➡️.....पीसीएस प्री : बायोमैट्रिक के बाद प्रवेश पत्र पर चस्पा करेंगे होलोग्राम* *पीसीएस-2024 की प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को है प्रस्तावित* *कक्ष निरीक्षक भी अपने पास मोबाइल फोन नहीं रख सकेंगे* *10 मिनट पहले अभ्यर्थियों को दिखाकर खोले जाएंगे पैकेट* प्रयागराज।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस-2024 की प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को प्रस्तावित है। परीक्षा में सुचिता व पारदर्शिता के लिए केंद्रों पर कड़े इंतजाम होंगे। परीक्षा केंद्रों पर तैनात कक्ष निरीक्षकों (अंतरीक्षक) की जिम्मेदारी होगी कि कोई भी अभ्यर्थी चेहरा ढंककर परीक्षा कक्ष में प्रवेश न करे। बायोमैट्रिक (आइरिश स्कैनिंग) करने के बाद प्रत्येक अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र पर होलोग्राम चस्पा किया जाएगा, जिससे यह पुष्ट होगा कि अभ्यर्थी की बायोमैट्रिक कार्यवाही हो चुकी है।पीसीएस परीक्षा में पहली बार केंद्र पर 50 फीसदी परीक्षकों की तैनाती बाह्य केंद्रों से जिलाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से की गई है। बाकी 50 फीसदी कक्ष निरीक्षक संबंधित परीक्षा केंद्र में नियुक्त शिक्षक होंगे। कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा शुरू होने से ढाई घंटे पहले ही केंद्र पर पहुंचना है। यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई अभ्यर्थी कॉपी, किताब, थैला, मोबाइल फोन और किसी प्रकार का इलेक्ट्रानिक्स उपकरण आदि लेकर कक्ष में प्रवेश नहीं करेगा। कक्ष निरीक्षक भी अपने पास मोबाइल फोन नहीं रख सकेंगे।उत्तरपत्रक तीन प्रतियों में होगा जिसमें प्रथम प्रति गुलाबी रंग की मूल प्रति, द्वितीय प्रति हरे रंगे की संरक्षित प्रति व तीसरी प्रति नीले रंग की अभ्यर्थी प्रति होगी। परीक्षा समाप्ति की घंटी बजते ही कक्ष निरीक्षक उत्तर पत्रकों की तीनों प्रतियां प्राप्त कर उसकी गणना करने के बाद ओएमआर शीट की तीनों प्रतियों को दिए गए स्थान से पृथक करेंगे और इसके बाद अभ्यर्थियों को नीले रंग की प्रति वापस कर देंगे। अभ्यर्थी तब तक अपनी सीट पर बैठे रहेंगे। *30 मिनट शेष रहने पर नहीं जाने दिया जाएगा बाहर* परीक्षा समाप्त होने से पांच मिनट पहले कक्ष निरीक्षक यह घोषणा करेंगे कि परीक्षा समाप्त होने वाली है और इसके साथ ही परीक्षा कक्ष के दरवाजे बंद कर दिए जाएंगे। परीक्षा समाप्त होने तक कोई भी अभ्यर्थी केंद्र से बाहर नहीं जाएंगे। कक्ष निरीक्षक यह ध्यान देंगे कि प्रसाधन जाते समय परीक्षार्थी प्रश्नपुस्तिका, उत्तरपत्रक व प्रवेश पत्र अपनी डेस्क पर रखकर जाएंगे। परीक्षा की समाप्ति में 30 मिनट का समय शेष रह जाने पर अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति किसी भी दशा में नहीं दी जाएगी। इसकी सूचना उन्हें परीक्षा प्रारंभ होने के समय ही दे दी जाएगी। *10 मिनट पहले अभ्यर्थियों को दिखाकर खोले जाएंगे पैकेट* केंद्र व्यवस्थापक की ओर से अंतरीक्षक को परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले प्रश्न पुस्तिका सह उत्तर पत्रकों का एक पैकेट बिना खोले उपलब्ध कराया जाएगा। कक्ष निरीक्षक परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले अभ्यर्थियों को पैकेट दिखाएंगे कि वह सील है। इसके बाद कक्ष निरीक्षक ओपनिंग सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर करेंगे व उस कक्ष के दो अभ्यर्थियों से भी हस्ताक्षर कराएंगे। इसके बाद पैकेट खोलकर प्रश्न पुस्तिका सह उत्तर पत्रकों की गणना कर अभ्यर्थियों को सात मिनट पूर्व वितरण किया जाएगा। *एलयू: 24 के बजाय तीन जनवरी से होंगी यूजी प्रथम सेमेस्टर परीक्षाएं* *शैक्षिक सत्र 2024-25 की विषम सेमेस्टर परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया गया* लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 विषम सेमेस्टर परीक्षा के तहत अब बीए, बीएससी और बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन जनवरी से आयोजित की जाएंगी। पहले यह परीक्षाएं 24 दिसंबर से कराई जानी थीं। लेकिन परीक्षा विभाग ने शेड्यूल में परिवर्तन कर तिथि में बदलाव कर दिया है। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक की ओर से सूचना भी जारी कर दी है।परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि बीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन जनवरी से 27 जनवरी, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की चार जनवरी से 15 जनवरी और बीएससी प्रथम सेमेस्टर की तीन जनवरी से 29 जनवरी तक आयोजित होंगी। जबकि बीएससी व बीए मानवशास्त्रत्त्, सांख्यिकी व गणित प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन जनवरी से 25 जनवरी तक कराई जाएंगी। इसी तरह बीवोक, एमवोक रिन्यूबल एनर्जी का भी परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत शेड्यूल देख सकते हैं। *बीएड के परीक्षा फॉर्म जारी किए गए* परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी का कहना है कि एलयू और संबद्ध कॉलेजों में संचालित बीएड पाठ्यक्रम की परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म जारी कर दिए गए हैं। विद्यार्थी एलयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 26 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए छात्र वेबसाइट देख सकते हैं। *पुनर्वास विवि में विभाग पीजी कोर्स की परीक्षा कराएंगे* *परीक्षा समिति की बैठक में हुए कई अहम निर्णय* लखनऊ, संवाददाता। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में अब परास्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं विभाग अपने स्तर से कराएंगे। हर विभाग के पास उसके यहां संचालित पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं कराने की जिम्मेदारी होगी। इसके लिए विभागाध्यक्ष प्रश्न पत्र तैयार करेंगे। यह निर्णय कुलपति की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया।प्रवक्ता प्रो. यशवंत वीरोदय ने बताया कि परीक्षा समिति में निर्णय लिया गया है कि अब सभी विभाग अपनी-अपनी परीक्षाएं स्वयं कराएंगे। इसके लिए विभागाध्यक्ष प्रश्न पत्र बनाएंगे। वहीं परीक्षा कराने के बाद प्रश्न पत्र की एक कॉपी परीक्षा विभाग को भी भेजेंगे। हालांकि परीक्षा की तिथियां परीक्षा नियंत्रक तय करेंगे। प्रवक्ता का कहना है कि विभागाध्यक्षों को आवश्यकता पड़ने पर संबद्ध कॉलेजों के लिए भी प्रश्न पत्र तैयार होंगे। जबकि स्नातक की परीक्षाएं पहले की तरह होंगी। बैठक में कुलपति आचार्य संजय सिंह, कुलसचिव रोहित सिंह, परीक्षा नियंत्रक अमित कुमार राय, अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. वीके सिंह समेत संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे। *एक साथ होंगी मिड टर्म और सेमेस्टर परीक्षाएं* प्रवक्ता ने बताया कि अब पीजी स्तर पर भी मिड टर्म और सेमेस्टर परीक्षाएं एक साथ आयोजित की जाएंगी। इसकी अवधि साढ़े तीन घंटे तय की गई है। जबकि स्नातक परीक्षाओं का प्रस्ताव पास कर दिया गया। *केंद्र तय होने के बाद ही घोषित होगी टीजीटी-पीजीटी की परीक्षा तिथि* *असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती पर स्थिति स्पष्ट, परीक्षा की तारीख को लेकर असमंजस* प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की तिथि स्पष्ट कर दी है। यह परीक्षा 16 व 17 फरवरी को होगी। लेकिन, आयोग ने टीजीटी- पीजीटी के 4163 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथि अधिकृत रूप से घोषित नहीं की है। आयोग परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया पूरी करने में लगा है। केंद्र तय होने के बाद अधिकृत रूप से तिथि घोषित की जाएगी। टीजीटी-पीजीटी के लिए 13 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने -आवेदन किए हैं जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए 1.14 लाख अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। इनमें से बड़ी संख्या ऐसे अभ्यर्थियों की भी है, जिन्होंने दोनों भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन किए हैं।शिक्षा सेवा चयन आयोग ने बीते दिनों प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर टीजीटी-पीजीटी भर्ती परीक्षा के लिए केंद्रों की लिस्ट मांगी थी। इस पत्र में टीजीटी की लिखित परीक्षा चार व पांच अप्रैल और पीजीटी की लिखित परीक्षा 11 व 12 अप्रैल को प्रस्तावित की गई है, लेकिन आयोग ने अधिकृत तौर पर टीजीटी-पीजीटी की परीक्षा तिथि घोषित नहीं की है। ऐसे में अभ्यर्थियों के बीच टीजीटी-पीजीटी की परीक्षा तिथि को लेकर असमंजस है।आयोग के सूत्रों का कहना है कि टीजीटी-पीजीटी के अभ्यर्थियों की संख्या काफी अधिक है। ऐसे में सभी जिलाधिकारियों से परीक्षा केंद्रों की सहमति मिलने के बाद ही परीक्षा तिथि की घोषणा होगी। अगर पूर्व में प्रस्तावित तिथियों पर पर्याप्त संख्या में परीक्षा केंद्र उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो प्रस्तावित तिथियों में परिवर्तन करना होगा।वहीं, अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा की तैयारी के लिए उन्हें कम से कम तीन माह का समय चाहिए। अगर परीक्षा अप्रैल में कराए जाने की कोई योजना है तो आयोग को परीक्षा तिथि घोषित कर देनी चाहिए। प्रतियोगी छात्र मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान ने आयोग अध्यक्ष से मांग की है कि असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की तरह टीजीटी-पीजीटी परीक्षा की तिथि भी अधिकृत तौर पर शीघ्र घोषित की जाए, ताकि अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके। *राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को जल्द मिलेंगे 520 शिक्षक* लखनऊ। