पन्ना में खिलाड़ियों के लिए अपार संभावनाएं हैं/ दुर्गा प्रसाद खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन देखकर निश्चित ही पन्ना के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक जाएंगे /शशांक सिंह खेल प्रेमियों के लिए विधायक कप एक अच्छा अवसर /बीडी शर्मा पन्ना को खेल प्रेमियों को समस्त सुविधाएं देने का प्रयास करूंगा /बृजेंद्र प्रताप सिंह पन्ना/आज विधायक कप का भव्य समापन छत्रसाल स्टेडियम में हजारों खेल प्रेमियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय जनजाति राज्य मंत्री श्री दुर्गा प्रसाद जी विशिष्ट अतिथि के रूप में क्रिकेटर शशांक सिंह कार्यक्रम के अध्यक्षता लोकप्रिय सांसद श्री बी डी शर्मा तथा कार्यक्रम के संयोजक के रूप में बृजेंद्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वागत भाषण में भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन निश्चित हि यहां के खिलाड़ियों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री दुर्गा प्रसाद ने कहा की निश्चित ही पन्ना में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है आज उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखकर लगता है कि इनमें से अधिकांश खिलाड़ी राज्य और नेशनल की शोभा बढ़ाएंगे इन खिलाड़ियों के आगे बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए मैं दोबारा पन्ना आने की इच्छा रखता हूं । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खजुराहो लोकसभा के लोकप्रिय सांसद श्री बी डी शर्मा ने कहा कि अभी भी सांसद खेल महोत्सव संपन्न हुआ इसके बाद विधायक कप का समापन है हमारे द्वारा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद की जाएगी तथा तथा इनको उचित मंच प्रदान करने के लिए सरकार के द्वारा सभी प्रयास किए जाएंगे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्रिकेटर शशांक सिंह ने कहा की निश्चित ही राष्ट्रीय खिलाड़ी भी इसी तरह के मैदान में खेले हैं धीरे-धीरे कोई भी खिलाड़ी जिला स्तर से संभाग स्तर संभाग स्तर से राज्य स्तर से नेशनल स्तर पर जाता है और इन सब को आगे बढ़ने के लिए नींव जरूरत पड़ती है और मैं आप लोगों के सामने गर्व से कह सकता हूं कि आपके विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह आपको आगे बढ़ाने के लिए नींव का काम कर रहे हैं जिससे क्षेत्र का विकास और खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल होगा विधायक कप के समापन अवसर पर विधायक ब्रिजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कि हम आगे भी ऐसे आयोजन करवाते रहेंगे जिससे खिलाड़ियों को उत्साह वर्धन हो पाएगा ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के अवसर हमारे द्वारा प्रदान किए जाएंगे और और इनमें से उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को हमारे द्वारा हर संभव मदद की जाएगी क्रिकेट टूर्नामेंट के परिणाम ** **पन्ना सिटी–2 ने 17 रनों से जीतकर विधायक कप 2026 का खिताब किया अपने नाम** नज़रबाग स्टेडियम, पन्ना में आज प्रातः आयोजित **विधायक कप 2026 (फाइनल मुकाबला)** में पन्ना सिटी–2 की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पन्ना ग्रामीण–1 को **17 रनों** से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पन्ना सिटी–2 की टीम ने निर्धारित **15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 98 रन** बनाए। टीम की ओर से **विक्रम** ने 28 गेंदों में 23 रन, **रितिक** ने 17 गेंदों में 19 रन तथा **शुभम शर्मा (गोलू शर्मा)** ने 11 गेंदों में तेज़तर्रार 18 रनों का योगदान दिया। अंतिम ओवरों में **गुड्डू** ने नाबाद 17 रन बनाकर स्कोर को सम्मानजनक स्थिति तक पहुँचाया। पन्ना ग्रामीण–1 की ओर से **चंदन सिंह यादव** ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए मात्र 12 रन देकर **4 विकेट** झटके। 98 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पन्ना ग्रामीण–1 की टीम शुरुआत से ही दबाव में नज़र आई और पूरी टीम **15 ओवर में 7 विकेट पर 81 रन** ही बना सकी। टीम की ओर से **मनु** ने 14 गेंदों में 24 रन और **राहुल** ने 15 गेंदों में नाबाद 19 रन बनाकर संघर्ष किया, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। पन्ना सिटी–2 की ओर से **गुलाम मोइन** ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए **4 विकेट**, जबकि **अब्दुल शमी** और **शुभम शर्मा** ने महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। इस प्रकार पन्ना सिटी–2 ने फाइनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए **17 रनों से जीत** दर्ज की और विधायक कप 2026 की विजेता बनी। मैच के समापन पर खिलाड़ियों, आयोजकों एवं दर्शकों ने विजेता टीम को बधाई दी और खेल भावना की सराहना की। भारतीय जनता पार्टी पन्ना
