रोटरी क्लब ऑफ बिहारशरीफ का 46वां इंस्टॉलेशन समारोह संपन्न, दिनेश केसरिया बने अध्यक्ष बिहारशरीफ (नालंदा) – रोटरी क्लब ऑफ बिहारशरीफ का 46वां इंस्टॉलेशन समारोह मंगलवार को ऐरावत पैलेस, सोहसराय में भव्य रूप से आयोजित हुआ। इस अवसर पर रोटेरियन दिनेश केसरिया को क्लब का नया अध्यक्ष और रोटेरियन मनीष चन्द्र को सचिव के रूप में पदस्थापित किया गया। समारोह में रोटरी इंटरनेशनल जिला 3250 के तत्कालीन मंडलाध्यक्ष रो० विपिन चचान और आगामी सत्र की मंडलाध्यक्ष रो० अनु नारंग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। रो० विपिन चचान ने रोटरी क्लब ऑफ बिहारशरीफ की पांच दशकों की सेवाभावना और मित्रता की परंपरा की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह क्लब नालंदा जिले में सामाजिक कार्यों की दिशा में प्रेरणा स्रोत बना हुआ है। रो० अनु नारंग ने कहा कि क्लब के सदस्य समाज सेवा को ही सच्ची मानव सेवा मानते हैं और पूरे समर्पण के साथ कार्य करते हैं। कार्यक्रम के दौरान निवर्तमान अध्यक्ष रो० संजीव कुमार बब्लू ने अपने कार्यकाल के दौरान क्लब द्वारा किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत करते हुए सभी सदस्यों का आभार जताया। नव निर्वाचित अध्यक्ष रो० दिनेश केसरिया ने अपने संबोधन में स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन और एक सैटेलाइट क्लब की स्थापना पर विशेष बल दिया। वहीं, सचिव रो० मनीष चन्द्र ने आगामी वर्ष में वृक्षारोपण, साइकिल वितरण और “नेफी की दीवार” जैसे नवाचार कार्यक्रमों पर फोकस करने की बात कही। इस अवसर पर दस नए प्रबुद्ध व्यक्तियों को क्लब की सदस्यता प्रदान की गई, जिससे रोटरी क्लब ऑफ बिहारशरीफ की सदस्य संख्या बढ़कर 38 हो गई। कार्यक्रम का संचालन रो० रंजीत कुमार सिन्हा ने कुशलता पूर्वक किया, जबकि प्रोजेक्ट चेयरमैन रो० भरत कश्यप ने शेरो-शायरी के अंदाज में सभी का धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। समारोह में चैम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला, पूर्व महापौर दिनेश कुमार, चैम्बर के सचिव डॉ. बिपिन कुमार सिन्हा, रो० राकेश कुमार मुकेश, कोषाध्यक्ष रो० राजकुमार प्रसाद, रो० डॉ. मनोज कुमार, रो० डॉ. रंजना, रो० डॉ. शुभम आनंद, रो० डॉ. सुजीत कुमार, रो० डॉ. अमरेन्द्र कुमार, रो० डॉ. जोसेफ टी.टी, रो० शिव कुमार, प्रो० रोहित कुमार, रो० डॉ. सत्येन्द्र कुमार सिन्हा सहित जिला एवं डिस्ट्रीक्ट 3250 के कई वरिष्ठ रोटेरियन उपस्थित रहे।
रोटरी क्लब ऑफ बिहारशरीफ का 46वां इंस्टॉलेशन समारोह संपन्न, दिनेश केसरिया बने अध्यक्ष बिहारशरीफ (नालंदा) – रोटरी क्लब ऑफ बिहारशरीफ का 46वां इंस्टॉलेशन समारोह मंगलवार को ऐरावत पैलेस, सोहसराय में भव्य रूप से आयोजित हुआ। इस अवसर पर रोटेरियन दिनेश केसरिया को क्लब का नया अध्यक्ष और रोटेरियन मनीष चन्द्र को सचिव के रूप में पदस्थापित किया गया। समारोह में रोटरी इंटरनेशनल जिला 3250 के तत्कालीन मंडलाध्यक्ष रो० विपिन चचान और आगामी सत्र की मंडलाध्यक्ष रो० अनु नारंग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। रो० विपिन चचान ने रोटरी क्लब
ऑफ बिहारशरीफ की पांच दशकों की सेवाभावना और मित्रता की परंपरा की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह क्लब नालंदा जिले में सामाजिक कार्यों की दिशा में प्रेरणा स्रोत बना हुआ है। रो० अनु नारंग ने कहा कि क्लब के सदस्य समाज सेवा को ही सच्ची मानव सेवा मानते हैं और पूरे समर्पण के साथ कार्य करते हैं। कार्यक्रम के दौरान निवर्तमान अध्यक्ष रो० संजीव कुमार बब्लू ने अपने कार्यकाल के दौरान क्लब द्वारा किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत करते हुए सभी सदस्यों का आभार जताया। नव निर्वाचित अध्यक्ष
रो० दिनेश केसरिया ने अपने संबोधन में स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन और एक सैटेलाइट क्लब की स्थापना पर विशेष बल दिया। वहीं, सचिव रो० मनीष चन्द्र ने आगामी वर्ष में वृक्षारोपण, साइकिल वितरण और “नेफी की दीवार” जैसे नवाचार कार्यक्रमों पर फोकस करने की बात कही। इस अवसर पर दस नए प्रबुद्ध व्यक्तियों को क्लब की सदस्यता प्रदान की गई, जिससे रोटरी क्लब ऑफ बिहारशरीफ की सदस्य संख्या बढ़कर 38 हो गई। कार्यक्रम का संचालन रो० रंजीत कुमार सिन्हा ने कुशलता पूर्वक किया, जबकि प्रोजेक्ट चेयरमैन रो० भरत कश्यप ने
शेरो-शायरी के अंदाज में सभी का धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। समारोह में चैम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला, पूर्व महापौर दिनेश कुमार, चैम्बर के सचिव डॉ. बिपिन कुमार सिन्हा, रो० राकेश कुमार मुकेश, कोषाध्यक्ष रो० राजकुमार प्रसाद, रो० डॉ. मनोज कुमार, रो० डॉ. रंजना, रो० डॉ. शुभम आनंद, रो० डॉ. सुजीत कुमार, रो० डॉ. अमरेन्द्र कुमार, रो० डॉ. जोसेफ टी.टी, रो० शिव कुमार, प्रो० रोहित कुमार, रो० डॉ. सत्येन्द्र कुमार सिन्हा सहित जिला एवं डिस्ट्रीक्ट 3250 के कई वरिष्ठ रोटेरियन उपस्थित रहे।
- सूर्य नारायण देवता देव 🌞🙏1
- बिहार शरीफ में ग्रामीण बैंक अधिकारियों का प्रदर्शन, तानाशाही रवैये पर जताया आक्रोश..1
- बिहार चुनाव में क्या है जन सुराज का हासिल?1
- BREAKING: गया के मानपुर में खुलेआम फायरिंग, पुलिस का खौफ खत्म1
- मारगोमुण्डा प्रखण्ड कार्यालय में शुक्रवार को प्रखण्ड व अंचल कर्मियों ने लिया सुशासन की शपथ।1
- नमूना म्यूजिक रिकॉर्डिंग स्टूडियो राजगीर आप अपना गाना रिकॉर्डिंग करवाने के लिए संपर्क कर सकते हैं 98280289981
- पुलिस के सामने होते रहा मार पीट1
- श्री राम चन्द्र कृपाल भज मन 📿1
- राह कठिन है लेकिन बात अपनों की है...1