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को जल्द ही 500 से अधिक शिक्षक मिल जाएंगे। लंबे समय से नियुक्ति के लिए भटक रहे लोक सेवा आयोग से चयनित सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) व प्रवक्ता संवर्ग के अभ्यर्थियों की नियुक्ति और पदस्थापन की कार्यवाही माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है।लोक सेवा आयोग से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित सहायक अध्यापक 2018 व प्रवक्ता संवर्ग 2020 के सापेक्ष चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति का मामला काफी समय से लंबित चल रहा था। इसके लिए अभ्यर्थियों ने कई बार माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में धरना-प्रदर्शन भी किया था। हाल ही में इस मामले में आयोग व शासन से हरी झंडी मिलने के बाद इनकी नियुक्ति की फाइल चली थी। इसी क्रम में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति व पदस्थापन की प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू की जाएगी। जानकारी के अनुसार इसमें लगभग 520 चयनित अभ्यर्थियों की विद्यालयों में तैनाती होगी। प्राथमिकता के आधार पर पहले जिन विद्यालयों में नियमित शिक्षक नहीं हैं, फिर जहां एक शिक्षक हैं, फिर जहां दो शिक्षक हैं, वहां पर इनकी तैनाती की जाएगी।माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को मानव सम्पदा पोर्टल पर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन 23 से 27 दिसंबर तक होगा। आवेदन में किसी तरह की दिक्कत के लिए विभाग के हेल्पलाइन नंबर 9368636558 पर संपर्क कर सकते हैं। *स्कूल मिला बंद, सभी का वेतन-मानदेय रोका* ज्ञानपुर। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बृहस्पतिवासर को दोपहर तीन बजे प्राथमिक विद्यालय पूरेदीवान का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय बंद मिला। इस पर नाराजगी जताते हुए हेडमास्टर समेत सभी शिक्षक, शिक्षामित्रों का एक दिन का वेतन-मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा। परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के छुट्टी का समय दोपहर तीन बजे और शिक्षकों के लिए 3:30 बजे निर्धारित है।बृहस्पतिवार को तीन बजे पहुंचे बीएसए को विद्यालय में ताला लटकता मिला। उन्होंने प्रधानाध्यापक संजीव कुमार सिंह, सहायक अध्यापक राजीव सिंह, संतोष कुमार, अभय सिंह, अनीता एवं शिक्षामित्र सविता देवी और नीरज मौर्य के वेतन-मानदेय भुगतान को रोकने की कार्रवाई की। सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। दो दिन पूर्व भी ज्ञानपुर के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में भी ताला बंद मिला था *सेवानिवृत्त सैन्य कर्मी समेत कई से लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार* लखनऊ।सेवानिवृत्त सैन्य कर्मी समेत कई अन्य को प्लाट और मकान दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले जालसाज को आशियाना पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित गुरजीत सिंह कानपुर जिले के चकेरी श्यामनगर गंगानगर का रहने वाला है। इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि गुरजीत सिंह को जेल भेज दिया गया है। गुरजीत ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर आशियाना क्षेत्र के सृष्टि अपार्टमेंट में रहकर अर्बन कासा होम के नाम से प्रॉपर्टी डीलिंग का आफिस एक साल पहले खोला था। दरोगा खेड़ा के रहने वाले सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी इंद्र भूषण पांडेय से को एक जमीन दिखाई। उसका एग्रीमेंट कर 11,50000 रुपये ले लिए थे। रुपये लेने के बाद भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं की थी। इसके अलावा कई अन्य लोगों से भी उसने ठगी की थी। इंद्र भूषण पांडेय की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। *एकेटीयू में 273 अभ्यर्थियों ने दी पीएचडी प्रवेश परीक्षा* लखनऊ।डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2024-25 प्रथम फेज पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को लिखित परीक्षा आयोजित हुई। सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में एक पाली में सुबह 11 से 1 बजे के बीच परीक्षा हुई। होमी भाभा टीचिंग असिस्टेंट फेलोशिप के लिए 25 सीटों और सामान्य सीटों के लिए कुल पंजीकृत 418 में से करीब 273 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। डीन पीजी प्रो. सीतालक्ष्मी के. की अगुवाई में केंद्र अधीक्षक एसो. डीन इनोवेशन डॉ. अनुज कुमार शर्मा समेत कई अन्य मौजूद रहे। *अब 1 व 2 के बच्चों का पढ़ने के साथ लिखने का होगा आकलन* लखनऊ।अब कक्षा एक और दो के बच्चों का पढ़ने के साथ ही लिखने का आकलन होगा। छात्रों को रटने के बजाय सिखाने पर जोर दिया जाएगा। निपुण लक्ष्य ऐप में बदलाव किया गया है। सरकार ने बच्चों को निपुण बनाने के लिये यह कदम उठाए हैं। वाक्य पढ़ने और लिखने से लेकर संख्या ज्ञान, आकृति पैटर्न, मुद्रा पहचान, लेखन, क्रमिक जोड़ एवं घटना शामिल किया गया है। शिक्षक ऐप पर उपलोड पाठ्यक्रम के अनुसार ही बच्चों को तैयार करेंगे। मिशन के तहत पहले प्राइमरी के बच्चों को निपुण बनाना है। कक्षा एक व दो बच्चों को आधारभूत दक्षताओं से परिपूर्ण किया जाएगा। कक्षा एक में चार कक्षा दो में पांच खण्ड बनाये गए हैं। निपुण बनने के लिए छात्र का निपुण टेस्ट में पास होना जरूरी है। इसके लिए लक्ष्य में बदलाव किया गया है। कक्षा एक और दो में भाषा में लेखन, मौखिक भाषा और पठन समझ पर जोर दिया गया है। जबकि गणित में कक्षा एक और दो के लिए संख्या ज्ञान, संख्यात्मक पैटर्न, संख्यात्मक क्रियाएं, आकर पहचान पर विशेष जोर दिया गया है। गणित में नोट और सिक्कों का प्रयोग भी जोड़ा गया है। जोड़े गए यह सभी प्रश्न निपुण लक्ष्य ऐप पर अपडेट किये गए। बीएसए की ओर से शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि मोबाइल व टेबलेट पर इसे अपलोड कर बच्चों को इसी के हिसाब से तैयार करें, ताकि स्कूल के सभी बच्चों को निपुण बनाया जा सके। *बीबीएयू के नए कुलपति की नियुक्ति पर हाईकोर्ट की रोक, सेवानिवृत्ति तक पद पर बने रहेंगे प्रो. वर्मा* लखनऊ।हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के नए कुलपति की नियुक्ति संबंधी आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है। न्यायालय ने कहा है कि 31 दिसम्बर 2024 को रिटायर होने जा रहे प्रो. नीलमणि प्रसाद वर्मा की सेवानिवृत्ति के बाद नए कुलपति की नियुक्ति पर निर्णय लिया जाए। यह आदेश न्यायमूर्ति रजनीश कुमार की एकल पीठ ने प्रो. नीलमणि प्रसाद वर्मा की सेवा संबंधी याचिका पर पारित किया। याची की ओर से दलील दी गई कि वह सबसे वरिष्ठ प्रोफेसर हैं और इसी वजह से कुलपति पद का कार्यभार दिया गया था। उनके विरुद्ध कोई भी आरोप नहीं है। कहा गया कि जिस सेंट्रल विजिलेंस ऑफिसर की रिपोर्ट के आधार पर याची को हटाकर नए कुलपति की नियुक्ति की गई है, उस ऑफिसर का कार्यकाल 21 जून 2024 को समाप्त हो चुका था। कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात भेजी गई रिपोर्ट का कोई महत्व नहीं था और न ही इस सम्बंध में याची को सुनवाई का कोई अवसर दिया गया। याचिका का केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से विरोध किया गया।दोनों पक्षों की बहस सुनने के पश्चात न्यायालय ने पाया कि प्रथमदृष्टया सेंट्रल विजिलेंस ऑफिसर का बिना अधिकार के याची के विरुद्ध रिपोर्ट भेजना प्रतीत होता है। याची को सुनवाई का कोई अवसर भी नहीं दिया गया। इस आधार पर न्यायालय ने 3 व 4 दिसम्बर के उन आदेशों पर रोक लगा दी, जिसके द्वारा नए कुलपति की नियुक्ति की गई थी। *कोचिंग संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज* प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। लगभग डेढ़ महीने से चल रहे विवाद के बाद आखिरकार शुक्रवार को क्लैट पॉसिबल कोचिंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया। सिविल लाइंस थाने में कोचिंग संचालक सत्यम शंकर सहाय, सुरभि मोदी सहाय और मीनू अरोड़ा खन्ना के खिलाफ धोखाधड़ी करने, जानबूझकर चोट पहुंचाने के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। संचालकों पर साजिश के तहत शिक्षकों को हटाने व कोचिंग की फ्रेंचाइजी दूसरे को देने के अलावा फीस वापस मांगने पर मारपीट करने का आरोप है।सिविल लाइंस थाने में छोटा बघाड़ा निवासी बालमुकुंद सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। तहरीर के अनुसार बालमुकुंद सिंह ने विनायक टावर सिविल लाइंस स्थित कोचिंग में अपनी बेटी मैत्री सिंह का दाखिला कराया था। उन्होंने बैच 2024-25 सत्र दो वर्षीय कोर्स के लिए एक लाख 40 हजार रुपये फीस भी जमा की थी। आरोप है कि कोचिंग संचालक सत्यम शंकर सहाय, सुरभि मोदी सहाय व मीनू अरोड़ा खन्ना ने बिना पूर्व सूचना के ही धोखाधड़ी कर निर्धारित शिक्षकों को हटाकर कोचिंग की फ्रेंचाइजी गौरव अग्रवाल को दे दी। जबकि एडमिशन के समय निर्धारित शिक्षकों से ही पढ़ाई कराने का वादा किया गया था। बालमुकुंद सिंह ने कोचिंग के मुख्यालय हजरतगंज लखनऊ से भी संपर्क किया। आरोप है कि वहीं फीस की धनराशि वापस करने की मांगने पर चार नवंबर को बालमुकुंद को पत्रिका चौराहे पर बुलाकर लगभग 10-15 अज्ञात मसल्स मैन से हमला कराया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया कि कोचिंग के तीन संचालकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना कर विविध कार्रवाई की जाएगी। *23 जनवरी से आठ फरवरी तक दो चरणों में होगी प्रयोगात्मक परीक्षा* प्रयागराज।