बरेली से एक बड़ी खबर _आज गरीब शक्ति दल के पदाधिकारियों ने संगठन प्रमुख मनोज विकट के नेतृत्व में अपनी पूर्व की मांग भारत में बढ़ते अपराध को देखते हुए तथा भारतीय जेलों में एक दोषी के साथ साथ पूरे पूरे परिवार के लाखों बेगुनाह लोग गरीब कैदियों और बंदियों के रूप में सलाखों के पीछे है और बंदिशो में रहते रिहाई के लिए खुदा और ईश्वर से दुआ कर रहे हैं ज्ञापन ए सी एम को सौंपा, तथा ज्ञापन के माध्यम से झूठे मुकदमों पर रोकथाम लगे न्यायिक स्तर पर sit (विशेष जांच दल) के गठन की मांग की, तथा गरीबों के नेता मनोज विकट ने मीडिया को बताया कि आज देश में अपराध क्यों और कैसे बढ़ रहा है देश की सरकारों और जिम्मेदार मंत्रियों के पास समय नही, तर्क दिया कि भारत में अपराध शुन्य हो सकता है यदि हमारे पुलिस स्टेशनो में बदले की भावना से झूठे मुकदमों के दर्ज होने पर प्रतिबंध लग जाए , देश में अपराध बढ़ने का बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि आज हमारे देश के राज्य तेलंगाना ,महाराष्ट्र गुजरात , तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में महंगी दवा निर्माण की बड़ी बड़ी फैक्ट्रियां (कंपनियां) सिप्ला, मैनकाइंड ,Dr.Reddy laboratories Ltd, Lupin ltd लूपिन,अरविंदो फार्मा आदि को भी अपराध बढाने की फैक्टरी और जिम्मेदार ठहराया जा सकता है जिनके द्वारा ड्रग्स और कॉस्मेटिक Act 1940 के साथ साथ प्रमुख कानून, ड्रग्स रूल्स 1945 ,NDPS एक्ट 1985 समेत फॉर्मेसी एक्ट 1948 का घोर उल्लंघन में दवाएं बनाना और बेचना है जिसके दुष्प्रभाव में दवाओं की बढ़ती महंगाई और अपराध के बीच सीधा जटिल संबंध भारत बना हुआ है नेता जी बोले आज हमारे देश में महंगी दवाओं के कारण निजी अस्पतालो में पैसों के अभाव महंगी दवाएं न खरीद पाना और मरीजों की मौत होना ,महंगी दवाओं को लेने के लिए लोग चोरी,डकैती, अपहरण, हत्या सुपारी लेकर करना, ठगी और साइबर अपराध जैसे घटनाओं को जन्म दे रहे है जिसे देखते हुए संगठन ने देश में महंगी दवा निर्माण करने और एक मर्ज की दवा के अलग अलग विक्री मूल्य पर विक्रय करने वाली तमाम फैक्ट्रियों(कंपनियों) के लिए प्रतिबंधित कानून लागू करने तथा"एक देश _एक दवा बिक्री मूल्य " के कानून की मांग की है यदि कानून नहीं लागू हुआ तो संगठन बड़ा आंदोलन कर सकता है ज्ञापन देने वालों में संजय सक्सेना एडवोकेट, गिरीश चंद्र सक्सेना, मोहम्मद नासिर हुसैन, मोहम्मद रफ़ी, रेनू रावत, मुर्शीद आदि लोग शामिल रहे
बरेली से एक बड़ी खबर _आज गरीब शक्ति दल के पदाधिकारियों ने संगठन प्रमुख मनोज विकट के नेतृत्व में अपनी पूर्व की मांग भारत में बढ़ते अपराध को देखते हुए तथा भारतीय जेलों में एक दोषी के साथ साथ पूरे पूरे परिवार के लाखों बेगुनाह लोग गरीब कैदियों और बंदियों के रूप में सलाखों के पीछे है और बंदिशो में रहते रिहाई के लिए खुदा और ईश्वर से दुआ कर रहे हैं ज्ञापन ए सी एम को सौंपा, तथा ज्ञापन के माध्यम से झूठे मुकदमों पर रोकथाम लगे न्यायिक स्तर पर sit (विशेष जांच दल) के गठन की मांग की, तथा गरीबों के नेता मनोज विकट ने मीडिया को बताया कि आज देश में अपराध क्यों और कैसे बढ़ रहा है देश की सरकारों और जिम्मेदार मंत्रियों के पास समय नही, तर्क दिया कि भारत में अपराध शुन्य हो सकता है यदि हमारे पुलिस स्टेशनो में बदले की भावना से झूठे मुकदमों के दर्ज होने पर प्रतिबंध लग जाए , देश में अपराध बढ़ने का बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि आज हमारे देश के राज्य तेलंगाना ,महाराष्ट्र गुजरात , तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में महंगी दवा निर्माण की बड़ी बड़ी फैक्ट्रियां (कंपनियां) सिप्ला, मैनकाइंड ,Dr.Reddy laboratories
Ltd, Lupin ltd लूपिन,अरविंदो फार्मा आदि को भी अपराध बढाने की फैक्टरी और जिम्मेदार ठहराया जा सकता है जिनके द्वारा ड्रग्स और कॉस्मेटिक Act 1940 के साथ साथ प्रमुख कानून, ड्रग्स रूल्स 1945 ,NDPS एक्ट 1985 समेत फॉर्मेसी एक्ट 1948 का घोर उल्लंघन में दवाएं बनाना और बेचना है जिसके दुष्प्रभाव में दवाओं की बढ़ती महंगाई और अपराध के बीच सीधा जटिल संबंध भारत बना हुआ है नेता जी बोले आज हमारे देश में महंगी दवाओं के कारण निजी अस्पतालो में पैसों के अभाव महंगी दवाएं न खरीद पाना और मरीजों की मौत होना ,महंगी दवाओं को लेने के लिए लोग चोरी,डकैती, अपहरण, हत्या सुपारी लेकर करना, ठगी और साइबर अपराध जैसे घटनाओं को जन्म दे रहे है जिसे देखते हुए संगठन ने देश में महंगी दवा निर्माण करने और एक मर्ज की दवा के अलग अलग विक्री मूल्य पर विक्रय करने वाली तमाम फैक्ट्रियों(कंपनियों) के लिए प्रतिबंधित कानून लागू करने तथा"एक देश _एक दवा बिक्री मूल्य " के कानून की मांग की है यदि कानून नहीं लागू हुआ तो संगठन बड़ा आंदोलन कर सकता है ज्ञापन देने वालों में संजय सक्सेना एडवोकेट, गिरीश चंद्र सक्सेना, मोहम्मद नासिर हुसैन, मोहम्मद रफ़ी, रेनू रावत, मुर्शीद आदि लोग शामिल रहे
