Shuru
Apke Nagar Ki App…
मैहर जिला के ग्राम पंचायत धरमपुरा में चलने के लिए रास्ता नही विवेक जसवाल बांध कर दिया है तार खीच कर #वायरल #viral
Anil kumar chaudhary
मैहर जिला के ग्राम पंचायत धरमपुरा में चलने के लिए रास्ता नही विवेक जसवाल बांध कर दिया है तार खीच कर #वायरल #viral
- जगपाल साहूMaihar, Satnaहम लोगों ने गलत किया है भ्रष्टाचारियों को बोलते हैं सरकार चला रहे हैं कोई विकासon 19 August
- User1319Amarpatan, Satna🙏on 20 August
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- बड़वारा में उभरलोडिंग वाहनों का कहर1
- खनिजो के अवैध, उत्खनन एवं परिवहन करने पर की गई कार्यवाही शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता शहडोल 26 दिसंबर 2025:- कलेक्टर डॉ.केदार सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार श्री शनि द्विवेदी द्वारा व्यौहारी में बिना टीपी के रेत के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 4 हाइवा एवं 1 डम्पर जप्त किया गया एवं गिट्टी का अवैध परिवहन करने पर 2 हाइबा,बोल्डर का ट्रेक्टर तथा डस्ट का परिवहन करते हुए वाहन जप्त कर नियमानुसार कार्यवाही की गई। जिन वाहनों को जप्त किया गया है उनमें MP 18 GA 4065, MP18H5145, WB39B9283, Hyba MP18 H 4918, MP17ZB9865, UP93AT9435,MP 17 HH4020, Mp18H4918 वाहन नंबर शामिल है।1
- Post by User42881
- जिला कटनी। बहिरघटा में नदी में बने रैंप को खनिज विभाग की टीम ने किया ध्वस्त1
- *कैमोर भाजपा नेता हत्याकांड: आरोपी अकरम खान के घर पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल तैनात* कटनी। भाजपा नेता नीलेश उर्फ नीलू रजक की हत्या के मामले में जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए मुख्य आरोपी अकरम खान के घर पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे नगर परिषद, जिला प्रशासन और भारी पुलिस बल अमरैयापार स्थित आरोपी के निवास पर पहुंचा और अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। *मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था* कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए कैमोर और विजयराघवगढ़ क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। थाना प्रभारी आशीष शर्मा स्वयं मौके पर मौजूद रहकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं। *हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत* आरोपी पक्ष ने इस कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन वहां से राहत नहीं मिलने के बाद प्रशासन ने तय कार्यक्रम के अनुसार बुलडोजर कार्रवाई शुरू की। *क्या है पूरा मामला* बीती 28 अक्टूबर को भाजपा नेता नीलेश रजक की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वे अपनी बेटी को स्कूल से लेने जा रहे थे। इस हत्याकांड में अकरम खान और उसका साथी प्रिंस जोसफ आरोपी हैं। घटना के बाद पूरे जिले में भारी जनाक्रोश देखने को मिला था और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग उठ रही थी। *कार्रवाई पर उठे सवाल* हालांकि प्रशासन की इस कार्रवाई ने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं। जिले में इस वर्ष अब तक 20 से अधिक हत्याएं हो चुकी हैं, जिनमें चौपाटी क्षेत्र में एक ही घटना में तीन लोगों की हत्या जैसी गंभीर वारदातें भी शामिल हैं। लेकिन इन मामलों में किसी भी आरोपी के खिलाफ बुलडोजर जैसी कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में भाजपा नेता की हत्या के बाद हुई इस त्वरित कार्रवाई को लेकर प्रशासन पर दोहरा मापदंड अपनाने के आरोप लग रहे हैं। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों का कहना है कि यदि अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करनी ही है, तो यह सभी मामलों में समान रूप से होनी चाहिए, न कि किसी विशेष मामले में दबाव या पहचान के आधार पर।1
- पूर्व प्रधानमंत्री महान अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह जी की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।🙏🙏💐💐🏵️1
- जिला कटनी। निलू रजक हत्याकांड: आरोपी के अवैध भवन पर प्रशासन की कार्रवाई, बुलडोजर से किया गया ध्वस्तीकरण1
- महान क्रांतिकारी सरदार ऊधम सिंह जी अमर रहें1
- आदिवासी पनिका समाज विकास संगठन संभाग रीवा/शहडोल के तत्वाधान में शहडोल के छतवई में भव्य रजत जयंती समारोह मनाया गया सर्वप्रथम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं शहीद दयाल जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ माल्यार्पण के साथ स्वागत किया गया जिसमें सामाजिक जनजागरुकता के साथ रूढ़िवादी परम्परा को दूर करते हुए सामाजिक एकता युक्त सम्मेलन किया एक दिन दशगात्र कार्यक्रम को पूर्ण करे,ओली तिलक शादी के दौरान किए जाने का सहमति प्रदान हुआ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विधानसभा ब्यौहारी विधायक माननीय श्री शरद जुगलाल कोल जी माननीय विधायक जी को साल श्री फल से स्वागत करते हुए अमर शहीद दयाल पनिका जी की प्रतिमा भेट की गई ,इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे ,शहडोल संभागीय अध्यक्ष श्री लालता राम सोनवानी जी,उपाध्यक्ष श्री शेषमणि टंडिया जी,सचिव श्री के.डी.सोनवानी जी,कोषाध्यक्ष श्री एस.आर.पुरी जी,कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर राम टंडिया जी,शहडोल जिला अध्यक्ष श्री बी.डी.मौर्य जी,जिला सचिव श्री राम सुनील पनिका जी,मीडिया प्रभारी श्री जीवन लाल परेवा जी,मऊ जिला अध्यक्ष श्री श्याम लाल मोंगरे जी,श्री रामदास पुरी जी,श्री बिसाहू लाल कुल्हड़ा जी,श्री हीरालाल पाटिल जी, बिजुरी नगर पालिका अध्यक्ष श्री मती शहबीन पनिका जी,डॉक्टर गीता पनिका जी सिंगरौली जिला अध्यक्ष श्री यज्ञनारायण पनिका जी,श्री जालिम सिंह पड़वार जी,श्री सुभाष करायत जी, सरपंच श्री मती हेमकली पनिका जी,श्री भगवान दीन दरकेश जी,श्री सुखराम पनिका जी,श्री मुन्ना लाल मौर्य जी,श्री रामबाबू गोयल जी,श्री लालमनि पनिका जी,श्री अनिल करैता जी,श्री भईया लाल गोयल जी,हास्य कलाकार श्री सुनील मोगरे जी,श्री भुवनेश पनिका जीसहित अन्य समस्त सक्रिय पदाधिकारी के गरिमामई उपस्थिति कार्यक्रम संपन्न हुआ2