पन्ना में खिलाड़ियों के लिए अपार संभावनाएं हैं/ दुर्गा प्रसाद खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन देखकर निश्चित ही पन्ना के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक जाएंगे /शशांक सिंह खेल प्रेमियों के लिए विधायक कप एक अच्छा अवसर /बीडी शर्मा पन्ना को खेल प्रेमियों को समस्त सुविधाएं देने का प्रयास करूंगा /बृजेंद्र प्रताप सिंह पन्ना/आज विधायक कप का भव्य समापन छत्रसाल स्टेडियम में हजारों खेल प्रेमियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय जनजाति राज्य मंत्री श्री दुर्गा प्रसाद जी विशिष्ट अतिथि के रूप में क्रिकेटर शशांक सिंह कार्यक्रम के अध्यक्षता लोकप्रिय सांसद श्री बी डी शर्मा तथा कार्यक्रम के संयोजक के रूप में बृजेंद्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वागत भाषण में भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन निश्चित हि यहां के खिलाड़ियों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री दुर्गा प्रसाद ने कहा की निश्चित ही पन्ना में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है आज उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखकर लगता
है कि इनमें से अधिकांश खिलाड़ी राज्य और नेशनल की शोभा बढ़ाएंगे इन खिलाड़ियों के आगे बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए मैं दोबारा पन्ना आने की इच्छा रखता हूं । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खजुराहो लोकसभा के लोकप्रिय सांसद श्री बी डी शर्मा ने कहा कि अभी भी सांसद खेल महोत्सव संपन्न हुआ इसके बाद विधायक कप का समापन है हमारे द्वारा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद की जाएगी तथा तथा इनको उचित मंच प्रदान करने के लिए सरकार के द्वारा सभी प्रयास किए जाएंगे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्रिकेटर शशांक सिंह ने कहा की निश्चित ही राष्ट्रीय खिलाड़ी भी इसी तरह के मैदान में खेले हैं धीरे-धीरे कोई भी खिलाड़ी जिला स्तर से संभाग स्तर संभाग स्तर से राज्य स्तर से नेशनल स्तर पर जाता है और इन सब को आगे बढ़ने के लिए नींव जरूरत पड़ती है और मैं आप लोगों के सामने गर्व से कह सकता हूं कि आपके विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह आपको आगे
बढ़ाने के लिए नींव का काम कर रहे हैं जिससे क्षेत्र का विकास और खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल होगा विधायक कप के समापन अवसर पर विधायक ब्रिजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कि हम आगे भी ऐसे आयोजन करवाते रहेंगे जिससे खिलाड़ियों को उत्साह वर्धन हो पाएगा ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के अवसर हमारे द्वारा प्रदान किए जाएंगे और और इनमें से उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को हमारे द्वारा हर संभव मदद की जाएगी क्रिकेट टूर्नामेंट के परिणाम ** **पन्ना सिटी–2 ने 17 रनों से जीतकर विधायक कप 2026 का खिताब किया अपने नाम** नज़रबाग स्टेडियम, पन्ना में आज प्रातः आयोजित **विधायक कप 2026 (फाइनल मुकाबला)** में पन्ना सिटी–2 की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पन्ना ग्रामीण–1 को **17 रनों** से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पन्ना सिटी–2 की टीम ने निर्धारित **15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 98 रन** बनाए। टीम की ओर से **विक्रम** ने 28 गेंदों में 23 रन, **रितिक** ने 17 गेंदों में 19 रन तथा **शुभम शर्मा (गोलू शर्मा)** ने 11 गेंदों
में तेज़तर्रार 18 रनों का योगदान दिया। अंतिम ओवरों में **गुड्डू** ने नाबाद 17 रन बनाकर स्कोर को सम्मानजनक स्थिति तक पहुँचाया। पन्ना ग्रामीण–1 की ओर से **चंदन सिंह यादव** ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए मात्र 12 रन देकर **4 विकेट** झटके। 98 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पन्ना ग्रामीण–1 की टीम शुरुआत से ही दबाव में नज़र आई और पूरी टीम **15 ओवर में 7 विकेट पर 81 रन** ही बना सकी। टीम की ओर से **मनु** ने 14 गेंदों में 24 रन और **राहुल** ने 15 गेंदों में नाबाद 19 रन बनाकर संघर्ष किया, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। पन्ना सिटी–2 की ओर से **गुलाम मोइन** ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए **4 विकेट**, जबकि **अब्दुल शमी** और **शुभम शर्मा** ने महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। इस प्रकार पन्ना सिटी–2 ने फाइनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए **17 रनों से जीत** दर्ज की और विधायक कप 2026 की विजेता बनी। मैच के समापन पर खिलाड़ियों, आयोजकों एवं दर्शकों ने विजेता टीम को बधाई दी और खेल भावना की सराहना की। भारतीय जनता पार्टी पन्ना
