#पत्रकारों की सुरक्षा मेरी #जिम्मेदारी --#थानाध्यक्ष संतोष #कुमार राय भांवरकोल -स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते तीन जनवरी को राष्ट्रीय सहारा के एक स्थानीय संवाददाता के साथ एक शरारती/मनबढ़ तत्व द्वारा गाली गलौज करने व जान से मारने की खुली धमकी देने को लेकर मनगढ़ंत के खिलाफ स्थानीय थाने में पीड़ित पत्रकार द्वारा नामजद तहरीर देने के आलोक में चार जनवरी को देर शाम प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफ आई आर) बी एन एस की धारा 352,351(3)के तहत दर्ज करके जांच करने का गंभीर मामला प्रकाश में आया है । बताते चलें कि बांठा गांव निवासी और दैनिक समाचार पत्र राष्ट्रीय सहारा के स्थानीय पत्रकार चंदन पांडेय पुत्र नंद जी पांडेय बीते तीन जनवरी को शाम के समय गांव के चौक पर पंकज सिंह की दुकान दुकान पर किसी आवश्यक कार्य से छः बजे के आसपास बैठे थे तभी कहीं से स्थानीय ग्राम प्रधान का भाई शनि राम पुत्र सुरेश राम आया और आते ही युवा पत्रकार चंदन पांडेय को भद्दी भद्दी गालियां देने लगा और कहा कि तुम जैसे पत्रकार की क्या औकात, तुम्हें तो अभी देखा लूंगा और जान से मारने की धमकी देते चलते बना।यह सुनकर चंदन पांडेय बिल्कुल भयभीत हो गये ,मानो उन्हें काठ मार गया हो।शनिराम की एक पत्रकार के प्रति अशोभनीय हरकत देखकर दुकान पर पहले से बैठे प्रदीप चौरसिया और पंकज सिंह भी हक्के-बक्के रह गए, उन लोगों को समझ में नही आया कि आखिर यह ऐसा इनको धमकी दे रहा है।बाद में पता चला कि पत्रकार चंदन पांडेय ने कुछ दिनो पहले अरसों से बंद पङे ग्राम सचिवालय भवन और शौचालय का समाचार प्रकाशित किया था जो स्थानीय ग्राम प्रधान के इस असभ्य/मनबढ़ भाई शनि को नागवार लगा था। जबकि सच्चाई यही है कि स्थानीय विकास खंड के संबंधित अधिकारियों की मिली भगत से कभी भी सचिवालय भवन व शौचालय जनता की सेवा के लिए खुलता नही है।हां कभी कभार खुल जाए दूसरी बात है हालांकि यह यह समाचार तो अन्य समाचार पत्रो ने भी निकाला था। गालियां देने व मारने पीटने की धमकी देने के लिए और पत्रकार तो उसे नही मिले और चंदन पांडेय उसी गांव के रहने वाले हैं मिल गए फिर जो नही करना चाहिए उनके साथ कर दिया। इस संबंध में कर्मठ थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज करके एस आई मोरध्वज दूबे को विवेचना का निर्देश दे दिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा करने की मेरी जिम्मेदारी है और लोकतंत्र के इस चौथे स्तंभ को धकी देने वालों को बर्दाश्त नही किया जाएगा। पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार सुनते ही पत्रकार एसोसिएशन तहसील मुहम्मदाबाद गाजीपुर की तात्कालिक बैठक करके चंदन पांडेय, अभिषेक राय,के साथ हुए अभद्र व्यवहार की घोर निन्दा की घोर निन्दा की गई और इससे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर प्रहार मानते हुए डीएम तक इस घटना को ले जाने का निर्णय लिया गया।
#पत्रकारों की सुरक्षा मेरी #जिम्मेदारी --#थानाध्यक्ष संतोष #कुमार राय भांवरकोल -स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते तीन जनवरी को राष्ट्रीय सहारा के एक स्थानीय संवाददाता के साथ एक शरारती/मनबढ़ तत्व द्वारा गाली गलौज करने व जान से मारने की खुली धमकी देने को लेकर मनगढ़ंत के खिलाफ स्थानीय थाने में पीड़ित पत्रकार द्वारा नामजद तहरीर देने के आलोक में चार जनवरी को देर शाम प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफ आई आर) बी एन एस की धारा 352,351(3)के तहत दर्ज करके जांच करने का गंभीर मामला प्रकाश में आया है । बताते चलें कि बांठा गांव निवासी और दैनिक समाचार पत्र राष्ट्रीय सहारा के स्थानीय पत्रकार चंदन पांडेय पुत्र नंद जी पांडेय बीते तीन जनवरी को शाम के समय गांव के चौक पर पंकज सिंह की दुकान दुकान पर किसी आवश्यक कार्य से छः बजे के आसपास बैठे थे तभी कहीं से स्थानीय ग्राम प्रधान का भाई शनि राम पुत्र सुरेश राम आया और आते ही युवा पत्रकार चंदन पांडेय को भद्दी भद्दी गालियां देने लगा और कहा कि तुम जैसे पत्रकार की क्या औकात, तुम्हें तो अभी देखा लूंगा और जान से मारने की धमकी देते चलते बना।यह सुनकर चंदन पांडेय बिल्कुल भयभीत हो गये ,मानो उन्हें काठ मार गया हो।