डॉ. सुदर्शन के पक्ष में आए अन्य डॉक्टर, सौंपा ज्ञापन गंभीर घायल बच्चे के इलाज में लापरवाही का लगा था आरोप डॉक्टरों ने ज्ञापन में आरोपियों पर कार्रवाई की मांग उठाई सीहोर. बीते रविवार को आष्टा के शास्त्री कालोनी निवासी 4 वर्षीय मासूम बालक वर्धन के छत से गिरने वाले मामले में दिगंबर जैन समाज सहित शहर के - नागरिकों के बाद अब सिविल अस्पताल के डॉक्टर भी मैदान में ■आ गए हैं. अपने साथी डॉक्टर - सुदर्शन ग्रेवाल के साथ हुई अभद्रता और गाली गलौज को लेकर आष्टा थाने में पहुंच कर लिखित में शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है. रविवार को चार वर्षीय वर्धन अपने घर की तीसरी मंजिल की छत से गिर गया था. जिसके बाद परिजन गंभीर रूप से घायल बच्चे को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे थे. जहां तत्काल ड्यूटी डॉक्टर सुदर्शन ग्रेवाल ने बच्चे को रेफर कर दिया था. तब अस्पताल में अव्यवस्थाओं और ड्यूटी डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए लोगों ने काफी देर तक अस्पताल में हंगामा किया था, वही मंगलवार को दिगम्बर जैन समाज के नेतृत्व में नागरिकों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ड्यूटी डॉक्टर सुदर्शन ग्रेवाल पर कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौंपा था. वहीं अब सिविल अस्पताल आष्टा के सभी सरकारी डॉक्टरों और स्टाफ ने भी काउंटर अटैक करते हुए मोर्चा खोल दिया है और रविवार को अस्पताल में उपद्रव करने के आरोप लगाते हुए कई लोगों के नामजद लिखित शिकायत पुलिस को है. आष्टा थाने पहुंचे डॉक्टर सुदर्शन ग्रेवाल ने लिखित में शिकायत करते हुए बताया कि मेडीकल ऑफीसर सिविल अस्पताल आष्टा में पदस्थ हूँ। दिनांक 17 नवंबर को मेरी आपातकालीन रात्रि डयूटी सिविल अस्पताल आष्टा में थी। ड्यूटी के दौरान मरीज वर्धन पिता अखलेश जैन उम्र लगभग 4 वर्ष को दूसरी मंजिल से गिरने के कारण इलाज हेतु लाया गया था. मरीज का प्राथमिक उपचार मेरे द्वारा किया गया परन्तु मरीज की स्थिति अति गंभीर थी. उसे तुरन्त जिला अस्पताल रैफर किया गया परन्तु मरीज के परिजन द्वारा मरीज को उठाकर बाहर खड़ी जननी वाहन से ड्रायवर के ऊपर दबाव बनाकर स्वयं परिजनो द्वारा देवास ले जाया गया. इसके बाद उनके साथ मारपीट की गई. डॉक्टरों ने ज्ञापन में कहा कि रविवार को अस्पताल में हंगामा करने वाले व मारपीट के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो वह हड़ताल पर जाने को विवश होंगे.
डॉ. सुदर्शन के पक्ष में आए अन्य डॉक्टर, सौंपा ज्ञापन गंभीर घायल बच्चे के इलाज में लापरवाही का लगा था आरोप डॉक्टरों ने ज्ञापन में आरोपियों पर कार्रवाई की मांग उठाई सीहोर. बीते रविवार को आष्टा के शास्त्री कालोनी निवासी 4 वर्षीय मासूम बालक वर्धन के छत से गिरने वाले मामले में दिगंबर जैन समाज सहित शहर के - नागरिकों के बाद अब सिविल अस्पताल के डॉक्टर भी मैदान में ■आ गए हैं. अपने साथी डॉक्टर - सुदर्शन ग्रेवाल के साथ हुई अभद्रता और गाली गलौज को लेकर आष्टा थाने में पहुंच कर लिखित में शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है. रविवार को चार वर्षीय वर्धन अपने घर की तीसरी मंजिल की छत से गिर गया था. जिसके बाद परिजन गंभीर रूप से घायल बच्चे को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे थे. जहां तत्काल ड्यूटी डॉक्टर सुदर्शन ग्रेवाल ने बच्चे को रेफर कर दिया था. तब अस्पताल में अव्यवस्थाओं और ड्यूटी डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए लोगों ने काफी देर तक अस्पताल में हंगामा किया था, वही मंगलवार को दिगम्बर जैन समाज के नेतृत्व में नागरिकों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ड्यूटी डॉक्टर सुदर्शन ग्रेवाल पर कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौंपा था. वहीं अब सिविल अस्पताल आष्टा के सभी सरकारी डॉक्टरों और स्टाफ ने भी काउंटर अटैक करते हुए मोर्चा खोल दिया है और रविवार को अस्पताल में उपद्रव करने के आरोप लगाते हुए कई लोगों के नामजद लिखित शिकायत पुलिस को है. आष्टा थाने पहुंचे डॉक्टर सुदर्शन ग्रेवाल ने लिखित में शिकायत करते हुए बताया कि मेडीकल ऑफीसर सिविल अस्पताल आष्टा में पदस्थ हूँ। दिनांक 17 नवंबर को मेरी आपातकालीन रात्रि डयूटी सिविल अस्पताल आष्टा में थी। ड्यूटी के दौरान मरीज वर्धन पिता अखलेश जैन उम्र लगभग 4 वर्ष को दूसरी मंजिल से गिरने के कारण इलाज हेतु लाया गया था. मरीज का प्राथमिक उपचार मेरे द्वारा किया गया परन्तु मरीज की स्थिति अति गंभीर थी. उसे तुरन्त जिला अस्पताल रैफर किया गया परन्तु मरीज के परिजन द्वारा मरीज को उठाकर बाहर खड़ी जननी वाहन से ड्रायवर के ऊपर दबाव बनाकर स्वयं परिजनो द्वारा देवास ले जाया गया. इसके बाद उनके साथ मारपीट की गई. डॉक्टरों ने ज्ञापन में कहा कि रविवार को अस्पताल में हंगामा करने वाले व मारपीट के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो वह हड़ताल पर जाने को विवश होंगे.
- धर्म नगरी आष्टा से हुआ मंगल विहार ।। मुनिश्री विनंदसागर जी संसंग II 23 नवंबर 20241
- सेवादास नगर yung vs आष्टा old player ❤️🔥🥵1
- #aashta आष्टा संस्कृति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बाल मेले का भव्य आयोजनBharatSamvadtv1
- आष्टा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व जनपद अध्यक्ष बलबहादुर सिंह भगत जी का आकस्मिक दुखद निधन।1
- गणपति पधारो ता ता थैया करके मां म्यूजिकल ग्रुप आष्टा 9202307010 राजेंद्र राजू जायसवाल आष्टा1
- shajapur शाजापुर जिला मुख्यालय से 06 किलोमीटर दूर नैनावद घाटी के समीप झाड़ियों में मिला पाँच माह के बच्चे का शव तराना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। शाजापुर पोलायकला व आस-पास की खबरे देखते रहे मुकेश शर्मा के साथ INH NEWS MP CG 7000093346 87179504011