भेरू बाबा के में विशाल पोसबड़ा महोत्सव का आयोजन बस्सी योगेश कुमार गुप्ता बांसखोह कस्बा स्थित टेकचंदपूरा गांव में भेरू बाबा के मंदिर में फूल बंगले से आकर्षक झांकी सजाई गई इस मौके पर पुजारी द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करके आरती करके पोसबड़ा का भोग लगाया गया जिसमें हलवा पकौड़ी पुरी का भोग लगाया उसके बाद सुबह से ही आए हुए श्रद्धालुओं ने भेरू बाबा के मंदिर में प्रसाद माला नारियल आदि चढ़ाकर दर्शन कर अपने परिवार की सुख शांति की मनोकामना मांगी इस मौके पर शिव शंकर नई नाथ पार्टी टेकचंदपुरा के कलाकार रामावतार शर्मा ,लालाराम शर्मा, कानाराम गुर्जर ,डांसर अशोक ललित के द्वारा भैरू बाबा के रंगारंग भजनों का कार्यक्रम किया गया जिसमें श्रद्धालु भजनों का आनंद लेते हुए नजर आए उसके बाद श्रद्धालुओं ने पोसबड़ा की पंगत प्रसादी पाई यह कार्यक्रम करीब 4 बजे से शुरू हुआ जो कि देर शाम तक चला इस मौके पर श्रद्धालुओं में भी काफी उत्साह दिखाई दिया इस दौरान काफी दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पोसबडा की पंगत प्रसादी पाई यह कार्यक्रम सभी के सहयोग से किया गया
भेरू बाबा के में विशाल पोसबड़ा महोत्सव का आयोजन बस्सी योगेश कुमार गुप्ता बांसखोह कस्बा स्थित टेकचंदपूरा गांव में भेरू बाबा के मंदिर में फूल बंगले से आकर्षक झांकी सजाई गई इस मौके पर पुजारी द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करके आरती करके पोसबड़ा
का भोग लगाया गया जिसमें हलवा पकौड़ी पुरी का भोग लगाया उसके बाद सुबह से ही आए हुए श्रद्धालुओं ने भेरू बाबा के मंदिर में प्रसाद माला नारियल आदि चढ़ाकर दर्शन कर अपने परिवार की सुख शांति की मनोकामना मांगी इस मौके पर शिव शंकर नई
नाथ पार्टी टेकचंदपुरा के कलाकार रामावतार शर्मा ,लालाराम शर्मा, कानाराम गुर्जर ,डांसर अशोक ललित के द्वारा भैरू बाबा के रंगारंग भजनों का कार्यक्रम किया गया जिसमें श्रद्धालु भजनों का आनंद लेते हुए नजर आए उसके बाद श्रद्धालुओं ने पोसबड़ा की पंगत प्रसादी पाई यह कार्यक्रम
करीब 4 बजे से शुरू हुआ जो कि देर शाम तक चला इस मौके पर श्रद्धालुओं में भी काफी उत्साह दिखाई दिया इस दौरान काफी दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पोसबडा की पंगत प्रसादी पाई यह कार्यक्रम सभी के सहयोग से किया गया
- 🚨 उद्धव और राज ठाकरे एक मंच पर! 'अगर हिंदी थोपी, तो लात मारूंगा' - राज ठाकरे की खुली चेतावनी महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों (BMC Elections) के मद्देनजर रविवार को एक ऐतिहासिक राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला। शिवाजी पार्क में आयोजित महारैली में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक ही मंच पर नजर आए। दोनों भाइयों ने बीजेपी के 'फर्जी हिंदुत्व' पर तीखा हमला बोला और कहा कि मुंबई पर मंडरा रहे खतरे ने उन्हें फिर से एकजुट कर दिया है। रैली की मुख्य बातें: हिंदी भाषियों को चेतावनी: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने अपने आक्रामक अंदाज में भाषा का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, "यूपी और बिहार के लोगों को समझना होगा कि हिंदी हमारी (मराठी लोगों की) भाषा नहीं है। मुझे किसी भाषा से नफरत नहीं है, लेकिन अगर आप इसे हम पर थोपने की कोशिश करेंगे, तो मैं लात मारूंगा।" जमीन और अस्तित्व की लड़ाई: राज ठाकरे ने आगे कहा, "वे चारों तरफ से महाराष्ट्र में आ रहे हैं और आपका हिस्सा छीन रहे हैं। अगर हमारी जमीन और भाषा चली गई, तो मराठी मानुष खत्म हो जाएगा।" मराठी मानुष के लिए आखिरी मौका: चेतावनी देते हुए राज ठाकरे ने कहा, "आज संकट आपके दरवाजे पर खड़ा है। यह मराठी मानुष के लिए आखिरी चुनाव है। अगर आपने आज यह मौका गंवा दिया, तो मुंबई की लड़ाई हम हमेशा के लिए हार जाएंगे। इतने लोगों के बलिदान से मुंबई मिली है, हम उन्हें क्या मुंह दिखाएंगे?" उद्धव का वार: उद्धव ठाकरे ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लड़ाई मुंबई को बचाने की है। #MaharashtraPolitics #RajThackeray #UddhavThackeray #ThackerayBrothers #MNS #ShivSenaUBT #MarathiAsmita #BMCElections2026 #Mumbai #HindiImposition #BreakingNews #ShivajiPark #Talkaaj #DeshTak1