यूपी बोर्ड ने प्रयोगात्मक परीक्षा का कार्यक्रम शुक्रवार को जारी कर दिया है। प्रयोगात्मक परीक्षा दो चरणों में होगी। प्रथम चरण की 23 से 31 जनवरी और द्वितीय चरण एक से आठ फरवरी के मध्य होगा। प्रथम चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती में प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। द्वितीय चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर जनपद की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। शुचिता के लिए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी। साथ ही रिकॉर्डिंग भी सुरक्षित रखनी होगी। हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर आन्तरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट कार्य) के आधार पर होगी। नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा तथा इंटरमीडिएट की नैतिक, योग, खेल और शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड किए जाएंगे। प्राप्ताकों को अपलोड किए जाने के लिए 10 जनवरी से वेबसाइट क्रियाशील की जाएगी। विद्यालय स्तर पर कराई जाने वाली कक्षा 12वीं की प्री-बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं 04 जनवरी से 10 जनवरी के मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्यों की ओर से होगी। विद्यालय स्तर पर कक्षा 10 और 12 की प्री-बोर्ड लिखित परीक्षा 11 से 21 जनवरी के मध्य होगी। *पॉलिटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षा 23 दिसंबर से* वाराणसी, संवाददाता। पॉलिटेक्निक के विषम सेमेस्टर की परीक्षा 23 दिसंबर से शुरू होगी। 20 दिसंबर से ही परीक्षा होनी थी, लेकिन तारीख में बदलाव किया गया है। परीक्षा 13 जनवरी तक चलेगी। जिले में एक राजकीय और 22 निजी पॉलिटेक्निक कॉलोजों के छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक सुंदरपुर में परीक्षा की तैयारी पूरी हो गई है। कोर्स पूरा कराने के साथ छात्राओं को विषय दोहराने और तैयारी करने का मौका दिया गया है। कोर्स पूरा नहीं होने के कारण परीक्षा की तारीख में तीन बार बदलाव किया गया। नवंबर मे परीक्षा की प्रस्तावित तारीख दिसंबर के प्रथम सप्ताह में तय की गई थी। *डीएलएड प्रशिक्षुओं ने किया नौनिहालों का आकलन* लार, हिन्दुस्तान संवाद। राज्य परियोजना निदेशालय के आदेश अनुसार पूर्व घोषित तिथि पर दो डीएलएड प्रशिक्षण की टीम शुक्रवार को लार ब्लाक के कंपोजिट स्कूल करमुआ में पहुंची। टीम ने वहां पहुंचकर कक्षा एक और दो के छात्रों का अपने मोबाइल पर निपुण लक्ष्य अप के माध्यम से निपुण एसेसमेंट टेस्ट लिया। जिसमें कक्षा एक में सभी 10 छात्र तथा कक्षा 2 में उपस्थित सभी 28 छात्र निपुण घोषित किए गए।विद्यालय के प्रांगण में डाइट से आए डीएलएड प्रशिक्षु अभिषेक मल्ल तथा सत्यम साहनी ने कक्षा एक और दो के बच्चों को अपने मोबाइल पर निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से निपुण एसेसमेंट टेस्ट लिया। जिसमें उन्होंने बच्चों से मोबाइल पर पढ़वा कर और कागज पर लिखवा कर भी देखा।डीएलएड प्रशिक्षु ने सबसे पहले बच्चों के साथ अपनी तस्वीर निपुण लक्ष्य ऐप पर लोड की।उसके बाद निपुण एसेसमेंट टेस्ट प्रारंभ किया। एआरपी सोनी शर्मा पूरे एसेसमेंट के दौरान मुस्तैद रही।खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि निपुण भारत मिशन के तहत दिसंबर 2024 और फरवरी 2025 में विद्यालयों का आकलन होगा।दिसंबर का आकलन नामांकन आधारित होगा ,जबकि फरवरी में शेष विद्यालयों का आकलन होगा ।अगर विद्यालय में 80% छात्र छात्राएं निपुण होते हैं तो उस विद्यालय को निपुण घोषित किया जाएगा।इस दौरान प्रधानाध्यापक धनंजय दुबे, शिशिर कुमार राय, संजीव तिवारी, अंजला यादव आदि मौजूद रहे। *अरिहंत प्रकाशन के ठिकानों पर आयकर का छापा, 150 अधिकारियों ने मारी रेड, अरबों की संपत्ति मिली* मेरठ।देश के शीर्ष पांच प्रकाशकों में शामिल अरिहंत प्रकाशन के ठिकानों पर आयकर विभाग ने शुक्रवार को छापामार कार्रवाई की जिसमें अरबों रुपये की संपत्ति मिलने की सूचना है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को आयकर विभाग ने एक व्यापक अभियान के तहत प्रकाशक मालिक योगेश चंद जैन एवं चार्टर्ड एकाउंटेंट संजय रस्तोगी और अन्य सहयोगियों के दिल्ली, मेरठ, नोएडा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में स्थित 14 प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापे मारे। दिल्ली, गाजियाबाद और उत्तराखंड के 150 अधिकारियों की मौजूदगी में यह अभियान शुक्रवार सुबह 8 बजे शुरू हुआ।अरिहंत प्रकाशन के मालिक योगेश चंद जैन, उनके बेटों और अन्य सहयोगियों के आवासों और कार्यालयों की तलाशी ली गई। इनमें जैन का साकेत स्थित आवास, टीपी नगर कार्यालय और परतापुर बाईपास स्थित प्रिंटिंग प्रेस शामिल हैं। कई राज्यों में पेपर और चीनी मिलों के मालिक संजय रस्तोगी से मेरठ के सरधना पेपर मिल में पूछताछ की जा गई है। उनके भाई मुकुल रस्तोगी के डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास और दामाद रवि के वेस्टर्न कचहरी रोड स्थित घर की भी तलाशी ली गई। भारी मात्रा में नकदी बरामद होने के बाद नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी। आयकर विभाग अरिहंत प्रकाशन और रस्तोगी द्वारा किए गए भूमि लेनदेन की जांच कर रहा है, जिसमें भूमि डीलर मनोज सिंघल और आर्किटेक्ट असित गुप्ता भी शामिल हैं।टीम ने श्री गुप्ता के कचहरी रोड स्थित आवास और श्री सिंघल के टीपी नगर स्थित कार्यालय पर भी छापा मारा। अधिकारियों ने छापेमारी के लिए 70 वाहनों को लगाया था जो आज तड़के चार बजे गाजियाबाद के कस्बा मुरादनगर के एक फार्म हाउस में एकत्र होने के बाद शुरू हुआ। यह कार्रवाई अरिहंत प्रकाशन और रस्तोगी के उपक्रमों के कारोबार और भूमि सौदों से जुड़ी कथित कर अनियमितताओं को देखते हुए की गई है। जांच जारी है। *विवि : आज की तीनों पालियों की परीक्षा स्थगित* आगरा। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की शनिवार को होने वाली सेमेस्टर परीक्षा स्थगित कर दी गयी है। विश्वविद्यालय 21 दिसंबर को तीनों पालियों में होने वाली परीक्षा अब 24 दिसंबर को कराएगा। परीक्षा नियंत्रक डा.ओम प्रकाश ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर और परास्नातक की परीक्षा दे रहे छात्र पीसीएस प्री की परीक्षा भी दे रहे हैं। केंद्र दूसरे शहर में होने पर छात्र एक दिन पहले पहुंचेंगे, इसे देखते हुए शनिवार की तीनों पाली की स्नातक और परास्नातक की परीक्षा स्थगित कर दी गई हैं, ये परीक्षाएं 24 दिसंबर को होंगी। 22 दिसंबर को राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक (पीसीएस-प्री) परीक्षा है। *आउट ऑफ सिलेबस पेपर की जांच पूरी, फिर होगी परीक्षा* बरेली।रुहेलखंड यूनिवर्सिटी की स्नातक परीक्षा का पूरा पेपर आउट ऑफ सिलेबस मामले में जांच हो गई है। पंचम सेमेस्टर की परीक्षा में प्रथम सेमेस्टर के प्रश्न पूछे जाने की पुष्टि हुई है। विश्वविद्यालय ने गलती मानते हुए जल्द ही परीक्षा की नई तारीख घोषित करने की बात कही है। मंगलवार को बीएससी पंचम सेमेस्टर के परीक्षार्थियों के प्लांट फिजियोलॉजी के पेपर में सभी सवाल प्रथम सेमेस्टर के माइक्रोबायोलॉजी विषय के आए थे। करीब 10000 छात्रों को विश्वविद्यालय की इस लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ा। छात्रों की शिकायत के बाद विश्वविद्यालय ने कमेटी गठित की। कमेटी की जांच में यह पाया गया कि बड़े स्तर पर चूक हुई है। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जांच में गलती पाई गई है। परीक्षा की नई तारीख जल्द ही घोषित की *पीसीएस परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दिए निर्देश* सिद्धार्थनगर। पीसीएस परीक्षा को लेकर पुलिस लाइंस में एसपी प्राची सिंह ने ड्यूटी पर तैनात किए गए पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर उन्हें जरूरी टिप्स दी गई। कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराएं। पुलिस लाइन परिसर में उप्र लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित होने वाली राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा(प्रा) परीक्षा 2024 के दृष्टिगत ड्यूटी मे लगे पुलिस बल के साथ ब्रीफिंग गोष्ठी का आयोजन किया गया। परीक्षा को सकुशल, शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने, शांतक व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए निर्देश देते हुए शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने को निर्देशित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, क्षेत्राधिकारी तथा प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। *पीसीएस परीक्षा को लेकर बैठक, विस्तार से दी गई जानकारी* बांसी। रविवार को होने वाले प्री-पीसीएस परीक्षा 2024 से संबंधित एक बैठक केंद्र व्यवस्थापक डॉ. संतोष कुमार सिंह, बाह्य सहकेन्द्र व्यवस्थापक अशोक कुमार मिश्रा, नामित सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव की मौजूदगी में रतन सेन डिग्री कॉलेज बांसी के सभागार में शुक्रवार को की गई। सभी को कर्तव्य एवं दायित्वों को बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. संदीप पांडेय, प्रो. मिथिलेश कुमार तिवारी, प्रो. अर्चना मिश्रा, डॉ. हंसराज, डॉ. अरविन्द कुमार मौर्य, डॉ. विकास कुमार सिंह, डॉ. विकास सिंह, डॉ. रविरेश सिंह, डॉ. दयाशंकर, डॉ. देवराज सिंह, डॉ. मनोज कुमार सोनकर, डॉ. मनीष कुमार भारती, डॉ. आलोक दूबे, डॉ. किरन देवी, डॉ. सुनीता त्रिपाठी, डॉ. केदार नाथ गुप्ता, डॉ. राकेश चन्द्र त्रिपाठी, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. कंचन यति, डॉ. सुष्मिता श्रीवास्तव, डॉ. सपना त्रिपाठी, डॉ. रवि कुमार टण्डन, राजेश कुमार शर्मा, सौरभ, यतीन्द्र नाथ मिश्र, ममता शर्मा, दिनेश कुमार, राजेश सिंह, प्रवीण कुमार शुक्ल, सौरभ प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। *प्रवक्ताओं-शिक्षकों की नियुक्ति 23 से* लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित सहायक अध्यापक एल.