Shuru
Apke Nagar Ki App…
ज्ञान के सागर... सुधांशु त्रिवेदी जी का कोई तोड नही है अच्छे अच्छे ज्ञानी परास्त हो जाते है इनके सामने सुने #रामायण, *गीता* व *धर्म *की कितनी सुन्दर व्याख्या की है।
Kanhaiya lal
ज्ञान के सागर... सुधांशु त्रिवेदी जी का कोई तोड नही है अच्छे अच्छे ज्ञानी परास्त हो जाते है इनके सामने सुने #रामायण, *गीता* व *धर्म *की कितनी सुन्दर व्याख्या की है।
- Kumar bhaiDhanaura, AmrohaRam se bhi shodhan se bhi15 hrs ago
- Shiv Shankar SinghDalmau, Rae Bareli🙏15 hrs ago
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- इटावा:- थाना इकदिल क्षेत्र में प्लॉट के विवाद में दोनों पक्षों में जम कर हुए हंगामे का वीडियो हुआ वायरल रिपोर्ट :- मनोज कुमार इटावा 88658001821
- कैस्त में स्थित धर्मशाला में आयोजित हुआ शताब्दी वर्ष हिंदू सम्मेलन, समाज संगठन और आत्मपरिवर्तन पर दिया गया जोर जसवंतनगर के कैस्त में स्थित धर्मशाला में मलाजनी मंडल में शताब्दी वर्ष हिंदू सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें हिंदू समाज को संगठित करने और सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया गया। मुख्य वक्ता डॉ. प्रदीप भदौरिया, राजेश त्रिपाठी, अरिवन पाल, सुनील कुमार, अश्विनी, रामेंद्र कुमार, राजकुमार, राम रतन, कमलेश कुमार, राजेंद्र चौहान, शीलू तोमर, राजवीर सिंह चौहान, मिजाजी लाल, अनुराग पाल और प्रबल प्रताप, उमा सागर आदि लोग मौजूद रहे। #हिंदू_सम्मेलन #जसवंतनगर #मलाजनी_मंडल #सामाजिक_कुरीतियां #सांस्कृतिक_मूल्य3
- *जनपद की आशाओं ने मांगों को लेकर कालादिवस नारेबाजी करते हुए मनाया* *- जिला संयुक्त चिकित्सालय में आशाओं ने नारेंबाजी करते हुए किया हंगामी प्रदर्शन* *औरैया।* जिला संयुक्त चिकित्सालय में शनिवार को जनपद की आशाओं ने अपनी मांगों को लेकर नारेंबाजी करते हुए हंगामी प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश में गत 15 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है। जिसमें आशाओं ने कहा है कि सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है। इसी की चलते 17 जनवरी शनिवार को अर्बन क्षेत्र की आशाएं व गांव की आशाओं द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में काला दिवस मनाया जा रहा है। जिला संगठन की जिला अध्यक्ष व अर्बन क्षेत्र की अध्यक्ष चारूल पोरवाल व सचिव रेनू मिश्रा तथा कोषाध्यक्ष अर्चना पोरवाल के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए अन्य आशाओं के साथ हंगामी प्रदर्शन किया। . हड़ताल एवं विरोध प्रदर्शन के दौरान आशाओं ने कहा है कि आशा व आशा संगिनी को मानद स्वयंसेवक के बजाय 45वें भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिश के अनुरूप सरकारी कर्मचारियों के रूप में वर्गीकृत किया जाए। इसके साथ ही प्रोत्साहन राशि की बजाय न्यूनतम वेतन लागू किया जाए। आशा व आशा संगिनी को ईपीएफ ईएसआई का सदस्य बनाया जाए। वर्ष 2025 से अभी तक का मानदेय तुरंत उपलब्ध कराया जाए। सेवानिवृत्ति पर ग्रेच्युटी का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। 10 वर्ष का स्वास्थ्य बीमा एवं 50 लाख का जीवन बीमा सुनिश्चित किया जाए। बेहतर कार्य दशा उपलब्ध कराते हुए कार्य की सीमा तय की जाए। न्यूनतम वेतन तय होने तक आशा कर्मियों को आधारभूत मानदेय 21 हजार तथा आशा संगिनी का 28 हजार किया जाएं। जननी सुरक्षा से जुड़े बुनियादी कार्य के अलावा अन्य कार्यों में उत्प्रेरण राशियों का निर्धारण का नियमित कर पारदर्शी ढंग से भुगतान किया जाएं। आशा संगिनी कर्मियों को भ्रमण यात्रा भत्ता दिया जाए। सभी जिलों में लैंगिक उत्पीड़न पर रोक लगाने के लिए जीएसकैश का गठन किया जाएं, और कमेटियों में आशा, संगिनियों को प्रतिनिधित्व दिया जाएं आदि सहित चौदह मांगों को रखा है। . इसके साथ ही आशाओं ने हंगामा प्रदर्शन एवं नारेबाजी करते हुए कहा कि एक कटोरी दो समोसा योगी तेरा क्या भरोसा। योगी तेरे राज्य में कटोरा दे दिया हाथ में। आवाज दो हम एक हैं। अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है। इंकलाब जिंदाबाद आदि नारेबाजी की। इस दौरान प्रमुख रूप से आशा एवं आशा संगिनी अध्यक्ष विनीता व अर्बन क्षेत्र अध्यक्ष चारुल पोरवाल, कोषाध्यक्ष अर्चना पोरवाल, सचिव रेनू मिश्रा के साथ ही कुमकुम रेनू निर्मला ममता देवी सुमन देवी कालिंद्री निशा राम जानकी विमला देवी सुनीता दिव्या पांडे रिचा स्वास्थ्य संतोषी मिश्रा राधा मिश्रा कंचन व शोभा सहित बड़ी संख्या में आशाएं एवं संज्ञा मौजूद रही।5
- अरविंद शर्मा दतौली से किये सवाल1