- ककरहटी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल महामुकाबला के ककरहटी स्टार प्लेयर शाईद मोहम्मद ने खेल के संबंध में विधिवत जानकारी दी1
- जिन जिन सरकारों ने विदेशी कर्ज हमारे देश के नाम पर लिया उन पार्टियों को ही चुकाना होगा ये कर्ज नेता ऐश करें कर्ज जनता पर थोपा जाए तो ऐसा नहीं होगा 11 सालों में मोदी सरकार ने इतना कर्ज लिया पर पैसा गया कहा हिसाब नहीं दिया हिसाब देना चाहिए बीजेपी को ही चुकाना चाहिए नेता अगर देश भक्ति का ढोंग करते है तो सैलरी सुख सुविधाएं जनता के टैक्स के पैसों से क्यों लेते है जितने अरबपति करोड़पति नेता है उनकी संपत्ति सत्ता राज में कितनी बढ़ी क्यों कैसे बढ़ी इन्होंने कितना टैक्स देश को दिया मीडिया के सामने देश को बताएं यही इंसाफ है यही धर्म है अब गरीब मिडिल क्लास त्रस्त हो गया है।।1
- 🔥🔥 *श्री ठाकुर बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट 2026* 🔥🔥 🏏💥 महासंग्राम – फाइनल मुकाबला 💥🏏 ⚡ इज़्ज़त • जोश • जीत का जुनून ⚡ 🟥🟥🟥 🔥 खोरा (पन्ना) 🔥 🟥🟥🟥 ⚔️⚔️⚔️ VS ⚔️⚔️⚔️ 🟦🟦🟦 🔥 भदैया (पन्ना) 🔥 🟦🟦🟦1
- लोकेशन नौगांव 70 वे अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को चंडीगढ़ ने अपने दोनों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश । कल खेला जाएगा पूल बी का सेमीफाइनल मुकाबला चंडीगढ़ बनाम गाजियाबाद के मध्य । पूल बी से जो भी टीम सेमीफाइनल मुकाबला जीतेगी वह 13 जनवरी को दिल्ली से फाइनल मुकाबला खेलेगी । दैनिक दी बेस्ट न्यूज़ नौगांव1
- ईरान की जनता सड़कों पर क्यों उतरी? इस वीडियो में जानिए ईरान के बवाल की असली वजह। #IranNews #PublicApp #DeshVidesh #AajKiKhabar1
- MP, सतना: पुलिस पर पथराव के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तारी के बाद उनसे एक्सरसाइज व वॉकिंग कराई गई। ज्यादा एक्सरसाइज से आरोपी ठीक से चल नहीं पा रहे थे और कहते सुनाई दिए “गलती हो गई सर” आरोपीयो के नाम हरिकृष्ण यादव, पवन कुशवाहा और प्रशांत सिंह है1
- कड़कड़ाती ठंड में मानवता की मिसाल: कोनिया ग्राम पंचायत में जरूरतमंदों को कंबल वितरण दैनिक रिपब्लिक रैनैसां ब्यूरो हरी सिंह वर्मा पनवाड़ी (महोबा)। हाड़ कपाने वाली कड़ाके की ठंड में जहां आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं ग्राम पंचायत कोनिया के प्रधान प्रतिनिधि रोहित राजपूत द्वारा मानवता और सेवा भावना की मिसाल पेश की गई। ग्राम पंचायत कोनिया, छतेसर व ज्यादा हैबतपुरा ब्रहनान क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जरूरतमंद बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों को ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधान प्रतिनिधि रोहित राजपूत ने स्वयं जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। ठंड से कांप रहे बुजुर्गों के चेहरे पर कंबल पाकर राहत और खुशी साफ झलक रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि लगातार बढ़ रही ठंड में गरीब व असहाय लोगों के लिए यह कंबल किसी वरदान से कम नहीं हैं। कंबल वितरण के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। लाभार्थियों ने प्रधान प्रतिनिधि रोहित राजपूत को आशीर्वाद देते हुए कहा कि ऐसी भीषण ठंड में जरूरतमंदों की सुध लेना एक पुण्य का कार्य है। ग्रामीणों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इस नेक पहल के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रोहित राजपूत ने कहा कि ग्राम पंचायत का दायित्व केवल विकास कार्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि जरूरतमंदों के दुख-दर्द में सहभागी बनना भी हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में कोई भी गरीब, बुजुर्ग या असहाय व्यक्ति ठिठुरने को मजबूर न हो, इसके लिए ग्राम श्रीमती दमयंती राजपूत ने कहा कि आगे भी ऐसे जनहितकारी कार्य करतीं रहेंगी। ग्रामीणों ने एक स्वर में इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं। कंबल वितरण कार्यक्रम से क्षेत्र में मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक एकजुटता का भाव और मजबूत हुआ।1
- क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल महा मुकाबला में ककरहटी टीम रही बिजेता मुख्य अतिथि रहे गुनौर विधानसभा विधायक डॉ राजेश वर्मा ककरहटी टीम ने किया शानदार प्रदर्शन ककरहटी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 टीमों ने लिया था भाग इसी महा मुकाबला के संबंध में ककरहटी टीम के कप्तान विनय पांडे ने दी जानकारी1