टी. ग्रेड वर्ष 2018 एवं प्रवक्ता संवर्ग (पुरुष/महिला) वर्ष 2020 के लिए ऑनलाइन नियुक्ति एवं पदस्थापन की प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू होगी। यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव ने दी है। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को मानव सम्पदा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 से प्रारम्भ होकर 27 दिसम्बर तक की जायेगी। *एआरटीओ-एएमवीआई के 387 पदों को स्वीकृति* लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। परिवहन विभाग के लिए एक अच्छी खबर है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (साधारण वेतनमान) के 36 और सहायक मोटर यान निरीक्षक (एएमवीआई) के 351 पदों की स्वीकृति राज्यपाल ने दे दी है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इससे सड़क सुरक्षा के कार्यो में तेजी आएगी।परिवहन मंत्री ने कहा कि देश में जनसंख्या के लिहाज से उत्तर प्रदेश का पहला स्थान है। यहां वाहनों की संख्या भी अन्य प्रदेशों से अधिक है। यही वजह है कि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एवं सहायक मोटर वाहन निरीक्षक के पदों पर इन नियुक्ति की काफी जरूरत बनी हुई थी। इसका प्रस्ताव कैबिनेट में भेजा गया था जिस पर स्वीकृति मिल गई है। इन पदों पर तैनाती होने के बाद सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में काफी मदद मिलेगी। मंत्री ने विभाग के अधिकारियों से कहा है कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के बारे में तहसील, ग्राम पंचायत और ग्राम सभाओं के जरिए नागरिकों को जानकारी दी जाए। *अतिरिक्त शिक्षकों की सूची मांगकर भूले* प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में अतिरिक्त (सरप्लस) शिक्षकों की सूची मंगाकर शिक्षा विभाग के अफसर भूल गए। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव की ओर से 10 जनवरी 2024 को जारी शासनादेश में सरप्लस शिक्षकों के समायोजन के लिए मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में समिति गठित की गई थी।शासनादेश के अनुसार छात्रसंख्या के अनुपात में गणना की गई तो 21 एडेड स्कूलों में सरप्लस शिक्षक मिले थे। इसकी रिपोर्ट निदेशक को भेजी गई लेकिन समायोजन तो दूर जून अंत में हुए तबादले में इन्हीं स्कूलों में और शिक्षक भेज दिए गए।उदाहरण के तौर पर फरवरी 2024 की रिपोर्ट में केपी जायसवाल इंटर कॉलेज में 13 शिक्षक अतिरिक्त थे और इसके बावजूद जुलाई 2024 में यहां चार शिक्षक और भेज दिए गए थे। इलाहाबाद इंटर कॉलेज में 12 शिक्षक पहले ही आवश्यकता से अधिक थे लेकिन जुलाई में एलटी ग्रेड के छह शिक्षक और भेज दिए गए। ईश्वर शरण इंटर कॉलेज में पांच शिक्षक अधिक होने के बावजूद चार और शिक्षकों का तबादला कर दिया गया। राजकीय इंटर कॉलेज में 19 शिक्षक सरप्लस होने के बावजूद लगातार शिक्षकों को संबद्ध किया जा रहा है। *परिषदीय शिक्षकों का भी नहीं हुआ समायोजन* माध्यमिक स्कूलों में ही नहीं परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में भी शिक्षकों का समायोजन नहीं हो पा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 26 जून 2024 को जारी समायोजन नीति में कनिष्ठ शिक्षकों को दूसरे स्कूल में भेजने की बात कही गई थी। इसे मनमाना करार देते हुए हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने छह नवंबर 2024 को नीति ही निरस्त कर दी थी। याचिकाकर्ता राहुल पांडेय के अनुसार अफसरों की मनमानी के कारण आठ साल से परिषदीय स्कूलों में समायोजन नहीं हो सका है। जिले का कैडर होने के बावजूद बाहर के शिक्षक तो शहरी सीमा के आसपास स्कूलों में भरे जा रहे हैं लेकिन जिले में ही नियुक्ति पाने वाले शिक्षक परेशान हैं। *नीट यूजी काउंसलिंग 30 दिसंबर तक बढ़ी* नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि मेडिकल पाठ्यक्रमों की सीटें काफी महत्वपूर्ण हैं और इसे बर्बाद नहीं होने देना चाहिए। शीर्ष अदालत ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) यूजी के तहत दाखिले के लिए काउंसलिंग की अवधि 30 दिसंबर तक बढ़ा दी है। जस्टिस बी.आर. गवई और के.वी. विश्वनाथन की पीठ ने पांच दौर की काउंसलिंग के बाद भी मेडिकल कॉलेजों में सीटें खाली रहने के मद्देनजर विशेष उपाय के तौर पर यह आदेश पारित किया। पीठ ने कहा कि विशेष परिस्थितियों के मद्देनजर हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि मेडिकल पाठ्यक्रम की सीटें काफी महत्वपूर्ण हैं और इसे बर्बाद नहीं होनी चाहिए, जबकि देश में डॉक्टरों की भारी कमी है *दिल्ली और एनसीआर के स्कूृलों को फिर धमकी* नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता।दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। शुक्रवार सुबह एक बार फिर दिल्ली के चार स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम विस्फोट की धमकी मिली। फरीदाबाद और नोएडा में भी एक-एक स्कूल को धमकी भरे ईमेल मिले। हालांकि, जांच में किसी भी स्कूल से कुछ संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।स्कूल प्रशासन ने एहतियातन बच्चों को घर भेज दिया और कुछ स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की गईं। इस मामले में संबंधित थानों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस माह में छठी बार स्कूलों को ईमेल से धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, द्वारका सेक्टर तीन स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल सेेे सबसे पहले पुलिस को सूचना मिली। स्कूल की प्रिसिंपल ने बताया कि ईमेल करने वाले ने बम विस्फोट की धमकी देने के साथ 50 हजार डॉलर की भी मांग की है। पश्चिम विहार स्थित विशाल भारती पब्लिक स्कूल, रोहिणी स्थित डीपीएस स्कूल और जाफरपुर कलां स्थित एक अन्य स्कूल ने धमकी मिलने की सूचना दी। *परिषदीय स्कूलों में अब हर महीने होगी परीक्षा* लखनऊ, प्रमुख संवाददाता।तिमाही-छमाही नहीं अब हर महीने परिषदीय स्कूलों में बच्चों की परीक्षा होगी। राज्य सरकार ने कॉन्वेंट स्कूलों की भांति परिषदीय स्कूलों में भी बच्चों के शैक्षिक आंकलन के लिए प्रत्येक माह टेस्ट लिए जाने का निर्णय किया है। इस नई व्यवस्था को नए शिक्षण सत्र से लागू करने की तैयारी है।दूसरी तरफ राज्य शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की ओर से प्रति माह टेस्ट के लिए कोर्स तैयार करने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके अलावा स्कूली शिक्षा को और अधिक बेहतर बनाने के लिए नए शिक्षण सत्र से हर महीने पीटीएम (पैरेंट-टीचर मीटिंग) भी कराया जाएगा। जानकारों की माने तो प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधारने के लिए सरकार परिषदीय स्कूलों में नई व्यवस्था लागू करने जा रही है।इसके तहत कान्वेंट स्कूलों की भांति ही प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में भी हर महीने विद्यार्थियों का टेस्ट लिया जाएगा। ताकि बच्चों के शैक्षिक आंकलन का पता लगाया जा सके। बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से हर महीने टेस्ट के लिए कोर्स तैयार करने की कवायद शुरू कर दी गई है। बच्चे किसी विषय में पिछड़ न जाएं इसके लिए शिक्षकों को अनिवार्य रूप से समय-समय पर कोर्स का रिवीजन कराने को कहा जाएगा। जो बच्चे पढ़ाई में कमजोर होंगे, उन पर अतिरिक्त ध्यान दिया जाएगा। *आधुनिक शिक्षा पर रहेगा अधिक फोकस* नए शिक्षण सत्र में नई व्यवस्था लागू होने के बाद स्कूलों में स्मार्ट क्लास की संख्या बढ़ाई जाएगी। प्रिंट मैटेरियल, विग बुक्स, पिक्चर स्टोरी कार्ड, पोस्टर्स, वार्तालाप चार्ट्स व टीएलएम के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई कराई जाएगी। अधिकारियों का मानना है कि इससे बच्चों का बौद्धिक विकास होेगा। इसके लिए शेड्यूल तैयार कराया जा रहा है। जिससे बच्चे अपने आप को मासिक टेस्ट के लिए समय से मानसिक रूप से तैयार कर सकेंगे। [21/12, 5:23 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta: 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 *सरकार पुरानी पेंशन बहाल करे* लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के 55 वें प्रांतीय सम्मेलन में पुरानी पेंशन और तदर्थ शिक्षकों की सेवा बहाली व बकाया वेतन के भुगतान के मुद्दे पर चर्चा हुई। इस सम्मेलन में माननीय जितेंद्र सिंह पटेल जी प्रदेश अध्यक्ष चुना गया।
