शादी का झांसा देकर युवक ने ठगे पैसे, शिकायत लेकर थाना पहुंची महिला! स्वतंत्र प्रभात प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर गांव के रहने वाला एक युवक द्वारा गाजियाबाद की महिला को शादी के झांसे में लेकर पैसे की ठगी करने का मामला सामने आ रहा है। मामले का राज तब खुला जब महिला गाजियाबाद से पूरामुफ्ती थाना में शिकायत लेकर पहुंच गई। पीड़ित महिला ने थाना में शिकायती पत्र देते हुए पुलिस को बताया कि सल्लाहपुर गांव का रहने वाला एक युवक गाजियाबाद में उसके रूम के बग़ल में किराए पर रहता था। जिससे उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। जिसके बाद शादी का झांसा देकर सालों तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब पीड़ित ने शादी करने की बात कही तो उक्त बहाने बनाकर टाल देता दिया और पैसों की मांग करने लगा। पैसे मिलने पर वहां से झूठ बोलकर अपने गांव चला आया। जहां पर दूसरी लड़की से शादी कर लिया। आरोप है कि शिकायत के बाद पुलिस ने अभी तक उसका मामला दर्ज नहीं किया है। आरोपी पक्ष द्वारा उसे शिकायत वापस लेने के लिए धमकाया जा रहा है। पीड़िता अपने बच्चे के साथ रेलवे स्टेशन पर रहकर न्याय के लिए पुलिस थाने का चक्कर काट रही है। मिली जानकारी के अनुसार मीनू (परिवर्तित) नाम निवासिनी गोविंदपुरम थाना मधुबन गाजियाबाद ने मंगलवार को थाना पूरामुफ्ती आरोपी के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके रूम के बगल में रहने वाला एक युवक जो अकबरपुर सल्लाहपुर थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज का निवासी है किराये पर रहता था। युवक ने पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर प्रेम जाल मे फंसा लिया। जिसके बाद सालों तक प्रार्थिनी के साथ शारिरिक संबंध बनाता रहा। जब पीड़िता शादी करने को कहती तो उसकी मांग भरकर कल परसों में टाल देता। इसी बीच पीड़िता का गर्भ धारण हो गया तो उक्त व्यक्ति ने कहा कि कुछ पैसों का इंतजाम करो तो हम लोग शादी करले। जिससे बच्चे की अच्छे से देखभाल हो सके। पीड़िता उक्त की बातों पर भरोसा करके तीन लाख रुपए पेटियम और नगद पैसे अपने पिता से लाकर उसे दिया। पैसे लेने के कुछ दिन बाद युवक ने कहा कि मेरे घर में कोई बिमार है मैं प्रयागराज जा रहा हूं। जल्दी वापस आकर तुमसे शादी करुंगा। इसी बीच उसका बच्चा भी जन्म ले चुका था। उक्त व्यक्ति पीड़िता से चालबाजी करके प्रयागराज आया और किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली। जब पीड़िता को इस बात की खबर हुई तो वह अपने बच्चे के साथ उसके घर सल्लाहपुर आई जहां पर उक्त व्यक्ति ने उसे पहचानने और शादी करने से इन्कार दिया। महिला का आरोप है कि दिनांक 8 अप्रैल 2025 को उक्त व्यक्ति और उसके चार पांच अज्ञात साथियों द्वारा गाली गलौज करते हुए उसे मारा पीटा गया। साथ ही धमकी दी गई है कि दोबारा मेरे घर पर आई तो जान से मार कर फेंक देंगे। पीड़िता अपने दुधमुंहे बच्चे के साथ इधर उधर परेशान हो रही है। उक्त व्यक्ति ने उसके साथ जालसाजी करके उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया है। उसके पैसे भी गबन कर लिए है। पीड़िता का आरोप है थाना में शिकायत के बाद उसका मामला दर्ज नहीं किया गया है जिससे वह बेहद परेशान हैं। उसने मामले में पुलिस आयुक्त का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग किया है।
