Shuru
Apke Nagar Ki App…
राजस्थान सरकार के अगला मुख्यमंत्री बालकनाथ योगी ने कहा कि चेतावनी सुन लें सभी भ्रष्टाचारी के विरोध जताया, 10-12-23 को CM शपथ लेंगे
Raj.JANTA SEVA-84 NEWS
राजस्थान सरकार के अगला मुख्यमंत्री बालकनाथ योगी ने कहा कि चेतावनी सुन लें सभी भ्रष्टाचारी के विरोध जताया, 10-12-23 को CM शपथ लेंगे
- Radha GoswamiUttar Pradesh🙏on 11 December 2023
- THE GODFATHERKoil, Aligarh👏on 10 December 2023
- Prem NetamDhamtari👏on 10 December 2023
- Nisar ahmad waniPampore, Pulwama💐on 9 December 2023
- Nisar ahmad waniPampore, Pulwama🙏on 9 December 2023
- SunilHanumangarh, Hanumangarh👌on 7 December 2023
- SunilHanumangarh, Hanumangarh🙏on 7 December 2023
More news from जयपुर and nearby areas
- जयपुर | विशेष रिपोर्ट जयपुर क्रांतिकारी टैक्सी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा टैक्सी चालक भाइयों को आगामी रणनीति एवं महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की गईं। बैठक में ड्राइवरों से जुड़े विभिन्न मुद्दों, भविष्य की कार्ययोजना और संगठनात्मक मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी ड्राइवर भाइयों से एकजुट रहने और संगठन के निर्देशों का पालन करने की अपील की। बैठक में आगे होने वाले आंदोलनों एवं निर्णयों को लेकर भी संकेत दिए गए। देखिए पूरी खास रिपोर्ट और जुड़े रहिए हमारे साथ। #जयपुर #क्रांतिकारीटैक्सी #टैक्सीड्राइवर #प्रदेशअध्यक्ष #ड्राइवरएकता #खासरिपोर्ट #टैक्सीसमाचार #जुड़ेरहिए1
- इस लड़की ने क्या शानदार बात कही है1
- लालसोट। लालसोट के राजौली ग्राम निवासी अंकित कुमार तिवाड़ी] सुपुत्र रघुनंदन शर्मा को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। उक्त उपाधि उन्हें क्लाउड परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजेशन यूजिंग कनेक्शन पूलिंग टेकनीक विषय पर उत्कृष्ट शोध हेतु विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी जयपुर द्वारा प्रदान की गई है। तिवाड़ी ने यह शोध कार्य प्रोफेसर डॉ सुरेंद्र कुमार यादव के निर्देशन में सफलतापूर्वक पूर्ण किया। इस उपलब्धि में उनके परिजनों की प्रेरणा एवं आशीर्वाद का विशेष योगदान रहा।3
- सैंथल उपखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खड़का स्कूल में बन रहे सामुदायिक शौचालय में घटिया सामग्री का आरोप, ग्रामीणों में रोष कुंडल तहसील मुख्यालय पर स्थित खड़का स्कूल परिसर में ग्रामीणों की सुविधा के लिए शौचालय बनाए जा रहे हैं जिसमें सामुदायिक शौचालय सेंटर के निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग का गंभीर आरोप सामने आया है। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में मानकों को दरकिनार कर निम्न गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीणों ने आज विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी जताई ग्रामीणों के कहा कि इस संबंध में दौसा विकास अधिकारी मातादीन मीणा व ग्राम विकास अधिकारी को कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी व्याप्त है। स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार द्वारा शिकायत करने वाले ग्रामीणों को धमकियां दी जा रही हैं, जिससे गांव में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार कहता है कि हमारा जैक जुगाड़ दौसा तक बना हुआ है चाहे कितनी भी शिकायत कर लो हमारा कुछ नहीं होगा,इस कारण ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण कार्य की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के साथ-साथ आंदोलन करने को भी मजबूर होंगे। जबकि कुछ समय पहले ही संभागीय आयुक्त सलोनी खेमका के द्वारा ग्राम खड़का में गंदगी व साफ सफाई सहित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण करने के बाद भी हालत जस के तस बने हुए हैं इस कारण ग्रामीणों ने भारी नाराजगी जताते हुए कहा कि इस ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और इसका लाइसेंस रद्द किया जाए इस ठेकेदार ने इस 5 साल में जितने भी ग्राम पंचायत के कार्य करवाए हैं जिनमे भारी लापरवाही सामने आई है2
- Post by Moolchand saini1
- ट्रक ड्राइवर ने बोला -आत्महत्या करने को मजबूर,RTO की खुली दादागिरी, 40 हज़ार चालान, गाड़ी जब्त,विक्रम चंद गुर्जर विराटनगर तहसील का रहने वाला हूं मैं कोटा से गाड़ी भरकर लेकर आ रहा था रात शिवदासपुरा टोल पर मेरी गाड़ी को चेकिंग रूकवाई थी मेरी गाड़ी अंडरलोड अंडर लोड थी अंडर लोड होने के बावजूद मेरी गाड़ी में 40000 का चालान हो गया मेरी गाड़ी को यहां जब्त कर लिया हो गया है मेरा टावर का परिवार का पालन पोषण गाड़ी से कर रहा था इसी गाड़ी से मेरा काम चल रहा था सभी काम इसी गाड़ी से चल रहा था सभी गाड़ी वाले दुखी हो रहे हैं एक गाड़ी बड़ी मोटर बड़ी बिल्कुल धोबी पड़ी है आरटीओ का बिल्कुल आतंक चल रहा है या शिवदासपुरा पर खुलेआम दादागिरी चल रही है, ड्राइवर की लात घुसे देते हैं आपको मैं दिखाता हूं यह ड्राइवर के हाथ पैर दोनों तोड़ दिए इसके हाथ पैरों में देखा जाएगा क्या होता है ऐसा भी मीडिया भाई इसकी आवाज को उठाएं इसकी आंख में भी लगी है इस भैया की यह गाड़ी है मेरी गाड़ी शिवदासपुरा टोल पर की थी यह टोल की पर्ची है मेरा लोड गाड़ी है मेरी या गाड़ी जप्त की हुई है यह जैन धर्म कांटा पर काटा था1
- सरपंच की कुर्सी मिशन 20261
- दौसा कोलवा सोशल मीडिया की अफवाहों को लेकर कोलवा थाना प्रभारी रामशरण गुर्जर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुछ लोग पुलिस के कार्य को धूमिल करना चाहते हैं जबकि थाना अधिकारी रामशरण गुर्जर ने कहा कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी सुरत में बक्सा नहीं जाएगा और लगातार कार्य वाही की जाएगी कुछ लोग पुलिस की छवि को धूमिल करने के लिए वीडियो को एडिट करके सोशल मीडिया पर लगातार अपलोड कर रहे हैं जो कि गलत है जबकि थानाधिकारी ने बताया कि किसी भी मीडिया चैनल पर मैंने बाइट का प्रसारण नहीं किया था लेकिन फिर भी कुछ लोग इस विडियो में काट छांट करके पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं जो कि सरासर गलत है जबकि थाना अधिकारी ने बताया कि बसवा क्षेत्र में 9 1 2026 को एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित एक मकान में घुस गया था जिसमें तीन बकरियां मौके पर खत्म हो गई थी उसे मामले में मैं वहां गया हुआ था जिस मामले को मैंने उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया था और मामले को शांत करवाया था1
- सीकर में स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया पं. दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई। स्वदेशी अपनाने एवं आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ युवा शक्ति ने राष्ट्रहित का सशक्त संदेश दिया ,भारतीय जनता पार्टी,राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ एवं युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शंकर गोरा के निर्देशानुसार “रन फ़ॉर स्वदेशी” युवा सम्मेलन1