➡️.....पीसीएस प्री : बायोमैट्रिक के बाद प्रवेश पत्र पर चस्पा करेंगे होलोग्राम* *पीसीएस-2024 की प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को है प्रस्तावित* *कक्ष निरीक्षक भी अपने पास मोबाइल फोन नहीं रख सकेंगे* *10 मिनट पहले अभ्यर्थियों को दिखाकर खोले जाएंगे पैकेट* प्रयागराज।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस-2024 की प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को प्रस्तावित है। परीक्षा में सुचिता व पारदर्शिता के लिए केंद्रों पर कड़े इंतजाम होंगे। परीक्षा केंद्रों पर तैनात कक्ष निरीक्षकों (अंतरीक्षक) की जिम्मेदारी होगी कि कोई भी अभ्यर्थी चेहरा ढंककर परीक्षा कक्ष में प्रवेश न करे। बायोमैट्रिक (आइरिश स्कैनिंग) करने के बाद प्रत्येक अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र पर होलोग्राम चस्पा किया जाएगा, जिससे यह पुष्ट होगा कि अभ्यर्थी की बायोमैट्रिक कार्यवाही हो चुकी है।पीसीएस परीक्षा में पहली बार केंद्र पर 50 फीसदी परीक्षकों की तैनाती बाह्य केंद्रों से जिलाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से की गई है। बाकी 50 फीसदी कक्ष निरीक्षक संबंधित परीक्षा केंद्र में नियुक्त शिक्षक होंगे। कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा शुरू होने से ढाई घंटे पहले ही केंद्र पर पहुंचना है। यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई अभ्यर्थी कॉपी, किताब, थैला, मोबाइल फोन और किसी प्रकार का इलेक्ट्रानिक्स उपकरण आदि लेकर कक्ष में प्रवेश नहीं करेगा। कक्ष निरीक्षक भी अपने पास मोबाइल फोन नहीं रख सकेंगे।उत्तरपत्रक तीन प्रतियों में होगा जिसमें प्रथम प्रति गुलाबी रंग की मूल प्रति, द्वितीय प्रति हरे रंगे की संरक्षित प्रति व तीसरी प्रति नीले रंग की अभ्यर्थी प्रति होगी। परीक्षा समाप्ति की घंटी बजते ही कक्ष निरीक्षक उत्तर पत्रकों की तीनों प्रतियां प्राप्त कर उसकी गणना करने के बाद ओएमआर शीट की तीनों प्रतियों को दिए गए स्थान से पृथक करेंगे और इसके बाद अभ्यर्थियों को नीले रंग की प्रति वापस कर देंगे। अभ्यर्थी तब तक अपनी सीट पर बैठे रहेंगे। *30 मिनट शेष रहने पर नहीं जाने दिया जाएगा बाहर* परीक्षा समाप्त होने से पांच मिनट पहले कक्ष निरीक्षक यह घोषणा करेंगे कि परीक्षा समाप्त होने वाली है और इसके साथ ही परीक्षा कक्ष के दरवाजे बंद कर दिए जाएंगे। परीक्षा समाप्त होने तक कोई भी अभ्यर्थी केंद्र से बाहर नहीं जाएंगे। कक्ष निरीक्षक यह ध्यान देंगे कि प्रसाधन जाते समय परीक्षार्थी प्रश्नपुस्तिका, उत्तरपत्रक व प्रवेश पत्र अपनी डेस्क पर रखकर जाएंगे। परीक्षा की समाप्ति में 30 मिनट का समय शेष रह जाने पर अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति किसी भी दशा में नहीं दी जाएगी। इसकी सूचना उन्हें परीक्षा प्रारंभ होने के समय ही दे दी जाएगी। *10 मिनट पहले अभ्यर्थियों को दिखाकर खोले जाएंगे पैकेट* केंद्र व्यवस्थापक की ओर से अंतरीक्षक को परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले प्रश्न पुस्तिका सह उत्तर पत्रकों का एक पैकेट बिना खोले उपलब्ध कराया जाएगा। कक्ष निरीक्षक परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले अभ्यर्थियों को पैकेट दिखाएंगे कि वह सील है। इसके बाद कक्ष निरीक्षक ओपनिंग सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर करेंगे व उस कक्ष के दो अभ्यर्थियों से भी हस्ताक्षर कराएंगे। इसके बाद पैकेट खोलकर प्रश्न पुस्तिका सह उत्तर पत्रकों की गणना कर अभ्यर्थियों को सात मिनट पूर्व वितरण किया जाएगा। *एलयू: 24 के बजाय तीन जनवरी से होंगी यूजी प्रथम सेमेस्टर परीक्षाएं* *शैक्षिक सत्र 2024-25 की विषम सेमेस्टर परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया गया* लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 विषम सेमेस्टर परीक्षा के तहत अब बीए, बीएससी और बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन जनवरी से आयोजित की जाएंगी। पहले यह परीक्षाएं 24 दिसंबर से कराई जानी थीं। लेकिन परीक्षा विभाग ने शेड्यूल में परिवर्तन कर तिथि में बदलाव कर दिया है। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक की ओर से सूचना भी जारी कर दी है।परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि बीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन जनवरी से 27 जनवरी, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की चार जनवरी से 15 जनवरी और बीएससी प्रथम सेमेस्टर की तीन जनवरी से 29 जनवरी तक आयोजित होंगी। जबकि बीएससी व बीए मानवशास्त्रत्त्, सांख्यिकी व गणित प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन जनवरी से 25 जनवरी तक कराई जाएंगी। इसी तरह बीवोक, एमवोक रिन्यूबल एनर्जी का भी परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत शेड्यूल देख सकते हैं। *बीएड के परीक्षा फॉर्म जारी किए गए* परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी का कहना है कि एलयू और संबद्ध कॉलेजों में संचालित बीएड पाठ्यक्रम की परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म जारी कर दिए गए हैं। विद्यार्थी एलयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 26 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए छात्र वेबसाइट देख सकते हैं। *पुनर्वास विवि में विभाग पीजी कोर्स की परीक्षा कराएंगे* *परीक्षा समिति की बैठक में हुए कई अहम निर्णय* लखनऊ, संवाददाता। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में अब परास्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं विभाग अपने स्तर से कराएंगे। हर विभाग के पास उसके यहां संचालित पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं कराने की जिम्मेदारी होगी। इसके लिए विभागाध्यक्ष प्रश्न पत्र तैयार करेंगे। यह निर्णय कुलपति की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया।प्रवक्ता प्रो. यशवंत वीरोदय ने बताया कि परीक्षा समिति में निर्णय लिया गया है कि अब सभी विभाग अपनी-अपनी परीक्षाएं स्वयं कराएंगे। इसके लिए विभागाध्यक्ष प्रश्न पत्र बनाएंगे। वहीं परीक्षा कराने के बाद प्रश्न पत्र की एक कॉपी परीक्षा विभाग को भी भेजेंगे। हालांकि परीक्षा की तिथियां परीक्षा नियंत्रक तय करेंगे। प्रवक्ता का कहना है कि विभागाध्यक्षों को आवश्यकता पड़ने पर संबद्ध कॉलेजों के लिए भी प्रश्न पत्र तैयार होंगे। जबकि स्नातक की परीक्षाएं पहले की तरह होंगी। बैठक में कुलपति आचार्य संजय सिंह, कुलसचिव रोहित सिंह, परीक्षा नियंत्रक अमित कुमार राय, अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. वीके सिंह समेत संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे। *एक साथ होंगी मिड टर्म और सेमेस्टर परीक्षाएं* प्रवक्ता ने बताया कि अब पीजी स्तर पर भी मिड टर्म और सेमेस्टर परीक्षाएं एक साथ आयोजित की जाएंगी। इसकी अवधि साढ़े तीन घंटे तय की गई है। जबकि स्नातक परीक्षाओं का प्रस्ताव पास कर दिया गया। *केंद्र तय होने के बाद ही घोषित होगी टीजीटी-पीजीटी की परीक्षा तिथि* *असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती पर स्थिति स्पष्ट, परीक्षा की तारीख को लेकर असमंजस* प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की तिथि स्पष्ट कर दी है। यह परीक्षा 16 व 17 फरवरी को होगी। लेकिन, आयोग ने टीजीटी- पीजीटी के 4163 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथि अधिकृत रूप से घोषित नहीं की है। आयोग परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया पूरी करने में लगा है। केंद्र तय होने के बाद अधिकृत रूप से तिथि घोषित की जाएगी। टीजीटी-पीजीटी के लिए 13 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने -आवेदन किए हैं जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए 1.14 लाख अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। इनमें से बड़ी संख्या ऐसे अभ्यर्थियों की भी है, जिन्होंने दोनों भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन किए हैं।शिक्षा सेवा चयन आयोग ने बीते दिनों प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर टीजीटी-पीजीटी भर्ती परीक्षा के लिए केंद्रों की लिस्ट मांगी थी। इस पत्र में टीजीटी की लिखित परीक्षा चार व पांच अप्रैल और पीजीटी की लिखित परीक्षा 11 व 12 अप्रैल को प्रस्तावित की गई है, लेकिन आयोग ने अधिकृत तौर पर टीजीटी-पीजीटी की परीक्षा तिथि घोषित नहीं की है। ऐसे में अभ्यर्थियों के बीच टीजीटी-पीजीटी की परीक्षा तिथि को लेकर असमंजस है।आयोग के सूत्रों का कहना है कि टीजीटी-पीजीटी के अभ्यर्थियों की संख्या काफी अधिक है। ऐसे में सभी जिलाधिकारियों से परीक्षा केंद्रों की सहमति मिलने के बाद ही परीक्षा तिथि की घोषणा होगी। अगर पूर्व में प्रस्तावित तिथियों पर पर्याप्त संख्या में परीक्षा केंद्र उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो प्रस्तावित तिथियों में परिवर्तन करना होगा।वहीं, अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा की तैयारी के लिए उन्हें कम से कम तीन माह का समय चाहिए। अगर परीक्षा अप्रैल में कराए जाने की कोई योजना है तो आयोग को परीक्षा तिथि घोषित कर देनी चाहिए। प्रतियोगी छात्र मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान ने आयोग अध्यक्ष से मांग की है कि असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की तरह टीजीटी-पीजीटी परीक्षा की तिथि भी अधिकृत तौर पर शीघ्र घोषित की जाए, ताकि अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके। *राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को जल्द मिलेंगे 520 शिक्षक* लखनऊ। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को जल्द ही 500 से अधिक शिक्षक मिल जाएंगे। लंबे समय से नियुक्ति के लिए भटक रहे लोक सेवा आयोग से चयनित सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) व प्रवक्ता संवर्ग के अभ्यर्थियों की नियुक्ति और पदस्थापन की कार्यवाही माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है।लोक सेवा आयोग से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित सहायक अध्यापक 2018 व प्रवक्ता संवर्ग 2020 के सापेक्ष चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति का मामला काफी समय से लंबित चल रहा था। इसके लिए अभ्यर्थियों ने कई बार माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में धरना-प्रदर्शन भी किया था। हाल ही में इस मामले में आयोग व शासन से हरी झंडी मिलने के बाद इनकी नियुक्ति की फाइल चली थी। इसी क्रम में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति व पदस्थापन की प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू की जाएगी। जानकारी के अनुसार इसमें लगभग 520 चयनित अभ्यर्थियों की विद्यालयों में तैनाती होगी। प्राथमिकता के आधार पर पहले जिन विद्यालयों में नियमित शिक्षक नहीं हैं, फिर जहां एक शिक्षक हैं, फिर जहां दो शिक्षक हैं, वहां पर इनकी तैनाती की जाएगी।माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को मानव सम्पदा पोर्टल पर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन 23 से 27 दिसंबर तक होगा। आवेदन में किसी तरह की दिक्कत के लिए विभाग के हेल्पलाइन नंबर 9368636558 पर संपर्क कर सकते हैं। *स्कूल मिला बंद, सभी का वेतन-मानदेय रोका* ज्ञानपुर। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बृहस्पतिवासर को दोपहर तीन बजे प्राथमिक विद्यालय पूरेदीवान का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय बंद मिला। इस पर नाराजगी जताते हुए हेडमास्टर समेत सभी शिक्षक, शिक्षामित्रों का एक दिन का वेतन-मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा। परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के छुट्टी का समय दोपहर तीन बजे और शिक्षकों के लिए 3:30 बजे निर्धारित है।बृहस्पतिवार को तीन बजे पहुंचे बीएसए को विद्यालय में ताला लटकता मिला। उन्होंने प्रधानाध्यापक संजीव कुमार सिंह, सहायक अध्यापक राजीव सिंह, संतोष कुमार, अभय सिंह, अनीता एवं शिक्षामित्र सविता देवी और नीरज मौर्य के वेतन-मानदेय भुगतान को रोकने की कार्रवाई की। सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। दो दिन पूर्व भी ज्ञानपुर के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में भी ताला बंद मिला था *सेवानिवृत्त सैन्य कर्मी समेत कई से लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार* लखनऊ।सेवानिवृत्त सैन्य कर्मी समेत कई अन्य को प्लाट और मकान दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले जालसाज को आशियाना पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित गुरजीत सिंह कानपुर जिले के चकेरी श्यामनगर गंगानगर का रहने वाला है। इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि गुरजीत सिंह को जेल भेज दिया गया है। गुरजीत ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर आशियाना क्षेत्र के सृष्टि अपार्टमेंट में रहकर अर्बन कासा होम के नाम से प्रॉपर्टी डीलिंग का आफिस एक साल पहले खोला था। दरोगा खेड़ा के रहने वाले सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी इंद्र भूषण पांडेय से को एक जमीन दिखाई। उसका एग्रीमेंट कर 11,50000 रुपये ले लिए थे। रुपये लेने के बाद भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं की थी। इसके अलावा कई अन्य लोगों से भी उसने ठगी की थी। इंद्र भूषण पांडेय की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। *एकेटीयू में 273 अभ्यर्थियों ने दी पीएचडी प्रवेश परीक्षा* लखनऊ।डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2024-25 प्रथम फेज पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को लिखित परीक्षा आयोजित हुई। सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में एक पाली में सुबह 11 से 1 बजे के बीच परीक्षा हुई। होमी भाभा टीचिंग असिस्टेंट फेलोशिप के लिए 25 सीटों और सामान्य सीटों के लिए कुल पंजीकृत 418 में से करीब 273 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। डीन पीजी प्रो. सीतालक्ष्मी के. की अगुवाई में केंद्र अधीक्षक एसो. डीन इनोवेशन डॉ. अनुज कुमार शर्मा समेत कई अन्य मौजूद रहे। *अब 1 व 2 के बच्चों का पढ़ने के साथ लिखने का होगा आकलन* लखनऊ।अब कक्षा एक और दो के बच्चों का पढ़ने के साथ ही लिखने का आकलन होगा। छात्रों को रटने के बजाय सिखाने पर जोर दिया जाएगा। निपुण लक्ष्य ऐप में बदलाव किया गया है। सरकार ने बच्चों को निपुण बनाने के लिये यह कदम उठाए हैं। वाक्य पढ़ने और लिखने से लेकर संख्या ज्ञान, आकृति पैटर्न, मुद्रा पहचान, लेखन, क्रमिक जोड़ एवं घटना शामिल किया गया है। शिक्षक ऐप पर उपलोड पाठ्यक्रम के अनुसार ही बच्चों को तैयार करेंगे। मिशन के तहत पहले प्राइमरी के बच्चों को निपुण बनाना है। कक्षा एक व दो बच्चों को आधारभूत दक्षताओं से परिपूर्ण किया जाएगा। कक्षा एक में चार कक्षा दो में पांच खण्ड बनाये गए हैं। निपुण बनने के लिए छात्र का निपुण टेस्ट में पास होना जरूरी है। इसके लिए लक्ष्य में बदलाव किया गया है। कक्षा एक और दो में भाषा में लेखन, मौखिक भाषा और पठन समझ पर जोर दिया गया है। जबकि गणित में कक्षा एक और दो के लिए संख्या ज्ञान, संख्यात्मक पैटर्न, संख्यात्मक क्रियाएं, आकर पहचान पर विशेष जोर दिया गया है। गणित में नोट और सिक्कों का प्रयोग भी जोड़ा गया है। जोड़े गए यह सभी प्रश्न निपुण लक्ष्य ऐप पर अपडेट किये गए। बीएसए की ओर से शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि मोबाइल व टेबलेट पर इसे अपलोड कर बच्चों को इसी के हिसाब से तैयार करें, ताकि स्कूल के सभी बच्चों को निपुण बनाया जा सके। *बीबीएयू के नए कुलपति की नियुक्ति पर हाईकोर्ट की रोक, सेवानिवृत्ति तक पद पर बने रहेंगे प्रो. वर्मा* लखनऊ।हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के नए कुलपति की नियुक्ति संबंधी आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है। न्यायालय ने कहा है कि 31 दिसम्बर 2024 को रिटायर होने जा रहे प्रो. नीलमणि प्रसाद वर्मा की सेवानिवृत्ति के बाद नए कुलपति की नियुक्ति पर निर्णय लिया जाए। यह आदेश न्यायमूर्ति रजनीश कुमार की एकल पीठ ने प्रो. नीलमणि प्रसाद वर्मा की सेवा संबंधी याचिका पर पारित किया। याची की ओर से दलील दी गई कि वह सबसे वरिष्ठ प्रोफेसर हैं और इसी वजह से कुलपति पद का कार्यभार दिया गया था। उनके विरुद्ध कोई भी आरोप नहीं है। कहा गया कि जिस सेंट्रल विजिलेंस ऑफिसर की रिपोर्ट के आधार पर याची को हटाकर नए कुलपति की नियुक्ति की गई है, उस ऑफिसर का कार्यकाल 21 जून 2024 को समाप्त हो चुका था। कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात भेजी गई रिपोर्ट का कोई महत्व नहीं था और न ही इस सम्बंध में याची को सुनवाई का कोई अवसर दिया गया। याचिका का केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से विरोध किया गया।दोनों पक्षों की बहस सुनने के पश्चात न्यायालय ने पाया कि प्रथमदृष्टया सेंट्रल विजिलेंस ऑफिसर का बिना अधिकार के याची के विरुद्ध रिपोर्ट भेजना प्रतीत होता है। याची को सुनवाई का कोई अवसर भी नहीं दिया गया। इस आधार पर न्यायालय ने 3 व 4 दिसम्बर के उन आदेशों पर रोक लगा दी, जिसके द्वारा नए कुलपति की नियुक्ति की गई थी। *कोचिंग संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज* प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। लगभग डेढ़ महीने से चल रहे विवाद के बाद आखिरकार शुक्रवार को क्लैट पॉसिबल कोचिंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया। सिविल लाइंस थाने में कोचिंग संचालक सत्यम शंकर सहाय, सुरभि मोदी सहाय और मीनू अरोड़ा खन्ना के खिलाफ धोखाधड़ी करने, जानबूझकर चोट पहुंचाने के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। संचालकों पर साजिश के तहत शिक्षकों को हटाने व कोचिंग की फ्रेंचाइजी दूसरे को देने के अलावा फीस वापस मांगने पर मारपीट करने का आरोप है।सिविल लाइंस थाने में छोटा बघाड़ा निवासी बालमुकुंद सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। तहरीर के अनुसार बालमुकुंद सिंह ने विनायक टावर सिविल लाइंस स्थित कोचिंग में अपनी बेटी मैत्री सिंह का दाखिला कराया था। उन्होंने बैच 2024-25 सत्र दो वर्षीय कोर्स के लिए एक लाख 40 हजार रुपये फीस भी जमा की थी। आरोप है कि कोचिंग संचालक सत्यम शंकर सहाय, सुरभि मोदी सहाय व मीनू अरोड़ा खन्ना ने बिना पूर्व सूचना के ही धोखाधड़ी कर निर्धारित शिक्षकों को हटाकर कोचिंग की फ्रेंचाइजी गौरव अग्रवाल को दे दी। जबकि एडमिशन के समय निर्धारित शिक्षकों से ही पढ़ाई कराने का वादा किया गया था। बालमुकुंद सिंह ने कोचिंग के मुख्यालय हजरतगंज लखनऊ से भी संपर्क किया। आरोप है कि वहीं फीस की धनराशि वापस करने की मांगने पर चार नवंबर को बालमुकुंद को पत्रिका चौराहे पर बुलाकर लगभग 10-15 अज्ञात मसल्स मैन से हमला कराया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया कि कोचिंग के तीन संचालकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना कर विविध कार्रवाई की जाएगी। *23 जनवरी से आठ फरवरी तक दो चरणों में होगी प्रयोगात्मक परीक्षा* प्रयागराज।यूपी बोर्ड ने प्रयोगात्मक परीक्षा का कार्यक्रम शुक्रवार को जारी कर दिया है। प्रयोगात्मक परीक्षा दो चरणों में होगी। प्रथम चरण की 23 से 31 जनवरी और द्वितीय चरण एक से आठ फरवरी के मध्य होगा। प्रथम चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती में प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। द्वितीय चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर जनपद की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। शुचिता के लिए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी। साथ ही रिकॉर्डिंग भी सुरक्षित रखनी होगी। हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर आन्तरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट कार्य) के आधार पर होगी। नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा तथा इंटरमीडिएट की नैतिक, योग, खेल और शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड किए जाएंगे। प्राप्ताकों को अपलोड किए जाने के लिए 10 जनवरी से वेबसाइट क्रियाशील की जाएगी। विद्यालय स्तर पर कराई जाने वाली कक्षा 12वीं की प्री-बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं 04 जनवरी से 10 जनवरी के मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्यों की ओर से होगी। विद्यालय स्तर पर कक्षा 10 और 12 की प्री-बोर्ड लिखित परीक्षा 11 से 21 जनवरी के मध्य होगी। *पॉलिटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षा 23 दिसंबर से* वाराणसी, संवाददाता। पॉलिटेक्निक के विषम सेमेस्टर की परीक्षा 23 दिसंबर से शुरू होगी। 