- ब्रेकिंग न्यूज़ रिपोर्टर अमित कौशिक मैनपुरी पुलिस की बड़ी सफलता किशनी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अपहृत किशोर को कराया मुक्त; दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार मैनपुरी। पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के कुशल निर्देशन में थाना किशनी पुलिस ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए नोएडा से अपहृत किशोर शिव सिंह को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो शातिर अपहरणकर्ताओं को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया गया है। घटना का संक्षिप्त विवरण: अपहरण 16 जनवरी 2026 की रात नोएडा के जीरो पॉइंट से शिव सिंह निवासी फर्रुखाबाद का थार गाड़ी में अपहरण किया गया था। फिरौती अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से 5 लाख रुपये की मांग की और करीब 1 लाख रुपये वसूल भी कर लिए थे। 18 घंटों तक किशोर को गाड़ी में घुमाया गया और उसे तमंचे व चाकू की नोक पर प्रताड़ित किया गया। दिनांक 17 जनवरी 2026 को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह के नेतृत्व में टीम ने इटावा-बेवर रोड पर सघन चेकिंग शुरू की। रोडवेज बस स्टैंड के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने अपनी जान जोखिम में डालकर किशोर को सुरक्षित बचाया। बरामदगी व गिरफ्तारी गिरफ्तार अभियुक्त अब्दुल रहमान खां व उसका साथी। बरामदगी एक थार गाड़ी, अवैध तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त चाकू थाना किशनी पर के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया है। वाइट- शिव सिंह पीड़ित वाइट- अरुण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक मैनपुरी1
- मैनपुरी ब्रेकिंग न्यूज़ पत्रकार मोहित गुप्ता ब्यूरो चीफ जनपद मैनपुरी मैनपुरी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है भू माफिआओ में खलवली आपको बताते चले पूरा मामला मैनपुरी के राजा के ताल का है,, ताल में प्लॉटिंग कर बेच रहे थे भू माफिया,,, मैनपुरी में गरज बाबा का बुलडोजर मैनपुरी में राजा के ताल पर भूमाफियाओं के द्वारा किया गया था कब्जा कब्जा करने के बाद प्लॉट बनाकर बेचने का काम कर रहे थे भू माफिया कई समाचार पत्रों में जब खबर प्रकाशित हुई तो जिला प्रशासन हरकत में आ गया और तत्काल खबर को संज्ञान में लेते हुए जिला अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने ने उपजिला अधिकारी सदर को राजा के लाल की जमीन को खाली कराने का आदेश दिया तो वहीं एसडीएम सदर अभिषेक कुमार तहसीलदार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध निर्माण को जेसीबी के द्वारा हटवाया गया ,प्लाटिंग कर रहे भू माफिया में खलबली मची है देखिए रिपोर्ट किस तरह से जिला प्रशासन अपना बुलडोजर चला रहा है और भू माफिया में दहशत की लहर दौड़ गई,, मैनपुरी से पत्रकार मोहित गुप्ता की रिपोर्ट7
- आगरा कचहरी में आज यूपी बार कौंसिल का चुनाव था,सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन भी एडवोकेट होने के नाते वोट डालने पहुंचे, कुछ खास वकीलों ने ‘मुर्दाबाद’, ‘चोर है’ जैसे नारे लगाए। फोर्स ने दूसरे रास्ते से सांसद को बाहर निकाला......!!*1
- फूप में वार्ड नंबर 10में अजगर साफ़ बच्चा मचा हड़कम1
- जिला मैनपुरी रिपोर्टर अमित कौशिक प्राचीन 'राजा के ताल' पर चला बाबा का बुलडोजर, अवैध कब्जे जमींदोज मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में भू-माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार का अभियान निरंतर जारी है। इसी क्रम में मैनपुरी जनपद की सदर तहसील स्थित प्राचीन 'राजा के ताल' की भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जनपद के ऐतिहासिक और प्राचीन 'राजा के ताल' की भूमि पर भू-माफिया लंबे समय से अवैध कब्जा कर उसे प्लॉटिंग के जरिए बेचने का प्रयास कर रहे थे। माफियाओं द्वारा तालाब की जमीन को खुर्द-बुर्द करने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। मंत्री जयवीर सिंह के आदेश पर एक्शन इस अवैध कब्जे की शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह तक पहुँची। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्राचीन धरोहरों और तालों के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने आदेश दिया कि इस प्राचीन ताल को हर हाल में सुरक्षित और संरक्षित रखा जाए। प्रशासनिक कार्रवाई का विवरण मंत्री के कड़े रुख के बाद एसडीएम सदर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल और राजस्व टीम ने मौके पर पहुँचकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। 35 से अधिक अवैध प्लॉटों की बाउंड्री वॉल और निर्माण को ढहा दिया गया। ताल की जमीन पर बने दो अवैध मकानों को भी बुलडोजर की मदद से खाली कराकर ध्वस्त किया गया। "प्राचीन तालाब हमारी धरोहर हैं। राजा के ताल की जमीन पर जो भी अवैध कब्जे हुए हैं, उन्हें पूरी तरह हटाकर भूमि को सुरक्षित किया जाएगा।" — जयवीर सिंह, कैबिनेट मंत्री, यूपी सरकार बाइट 1: जयवीर सिंह (उत्तर प्रदेश सरकार) बाइट 2: एसडीएम सदर (मैनपुरी)1