टाटा कंपनी के नाम से बेचा जा रहा फर्जी प्रोडक्ट सूर्या तिराहे के पास ऑपरेशन मैनेजर व पुलिस ने मारा छापा, नकली माल बरामद सिकंदरा क्षेत्र में टाटा मोटर्स के नाम से नकली डी, ई, एफ (गाड़ियों के ठंडा करने वाले प्रोडक्ट) बेचने की शिकायत मिलने के बाद, कंपनी ऑपरेशन मैनेजर और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नकली माल जब्त किया। इसके साथ ही तीन दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस की एक संयुक्त टीम ने पीके पर नकली टाटा मोटर्स के नाम से नकली माल बेचा जा रहा घटना तब सामने आई जब टाटा मोटर्स के ऑपरेशन मैनेजर अवतार सिंह को सूचना मिली कि सूर्या चौराहा में टाटा कंपनी के नाम से नकली प्रोडक्ट बेचे जा रहे हैं, जिससे कंपनी की छवि धूमिल हो रही थी और वाहन मालिकों को नुकसान हो रहा था। इसके बाद कंपनी ने आई पी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, गुड़गांव को जांच कार्यवाही के लिए नियुक्त किया। *छापेमारी कर हुई कार्रवाई* अवतार सिंह ने जब मौके पर छानबीन की, तो पाया कि सूर्य तिराहे के आसपास कई दुकानों पर टाटा मोटर्स के नाम से नकली डी, ई, एफ (गाड़ियों के ठंडा करने वाले प्रोडक्ट) बेचे जा रहे थे। इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल गाड़ियों के इंजन के ठंडा करने के लिए किया जाता है, और इसके खराब गुणवत्ता के कारण गाड़ियों में अधिक नुकसान हो रहा था।
टाटा कंपनी के नाम से बेचा जा रहा फर्जी प्रोडक्ट सूर्या तिराहे के पास ऑपरेशन मैनेजर व पुलिस ने मारा छापा, नकली माल बरामद सिकंदरा क्षेत्र में टाटा मोटर्स के नाम से नकली डी, ई, एफ (गाड़ियों के ठंडा करने वाले प्रोडक्ट) बेचने की शिकायत मिलने के बाद, कंपनी ऑपरेशन मैनेजर और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नकली माल जब्त किया। इसके साथ ही तीन दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस की एक संयुक्त टीम ने पीके पर नकली टाटा मोटर्स के नाम से नकली माल बेचा जा रहा घटना तब सामने आई जब टाटा मोटर्स के ऑपरेशन मैनेजर अवतार सिंह को सूचना मिली कि सूर्या चौराहा में टाटा कंपनी के नाम से नकली प्रोडक्ट बेचे जा रहे हैं, जिससे कंपनी की छवि धूमिल हो रही थी और वाहन मालिकों को नुकसान हो रहा था। इसके बाद कंपनी ने आई पी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, गुड़गांव को जांच कार्यवाही के लिए नियुक्त किया। *छापेमारी कर हुई कार्रवाई* अवतार सिंह ने जब मौके पर छानबीन की, तो पाया कि सूर्य तिराहे के आसपास कई दुकानों पर टाटा मोटर्स के नाम से नकली डी, ई, एफ (गाड़ियों के ठंडा करने वाले प्रोडक्ट) बेचे जा रहे थे। इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल गाड़ियों के इंजन के ठंडा करने के लिए किया जाता है, और इसके खराब गुणवत्ता के कारण गाड़ियों में अधिक नुकसान हो रहा था।
- 108 कुंडीय मृत्युंज्जय मां पीताम्बरा महायज्ञ1
- #BJP4Maharashtra #BJP4IND #BJPGovernment #auraiya highlight1
- Post by SNTRAM SNTRAM1
- Dost 😈💥1
- औरैया सर्विलांस टीम ने नगदी लुटने वाले तीन शातिरो को किया गिरफ्तार1
- Auraiya News : औरैया पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को किया गिरफ्ता1
- झींझक कानपुर देहात झींझक के खानपुर रोड पर भागवत समापन पर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते भक्त पिछले सप्ताह से चल रहे भागवत के समापन पर बहुत बड़े भंडारे का आयोजन किया गया1
- खबर उरई शहर के जालौन रोड से टी एस आई साहब अगर हाईवे से मिल जाए फुर्सत तो एक नजर जालौन रोड की ओर भी डालें जहां पर नौजवान युवक कर रहा स्टंट बाजी स्टंट बाजी करते हुए युवक को नहीं है किसी का डर जबकि रोड से निकल रहे वाहन यही तो है नवंबर माह का यातायात पखवाड़ा माह यातायात माह में खूब उड़ाई जा रही यातायात नियमों की धज्जियां यातायात प्रभारी है हाईवे पर मस्त लेकिन जालौन रोड से निकलने वाले लोग स्टंट बाजों से है त्रस्त काश अगर होता है स्टंट बाजी में कोई हादसा तो इसका जिम्मेवार कौन बन रहे हमारे साथ अभी और उरई शहर के लाइव वीडियो होंगे आपकी स्क्रीन पर1
- कानपुर देहात : शिक्षा प्लस कार्यक्रम का आयोजन1