शनिराम की एक पत्रकार के प्रति अशोभनीय हरकत देखकर दुकान पर पहले से बैठे प्रदीप चौरसिया और पंकज सिंह भी हक्के-बक्के रह गए, उन लोगों को समझ में नही आया कि आखिर यह ऐसा इनको धमकी दे रहा है।बाद में पता चला कि पत्रकार चंदन पांडेय ने कुछ दिनो पहले अरसों से बंद पङे ग्राम सचिवालय भवन और शौचालय का समाचार प्रकाशित किया था जो स्थानीय ग्राम प्रधान के इस असभ्य/मनबढ़ भाई शनि को नागवार लगा था। जबकि सच्चाई यही है कि स्थानीय विकास खंड के संबंधित अधिकारियों की मिली भगत से कभी भी सचिवालय भवन व शौचालय जनता की सेवा के लिए खुलता नही है।हां कभी कभार खुल जाए दूसरी बात है हालांकि यह यह समाचार तो अन्य समाचार पत्रो ने भी निकाला था। गालियां देने व मारने पीटने की धमकी देने के लिए और पत्रकार तो उसे नही मिले और चंदन पांडेय उसी गांव के रहने वाले हैं मिल गए फिर जो नही करना चाहिए उनके साथ कर दिया। इस संबंध में कर्मठ थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज करके एस आई मोरध्वज दूबे को विवेचना का निर्देश दे दिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा करने की मेरी जिम्मेदारी है और लोकतंत्र के इस चौथे स्तंभ को धकी देने वालों को बर्दाश्त नही किया जाएगा। पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार सुनते ही पत्रकार एसोसिएशन तहसील मुहम्मदाबाद गाजीपुर की तात्कालिक बैठक करके चंदन पांडेय, अभिषेक राय,के साथ हुए अभद्र व्यवहार की घोर निन्दा की घोर निन्दा की गई और इससे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर प्रहार मानते हुए डीएम तक इस घटना को ले जाने का निर्णय लिया गया।
- स्टेट बैंक मोहम्मदाबाद मार्ग पर सूखा पेड़ बना खतरा, 11 हजार वोल्ट लाइन के पास, कभी भी हो सकता है हादसा, हाटा–बलिया मार्ग1
- बिहार के बेतिया से पति-पत्नी के रिश्ते को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी गांव में एक महिला ने पुलिस को कॉल कर कहा कि उसे अपने पति के साथ सोने में डर लगता है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बिस्तर के नीचे से गोल्डन रंग का देसी कट्टा बरामद हुआ, जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति रमेश पासवान अक्सर उसके साथ मारपीट करता है और हथियार रखता है, जिससे उसे अपनी जान का खतरा महसूस होता है। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया और हथियार को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।1
- सरकार की बिजली गुल: भाजपा की सामाजिक इंजीनियरिंग फेल हुई या सिर्फ चुनावी प्रबंधन? सियासी चौपाल !!! डैमेज कंट्रोल नहीं कर पाएगी बीजेपी,, जिस सामाजिक संतुलन के सहारे भाजपा सत्ता तक पहुँची, वही संतुलन आज उसके हाथ से फिसलता दिख रहा है—अगड़ा नाराज़, पिछड़ा संशय में और अनुसूचित जातियाँ दूरी बनाए हुए।1
- Post by Public news1
- Post by Prashant Singh1
- गायब तीन नाबालिगों को पुलिस ने बरामद किया बिल्थरारोड। उभांव थाना अंतर्गत तीन दिन पूर्व एक साथ गायब हुए तीन नाबालिग लड़कियां व एक लड़के को उभांव पुलिस ने सकुशल बरामद कर शुक्रवार को न्यायालय में बयान दर्ज कराया। एक लड़की के पिता ने एक साथ गायब हुए एक भाई-बहन पर अपनी लड़की को भगाने का आरोप लगाते हुए उभांव थाने में तहरीर दी है। साथ ही पुलिस पर बरामद लड़की को लाने के लिए हजारों रुपए खर्च कराने का आरोप लगाया है। पीड़ित लड़की के पिता का कहना है कि हमारी लड़की को एक गांव निवासी भाई-बहन ने बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर गाजियाबाद चले गए। इनके साथ एक अन्य लड़की भी चली गई थी।2
- UP के मुजफ्फरनगर के रम्पुरी इलाके में इलेक्ट्रिक इमर्शन वॉटर हीटर रॉड से करंट लगने के कारण 21 और 19 साल की दो बहनों की मौत हो गई। हादसे ने पूरे इलाके में शोक फैलाया। बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल हमेशा सावधानी से करें और गीले हाथों से कभी इलेक्ट्रिक सामान न छुएं।1
- #SupremeGodKabir आदरणीय गरीबदास जी को पूर्ण परमात्मा कविर्देव (कबीर परमेश्वर) स्वयं सत्यभक्ति प्रदान करके सत्यलोक लेकर गए थे, तब अपनी अमृतवाणी में आदरणीय गरीबदास जी महाराज ने आँखों देखकर कहाः- गरीब, अजब नगर में ले गए, हमकुँ सतगुरु आन। झिलके बिम्ब अगाध गति, सुते चादर तान।। Sant RampalJi YouTube1