- बरेली। थाना भमोरा #bareillypolice द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडा की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्तों की 91 किलोग्राम डोडा सहित गिरफ्तारी के सम्बन्ध में जानकारी देते श्री नितिन कुमार क्षेत्राधिकारी आंवला।1
- Post by Zubair Ansari1
- थाना भमोरा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 91 किलोग्राम अवैध डोडा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद डोडा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी जा रही है।1
- Post by Furkankhan1
- किसान यूनियन ने अपनी समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन डीएम को दिया ज्ञापन1
- *महिला की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा 8 जनवरी से भाकियू चढूनी ने लगाया धरना* बदायूँ। कोतवाली उझानी पुलिस की निष्क्रियता से तंग भाकियू कार्यकर्ता 8 जनवरी से मालवीय आवास ग्रह पर अनिश्चित कालीन धरना दें रहे हैं। उझानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जनुइया निवासी भाकियू चढूनी कार्यकर्ता भगवान दास व प्रेमवती अपनी जमीनी विवाद को लेकर कई बार पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगा चुके यहां तक वे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी लिखित रूप में अवगत करा चुके हैं। उझानी पुलिस द्वारा दी गयी शिकायत पर न तो कोई कार्यवाही अमल में लायी गयी बल्कि भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने बताया भाकियू चढूनी के किसी भी कार्यकर्ता का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उझानी पुलिस की लापरवाही के कारण कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है जिससे छुब्ध होकर 8 जनवरी से मालवीय आवास ग्रह पर अनिश्चित कालीन धरना संगठन के बैनर तले ज़ारी रहेगा। जब तक संगठन की माँगें पूरी नहीं होती हैं धरना जारी रहेगा। धरना का नेतृत्व कर रहे जिला प्रभारी कृष्ण अवतार शाक्य ने कहा दबंगों के हौसले बुलंद है लाचार बेसहारा महिला की जमीन पर कर रहे है कब्जा। इस अवसर पर भगवान दास, प्रेमवती, गंगा सिंह, आराम सिंह, रामेश्वर, बीयीशु दास, नूरुद्दीन, कल्लू, डॉ महेंद्र पाल, यादवेंद्र, आदि लोग उपस्थित रहे।2
- "रिपोर्ट : आदित्य भारद्वाज" बरेली। भमोरा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 91 किलोग्राम डोडा छिलका और डोडा चूर्ण बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद नशीले पदार्थों की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है। थानाध्यक्ष सनी चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को उप निरीक्षक मनोज कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त और चेकिंग कर रहे थे। देवचरा पुलिया के पास बल्लिया की ओर से आ रहे एक संदिग्ध ऑटो को रोका गया। तलाशी के दौरान ऑटो से 61.500 किलोग्राम डोडा छिलका और 29.500 किलोग्राम डोडा चूर्ण बरामद हुआ। मौके से देवचरा निवासी अजरुद्दीन पुत्र पप्पू तथा बल्लिया निवासी नईम पुत्र रियासत और सलमान पुत्र गुलाम नबी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने ऑटो संख्या यूपी25जीटी2501, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे बाहर से नशीला पदार्थ खरीदकर राहगीरों, ट्रक चालकों और होटल-ढाबों पर बेचते थे। आरोपियों ने कर्ज और आर्थिक तंगी को इस अवैध धंधे में शामिल होने का मुख्य कारण बताया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना भमोरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इसके साथ ही बरामद ऑटो को भी सीज कर दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सनी चौधरी, उप निरीक्षक मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल मोबीन, हेड कांस्टेबल अजयपाल और कांस्टेबल उन्नत पंवार शामिल थे।1
- Post by Zubair Ansari2