दौसा जिले के बडियाल कला के ग्रामीणों ने बडियाल कला को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर आज समाधान समस्या कैंप में कैंप प्रभारी को लिखित में ज्ञापन सोपा ग्रामीणों ने बताया कि बडियाल कला को नवसृजित पंचायत समिति बनाकर प्रस्तावित किया गया था जिसमें पंचायत समिति में कई पंचायतों को सम्मिलित किया गया था जिसमें निवाई,बडियाल कला, निहालपुरा,राणापाडा, गुड़ाशिकपूरा, सोडाला,झूपड़ीन,बास निवाई,खेडी, सुंदरपाड़ा,मोटूक, ठीकरिया,लीलोज, अनंतवाड़ा, मुणडधीसया,नांगल झामरवाड़ा,धाधोलाई, मीणापाडा, भेदाडी मीनान,आनंदपुरा,नंदेरा रलावता आदि ग्राम पंचायत को नवसृजित पंचायत समिति मुख्यालय बडियाल कला में सम्मिलित किया गया था जिसमें आम जन की सुविधा एवं प्रशासनिक दृष्टि से उचित था लेकिन ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग के प्रपत्रांक क्रमांक 15/ 2025/822 21नवमबर 2025 को पंचायत समिति की अधिसूचना का प्रकाशन किया गया था जिसमें बडियाल कला को पंचायत समिति नहीं बनाकर अधिकांश ग्राम पंचायत को पंचायत समिति मुख्यालय बैजू पाडा में जोड़ दिया है जो कि ग्रामीणों ने बताया कि यह हर तरीके से अनुचित है इससे समस्त ग्राम वासियो में भयंकर आक्रोश और रोस व्याप्त है ग्रामीणों ने बताया कि बडियाल कला भौगोलिक एवं राजस्वदर्शी से गठ जोड़ा गया है और ग्राम वासी एवं जनप्रतिनिधि गण से बिना परामर्श के यह निर्णय लिया गया है और विकास कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है इस कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश है इस कारण ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पंचायत को पुणे नवसृजित पंचायत समिति बडियाल कला में जुड़वाने की कृपा करें उक्त ग्राम पंचायत को पंचायत समिति बैजू पद से हटकर नवीन पंचायत समिति बडियाल कला में नहीं जोड़ा गया तो ग्राम पंचायत वासियों द्वारा 27 नवंबर 2025 से उप तहसील भवन बडियाल कला के सामने हुई महापंचायत में अनिश्चितकालीन धरने का आह्वान किया गया था जिसमें दो लोगों की तबीयत खराब हो गई थी और यह धरणा जब से ही निरंतर चल रहा है इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा की नई पंचायत समिति संभव नहीं है तो हमारे ग्राम पंचायत को जो बैजूपाडा में जोड़ी गई थी उनको बैजुपाड़ा से हटाकर वापस बांदीकुई में जोड़ा जाए अगर प्रशासन हमारी मांगों को नहीं मानता है तो अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा
दौसा जिले के बडियाल कला के ग्रामीणों ने बडियाल कला को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर आज समाधान समस्या कैंप में कैंप प्रभारी को लिखित में ज्ञापन सोपा ग्रामीणों ने बताया कि बडियाल कला को नवसृजित पंचायत समिति बनाकर प्रस्तावित किया गया था जिसमें पंचायत समिति में कई पंचायतों को सम्मिलित किया गया था जिसमें निवाई,बडियाल कला, निहालपुरा,राणापाडा, गुड़ाशिकपूरा, सोडाला,झूपड़ीन,बास निवाई,खेडी, सुंदरपाड़ा,मोटूक, ठीकरिया,लीलोज, अनंतवाड़ा, मुणडधीसया,नांगल झामरवाड़ा,धाधोलाई, मीणापाडा, भेदाडी मीनान,आनंदपुरा,नंदेरा रलावता आदि ग्राम पंचायत को नवसृजित पंचायत समिति मुख्यालय बडियाल कला में सम्मिलित किया गया था जिसमें आम जन की सुविधा एवं प्रशासनिक दृष्टि से उचित था लेकिन ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग के प्रपत्रांक क्रमांक 15/ 2025/822 21नवमबर 2025 को पंचायत