20 दिसंबर से ही परीक्षा होनी थी, लेकिन तारीख में बदलाव किया गया है। परीक्षा 13 जनवरी तक चलेगी। जिले में एक राजकीय और 22 निजी पॉलिटेक्निक कॉलोजों के छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक सुंदरपुर में परीक्षा की तैयारी पूरी हो गई है। कोर्स पूरा कराने के साथ छात्राओं को विषय दोहराने और तैयारी करने का मौका दिया गया है। कोर्स पूरा नहीं होने के कारण परीक्षा की तारीख में तीन बार बदलाव किया गया। नवंबर मे परीक्षा की प्रस्तावित तारीख दिसंबर के प्रथम सप्ताह में तय की गई थी। *डीएलएड प्रशिक्षुओं ने किया नौनिहालों का आकलन* लार, हिन्दुस्तान संवाद। राज्य परियोजना निदेशालय के आदेश अनुसार पूर्व घोषित तिथि पर दो डीएलएड प्रशिक्षण की टीम शुक्रवार को लार ब्लाक के कंपोजिट स्कूल करमुआ में पहुंची। टीम ने वहां पहुंचकर कक्षा एक और दो के छात्रों का अपने मोबाइल पर निपुण लक्ष्य अप के माध्यम से निपुण एसेसमेंट टेस्ट लिया। जिसमें कक्षा एक में सभी 10 छात्र तथा कक्षा 2 में उपस्थित सभी 28 छात्र निपुण घोषित किए गए।विद्यालय के प्रांगण में डाइट से आए डीएलएड प्रशिक्षु अभिषेक मल्ल तथा सत्यम साहनी ने कक्षा एक और दो के बच्चों को अपने मोबाइल पर निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से निपुण एसेसमेंट टेस्ट लिया। जिसमें उन्होंने बच्चों से मोबाइल पर पढ़वा कर और कागज पर लिखवा कर भी देखा।डीएलएड प्रशिक्षु ने सबसे पहले बच्चों के साथ अपनी तस्वीर निपुण लक्ष्य ऐप पर लोड की।उसके बाद निपुण एसेसमेंट टेस्ट प्रारंभ किया। एआरपी सोनी शर्मा पूरे एसेसमेंट के दौरान मुस्तैद रही।खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि निपुण भारत मिशन के तहत दिसंबर 2024 और फरवरी 2025 में विद्यालयों का आकलन होगा।दिसंबर का आकलन नामांकन आधारित होगा ,जबकि फरवरी में शेष विद्यालयों का आकलन होगा ।अगर विद्यालय में 80% छात्र छात्राएं निपुण होते हैं तो उस विद्यालय को निपुण घोषित किया जाएगा।इस दौरान प्रधानाध्यापक धनंजय दुबे, शिशिर कुमार राय, संजीव तिवारी, अंजला यादव आदि मौजूद रहे। *अरिहंत प्रकाशन के ठिकानों पर आयकर का छापा, 150 अधिकारियों ने मारी रेड, अरबों की संपत्ति मिली* मेरठ।देश के शीर्ष पांच प्रकाशकों में शामिल अरिहंत प्रकाशन के ठिकानों पर आयकर विभाग ने शुक्रवार को छापामार कार्रवाई की जिसमें अरबों रुपये की संपत्ति मिलने की सूचना है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को आयकर विभाग ने एक व्यापक अभियान के तहत प्रकाशक मालिक योगेश चंद जैन एवं चार्टर्ड एकाउंटेंट संजय रस्तोगी और अन्य सहयोगियों के दिल्ली, मेरठ, नोएडा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में स्थित 14 प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापे मारे। दिल्ली, गाजियाबाद और उत्तराखंड के 150 अधिकारियों की मौजूदगी में यह अभियान शुक्रवार सुबह 8 बजे शुरू हुआ।अरिहंत प्रकाशन के मालिक योगेश चंद जैन, उनके बेटों और अन्य सहयोगियों के आवासों और कार्यालयों की तलाशी ली गई। इनमें जैन का साकेत स्थित आवास, टीपी नगर कार्यालय और परतापुर बाईपास स्थित प्रिंटिंग प्रेस शामिल हैं। कई राज्यों में पेपर और चीनी मिलों के मालिक संजय रस्तोगी से मेरठ के सरधना पेपर मिल में पूछताछ की जा गई है। उनके भाई मुकुल रस्तोगी के डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास और दामाद रवि के वेस्टर्न कचहरी रोड स्थित घर की भी तलाशी ली गई। भारी मात्रा में नकदी बरामद होने के बाद नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी। आयकर विभाग अरिहंत प्रकाशन और रस्तोगी द्वारा किए गए भूमि लेनदेन की जांच कर रहा है, जिसमें भूमि डीलर मनोज सिंघल और आर्किटेक्ट असित गुप्ता भी शामिल हैं।टीम ने श्री गुप्ता के कचहरी रोड स्थित आवास और श्री सिंघल के टीपी नगर स्थित कार्यालय पर भी छापा मारा। अधिकारियों ने छापेमारी के लिए 70 वाहनों को लगाया था जो आज तड़के चार बजे गाजियाबाद के कस्बा मुरादनगर के एक फार्म हाउस में एकत्र होने के बाद शुरू हुआ। यह कार्रवाई अरिहंत प्रकाशन और रस्तोगी के उपक्रमों के कारोबार और भूमि सौदों से जुड़ी कथित कर अनियमितताओं को देखते हुए की गई है। जांच जारी है। *विवि : आज की तीनों पालियों की परीक्षा स्थगित* आगरा। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की शनिवार को होने वाली सेमेस्टर परीक्षा स्थगित कर दी गयी है। विश्वविद्यालय 21 दिसंबर को तीनों पालियों में होने वाली परीक्षा अब 24 दिसंबर को कराएगा। परीक्षा नियंत्रक डा.ओम प्रकाश ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर और परास्नातक की परीक्षा दे रहे छात्र पीसीएस प्री की परीक्षा भी दे रहे हैं। केंद्र दूसरे शहर में होने पर छात्र एक दिन पहले पहुंचेंगे, इसे देखते हुए शनिवार की तीनों पाली की स्नातक और परास्नातक की परीक्षा स्थगित कर दी गई हैं, ये परीक्षाएं 24 दिसंबर को होंगी। 22 दिसंबर को राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक (पीसीएस-प्री) परीक्षा है। *आउट ऑफ सिलेबस पेपर की जांच पूरी, फिर होगी परीक्षा* बरेली।रुहेलखंड यूनिवर्सिटी की स्नातक परीक्षा का पूरा पेपर आउट ऑफ सिलेबस मामले में जांच हो गई है। पंचम सेमेस्टर की परीक्षा में प्रथम सेमेस्टर के प्रश्न पूछे जाने की पुष्टि हुई है। विश्वविद्यालय ने गलती मानते हुए जल्द ही परीक्षा की नई तारीख घोषित करने की बात कही है। मंगलवार को बीएससी पंचम सेमेस्टर के परीक्षार्थियों के प्लांट फिजियोलॉजी के पेपर में सभी सवाल प्रथम सेमेस्टर के माइक्रोबायोलॉजी विषय के आए थे। करीब 10000 छात्रों को विश्वविद्यालय की इस लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ा। छात्रों की शिकायत के बाद विश्वविद्यालय ने कमेटी गठित की। कमेटी की जांच में यह पाया गया कि बड़े स्तर पर चूक हुई है। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जांच में गलती पाई गई है। परीक्षा की नई तारीख जल्द ही घोषित की *पीसीएस परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दिए निर्देश* सिद्धार्थनगर। पीसीएस परीक्षा को लेकर पुलिस लाइंस में एसपी प्राची सिंह ने ड्यूटी पर तैनात किए गए पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर उन्हें जरूरी टिप्स दी गई। कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराएं। पुलिस लाइन परिसर में उप्र लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित होने वाली राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा(प्रा) परीक्षा 2024 के दृष्टिगत ड्यूटी मे लगे पुलिस बल के साथ ब्रीफिंग गोष्ठी का आयोजन किया गया। परीक्षा को सकुशल, शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने, शांतक व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए निर्देश देते हुए शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने को निर्देशित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, क्षेत्राधिकारी तथा प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। *पीसीएस परीक्षा को लेकर बैठक, विस्तार से दी गई जानकारी* बांसी। रविवार को होने वाले प्री-पीसीएस परीक्षा 2024 से संबंधित एक बैठक केंद्र व्यवस्थापक डॉ. संतोष कुमार सिंह, बाह्य सहकेन्द्र व्यवस्थापक अशोक कुमार मिश्रा, नामित सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव की मौजूदगी में रतन सेन डिग्री कॉलेज बांसी के सभागार में शुक्रवार को की गई। सभी को कर्तव्य एवं दायित्वों को बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. संदीप पांडेय, प्रो. मिथिलेश कुमार तिवारी, प्रो. अर्चना मिश्रा, डॉ. हंसराज, डॉ. अरविन्द कुमार मौर्य, डॉ. विकास कुमार सिंह, डॉ. विकास सिंह, डॉ. रविरेश सिंह, डॉ. दयाशंकर, डॉ. देवराज सिंह, डॉ. मनोज कुमार सोनकर, डॉ. मनीष कुमार भारती, डॉ. आलोक दूबे, डॉ. किरन देवी, डॉ. सुनीता त्रिपाठी, डॉ. केदार नाथ गुप्ता, डॉ. राकेश चन्द्र त्रिपाठी, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. कंचन यति, डॉ. सुष्मिता श्रीवास्तव, डॉ. सपना त्रिपाठी, डॉ. रवि कुमार टण्डन, राजेश कुमार शर्मा, सौरभ, यतीन्द्र नाथ मिश्र, ममता शर्मा, दिनेश कुमार, राजेश सिंह, प्रवीण कुमार शुक्ल, सौरभ प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। *प्रवक्ताओं-शिक्षकों की नियुक्ति 23 से* लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित सहायक अध्यापक एल.टी. ग्रेड वर्ष 2018 एवं प्रवक्ता संवर्ग (पुरुष/महिला) वर्ष 2020 के लिए ऑनलाइन नियुक्ति एवं पदस्थापन की प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू होगी। यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव ने दी है। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को मानव सम्पदा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 से प्रारम्भ होकर 27 दिसम्बर तक की जायेगी। *एआरटीओ-एएमवीआई के 387 पदों को स्वीकृति* लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। परिवहन विभाग के लिए एक अच्छी खबर है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (साधारण वेतनमान) के 36 और सहायक मोटर यान निरीक्षक (एएमवीआई) के 351 पदों की स्वीकृति राज्यपाल ने दे दी है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इससे सड़क सुरक्षा के कार्यो में तेजी आएगी।परिवहन मंत्री ने कहा कि देश में जनसंख्या के लिहाज से उत्तर प्रदेश का पहला स्थान है। यहां वाहनों की संख्या भी अन्य प्रदेशों से अधिक है। यही वजह है कि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एवं सहायक मोटर वाहन निरीक्षक के पदों पर इन नियुक्ति की काफी जरूरत बनी हुई थी। इसका प्रस्ताव कैबिनेट में भेजा गया था जिस पर स्वीकृति मिल गई है। इन पदों पर तैनाती होने के बाद सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में काफी मदद मिलेगी। मंत्री ने विभाग के अधिकारियों से कहा है कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के बारे में तहसील, ग्राम पंचायत और ग्राम सभाओं के जरिए नागरिकों को जानकारी दी जाए। *अतिरिक्त शिक्षकों की सूची मांगकर भूले* प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में अतिरिक्त (सरप्लस) शिक्षकों की सूची मंगाकर शिक्षा विभाग के अफसर भूल गए। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव की ओर से 10 जनवरी 2024 को जारी शासनादेश में सरप्लस शिक्षकों के समायोजन के लिए मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में समिति गठित की गई थी।शासनादेश के अनुसार छात्रसंख्या के अनुपात में गणना की गई तो 21 एडेड स्कूलों में सरप्लस शिक्षक मिले थे। इसकी रिपोर्ट निदेशक को भेजी गई लेकिन समायोजन तो दूर जून अंत में हुए तबादले में इन्हीं स्कूलों में और शिक्षक भेज दिए गए।उदाहरण के तौर पर फरवरी 2024 की रिपोर्ट में केपी जायसवाल इंटर कॉलेज में 13 शिक्षक अतिरिक्त थे और इसके बावजूद जुलाई 2024 में यहां चार शिक्षक और भेज दिए गए थे। इलाहाबाद इंटर कॉलेज में 12 शिक्षक पहले ही आवश्यकता से अधिक थे लेकिन जुलाई में एलटी ग्रेड के छह शिक्षक और भेज दिए गए। ईश्वर शरण इंटर कॉलेज में पांच शिक्षक अधिक होने के बावजूद चार और शिक्षकों का तबादला कर दिया गया। राजकीय इंटर कॉलेज में 19 शिक्षक सरप्लस होने के बावजूद लगातार शिक्षकों को संबद्ध किया जा रहा है। *परिषदीय शिक्षकों का भी नहीं हुआ समायोजन* माध्यमिक स्कूलों में ही नहीं परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में भी शिक्षकों का समायोजन नहीं हो पा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 26 जून 2024 को जारी समायोजन नीति में कनिष्ठ शिक्षकों को दूसरे स्कूल में भेजने की बात कही गई थी। इसे मनमाना करार देते हुए हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने छह नवंबर 2024 को नीति ही निरस्त कर दी थी। याचिकाकर्ता राहुल पांडेय के अनुसार अफसरों की मनमानी के कारण आठ साल से परिषदीय स्कूलों में समायोजन नहीं हो सका है। जिले का कैडर होने के बावजूद बाहर के शिक्षक तो शहरी सीमा के आसपास स्कूलों में भरे जा रहे हैं लेकिन जिले में ही नियुक्ति पाने वाले शिक्षक परेशान हैं। *नीट यूजी काउंसलिंग 30 दिसंबर तक बढ़ी* नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि मेडिकल पाठ्यक्रमों की सीटें काफी महत्वपूर्ण हैं और इसे बर्बाद नहीं होने देना चाहिए। शीर्ष अदालत ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) यूजी के तहत दाखिले के लिए काउंसलिंग की अवधि 30 दिसंबर तक बढ़ा दी है। जस्टिस बी.आर. गवई और के.वी. विश्वनाथन की पीठ ने पांच दौर की काउंसलिंग के बाद भी मेडिकल कॉलेजों में सीटें खाली रहने के मद्देनजर विशेष उपाय के तौर पर यह आदेश पारित किया। पीठ ने कहा कि विशेष परिस्थितियों के मद्देनजर हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि मेडिकल पाठ्यक्रम की सीटें काफी महत्वपूर्ण हैं और इसे बर्बाद नहीं होनी चाहिए, जबकि देश में डॉक्टरों की भारी कमी है *दिल्ली और एनसीआर के स्कूृलों को फिर धमकी* नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता।दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। शुक्रवार सुबह एक बार फिर दिल्ली के चार स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम विस्फोट की धमकी मिली। फरीदाबाद और नोएडा में भी एक-एक स्कूल को धमकी भरे ईमेल मिले। हालांकि, जांच में किसी भी स्कूल से कुछ संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।स्कूल प्रशासन ने एहतियातन बच्चों को घर भेज दिया और कुछ स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की गईं। इस मामले में संबंधित थानों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस माह में छठी बार स्कूलों को ईमेल से धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, द्वारका सेक्टर तीन स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल सेेे सबसे पहले पुलिस को सूचना मिली। स्कूल की प्रिसिंपल ने बताया कि ईमेल करने वाले ने बम विस्फोट की धमकी देने के साथ 50 हजार डॉलर की भी मांग की है। पश्चिम विहार स्थित विशाल भारती पब्लिक स्कूल, रोहिणी स्थित डीपीएस स्कूल और जाफरपुर कलां स्थित एक अन्य स्कूल ने धमकी मिलने की सूचना दी। *परिषदीय स्कूलों में अब हर महीने होगी परीक्षा* लखनऊ, प्रमुख संवाददाता।तिमाही-छमाही नहीं अब हर महीने परिषदीय स्कूलों में बच्चों की परीक्षा होगी। राज्य सरकार ने कॉन्वेंट स्कूलों की भांति परिषदीय स्कूलों में भी बच्चों के शैक्षिक आंकलन के लिए प्रत्येक माह टेस्ट लिए जाने का निर्णय किया है। इस नई व्यवस्था को नए शिक्षण सत्र से लागू करने की तैयारी है।दूसरी तरफ राज्य शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की ओर से प्रति माह टेस्ट के लिए कोर्स तैयार करने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके अलावा स्कूली शिक्षा को और अधिक बेहतर बनाने के लिए नए शिक्षण सत्र से हर महीने पीटीएम (पैरेंट-टीचर मीटिंग) भी कराया जाएगा। जानकारों की माने तो प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधारने के लिए सरकार परिषदीय स्कूलों में नई व्यवस्था लागू करने जा रही है।इसके तहत कान्वेंट स्कूलों की भांति ही प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में भी हर महीने विद्यार्थियों का टेस्ट लिया जाएगा। ताकि बच्चों के शैक्षिक आंकलन का पता लगाया जा सके। बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से हर महीने टेस्ट के लिए कोर्स तैयार करने की कवायद शुरू कर दी गई है। बच्चे किसी विषय में पिछड़ न जाएं इसके लिए शिक्षकों को अनिवार्य रूप से समय-समय पर कोर्स का रिवीजन कराने को कहा जाएगा। जो बच्चे पढ़ाई में कमजोर होंगे, उन पर अतिरिक्त ध्यान दिया जाएगा। *आधुनिक शिक्षा पर रहेगा अधिक फोकस* नए शिक्षण सत्र में नई व्यवस्था लागू होने के बाद स्कूलों में स्मार्ट क्लास की संख्या बढ़ाई जाएगी। प्रिंट मैटेरियल, विग बुक्स, पिक्चर स्टोरी कार्ड, पोस्टर्स, वार्तालाप चार्ट्स व टीएलएम के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई कराई जाएगी। अधिकारियों का मानना है कि इससे बच्चों का बौद्धिक विकास होेगा। इसके लिए शेड्यूल तैयार कराया जा रहा है। जिससे बच्चे अपने आप को मासिक टेस्ट के लिए समय से मानसिक रूप से तैयार कर सकेंगे। [21/12, 5:23 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta: 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 *सरकार पुरानी पेंशन बहाल करे* लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के 55 वें प्रांतीय सम्मेलन में पुरानी पेंशन और तदर्थ शिक्षकों की सेवा बहाली व बकाया वेतन के भुगतान के मुद्दे पर चर्चा हुई। इस सम्मेलन में माननीय जितेंद्र सिंह पटेल जी प्रदेश अध्यक्ष चुना गया।
- ब्रेकिंग न्यूज़ बाबा साहब के बने हुए संविधान की रक्षा सिर्फ कांग्रेस कर सकती है आज वाराणसी में उत्तर प्रदेश का कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश के नीवर्तमान महामंत्री डॉक्टर सतीश कुमार कसेरा ने कहीं श्री कसेरा ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने 1950 में संविधान बनाया और तब से आज तक यह देश संविधान के सहारे चल रहा है भाजपा के लोग इसे तोड़ना मरना और संघ के नीतियों पर चलना चाहते हैं1
- *इटावा में स्टार्ट कार में सोते-सोते दो युवकों की मौत:* शीशा बंद करके अंदर सोए; मर गए पता भी नहीं चला ~~~~~~~~~~~ इटावा में फोर व्हीलर मैकेनिक और हेल्पर का शव ओमनी कार के अंदर मिला। शनिवार शाम को दोनों ने कार का इंजन बनाया। इसके बाद स्टार्ट कार के अंदर सो गए। सुबह लोगों ने कार के अंदर दोनों का शव देखा। कार उस समय भी स्टार्ट थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। कार मैकेनिक अपने घर के नीचे ही ऑटो मोबाइल की दुकान चलाता था। उसका परिवार इस घटना से बेखबर घर में सोता रहा। प्राथमिक जांच में मौत का कारण दम घुटना सामने आया है। बसरेहर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मामला बसरेहर थाना क्षेत्र के मुहब्बतपुर गांव के पास बरेली हाईवे का है। मैकेनिक शैलेंद्र कुमार राजपूत (30) पुत्र मुन्नालाल राजपूत और समर (16) पुत्र अखिलेश कुमार की जान गई है।1
- जय विश्वनाथ1
- भेलूपुर थाना क्षेत्र के कमच्छा के पास स्कूटी सवार पिता पुत्र को गोली मारी गई मुम्बई से ट्रेन से लौटे पिता को बेटा स्कूटी से वापस घर लेकर रहा था तभी कमच्छा पर अज्ञात बदमाशों द्वारा दोनो को गोली मार दी गई जानकारी के अनुसार व्यक्ति मुम्बई से गहने लेकर आये थे औऱ बदमाशों ने गोली मारकर गहने लूट लिए डीसीपी काशी फिलहाल पिता पुत्र अस्पताल में भर्ती है जहां उनकी हालत खतरे के बाहर है कितने का माल लूटा गया है फिलहाल इसकी जानकारी नही हो पा रही है घटना सुबह 4 बजे के आसपास की है घायल दीपक सोनी(46) को पीठ में नीचे गोली लगी है उनके पुत्र आर्यन सोनी के बाएं पैर में गोली लगी है दोनो पिता पुत्र ट्रामा सेंटर में भर्ती है दीपक सोनी गुरुधाम कालोनी के निवासी है दीपक सोनी विगत 20-25 वर्षों से एक ज्वेलर्स के यहां नौकरी करते है और जानकारी के अनुसार मुम्बई से अपनी फर्म के लिए गहना लेकर वापस वाराणसी आये थे तभी ये घटना हो गई माल कितना लुटेरो के हाथ लगा ये अभी नही पता चल पाया है पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और घटनाक्रम की जानकारी की4
- Post by Once again India1
- babatpur Airport Varanasi || बाबतपुर हवाई अड्डा बनारस वाराणसी ||1
- ClownTimes,अखिल भारतीय चौरसिया महासभा व चौरसिया समाज बनारस की कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुई1