नहीं हुआ सिर्फ पति आसीश मालवी के दोस्त बस दिखाई दिए एन के जे थाना प्रभारी अनिल यादव और पुलिस बल मौजूद रहा थाना प्रभारी नें मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही करने को आश्वासन दिया पीड़ित परिवार को।।।
*पति की प्रताड़ना से पत्नी नें लगाई फ़ासी मायके पक्ष नें ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप* कटनी के मूंगाबाई कालोनी का एक मामला सामने आया है जंहा आरती मालवी उम्र 27 वर्ष नें बीती रात को ससुराल वालों और पति असीष मालवी की प्रताड़ना और मारपीट के चलते बीती रात फ़ासी लगा कर अपनी जान दे मायके पक्ष नें मिडिया से बातचीत करते हुये बताया और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुये बताया की पति असीष मालबी और ससुराल वालों के द्वारा रात दिन मानसिक पीड़ित और साररिक पीड़ित करते थे मायके वालों नें मिडिया से बातचीत करते हुये बताया की हमारी बेटी की शादी करीब 16 महीने ही हुये थे और असीष मालवी के द्वारा हमारी बेटी को मार पीट करता रहता था और आये दिन पैसो की मांग करता था और मायके पक्ष के लोगो नें असीस मालवी के ऊपर नंबर दो काम करने का आरोप भी लगाया है और बताया है की आसीश मालवी ऑनलाइन सट्टे का भी काम करता था दुबई से भी तार जुड़े होना बताया है जिस कारण बीती रात आरती मालवी उम्र 27 वर्ष नें फ़ासी लगा कर अपनी जान दे दी है घटना मूंगा बाई कालोनी एन के जे थाना की बताई जा रही है पीड़ित परिवार के द्वारा ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुये बेटी की मौत का कारण मायके पक्ष के लोगो नें ससुराल पक्ष को बताया जिसमे लड़की की माँ -पिता और भाई नें ससुराल वालों के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुये मिडिया को अपनी आप बीती सुनाई और कहा की अभी तक कोई भी ससुराल पक्ष का जिला अस्पताल के पास पोस्टमार्टम के पास मौजूद नहीं हुआ सिर्फ पति आसीश मालवी के दोस्त बस दिखाई दिए एन के जे थाना प्रभारी अनिल यादव और पुलिस बल मौजूद रहा थाना प्रभारी नें मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही करने को आश्वासन दिया पीड़ित परिवार को।।।
- UUser6968Dindori, Madhya Pradesh😡on 21 September
- नालंदा स्कूल झिंझरी कटनी में मनाया गया वार्षिक उत्सव में 10 वीं कक्षा की छात्राओं ने रामायण की शानदार प्रस्तुति1
- Post by रवि Shank1
- “ग्रामीणों के लिए खुशखबरी! अब इलाज होगा गांव में ही”1
- ख़बर आप tk1
- पन्ना #रैपुरा : नर्सों की लापरवाही से #प्रसव के दौरान महिला की #मौत कांग्रेस नेताओं ने किया हंगामा1
- यह वीडियो तीन दिन पहले कि बताया गया बंडा के कॉलेज के पास फोर लाइन को क्रास करते हुए। कॉलेज की ओर चीते को जाते देखा गया है। अतः सभी नगरवासी एवं क्षेत्रवासी सावधान रहें। इसकी जानकारी प्रशासन स्तर पर दे दी गई है। एवं सभी अपने स्तर से सावधान /सतर्क रहें।1
- ग्राम टेढ़ी में आदिवासी समाज के साथ जातिगत अपमान का आरोप, गांव छोड़ने की चेतावनी कटनी। ग्राम टेढ़ी में एक महिला द्वारा आदिवासी समाज के सदस्यों के साथ कथित रूप से जातिगत अपमान और अभद्र गालियां देने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष के अनुसार, फूलाबाई नामक महिला द्वारा लगातार आदिवासी समाज को अपमानित किया जा रहा है, जिससे समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। आदिवासी समाज के वरिष्ठ सदस्य प्रहलाद सिंह ठाकुर ने प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष विरोध दर्ज कराते हुए बताया कि उक्त महिला द्वारा उनकी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। इसी भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार को पटवारी ग्राम टेढ़ी पहुंचे थे और नपाई की प्रक्रिया चल रही थी। उसी दौरान संबंधित महिला मौके पर पहुंची और आदिवासी समाज के लोगों के साथ जातिगत शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की। प्रहलाद सिंह ठाकुर ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से आदिवासी समाज स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है और हालात ऐसे बन गए हैं कि उन्हें गांव छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में शीघ्र उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे इसकी शिकायत आदिवासी कल्याण बोर्ड, दिल्ली तक करेंगे। आदिवासी समाज ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी महिला के विरुद्ध अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।1
- एसआईआर के काम के दबाव और अधिकारी प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर सहायक अध्यापक ने किया कीटनाशक पदार्थ का सेवन1