समिति की अधिसूचना का प्रकाशन किया गया था जिसमें बडियाल कला को पंचायत समिति नहीं बनाकर अधिकांश ग्राम पंचायत को पंचायत समिति मुख्यालय बैजू पाडा में जोड़ दिया है जो कि ग्रामीणों ने बताया कि यह हर तरीके से अनुचित है इससे समस्त ग्राम वासियो में भयंकर आक्रोश और रोस व्याप्त है ग्रामीणों ने बताया कि बडियाल कला भौगोलिक एवं राजस्वदर्शी से गठ जोड़ा गया है और ग्राम वासी एवं जनप्रतिनिधि गण से बिना परामर्श के यह निर्णय लिया गया है और विकास कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है इस कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश है इस कारण ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पंचायत को पुणे नवसृजित पंचायत समिति बडियाल कला में जुड़वाने की
कृपा करें उक्त ग्राम पंचायत को पंचायत समिति बैजू पद से हटकर नवीन पंचायत समिति बडियाल कला में नहीं जोड़ा गया तो ग्राम पंचायत वासियों द्वारा 27 नवंबर 2025 से उप तहसील भवन बडियाल कला के सामने हुई महापंचायत में अनिश्चितकालीन धरने का आह्वान किया गया था जिसमें दो लोगों की तबीयत खराब हो गई थी और यह धरणा जब से ही निरंतर चल रहा है इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा की नई पंचायत समिति संभव नहीं है तो हमारे ग्राम पंचायत को जो बैजूपाडा में जोड़ी गई थी उनको बैजुपाड़ा से हटाकर वापस बांदीकुई में जोड़ा जाए अगर प्रशासन हमारी मांगों को नहीं मानता है तो अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा
- सन्त निरंकारी मण्डल लालसोट के तत्वाधान में क्षमा याचना पर्व सामुदायिक भवन खटवा रोड़ में हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें मण्डल प्रमुख चोथमल सैन ने बताया कि प्रति वर्ष की भाँति सेवा दल के महात्माओं के सहयोग से यह पर्व क्षमा याचना" पर्व मनाया गया । सेवा दल संचालक रामौतार निरंकारी ने बताया कि 78वां अन्तर्राष्ट्रीय सन्त समागम (वार्षिक) समालखा (हरियाणा) में की सेवाओं में किसी भूल (कमी) हुई हो तो हमें क्षमा करें। उनका उद्देश्य "नर सेवा नारायण सेवा" के सिद्धान्त पर आधारित है जहाँ वे निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा को ही ईश्कर की सच्ची भक्ति मानते हैं महिला सेवा दल ईन्चार्ज श्यामा शर्मा, रुकमनी, जसोदा म,नभर संतोष ने भी भजन गाए विचार आनन्दील, किशन लाल, प्रकाश, कैलाश सैनी ताराचंदजी, गंगाधर द्वारा विचार व्यक्त किये। संचालन संरक्षक घनश्याम गुरुजी ने किया।4
- #गौसेवकों का एसडीएम बसवा को ज्ञापन बोले #गौसेवकों उनकी #माता #बहनों और हिन्दू #राष्ट्र निर्माण की मांग करने वालों के खिलाफ #अमर्यादित पोस्ट डालने वालों के खिलाफ हो #कार्रवाई1
- NH-48 जयपुर-दिल्ली हाईवे पर भाभरू थाना उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नत होने पर मुकेश लाम्बा, रामरतन थाने के नए थानाधिकारी, रामकिशोर का साफा पहनाकर ओर मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की1
- विकास की ओर गांव जय जवान जय किसान1
- mobile chip leval repairing course in jaipur Rajasthan contact 99820554491
- आज शुक्रवार h1
- बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ भाईचारा1
- #दौसा : वीसीआर भरने पहुंचे एईएन मुकेश मीणा को बैठाया लालसोट #विधायक #रामविलास_मीणा बोले कोई #वीसीआर #भरने आए तो बिठा लो #गाड़ी की हवा निकाल दो ज्यादा करें तो #पेड़ के #बांध दो जो होगा देखा जाएगा । वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल Jvvnl Dausa Bhajanlal Sharma CMO Rajasthan Ashok Gehlot Rajendra Singh Gudha BJP Rajasthan Madan Rathore Avinash gehlot #jvvnljaipur #viralvedio #latestupdate #viralrajasthan #Arti_Dogra1