शादी का झांसा देकर युवक ने ठगे पैसे, शिकायत लेकर थाना पहुंची महिला! स्वतंत्र प्रभात प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर गांव के रहने वाला एक युवक द्वारा गाजियाबाद की महिला को शादी के झांसे में लेकर पैसे की ठगी करने का मामला सामने आ रहा है। मामले का राज तब खुला जब महिला गाजियाबाद से पूरामुफ्ती थाना में शिकायत लेकर पहुंच गई। पीड़ित महिला ने थाना में शिकायती पत्र देते हुए पुलिस को बताया कि सल्लाहपुर गांव का रहने वाला एक युवक गाजियाबाद में उसके रूम के बग़ल में किराए पर रहता था। जिससे उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। जिसके बाद शादी का झांसा देकर सालों तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब पीड़ित ने शादी करने की बात कही तो उक्त बहाने बनाकर टाल देता दिया और पैसों की मांग करने लगा। पैसे मिलने पर वहां से झूठ बोलकर अपने गांव चला आया। जहां पर दूसरी लड़की से शादी कर लिया। आरोप है कि शिकायत के बाद पुलिस ने अभी तक उसका मामला दर्ज नहीं किया है। आरोपी पक्ष द्वारा उसे शिकायत वापस लेने के लिए धमकाया जा रहा है। पीड़िता अपने बच्चे के साथ रेलवे स्टेशन पर रहकर न्याय के लिए पुलिस थाने का चक्कर काट रही है। मिली जानकारी के अनुसार मीनू (परिवर्तित) नाम निवासिनी गोविंदपुरम थाना मधुबन गाजियाबाद ने मंगलवार को थाना पूरामुफ्ती आरोपी के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके रूम के बगल में रहने वाला एक युवक जो अकबरपुर सल्लाहपुर थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज का निवासी है किराये पर रहता था। युवक ने पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर प्रेम जाल मे फंसा लिया। जिसके बाद सालों तक प्रार्थिनी के साथ शारिरिक संबंध बनाता रहा। जब पीड़िता शादी करने को कहती तो उसकी मांग भरकर कल परसों में टाल देता। इसी बीच पीड़िता का गर्भ धारण हो गया तो उक्त व्यक्ति ने कहा कि कुछ पैसों का इंतजाम करो तो हम लोग शादी करले। जिससे बच्चे की अच्छे से देखभाल हो सके। पीड़िता उक्त की बातों पर भरोसा करके तीन लाख रुपए पेटियम और नगद पैसे अपने पिता से लाकर उसे दिया। पैसे लेने के कुछ दिन बाद युवक ने कहा कि मेरे घर में कोई बिमार है मैं प्रयागराज जा रहा हूं। जल्दी वापस आकर तुमसे शादी करुंगा। इसी बीच उसका बच्चा भी जन्म ले चुका था। उक्त व्यक्ति पीड़िता से चालबाजी करके प्रयागराज आया और किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली। जब पीड़िता को इस बात की खबर हुई तो वह अपने बच्चे के साथ उसके घर सल्लाहपुर आई जहां पर उक्त व्यक्ति ने उसे पहचानने और शादी करने से इन्कार दिया। महिला का आरोप है कि दिनांक 8 अप्रैल 2025 को उक्त व्यक्ति और उसके चार पांच अज्ञात साथियों द्वारा गाली गलौज करते हुए उसे मारा पीटा गया। साथ ही धमकी दी गई है कि दोबारा मेरे घर पर आई तो जान से मार कर फेंक देंगे। पीड़िता अपने दुधमुंहे बच्चे के साथ इधर उधर परेशान हो रही है। उक्त व्यक्ति ने उसके साथ जालसाजी करके उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया है। उसके पैसे भी गबन कर लिए है। पीड़िता का आरोप है थाना में शिकायत के बाद उसका मामला दर्ज नहीं किया गया है जिससे वह बेहद परेशान हैं। उसने मामले में पुलिस आयुक्त का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग किया है।
- चंद्रमा🌙 जब आया भोलेनाथ के मस्तक पर😱| #ChandramaShivling #Chandrama #Mahadev #shivling #viral1
- प्रयागराज में सास की गोली मारकर हत्याः दामाद घर से घसीटते हुए लाया; बेटी बोली- मुझसे सेक्स रैकेट चलवाना चाहता था प्रयागराज में दामाद ने बीच सड़क पर गोली मारकर सास की हत्या कर दी। पहले ससुराल में उसका सास और दामाद से झगड़ा हुआ। इसके बाद गुस्से में सास को घसीटता हुआ घर से सड़क तक लाया। बीच सड़क पर सिर में गोली मार दी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई है।1
- तीर्थराज प्रयाग महाकुंभ 2025 जिस तरह से सुर्खियों में रहा ऐसे में महाकुंभ में सबसे चर्चित रही माडल, एंकर हर्षा रिछारिया,जो मेले में एक सांध्वी का रुप धरकर पूरे महाकुंभ में आकर्षण का केंद्र बनी रही, अब माघमेला की शुरूवात 3 जनवरी पौष पूर्णिमा स्नान से होने जा रहा है और शक्ति सृजन एक यात्रा का प्रयागराज में हर्षा रिछारिया नारी जागृति सशक्तिकरण की ओर एक अभियान करने जा रही है जिस तरह से यूपी सरकार मिशन शक्ति के जरिए महिलाओं बेटियों को जागरूक व सशक्त बनाने का काम कर रही है उसी तर्ज पर माघमेला के पहले उनकी यह यात्रा प्रयागराज कटरा रामलीला कमेटी के साथ की जाऐगी, जिसका शुभारम्भ 27 दिसंबर को कटरा रामलीला कमेटी से औपचारिक शुरुवात हर्षा रिछारिया करेंगी, इसी शक्ति सृजन एक यात्रा पर खास बातचीत की प्रयागराज संवाददाता पवनदेव ने रिपोर्ट... पवनदेव, लोकप्रिय टीवी पत्रकार प्रयागराज।1
- doctor SK Sharma1
- भारत की बेटी गोल्ड मेडलिस्ट खुशबू निषाद ने पूरे देश की बेटियों का सर गर्व से ऊंचा किया हैं , देश की हर बेटियों को खुशबू निषाद से सीख लेना चाहिए।1
- प्रयागराज बारा थाना क्षेत्र के गोदलापुर छीड़ी गांव में अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह घटना सूर्यनाथ यादव के घर की है, जहां बेटी की सगाई के लिए रखे गए सोने-चांदी के आभूषण और 14 हजार रुपये नकद चोरी हो गए। सुबह परिजनों को घर का ताला टूटा मिला। चोरों ने तीन बक्सों के ताले तोड़कर मांग टीका, अंगूठी, मंगलसूत्र, चांदी की पायल सहित अन्य कीमती जेवरात चुरा लिए। घटना के बाद दो खाली बक्से घर से करीब 70 मीटर दूर गेहूं के खेत में मिले। पीड़ित की तहरीर पर बारा थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। #प्रयागराज #बारा थाना #चोरी #अपराध #पुलिस जांच #अच्छी क्वालिटी1
- markdown **सेवा में,** **जिलाधिकारी महोदय,** **जिला - प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)** **प्रति,** 1. **माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी,** प्रधानमंत्री कार्यालय, नई दिल्ली 2. **माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी,** उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ 3. **उप जिलाधिकारी,** तहसील - मेजा, प्रयागराज **विषय:** ग्राम खानपुर (पोस्ट - मेजा रोड), प्रयागराज में आवागमन के लिए वैकल्पिक रास्ते की अनुपस्थिति एवं सरकारी नाली के कारण मार्ग अवरुद्ध होने की शिकायत तथा तत्काल रास्ता उपलब्ध कराने हेतु निवेदन **महामहिम/महोदय,** सविनय निवेदन है कि मैं विजय शंकर, निवासी ग्राम खानपुर, पोस्ट मेजा रोड, तहसील मेजा, जिला प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) का स्थायी निवासी हूँ। हमारे गाँव में **आवागमन का कोई पक्का या वैकल्पिक रास्ता नहीं है**, जिसके कारण निम्नलिखित गंभीर समस्याएँ उत्पन्न हो रही हैं: 1. **बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे** - छोटे-छोटे बच्चे कीचड़ भरे रास्ते में फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। 2. **एम्बुलेंस/वाहन घर तक नहीं पहुँच पाते** - आपातकाल में मरीज को कंधे पर उठाकर मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता है। 3. **प्रसव के समय गर्भवती महिलाओं को कंधे पर लेकर अस्पताल ले जाना पड़ता है** - हाल ही में एक प्रसूता को इसी तरह ले जाया गया। 4. **सरकारी नाली बीच सड़क में बनाई गई** - ग्राम सभा द्वारा कच्ची सड़क के बीचों-बीच नाली बनवा दी गई, जिससे रास्ता और संकरा हो गया। 5. **लोग नाली में कूड़ा फेंक रहे** - जिससे बदबू, कीचड़ और बीमारी फैल रही है। आगे बढ़ना असंभव हो गया है। हमने **ग्राम प्रधान, लेखपाल, BDO, तहसील एवं RWD अधिकारियों** से बार-बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हमने **सोशल मीडिया (@narendramodi, @myogiadityanath, @UPGovt)** पर भी ट्वीट किया, किंतु अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। **निवेदन:** कृपया **तत्काल सर्वे कराकर हमारे घरों तक पहुँचने के लिए वैकल्पिक पक्का/कच्चा रास्ता उपल2
- भारत की बेटी गोल्ड मेडलिस्ट खुशबू निषाद ने पूरे देश की बेटियों का सर गर्व से ऊंचा किया हैं , देश की हर बेटियों को खुशबू निषाद से सीख लेना चाहिए।1