ग्राम पंचायत लावासर्रा जनपद कुरई में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस --* -----------------------* ग्राम पंचायत लावासर्रा जनपद कुरई में प्रत्येक वर्षानुसार इस वर्ष भी स्वतंत्रा दिवस 15अगसत बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।इस वर्ष नयी बात ऐ हुई की लावासर्र में तीन प्राथमिक शालाएं है जो अलग-अलग कार्यक्रम अपनें अपने स्कूलों में करते थे।इस बार सरपंच सुभाष धुर्वे एवं सचिव परसराम साहू के प्रयास से तीनों शालाओं में ध्वजारोहण पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम सामूहिक रूप से प्राथमिक शाला लावासर्रा बस्ती में किया गया। ग्राम पंचायत द्वारा सभी बच्चों के लिए ईनाम वा प्रसाद की व्यवस्था की गई ताकि भविष्य में बच्चों के मनोबल को बढ़ावा मिल सके कार्यक्रम में मुख्य रूप से उससंरपच श्री मति सुनीता उइके,पंच गण जगन्नाथ राहंगडाले,सवनबती,नौसर बाई,गीता पंद्रे, अन्य पंचगण ग्राम के नागरिकों में, जयराम उइके, विजय उइके,लक्ष्मन,मोहन उईके,सिललुराम, शालाओं के सभी शिक्षक गंण, अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सेरेन्दर चोहान शिक्षक, रूपसिंह चोधरी शिक्षक, भस्माटोला स्कूल की शिक्षीका, महानंद पटले रोजगार सहायक, मिथलेश मेट संजू मेट, रोहित निकीता की विशेष भूमिका रही। आंगनबाड़ी के बच्चों के साथ कार्यकर्ता लक्ष्मी चौधरी, आशा कार्यकर्ता चित्र रेखा ऐडे़ इनका भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में परसराम साहू सचिव द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।
ग्राम पंचायत लावासर्रा जनपद कुरई में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस --* -----------------------* ग्राम पंचायत लावासर्रा जनपद कुरई में प्रत्येक वर्षानुसार इस वर्ष भी स्वतंत्रा दिवस 15अगसत बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।इस वर्ष नयी बात ऐ हुई की लावासर्र में तीन प्राथमिक शालाएं है जो अलग-अलग कार्यक्रम अपनें अपने स्कूलों में करते थे।इस बार सरपंच सुभाष धुर्वे एवं सचिव परसराम साहू के प्रयास से तीनों शालाओं में ध्वजारोहण पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम सामूहिक रूप से प्राथमिक शाला लावासर्रा बस्ती में किया गया। ग्राम पंचायत द्वारा सभी बच्चों के लिए ईनाम वा प्रसाद की व्यवस्था की गई ताकि भविष्य में बच्चों के मनोबल को बढ़ावा मिल सके कार्यक्रम में मुख्य रूप से उससंरपच श्री मति सुनीता उइके,पंच गण जगन्नाथ राहंगडाले,सवनबती,नौसर बाई,गीता पंद्रे, अन्य पंचगण ग्राम के नागरिकों में, जयराम उइके, विजय उइके,लक्ष्मन,मोहन उईके,सिललुराम, शालाओं के सभी शिक्षक गंण, अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सेरेन्दर चोहान शिक्षक, रूपसिंह चोधरी शिक्षक, भस्माटोला स्कूल की शिक्षीका, महानंद पटले रोजगार सहायक, मिथलेश मेट संजू मेट, रोहित निकीता की विशेष भूमिका रही। आंगनबाड़ी के बच्चों के साथ कार्यकर्ता लक्ष्मी चौधरी, आशा कार्यकर्ता चित्र रेखा ऐडे़ इनका भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में परसराम साहू सचिव द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।
- Post by Pratap Yadav2
- मंडला जिला मुख्यालय पर भी सोनोग्राफी मशीन नहीं, एक ही डाक्टर दो दो कमाई कर रहे हैं जैसे वही किर्ती सिंह मेंडम जी कि भी घर सुबह से भीड़ लग जाती है1
- बनखेड़ी रेलवे स्टेशन पर निर्माण की पोल खुली, सांसद निरीक्षण में भाजपा नेताओं के विरोधाभासी बयान बनखेड़ी। शनिवार को सांसद दर्शन सिंह चौधरी के निरीक्षण के दौरान बनखेड़ी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर हालिया फर्श निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठे। नगरवासियों ने तराई और घटिया निर्माण को लेकर नाराज़गी जताई। निरीक्षण के दौरान भाजपा के दो सगे भाइयों—नगर परिषद अध्यक्ष हरीश मालानी और वरिष्ठ नेता संजीव कुमार मालानी—के बयान एक-दूसरे से उलट रहे, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर संदेह और गहरा गया। नगरवासियों ने यात्री सुविधाओं, सफाई और पेयजल जैसी समस्याएं भी उठाईं। सांसद ने रेलवे अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद निर्माण कार्यों की निष्पक्ष जांच की आवश्यकता स्पष्ट हो गई।1
- 🔥 CM योगी का ये बयान: “दंगे कैसे होते हैं, बरेली के मौलानाओं से पूछ लो…” _ “सदन में गरजे CM योगी का ये बयान सदन में दिया गया है। पूरा वीडियो देखिए। --- 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताक़त — सच ही हमारी ताक़त है” ^ FOLLOW/ SUBSCRIBE 👉 'सच तक पत्रिका न्यूज़ ,1
- आखिर क्यों प्रशासन सुनने को तैयार नहीं । लगातार हो रहे हादसों पर हाद से मगर कोई सुनबाई नहीं । कौन जिम्मेदार इन 5 लोगो की जान का ।। कौन जिम्मेदार इन 5 लोगो के परिवार का ।। आखिर क्यों कोई सुविधा नहीं ग्राम शोभापुर में ।। ऐसे अनेकों प्रश्नों के साथ ग्राम शोभापुर 🖊️🖊️🖊️1
- सतना में भाजपा नेता अशोक सिंह ने एक महिला के साथ चाकू की नोक पर दुष्कर्म किया, वीडियो बनाया और फिर दोबारा दुष्कर्म करने के लिए पीड़िता के घर पहुँचा। भाजपा नेता कैमरे पर खुलेआम कहता है कि भाजपा की सरकार है, मेरा कुछ नहीं होगा। Dr Mohan Yadav आप सरकार चला रहे हैं या सर्कस? यह कैसा तमाशा है, जहाँ आपकी पार्टी के नेता प्रदेश की बेटियों के साथ घिनौने कृत्य करते हैं और छह महीने तक आपकी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। इसी लापरवाही के चलते दुष्कर्मी भाजपा नेता दोबारा कुकृत्य करने पहुँच गया। चाहे देश में कुलदीप सेंगर हो या मध्य प्रदेश में अशोक सिंह, भारतीय जनता पार्टी में कई बलात्कारी गर्व से भाजपा का चोला ओढ़े बैठे हैं और भाजपा गर्व से उनके समर्थन में खड़ी रहती है।1
- इंदौर की ज्वेलरी शॉप में चोरी का आरोपी मंडला का युवक और उसकी महिला साथी #jwellery #मंडला #indore #CCTVCamera1
- पिपरिया विधायक की अनुशंसा पर 30 हितग्राहियों को 01 लाख 50 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी नर्मदापुरम/26,दिसम्बर,2025/ विधायक पिपरिया की अनुशंसा पर कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा स्वेच्छानुदान निधि से पिपरिया एवं बनखेडी के 30 हितग्राहियों को 01 लाख 50 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय नर्मदापुरम से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक पिपरिया श्री ठाकुर दास नागवंशी की अनुशंसा पर पिपरिया एवं बनखेडी के 30 हितग्राहियों को क्रमश: 5-5 हजार रूपये कुल 01 लाख 50 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।1
- https://youtu.be/J2HosFgLkzY?si=r3jivJfr7V_DftwD आज का पूरा कार्यक्रम वीडियो के माध्यम से देखें यूट्यूब चैनल पर और हमारे आदरणीय बैतूल से अजय सोनी जी के कार्यक्रम को किस प्रकार से हमने जनता के बीच बताया किस प्रकार से एक दूसरे1