- जयपुर में आप के सकते हैं बोटिंग का आनंद बच्चों के साथ खूबसूरत जगह नेहरू बाल उद्यान टोंक रोड जयपुर #neharubaludhan #jaipur #chaildplay1
- दौसा कोलवा सोशल मीडिया की अफवाहों को लेकर कोलवा थाना प्रभारी रामशरण गुर्जर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुछ लोग पुलिस के कार्य को धूमिल करना चाहते हैं जबकि थाना अधिकारी रामशरण गुर्जर ने कहा कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी सुरत में बक्सा नहीं जाएगा और लगातार कार्य वाही की जाएगी कुछ लोग पुलिस की छवि को धूमिल करने के लिए वीडियो को एडिट करके सोशल मीडिया पर लगातार अपलोड कर रहे हैं जो कि गलत है जबकि थानाधिकारी ने बताया कि किसी भी मीडिया चैनल पर मैंने बाइट का प्रसारण नहीं किया था लेकिन फिर भी कुछ लोग इस विडियो में काट छांट करके पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं जो कि सरासर गलत है जबकि थाना अधिकारी ने बताया कि बसवा क्षेत्र में 9 1 2026 को एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित एक मकान में घुस गया था जिसमें तीन बकरियां मौके पर खत्म हो गई थी उसे मामले में मैं वहां गया हुआ था जिस मामले को मैंने उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया था और मामले को शांत करवाया था1
- रीटाएर्ड बी एस एफ के अधिकारी रतन सिंह झाड़ली ने क्या कहा, हम सबको सुनना चाहिए,1
- सरपंच की कुर्सी मिशन 20261
- राजस्थान के जयपुर के स्थित चौमूं स्कूली छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म,बर्थडे पार्टी में ले जाने के बहाने ले गए होटल, 2-3 युवकों के खिलाफ दर्ज हुआ,बर्थडे पार्टी के बहाने नाबालिग छात्रा से गैंगरेप#आरोपियों ने होटल में की वारदात, पीड़िता ने घर पहुंचने पर परिजनों को बताई आपबीती1
- बीएसएफ से रीटाएर्ड रतन सिंह झाड़ली ने राजपूत जाती की मार्मिक अपील, सामाजिक कुरीतियों को त्याग कर समाज में शिक्षा के प्रति समर्पित भाव से करे काम,1
- दौसा महवा नयागांव बाईपास पर मारपीट का मामला, एक आरोपी गिरफ्तार पुलिस थाना महवा ने मारपीट के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नयागांव बाईपास पर तीन लोगों के साथ मारपीट की थी। श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर श्री एच.जी. राघवेन्द्र सुहास (आईपीएस), जिला पुलिस अधीक्षक दौसा श्री सागर राणा (आईपीएस) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला दौसा श्री हेमन्त कलाल (आईपीएस) के निर्देशानुसार तथा वृत्ताधिकारी वृत्त महवा श्री मनोहरलाल मीना (आरपीएस) के सुपरविजन में, थानाधिकारी थाना महवा श्री राजेन्द्र कुमार मीना (पु.नि.) के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार दिनांक 09 जनवरी 2026 को श्री बाबू खां पुत्र श्री सुबराती, जाति फकीर, उम्र 60 वर्ष, निवासी रामगढ़ (थाना महवा, जिला दौसा) ने थाना महवा में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया कि वह गांव रणधीरगढ़ से अपने ई-रिक्शा में परिजनों के साथ महवा आ रहा था। इसी दौरान नयागांव बाईपास पर आरोपी मनीष मीना एवं अन्य लोगों ने उसके व परिजनों के साथ मारपीट कर दी। मामले में थाना महवा पर प्रकरण संख्या 23/26, धारा 115(2), 126(2), 303(2), 74 बीएनएस 2023 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस टीम ने दिनांक 10 जनवरी 2026 को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनीष कुमार मीना पुत्र केदारलाल मीना, उम्र 27 वर्ष, निवासी नया गांव, थाना महवा, जिला दौसा के रूप में हुई है। पुलिस टीम में शामिल अधिकारी थानाधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार मीना, सउनि श्री मुकेश कुमार, कांस्टेबल श्री राजेश कुमार (597) एवं कांस्टेबल श्री लख्मीचन्द (1353) शामिल रहे। पुलिस द्वारा मामले में आगे की जांच जारी है।2
- सभी कहते हैं मिर्ची मिठास हरा रंग दुनिया को स्वयं बदलाव सभी को राम-राम सा1